रिलेशनशिप टिप्स

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए – What To Do If Your Husband Doesn’t Notice You In Hindi

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए - What To Do If Your Husband Doesn't Notice You In Hindi

Your Husband Doesn’t Notice You In Hindi जानिए जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो आपको क्या करना है। शादी की शुरुआत में आपके पति आप से बेहद प्यार करते थे, वे आपको बहुत नोटिस करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। आपकी शिकायत होगी कि आप कैसी भी लगें उनको कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा है। अगर आपको लगता है कि आपके पति आपसे प्यार (love) नहीं करते हैं तो आप सही हो सकती हैं। कई रिसर्च और सर्वे में पाया गया है की शादी के कुछ साल बाद पुरुष अपनी पत्नी (wife) को प्यार करते हैं लेकिन वे उनकी तरफ आकर्षित नहीं रह पाते हैं। वे उन्हें सिर्फ अपने बच्चों की मां के रुप में प्यार करते हैं लेकिन पत्नी की रूप में वे उनसे प्यार करना कम कर देते हैं।

भारतीय परिवारों में प्यार खत्म होने पर शादी खत्म होने की परंपरा नहीं हैं लेकिन पति (husband) का प्यार कम होना या फिर उनका आप पर ध्यान ना देना हर महिला को खलता है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके पति का प्यार भी आपके लिए खत्म हो गया है या फिर वे आप पर ध्यान नहीं देते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स के बारे में जिससे आप उनका ध्यान अपनी तरफ वापस आकर्षित करवा सकती हैं इतना ही नहीं आप उनका प्यार वापस भी पा सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि पति का प्यार वापस पाने और उनके ध्यान को अपनी और खींचने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

विषय सूची

  1. जब पति आपको अनदेखा करता है तो लड़ाई -झगड़ा बंद करें – Stop fighting if your husband doesn’t notice you in Hindi
  2. जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो आपको अपने लुक्स सुधारने चाहिए – Maintain your looks if your husband don’t notice you in hindi
  3. अगर पति आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो उन्हें प्यार जताएं – Pati ka dhyan aakarshit karne ke liye unhe pyar jataye in hindi
  4. पति का पुराना प्यार वापस पाने के लिए पुरानी यादों को ताजा करें – Pati ka pyar wapis pane ke liye purani yado ko taja kre in hindi
  5. पति अगर आपको नोटिस करने से बचते हैं तो ध्यान दें की उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है – If your husband don’t notice you ask him about his problems in Hindi
  6. अगर पति आपको नोटिस नहीं करता है तो पता करें की उनके जीवन में कोई और तो नहीं हैं – Know if he is in love with someone eles If your husband don’t notice you in hindi
  7. पति का ध्यान आकर्षित करने और प्यार वापस पान के लिए रोमांस करें – Have Romance to get back your husband’s attention in hindi

जब पति आपको अनदेखा करता है तो लड़ाई -झगड़ा बंद करें – Stop fighting if your husband doesn’t notice you in Hindi

जब पति आपको अनदेखा करता है तो लड़ाई -झगड़ा बंद करें - Stop fighting if your husband doesn’t notice you in Hindi

शादी के बाद अगर आप दोनों में लगातार तकरार और मतभेद (argument) बने रहते हैं तो आपके पति का आपकी तरफ प्यार कम हो ही जाता है। साथ ही वे अपनी तरफ से झगड़े से बचने के लिए आप पर और आपकी बातों पर ध्यान देना बंद भी कर देते हैं। उनका ध्यान वापस अपनी और खींचने के लिए आपको सबसे पहले आपस का लड़ाई-झगड़ा, उन पर गुस्सा (anger) करना और चिल्लाना बिल्कुल बंद करना होगा। अगर आप उनसे प्यार (love) करती है तो मतभेदों को भुला दीजिए क्योंकि मतभेद मनभेद को बढ़ा देते हैं।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो आपको अपने लुक्स सुधारने चाहिए – Maintain your looks if your husband don’t notice you in Hindi

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो आपको अपने लुक्स सुधारने चाहिए - Maintain your looks if your husband don't notice you in hindi

पति का ख्याल रखने और बच्चों की परवरिश में आपने खुद का ख्याल रखना बिल्कुल बंद कर दिया है तो ये सही नहीं हैं। आज से ही अपने लुक्स (looks) पर फिर से ध्यान देना शुरू करें। अपने वजन को कम करने और खुद को फिट (fit) रखने के लिए एक्सरसाइज जरूर करें। अच्छा सा हेयरकट लें और अच्छा ड्रेस-अप (dressup) करें जिससे आपकी खूबसूरती निखर कर आएं। आपके लुक्स आपको कॉन्फिडेंट बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी होते हैं। आप खूबसूरत (beautiful) दिखेंगी तो आपके पति का ध्यान भी आपकी तरफ जरुर खिंचेगा।

(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)

अगर पति आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो उन्हें प्यार जताएं – Pati ka dhyan aakarshit karne ke liye unhe pyar jataye in Hindi

अगर पति आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो उन्हें प्यार जताएं - Pati ka dhyan aakarshit karne ke liye unhe pyar jataye in hindi

आप उनका ख्याल (care) रखती है, उनकी परवाह करती हैं लेकिन आपने ये जताना बिल्कुल बंद कर दिया है। अब उनसे प्यार करने के साथ-साथ प्यार को जताने की भी जरुरत है। उनकी पसंद का खाना बनाएं और पास बैठ कर उन्हें खिलाएं। उनसे दिनभर के काम के हाल-चाल पूछें। हो सकता है कि आपको वे उतना प्यार (love) से जवाब ना दें या फिर वो आप पर ज्यादा ध्यान ना दें लेकिन प्यार के बदले प्यार मिले यह जरुरी नहीं हैं। आप बिना किसी उम्मीद के उनसे प्यार करती हैं तो, ये चीज उनके दिल को छू जाएंगी (heart touching) और वे फिर आपकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

पति का पुराना प्यार वापस पाने के लिए पुरानी यादों को ताजा करें – Pati ka pyar wapis pane ke liye purani yado ko taja kre in Hindi

पति का पुराना प्यार वापस पाने के लिए पुरानी यादों को ताजा करें - Pati ka pyar wapis pane ke liye purani yado ko taja kre in hindi

आप पुरानी यादों को ताजा करके उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित (attract) कर सकती हैं। उन्होंने आपको सबसे पहले जो ड्रेस गिफ्ट की थी आप वो पहनकर उनके साथ डिनर (dinner) या मूवी जा सकती है, या कोई स्पेशल डेट प्लान (date plan) कर सकती हैं। उनके साथ बैठकर पुराने गिफ्ट और फोटोज़ देखें, पुरानी बातें याद करें जिससे पुराना प्यार (love) वापस उमड़ने लगेगा। इससे उनका ध्यान फिर से आप पर जाने लगेगा और वे उसी तरह आपसे आकर्षित होने लगते हैं।

पति अगर आपको नोटिस करने से बचते हैं तो ध्यान दें की उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है – If your husband don’t notice you ask him about his problems in Hindi

पति अगर आपको नोटिस करने से बचते हैं तो ध्यान दें की उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है - If your husband don't notice you ask him about his problems in Hindi

हो सकता है काम या ऑफिस या बिजनेस की परेशानियों (problems) से आपके पति अकेले जूझ रहे हैं और वे आपको इस बारे में नहीं बता रहे हैं। ये भी एक कारण हो सकता है कि वो आप पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आप उनको पूछें कि वे क्यों परेशान हैं। उनकी परेशानी का हल निकालने में उनकी मदद करके आप ना सिर्फ उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं बल्कि उनकी नजरों में खुद के लिए सम्मान (respect) को और भी बढ़ा सकती हैं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

अगर पति आपको नोटिस नहीं करता है तो पता करें की उनके जीवन में कोई और तो नहीं हैं – Know if he is in love with someone eles If your husband don’t notice you in Hindi

अगर पति आपको नोटिस नहीं करता है तो पता करें की उनके जीवन में कोई और तो नहीं हैं - Know if he is in love with someone eles If your husband don't notice you in hindi

हम आपको शक (doubt) करने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन आपके पति अगर आप पर ध्यान नहीं देते हैं तो इसके पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि उनके जीवन में कोई और है। अगर उनके जीवन में कोई और है तो वो आपकी बजाय उन पर ज्यादा फोकस (focuse) करते हैं। उनसे साफ-साफ पूछें या किसी और तरीके से इस बात का पता लगाएं की उनके जीवन में कोई और है या नहीं? अगर उनके जीवन में आपके अलावा कोई और नहीं है तो समझ जाएं आप उन्हें अपने प्रयासों के फिर अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)

पति का ध्यान आकर्षित करने और प्यार वापस पान के लिए रोमांस करें – Have Romance to get back your husband’s attention in Hindi

पति का ध्यान आकर्षित करने और प्यार वापस पान के लिए सेक्स करें - Have sex to get back your husband's attention in hindi

प्यार के रिश्ते में जान फूंकने के लिए रोमांस (Romance) काफी जरूरी होता है। पति का ध्यान अपनी और खींचने के लिए एक खूबसूरत नाइट ड्रेस (night dress) पहनें और रोमांटिक नाइट उनके साथ प्लान करें। पति के साथ बेड पर बेहतर परफॉर्मेंस दें और उन्हें पूरा एक्साइट करें। उन्हें ये एहसास करवाएं कि आप अभी भी उतनी ही हॉट (hot) हैं। आपके शरीर की खूबसूरती और आपकी बेहतर परफॉर्मेंस (performance) उन्हें आपकी तरफ ध्यान देने पर मजबूर कर देती है।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration