स्किन केयर

हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Hair Removal Cream In Hindi

हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Hair Removal Cream In Hindi

How To Use Hair Removal Cream In Hindi अक्सर लड़कियां अनचाहे बाल को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करतीं हैं आज हम आपको बताने जा रहे है की हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्राइवेट पार्ट्स के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हमारी त्वचा पर अनचाहे बाल होते हैं। ये बाल शरीर पर प्रकृति की देन होते हैं और त्वचा के साथ-साथ रोमछिद्रों की भी रक्षा करते हैं। त्वचा पर हर जगह बाल होते हैं लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों जैसे-सिर, अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट्स (private parts) पर बाल काफी घने होते हैं तो वहीं त्वचा के अन्य हिस्सों पर ये बाल काफी हल्के होते हैं। प्राइवेट पार्ट्स पर बाल कई जगह परेशानी पैदा करते हैं इसलिए लोग अक्सर इन बालों को साफ कर लेते हैं।

प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग घरेलू उपायों (home remedies) का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग वैक्स (waxing) करवाते हैं। प्राइवेट पार्ट्स से बाल हटाने के लिए रेज़र और हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्राइवेट पार्ट्स के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें और हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियां (cautions) बरतनी चाहिए।

विषय सूची

1. हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए जरुरी टिप्स – Tips To Use Hair Removal Cream in Hindi

2. प्राइवेट पार्ट्स पर कैसे करें हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल – How To Use Hair Removal Cream On Private Parts in Hindi

1. हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए जरुरी टिप्स – Tips To Use Hair Removal Cream in Hindi

अपने प्राइवेट पार्ट के स्थान पर होने वाले वालों को हटाने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते है –

हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से पहले अपनी त्वचा का प्रकार पहचानें – To Use Hair Removal Cream Check Your Skin Type in Hindi

त्वचा के प्रकार अलग-अलग होते हैं। कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील, कुछ की रुखी तो कुछ लोगों की त्वचा तैलीय होती है। हर तरह की त्वचा के लिए बाजार में विशेष प्रकार की हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद होती है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुरुप ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)

हेयर रिमूवर क्रीम लगाने से पहले टेस्ट करें – To Use Hair Removal Cream Try Multiple Patch Tests in Hindi

हर व्यक्ति की त्वचा पर मौजूद बालों का घनापन और बालों की मोटाई अलग-अलग हो सकती है इसलिए पहले एक पैच टेस्ट करें। थोड़ी सी क्रीम का इस्तेमाल करके उसका असर देखें

और फिर उसक इस्तेमाल पूरी त्वचा पर करें। अगर क्रीम लगाने से आपको जलन या खुजली होती है तो क्रीम का इस्तेमाल ना करें।

(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)

बाल रिमूवल क्रीम को रगड़ें नहीं बल्कि साफ करें – To Use Hair Removal Cream Don’t Rub in Hindi

हेयर रिमूवल क्रीम को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे गीले तौलिए या कपड़े से साफ करें। इसे हल्के हाथों से साफ करें ना कि रगड़ें। सावधान रहें क्योंकि रगड़ने से त्वचा छिल सकती है।

अधिक समय तक ना सुखाएं हेयर रिमूवल क्रीम को – Tips to Use Hair Removal Cream Don’t Exceed the Max Time in Hindi

त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाकर सुखाएं और इसके बाद गीले कपड़े या स्पंज से साफ कर लें। बहुत ज्यादा समय तक क्रीम को ना सुखाएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा पर से तेल भी अवशोषित हो जाता है और त्वचा रुखी हो जाती है। जो रुखी त्वचा में संवेदनशीलता और रुखापन (dryness) बढ़ा सकती है।

(और पढ़े – सर्दियों में रूखी त्वचा को रखे मुलायम, अपनाये ये आयुर्वेदिक स्किन केयर टिप्स…)

हेयर रिमूवल क्रीम को थोड़ा अंतराल में इस्तेमाल करें – Tips To Use Hair Removal Cream Wait Between Applications in Hindi

त्वचा के किसी भी हिस्से पर लगातार हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में कम से कम 48 घंटे का अंतर जरुर रखें। पहले त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाएं और अगर फिर से इस्तेमाल करें तो 48 घंटे बाद ही त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करें।

बालों के थोड़े लंबे होने पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें – Tips To Use Hair Removal Cream Use On Right length in Hindi

अगर आपके बाल बहुत कम लंबाई के होते हैं तो उस पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल प्रभावशाली नहीं होता है। हेयर रिमूवल क्रीम (Hair Removal Cream) का इस्तेमाल तभी करें जब तक कि त्चचा के बाल थोड़े बड़े ना हो जाए।

(और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन…)

त्वचा के लिए सही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें – Use The Right Type of Hair Removal Cream in Hindi

बिकनी एरिया (bikini area)और त्वचा के अन्य हिस्सों पर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते समय सही क्रीम का उपयोग करें। यहाँ आपकी त्वचा संवेदनशील होती है ऐसे में किसी भी तरह के सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें बल्कि अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – बिकनी एरिया का रंग साफ करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय…)

2. प्राइवेट पार्ट्स पर कैसे करें हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल – How To Use Hair Removal Cream On Private Parts in Hindi

प्राइवेट पार्ट्स पर कैसे करें हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल - How To Use Hair Removal Cream On Private Parts in Hindi
हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल प्यूबिक एरिया पर करते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत होती है। चूंकि यह हिस्सा काफी संवेदनशील होता है इसलिए आपको हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले कुछ टिप्स अपनाने चाहिए।

  1. प्राइवेट पार्ट्स पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले जांच लें – To Use Hair Removal Cream On Private Parts Test cream in Hindi
  2. प्राइवेट पार्ट्स के बालों को ट्रिम करें – Trim the hair of pubic area in Hindi
  3. हेयर रिमूवल क्रीम जननांगों पर ना लगाएं – Don’t Use Hair Removal Cream In Side in Hindi
  4. प्यूबिक एरिया को एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड से धोएं – Wash pubic area with anti-bacterial wash in Hindi

प्राइवेट पार्ट्स पर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले जांच लें – To Use Hair Removal Cream On Private Parts Test cream in Hindi

प्यूबिक एरिया की त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाकर रखने से पहले जांच कर लें कि कहीं आपको खुजली या जलन तो नहीं हो रही है। प्यूबिक एरिया पर कम केमिकल वाली नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

(और पढ़े – गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय)

प्राइवेट पार्ट्स के बालों को ट्रिम करें – Trim the hair of pubic area in Hindi

बालों को साफ करने में आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्यूबिक एरिया के बालों को कैंची की मदद से ट्रिम (Trim) कर लें। इसके बाद जब आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो बाल कमजोर होकर तेजी से झड़ जाते हैं।

(और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें)

हेयर रिमूवल क्रीम जननांगों पर ना लगाएं – Don’t Use Hair Removal Cream In Side in Hindi

प्यूबिक एरिया की ऊपरी त्वचा पर ही क्रीम का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको ज्यादा नीचे जाने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि जननांगों में क्रीम जाना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। जननांगों (organs) की झिल्ली पर क्रीम लगने से इंफेक्शन के साथ-साथ तेज जलन भी हो सकती है इसलिए सावधानी रखें।

(और पढ़े – थाई क्लिनिक का ऑफर लेज़र स्किन-लाइटनिंग से जननांग को गोरा करने की नई तकनीक को खोजा है…)

प्यूबिक एरिया को एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड से धोएं – Wash pubic area with anti-bacterial wash in Hindi

हेयर रिमूवल क्रीम से प्यूबिक एरिया के बाल साफ करने के बाद त्वचा को एंटी-बैक्टीरियल (anti-bacterial)लिक्विड से धोना चाहिए ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे। ऐसे में आप एंटी-बैक्टीरियल वी- वॉश (v-wash) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिकनी लाइन और अंडरआर्म के लिए हेयर रिमूवर क्रीम यंहां से खरीदें सबसे कम दामों में…

इन तमाम टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को हेयर रिमूवर क्रीम की मदद से साफ कर सकती हैं।

(और पढ़े – वी वॉश क्या होता है, क्यों इसका इस्तेमाल जरूरी होता है…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration