सौंदर्य उपचार

कोल्ड वैक्सिंग क्या है, कोल्ड वैक्स करने का तरीका और फायदे – Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi

कोल्ड वैक्स करने का तरीका - Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi

Cold Wax In Hindi: शरीर से अनवांटेड हेयर्स को हटाने के लिए कोल्ड वैक्स एक सुरक्षित और सरल विधि है। शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अक्सर वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है। कोल्ड वैक्स भी वैक्स करने का एक तरीका है, यह हॉट वैक्स के बिलकुल विपरीत होता है। आज के इस लेख में हम आपको कोल्ड वैक्सिंग क्या है (What is cold waxing), कोल्ड वैक्स करने का तरीका (Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi) कोल्ड वैक्स के फायदे (cold wax ke fayde), और  नुकसान के बारे में बताएँगे।

सामान्यतौर पर हम अपने हाथ पैर के बालों को हटाने के लिए वैक्स को गर्म करके स्किन पर इस्तेमाल करते है। यह एक प्रकार की मोम होती है जो गर्म होने पर पिघल जाती है और ठंडा होने पर जम कर बालों को हटा देती है।

कोल्ड वैक्स को ठंडा या कमरे के तापमान पर ही हमारी स्किन पर ही इस्तेमाल किया जाता है। कोल्ड वैक्स को घर पर करने के लिए कई प्रकार की कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स और वैक्स मार्केट में उपलब्ध है। कोल्ड वैक्स को करना बहुत आसान है और इसमें समय भी कम लगता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोल्ड वैक्स क्या है, कोल्ड वैक्स करने का तरीका और इसके फायदे और  नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।

विषय सूची

कोल्ड वैक्सिंग क्या है – What is cold waxing in Hindi?

कोल्ड वैक्सिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें वैक्स होता है, उसे सीधे ही शरीर पर लगाया जाता है। या फिर यह एक स्ट्रिप्स होती है और इस पर मोम पहले से ही लगी होती है। इसे गर्म करने की जरूरत नहीं होती है। इसका उपयोग घर पर आप सीधे ही वैक्सिंग करने के लिए कर सकते है। कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स का उपयोग शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे अंडरआर्म्स, बिकनी एरिया या पिंडली में फिट करने के लिए काट कर भी किया जा सकता है। कोल्ड वैक्स और पहले से तैयार कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स को आप मेडिकल स्टोर या ब्यूटी प्रोडक्ट वाले स्टोर से खरीद सकते है।

(और पढ़ें – वैक्सिंग क्या होती है, तरीका, प्रकार, विधि, वैक्स के फायदे और नुकसान)

हॉट वैक्स और कोल्ड वैक्स में अंतर – Difference between hot wax and cold wax in Hindi

जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि हॉट वैक्स को गर्म करके हमारी स्किन पर लगाया जाता है और कोल्ड वैक्स या ठंडी वैक्सिंग को ठंडा ही स्किन पर लगाया जा सकता है। हॉट वैक्स एक प्रकार की मोम होती है जिसको लगभग 54°C के तापमान पर गर्म करके स्किन पर लगाया जाता है। जबकि कोल्ड वैक्स को ठंडा ही स्किन पर लगा कर स्ट्रिप्स से बालों को हटाया जाता है।

हॉट वैक्स और कोल्ड वैक्स में अंतर (difference between hot wax and cold wax in hindi) तो आपने जान लिया अब कोल्ड वैक्स कैसे करें (cold wax kaise kare in hindi) जान लेतें हैं।

कोल्ड वैक्स करने का तरीका – Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi

कोल्ड वैक्स करने का तरीका - Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi

कोल्ड वैक्स से वैक्सिंग करने का तरीका

  1. त्वचा को साफ करके इसे सुखाएं।
  2. अब बाल उगने की दिशा में कोल्ड वैक्स की एक पतली को लगायें।
  3. फिर उस कोल्ड वैक्स पर कपड़े की एक पट्टी रखें और दबा कर अच्छे चिपका दें।
  4. अब उस कपड़े की स्ट्रिप को बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में तेजी से खींचें।

कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स से वैक्स करने का तरीका

स्किन पर कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स से वैक्स करना बहुत आसान है इसे करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल करने से पहले आप अपनी स्किन को बॉडी स्क्रब से अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे वैक्सिंग स्ट्रिप को चिपकने में मदद मिलती है।
  2. अब आप उस स्किन को अच्छी तरह से सुखा लें जहाँ पर आप कोल्ड वैक्स करना चाहते है।
  3. अब कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप्स को अपनी स्किन पर बाल बढ़ने की दिशा में मजबूती से लगाएं।
  4. फिर इस स्ट्रिप्स को बाल बढ़ने की विपरीत दिशा में तेजी से खींचें।
  5. इस प्रकिया को फिर से दोहराएँ जब तक स्किन से सभी बाल न निकल जाएँ।

(और पढ़ें – वैक्सिंग के बाद दानों को दूर करने के घरेलू उपाय)

कोल्ड वैक्स बनाने की विधि – Cold Wax Banane Ki Vidhi

कभी-कभी समय न मिल पाने की वजह से मार्केट से वैक्स खरीदना संभव नहीं हो पता है। ऐसे में आप चाहें तो घर में ही वैक्स बनाकर वैक्सिंग कर सकती हैं। होममेड वैक्स से आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। घरेलू कोल्ड वैक्स बनाने की विधि निम्न है-

सामग्री

बनाने की विधि 

घर पर कोल्ड वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चीनी डालें और मध्यम आंच पर उसे पिघलाएं। बीच-बीच में पैन को हिलाते रहें, ताकि चीनी जले नहीं। जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो अलग से एक बाउल में शहद और नींबू का रस मिलाएं।

ध्यान रखें कि चीनी अब भी बहुत गर्म होगी, ऐसे में सावधानी के साथ एक अलग बर्तन में पिघली हुई चीनी, शहद और नींबू का रस को अच्छे से मिलाएं। आपकी होममेड वैक्स बनकर तैयार है। अब इस वैक्स को एक डिब्बे में भरकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। अब आप चाहें तो कभी भी वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोल्ड वैक्स के फायदे – Benefits of cold wax in Hindi

कोल्ड वैक्स के फायदे हैं - Benefits of cold wax in Hindi

हॉट वैक्स की तुलना में कोल्ड वैक्सिंग हमारे लिए अधिक फायदेमंद होती है। कोल्ड या ठंडी वैक्सिंग के कुछ प्रमुख फायदे निम्न हैं-

(और पढ़ें – घर बैठे चेहरे की वैक्सिंग कैसे करें)

कोल्ड वैक्स के फायदे जलने का खतरा नहीं होता – Cold wax ke fayde jalane ka khtra nhi hota

हॉट वैक्स की अपेक्षा कोल्ड वैक्स का फायदा यह है कि इसमें गंभीर रूप से जलने का खतरा नहीं होता हैं, जो हॉट वैक्स में होता है। ठंडे मोम वैक्स को गुनगुने या कमरे के तापमान पर लगाया जाता है।

(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)

कोल्ड वैक्स के फायदे यह उपयोग में आसान है – Cold wax ke fayde yah Upyog me aasan hai

कोल्ड वैक्स के फायदे यह उपयोग में आसान है - Cold wax ke fayde yah Upyog me aasan hai

कोल्ड वैक्स उपयोग में आसान है, बिगिनर भी इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स को काट कर छोटा भी कर सकती है। बेहतर परिणाम के लिए आप बालों को स्ट्रिप के ¼ इंच के बीच में रखें।

कोल्ड वैक्स में कम समय और कम पैसे लगते है – Cold Wax me kam time aur kam pese lagte hai

कोल्ड वैक्स में कम समय और कम पैसे लगते है - Cold Wax me kam time aur kam pese lagte hai

यदि आपके पास समय नहीं है जल्दी से वैक्स करना चाहती है तो इसमें कोल्ड वैक्स आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा। इसके साथ ही कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स कम पैसे में भी बाजारों में उपलब्ध है। कम टाइम होने पर बाजार से स्ट्रिप्स को खरीद कर सीधे ही इसे स्किन पर लगाएं और अनचाहे बालों से मुक्ति पाएं।

कोल्ड वैक्स के फायदे शरीर के किसी भी एरिया में – Cold Wax ke fayde sharir ke kisi bhi Area me

कोल्ड वैक्स के फायदे शरीर के किसी भी एरिया में - Cold Wax ke fayde sharir ke kisi bhi Area me

गर्म वैक्स की अपेक्षा कोल्ड वैक्स का उपयोग बॉडी के किसी भी एरिया में किया जा सकता है। यह शरीर के सॉफ्ट एरिया जैसे लिप्स के ऊपर और फेस पर कही भी इस्तेमाल की जा सकती है।

(और पढ़े – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें…)

कोल्ड वैक्सिंग की कमियां – Drawbacks of cold waxing in Hindi

कोल्ड वैक्सिंग की कमियां - Drawbacks of cold waxing in Hindi

ऊपर दिए गए फायदे के अलावा कोल्ड वैक्स की कुछ कमियां भी है। कोल्ड वेक्स का इस्तेमाल सॉफ्ट बालों पर जैसे अपर लिप्स (होंठों के ऊपर) या अन्य चेहरे के बालों को हटाने में बहुत प्रभाबी होता है। लेकिन शरीर के अन्य भाग जहाँ पर मोटे बाल होते है, उस एरिया में इसे कई बात इस्तेमाल करना पड़ सकता है जिसकी वजह से स्किन में जलन भी हो सकती है।

मोटे बालों को हटाने में हॉट वैक्स अधिक प्रभावी होती है। यह छोटे छोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है।

(और पढ़े – अनचाहे बाल हटाने के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय…)

कोल्ड वैक्स करने के लिए सावधानियां – Precautions for cold wax in Hindi

कोल्ड वैक्स करने के लिए सावधानियां - Precautions for cold wax in Hindi

ठंडी वैक्सिंग का इस्तेमाल करते समय आप निम्न सावधानी को ध्यान में रखें।

  • एक ही जगह पर दो बार कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल न करें, इससे जलन हो सकती है।
  • कोल्ड वैक्स से फॉलिकुलिटिस (folliculitis) भी हो सकता है, जो बालों के रोम में सूजन का कारण हो सकता है।
  • वैक्सिंग से कुछ लोगों को लालपन, सूजन और खून तक निकलने की शिकायत होती है।
  • कोल्ड वैक्स के बाद धूप में जाने से जलन आदि की समस्या हो सकती है।

(और पढ़े – गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय…)

कोल्ड वैक्स करने का तरीका (Cold Wax Karne Ka Tarika In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration