स्किन केयर

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Skin Infection Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Skin Infection Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay

Skin Infection Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay: गर्मी हो या सर्दी हमारी स्किन पर कई प्रकार इन्फेक्शन हो ही जाते है जिसकी वजह से त्वचा पर लाल निशान, लाल चकत्ते, खुजली आदि की परेशानी होने लगती है। इन सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाने लिए आप कुछ उपाय को कर सकते हैं। आज हम आपको स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगें।

त्वचा संक्रमण होना एक आम बात है जो किसी को भी हो सकता है। लेकिन इससे बचने के घरेलू उपाय आपको पता बहुत जरूरी है, क्योंकि हर बार ओवर-द-काउंटर दवाओं का सेवन भी बाद में नुकसानदायक होता है। स्किन इन्फेक्शन होने का मुख्य कारण साफ सफाई का ध्यान न रखना, चोट लगना और स्किन पर कट लग जाना आदि होता है।

स्किन इन्फेक्शन कई प्रकार के होते हैं जैसे कि  बैक्टेरियल स्किन इन्फेक्शन, फंगल स्किन इन्फेक्शन, वायरल स्किन इन्फेक्शन, पैरासिटिक स्किन इन्फेक्शन आदि। आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।

विषय सूची

स्किन इन्फेक्शन क्या है – What is a skin infection in Hindi

स्किन इन्फेक्शन क्या है - What is a skin infection in Hindi

आपकी त्वचा आपके शरीर का सबसे बड़ा अंग है। इसका कार्य आपके शरीर को संक्रमण से बचाना है। कभी-कभी त्वचा ही संक्रमित हो जाती है। त्वचा के संक्रमण कीटाणुओं की एक विस्तृत विविधता के कारण होते हैं, और इसके लक्षण सामान्य से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। ओवर-द-काउंटर दवाओं और घरेलू उपचार के साथ हल्के संक्रमण का इलाज किया जा सकता है, जबकि अन्य संक्रमणों में चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

(और पढ़ें – बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन से बचने के टिप्स)

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Home Remedies To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

त्वचा संक्रमण को ठीक करने लिए आप निम्न घरेलू उपाय को करें।

(और पढ़ें – फंगल इन्फेक्शन क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार)

नारियल तेल के फायदे स्किन इन्फेक्शन में – Coconut oil To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

नारियल तेल के फायदे स्किन इन्फेक्शन में - Coconut oil To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

आप नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा के लिए कर सकते है। नारियल का तेल एक फैटी तेल (fatty oil) है, जिसमें एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि नारियल का तेल कैंडिडा अल्बिकन्स (Candida albicans) के लिए प्रभावी उपचार है। नारियल तेल के एंटीफंगल गुण फंगल इन्फेक्शन और योनि खमीर संक्रमण का इलाज करने में मदद करते है। इसे गुनगुना करके सीधे तरीके से प्रभावित क्षेत्र में लगा सकते हैं।

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय लहसुन – Garlic To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय लहसुन - Garlic To Get Rid Of Skin Infection in Hindi

त्वचा संक्रमण से राहत पाने के लिए आप लहसुन का उपयोग भी कर सकते हैं। लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटी पैरासेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो दाद और खुजली आदि से छुटकारा पा पाने में मदद करता है। स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सबसे पहले लहसुन को कुचलकर इसमें नारियल का तेल मिला लें। अब इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं, इससे आपको जल्दी राहत मिलेगी।

हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर करें स्किन इन्फेक्शन दूर – Skin Infection Se Chutkara Pane Ke liye Haldi aur Sarso ka tel

हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर करें स्किन इन्फेक्शन दूर - Skin Infection Se Chutkara Pane Ke liye Haldi aur Sarso ka tel

हल्दी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से लाभदायक होती है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले थोड़ी सी हल्दी लेकर इसमें गुनगुना सरसों का तेल मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को संक्रमण से प्रभावित त्वचा पर लगाएं, इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।

त्वचा संक्रमण का घरेलू उपाय शहद – Skin Infection ka Gharelu upay shahad

त्वचा संक्रमण का घरेलू उपाय शहद - Skin Infection ka Gharelu upay shahad

शहद के द्वारा भी आप त्वचा संक्रमण को दूर कर सकते है। क्‍योंकि शहद में एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ये आपकी त्‍वचा की सूजन को कम करने के साथ ही त्‍वचा में मौजूद संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्‍मच शहद लें और इसे हल्‍का गर्म करें। इस गुनगुने शहद को अपनी खुजली प्रभावित जगह पर लगाएं और लगभग 15 मिनिट के बाद धो लें। शहद आपकी त्‍वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा आपकी त्‍वचा में मौजूद संक्रामक कीटाणुओं को नष्‍ट करने में भी अहम योगदान देती है।

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय नीम – Skin Infection Se Chutkara Pane Ka Gharelu Upay Neem

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय नीम - Skin Infection Se Chutkara Pane Ka Gharelu Upay Neem

नीम एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग प्राचीन काल से ही त्वचा संबंधी रोगों के लिए किया जा रहा है। आप इसका इस्तेमाल त्वचा संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए भी कर सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-इर्रिटेंट (anti-irritant), एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। इन गुणों की उपस्थिति के कारण नीम का उपयोग एक्जिमा, चकते, मुंहासे आदि के लिए किया जाता है। खुजली, सोरायसिस और अन्‍य त्‍वचा संक्रमण के लिए भी नींम का उपयोग फायदेमंद होता है।

स्किन इन्फेक्शन का उपचार करने के लिए आप नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा होने दें। फिर इस पानी में खुजली प्रभावित क्षेत्र को 10 से 15 मिनिट तक डुबों कर रखें। ऐसा करने से आपको त्वचा संक्रमण के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। यह एक सुरक्षित प्राकृतिक उपाय है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

टी-ट्री ऑयल है स्किन इन्फेक्शन का रामबाण उपाय – Tea tree oil hai skin infection ka rambaan upay

टी-ट्री ऑयल है स्किन इन्फेक्शन का रामबाण उपाय - Tea tree oil hai skin infection ka rambaan upay

यदि आप स्किन इन्फेक्शन से तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। इसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा संक्रमण और फंगल इन्फेक्शन के कारण होने वाली सूजन, लालिमा और सूक्ष्म बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आधा चम्मच टी ट्री ऑयल और एक चम्मच नारियल के तेल को मिला लें। अब इसे स्किन इन्फेक्शन पर लगाएं।

त्वचा संक्रमण से छुटकारा दिलाता है सेब का सिरका – Twacha sankraman se chuthkara dilata hai seb ka sirka

त्वचा संक्रमण से छुटकारा दिलाता है सेब का सिरका - Twacha sankraman se chuthkara dilata hai seb ka sirka

सेब साइडर सिरका स्किन इन्फेक्शन की वजह से होने वाली खुजली और चकते आदि का इलाज करने का अच्छा घरेलू उपाय है। सेब के सिरका में मौजूद एसिटिक एसिड त्वचा में मौजूद संक्रमण और बैक्‍टीरिया के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है। इसके लिए आप 1 चम्मच में सेब के सिरका को लें और त्वचा संक्रमण वाली जगह पर रखें। जलन होने पर आप सेब के सिरका में पानी भी मिला सकते हैं।

स्किन इन्फेक्शन का घरेलू उपाय कपूर – Skin Infection Ka Gharelu Upay Camphor

स्किन इन्फेक्शन का घरेलू उपाय कपूर - Skin Infection Ka Gharelu Upay Camphor

ठंडा और शांत प्रभाव के कारण कपूर का उपयोग कई त्वचा से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में किया जाता है। कपूर फंगल और बैक्‍टीरिया संक्रमण (bacterial infection) के उपचार के लिए लाभकारी होता है। इसके लिए आप 5 ग्राम कपूर को लेकर इसमें 100 ग्राम नारियल तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को अपनी इन्फेक्शन वाली स्किन पर लगाएं। इससे आपको राहत मिलेगी।

(और पढ़ें – खुजली दूर करने के लिए 10 घरेलू उपाय)

स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Skin Infection Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration