रिलेशनशिप टिप्स

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय – How To Increase Husband Wife Love In Hindi

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय - How To Increase Husband Wife Love In Hindi

Pati Patni Relationship Tips In Hindi पति पत्नी के बीच का रिश्ता समय व स्थितियों के साथ बदलता है। पति पत्नी के बीच प्यार में भी पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ बदल चुका होता है। यदि आप जानना चाहते हैं की पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए क्या करें तो हम आपको इस लेख में पति पत्नी में लड़ाई झगड़े खत्म करने और प्यार बढ़ाने के आसन घरेलू उपाय और तरीके बताने जा रहें है।

आमतौर पर विवाह को न केवल दो अद्भुत आत्माओं (Souls) का पवित्र मिलन माना जाता है, बल्कि दो परिवार भी एक दूसरे से जुड़ते हैं। भारतीय संस्कृति में विवाह को जन्म जन्मांतर का साथ माना जाता है। पति-पत्नी अपने मन में बहुत सारे सपने लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। कहा जाता है कि एक पुरुष और महिला एक अच्छे पति और पत्नी नहीं हो सकते यदि वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त नहीं हैं। लेकिन वर्तमान बदले हुए परिदृश्य में विवाहित जोड़े अपने वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं ले रहे हैं जिसके कारण पति पत्नी के बीच प्यार कम होता जा रहा है। हालांकि इसके बहुत सारे कारण हैं। अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

  1. पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए स्नेह दिखाएं – Show Affection To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi
  2. एक दूसरे का दोस्त बनने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार – Pati Patni Me Pyar Badhane Ke Upay Dost Bankar Rahe In Hindi
  3. पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के तरीके तारीफ करें – Pati Patni Me Pyar Badhane Ka Tarika Tarif Kare In Hindi
  4. पति पत्नी के बीच मधुरता लाने का उपाय एक दूसरे का हाथ बटाएं – Work Together For Increase Love Between Husband Wife In Hindi
  5. पति पत्नी में प्यार बढाने के उपाय सामान्य जीवन जिएं – Live Simply To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi
  6. पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के उपाय गलतियां स्वीकार करें – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Totke Admit Your Mistakes In Hindi
  7. रात में पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने का उपाय बेहतर यौन संबंध – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Tarike Behtar Yaun Sambandh In Hindi
  8. पति पत्नी के प्यार को बढ़ाने के उपाय एक दूसरे के साथ समय बिताएं – Give Time To Each Other To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi
  9. भावनात्मक मजबूती से पति पत्नी के बीच गहरा होता है प्यार – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Liye Emotionally Strong Bane In Hindi
  10. वादा निभाने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार – Be Careful Of Your Words To Increase Husband Wife Love In Hindi

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए स्नेह दिखाएं – Show Affection To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए स्नेह दिखाएं - Show Affection To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

शादी के बाद अक्सर देखा जाता है कि पति और पत्नी अपने अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं और उनके बीच पहले जैसा प्यार नहीं बचता है। ऐसे में आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि अपने पार्टनर को प्यार करना आपकी पहली प्राथमिकता है। आप चाहे जितना भी व्यस्त रहें लेकिन अपने जीवनसाथी के लिए स्नेह दिखाएं एवं उसके लिए दयालु और सौम्य (Gentle) बने रहें। जब आप प्यार को प्राथमिकता (Priority) देंगे तो आप दोनों के बीच स्वाभाविक रुप से प्यार बढ़ेगा।

(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)

एक दूसरे का दोस्त बनने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार – Pati Patni Me Pyar Badhane Ke Upay Dost Bankar Rahe In Hindi

एक दूसरे का दोस्त बनने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार - Pati Patni Me Pyar Badhane Ke Upay Dost Bankar Rahe In Hindi

आमतौर पर वैवाहिक जीवन में नीरसता (Charmlessness) इसलिए आ जाती है क्योंकि पति पत्नी अपने कार्यों को एक दूसरे से साझा नहीं करते हैं और सिर्फ अपने आप से मतलब रखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि पति पत्नी के बीच प्यार बढ़े तो आप एक दूसरे को दोस्त समझें। आप जिस भी तरह का काम करते हों उसमें अपने जीवनसाथी की मदद और राय दोनों लें। अगर घर का कोई फैसला करना हो तो मर्दानगी दिखाने के बजाय पत्नी के विचार भी पूछें। जब आप एक दूसरे को दोस्त समझेंगे तो यकीनन आप दोनों के बीच प्यार बढ़ जाएगा।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के तरीके तारीफ करें – Pati Patni Me Pyar Badhane Ka Tarika Tarif Kare In Hindi

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के तरीके तारीफ करें - Pati Patni Me Pyar Badhane Ka Tarika Tarif Kare In Hindi

दिल से निकली तारीफ एक ऐसी चीज है जो किसी भी रिश्ते में मिठास (Pleasantness) को बढ़ा देती है। आपका पति यदि परिवार को भी अच्छे तरीके से चला लेता है और ऑफिस का सारा कार्यभार संभाल लेता है तो आप पति की तारीफ करने से कभी न चूकें। इससे पति को अच्छा लगेगा और आपसे उसका लगाव गहरा होगा। इसके अलावा यदि पत्नी दिन भर घर के काम, रिश्तेदारी और बच्चों को संभालती है तो पति को भी चाहिए कि वह अपनी पत्नी की तहे दिल से तारीफ करे। इससे पत्नी को यह महसूस नहीं होगा कि उसका पति उसे कुछ समझता ही नहीं है। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)

पति पत्नी के बीच मधुरता लाने का उपाय एक दूसरे का हाथ बटाएं – Work Together For Increase Love Between Husband Wife In Hindi

पति पत्नी के बीच मधुरता लाने का उपाय एक दूसरे का हाथ बटाएं - Work Together For Increase Love Between Husband Wife In Hindi

ज्यादातर मर्दों को लगता है कि घर का काम करना महिलाओं की जिम्मेदारी है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह आप एकदम गलत हैं। वास्तव में जब आप घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद करते हैं तो पत्नी आपका काम करने के लिए भी तत्पर रहती है। अगर आपके पास समय नहीं है तो पत्नी बिजली और पानी का बिल जमा करने सहित घर के अन्य काम भी कर सकती है। जब आप दोनों एक दूसरे के कामों में हाथ बटाएंगे तो जाहिर है कि आप दोनों के बीच प्यार और समझदारी दोनों बढे़गी।

(और पढ़े –  वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

पति पत्नी में प्यार बढाने के उपाय सामान्य जीवन जिएं – Live Simply To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी में प्यार बढाने के उपाय सामान्य जीवन जिएं - Live Simply To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

ज्यादातर विवाहित जोड़ों के बीच कलह की एक वजह यह होती है कि वह दूसरों की तरह जीवन जीना चाहते हैं। इसलिए आप पति पत्नी के बीच के प्यार को बढ़ाना चाहते हैं तो सामान्य सा जीवन जिएं और दूसरों से अपने जीवन की तुलना कदापि न करें एवं विलासितपूर्ण जीवन जीने के बारे में न सोचें। आपके पास जो कुछ भी है और दोनों उसी से संतोष करें और खुश रहना सीखें। इससे आप दोनों के बीच किसी चीज को लेकर मनमुटाव नहीं होगा और साथ में प्यार भी बढ़ेगा।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के उपाय गलतियां स्वीकार करें – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Totke Admit Your Mistakes In Hindi

पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के उपाय गलतियां स्वीकार करें - Pati Patni Me Prem Badhane Ke Totke Admit Your Mistakes In Hindi

जब भी आपसे कोई गलती हो जाए तो आप अपनी पत्नी से जरुर माफी मांगें। इसमें पुरुष स्वाभिमान नहीं झलकना चाहिए क्योंकि जब आप अहंकार को बीच में लाएंगे तो शादीशुदा जीवन में प्यार को बरकरार (Sustain)  रखना मुश्किल हो जाएगा। पत्नी को भी यही करना चाहिए और अपनी गलती होने पर माफी मांग लेनी चाहिए। वास्तव में यह एक अच्छी आदत है जिससे बात आगे नहीं बढ़ पाती है। इसके अलावा संभव हो तो एक दूसरे से नाराज होकर बेडरुम में न जाएं। जब आप इन छोटी छोटी बातों पर ध्यान देंगे तो आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता ही जाएगा।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)

रात में पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने का उपाय बेहतर यौन संबंध – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Tarike Behtar Yaun Sambandh In Hindi

रात में पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने का उपाय बेहतर यौन संबंध - Pati Patni Me Prem Badhane Ke Tarike Behtar Yaun Sambandh In Hindi

पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने में सेक्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिन वैवाहिक जोड़ों (Married Couple) का यौन जीवन बेहतर नहीं होता है उसके बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा तकरार होते ही रहती है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आप दोनों के बीच प्यार बढ़े तो एक दूसरे की इच्छाओं का ख्याल रखें और अपने पार्टनर को यौन रुप से संतुष्ट (Sexual Satisfaction) करने की कोशिश करें। इससे आप दोनों खुश रहेंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंध (सेक्स) का महत्व…)

पति पत्नी के प्यार को बढ़ाने के उपाय एक दूसरे के साथ समय बिताएं – Give Time To Each Other To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी के प्यार को बढ़ाने के उपाय एक दूसरे के साथ समय बिताएं - Give Time To Each Other To Increase Love Between Husband And Wife In Hindi

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय के अभाव के कारण रिश्ते बिखरते जा रहे हैं और प्यार कम होता जा रहा है। आप चाहे काम के बोझ तले क्यों न दबे हों लेकिन अपनी पत्नी के लिए समय जरूर निकालें। पत्नी को प्यार करना आपकी जिम्मेदारी है और अगर आप उसे उसके हक से वंचित करेंगे तो रिश्तों में तनाव ही पैदा होगा। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि पति पत्नी के बीच प्यार बढ़े तो जीवनसाथी की अनदेखी न करें और उसे पर्याप्त समय दें। वीकेंड पर उसके साथ बाहर घूमने जाएं या फिर खाना खाने जाएं लेकिन उसके साथ समय जरूर बीताएं।

(और पढ़े – पत्नी की बेरुखी दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके…)

भावनात्मक मजबूती से पति पत्नी के बीच गहरा होता है प्यार – Pati Patni Me Prem Badhane Ke Liye Emotionally Strong Bane In Hindi

भावनात्मक मजबूती से पति पत्नी के बीच गहरा होता है प्यार - Pati Patni Me Prem Badhane Ke Liye Emotionally Strong Bane In Hindi

अपने जीवनसाथी को कभी भी भावनात्मक, मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करें। क्योंकि अगर आप एक बार भी ऐसा करते हैं और फिर उसके लिए माफी भी मांग लेते हैं तो भी आप दोनों के बीच पहले जैसा प्यार नहीं हो सकता है। इसलिए अगर आप पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो अपने पार्टनर के साथ कभी भी दुर्व्यवहार (Mistreat) न करें। इसके अलावा पत्नी को कभी उसके मायके का ताना न दें और न ही उसके घरवालों को कुछ बुरा कहें। जब आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके बीच प्यार गहरा होगा।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

वादा निभाने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार – Be Careful Of Your Words To Increase Husband Wife Love In Hindi

वादा निभाने से पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार - Be Careful Of Your Words To Increase Husband Wife Love In Hindi

पति और पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने का एक शानदार तरीका यह है कि आप अपनी जुबान के पक्के रहें। यदि आप पत्नी से कोई वादा करते हैं या फिर उसे घूमाने, शॉपिंग कराने या फिल्म दिखाने की बात करते हैं तो बाद में मना न करें अन्यथा आपके ऊपर से पत्नी का विश्वास खत्म हो सकता है। अगर आपको गुस्सा आए तो थोड़ी देर शांत रहें लेकिन लड़ाई झगड़ा करने की कोशिश न करें। जब माहौल ठीक हो जाए तब ही किसी मुद्दे पर बात करें और उसे सुलझाएं। इसका फायदा यह होता है कि बात भी बन जाती है और प्यार भी गहरा होता है।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration