सेक्स एजुकेशन

जानिए यौन संबंध बनाने के बाद वेजाइना (योनि) से क्यों होती है ब्लीडिंग – Vaginal bleeding after sex causes, symptoms and diagnose in Hindi

जानिए यौन संबंध बनाने के बाद वेजाइना (योनि) से क्यों होती है ब्लीडिंग - Vaginal bleeding after sex causes, symptoms and diagnose in Hindi

Bleeding After Sex In Hindi यौन संबंध बनाना (sex) कामुकता का एहसास करवाता है। यह मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यौन संबंध बनाने के बाद लोगों के शरीर और जीवन दोनों में ही कई तरह के बदलाव आ जाते हैं। बहुत सारी महिलाओं को पहली बार सेक्स करने के बाद योनि से खून निकलने की समस्या होती है। पहली बार सेक्स करने के बाद योनि से खून आने का कारण हाइमेन (hymen) का टूटना हो सकता है, यह एक स्वभाविक प्रकरण होता है। लेकिन इसके बाद भी अगर आपको सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होती है तो यह संकेत आपके शरीर की अस्वस्थता का हो सकता है।

एक अध्ययन में पाया गया है कि सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाओं को सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होने का कारण पीरियड्स आना होता है। सेक्स करने के बाद कभी-कभार ब्लीडिंग होना चिंता का विषय नहीं होता है लेकिन अक्सर ऐसा होने के पीछे सर्विकल कैंसर (cervical cancer) जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि वेजाइनल ब्लीडिंग क्या होती है और सेक्स करने के दौरान वेजाइनल ब्लीडिंग होने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं।

विषय सूची

1. सेक्स करने के बाद योनि से रक्तस्राव क्यों होता है – Why vagina bleed after sex in Hindi
2. सेक्स करने के बाद योनि से रक्तस्राव के कारण – Causes of vaginal bleeding after sex in Hindi
3. सेक्स करने के बाद वेजाइना से ब्लीडिंग के अन्य संभावित कारण – Another Causes of vaginal bleeding after sex in Hindi

4. सेक्स करने के बाद वेजाइना (योनि) से रक्त आने से रोकने के उपाय- Cure of vaginal bleeding after sex in Hindi

सेक्स करने के बाद योनि से रक्तस्राव क्यों होता है – Why vagina bleed after sex in Hindi

सेक्स करने के बाद योनि से रक्तस्राव क्यों होता है - Why vagina bleed after sex in Hindi

सेक्स करने के बाद वेजाइना से रक्तस्राव इसलिए शुरु हो जाता है क्योंकि इसके कारण गर्भाश्य में मौजूद नलिका खुल जाती है। यह काफी संकरी होती है और पेनिस के अंदर जाने से यह खुल जाती है जिससे महिलाओं की वेजाइना से रक्त स्राव होने लगता है। सेक्स करने के बाद यह ब्लीडिंग सिर्फ एक-दो बार होना ही सामान्य होता है। सेक्स करने के बाद हर बार ब्लीडिंग होना खतरे का संकेत होता है।

(और पढ़े – गर्भाशय की जानकारी, रोग और उपचार…)

सेक्स करने के बाद योनि से रक्तस्राव के कारण – Causes of vaginal bleeding after sex in Hindi

सेक्स करने के बाद गर्भाश्य से रक्त स्राव के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से

गर्भाश्य ग्रीवा में सूजन के कारण यह ब्लीडिंग हो सकती है। इसके अलावा सर्विकल पोलिप्स (Cervical polyps) भी एक समस्या हो सकती है जिसके कारण सेक्स करने के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग होती है। ये एक से दो सेंटीमीटर के छोटे-छोटे दानें होते हैं जो कि वेजाइना और सर्विक्स में हो जाते हैं।

(और पढ़े – जानें सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है…)

सेक्स करने के बाद वेजाइना से ब्लीडिंग के अन्य संभावित कारण – Another Causes of vaginal bleeding after sex in Hindi

  1. पर्याप्त मात्रा में लुब्रिकेट होने कारण सेक्स करने के बाद हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex not lubricated enough in Hindi
  2. सेक्स के दौरान पीरियड्स की शुरुआत होने के कारण हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex periods in Hindi
  3. पहली बार सेक्स करने के कारण भी हो सकती है वेजाइना से ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding is first time sex in Hindi
  4. सेक्स के दौरान योनि से खून आने का कारण है वेजाइना के ड्राई होना – Causes of vaginal bleeding after sex vaginal dryness in Hindi
  5. सेक्स के दौरान योनि से खून आने का कारण हो सकता है एसटीडी – Causes of vaginal bleeding after sex STD in Hindi
  6. एस्ट्रोजन का स्तर कम होने से सेक्स के बाद योनि में हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex low estrogen in Hindi

पर्याप्त मात्रा में लुब्रिकेट होने कारण सेक्स करने के बाद हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex not lubricated enough in Hindi

वेजाइना से एक तरल स्रावित होता है जो कि वेजाइना को लुब्रिकेट करता है लेकिन हर महिला में यह अलग-अलग होता है। कई बार महिलाओं की वेजाइना को सेक्स करते समय पर्याप्त लुब्रिकेशन नहीं मिल पाता है जिस कारण वेजाइना की दिवारों (vaginal wall) को नुकसान पहुंचता है और सेक्स करने के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग होने लगती है।

(और पढ़े – सेक्स लुब्रिकेंट प्रकार उपयोग की जानकारी…)

सेक्स के दौरान पीरियड्स की शुरुआत होने के कारण हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex periods in Hindi

बहुत बार सेक्स करने के दौरान महिलाओं को पीरियड्स आ जाते हैं और इसी के कारण उन्हें ब्लीडिंग होने लगती है। यह एक साधारण प्रक्रिया है ऐसे में परेशान नहीं होना चाहिए। लेकिन सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है।

(और पढ़े – पीरियड्स में सेफ सेक्स कैसे करते है, फायदे और नुकसान…)

पहली बार सेक्स करने के कारण भी हो सकती है वेजाइना से ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding is first time sex in Hindi

जब महिलाएं पहली बार सेक्स करती है जो उनकी वेजाइना में मौजूद हाइमेन (hymen) फट जाता है, यह एक झिल्ली होती है जो कि बहुत सारी झिल्लीयों से मिलकर बनी होती है। हाइमेन के फटने से वेजाइना में खून निकलने लगता है। यह जरुरी नहीं की पहली बार सेक्स करने पर वेजाइना से ब्लीडिंग हो ही। बहुत बार स्पोर्ट्स (sports) खेलने वाली महिलाओं की हाइमेन पहले ही फट जाती है जिससे सेक्स करने के दौरान ब्लीडिंग नहीं होती है।

(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए…)

सेक्स के दौरान योनि से खून आने का कारण है वेजाइना के ड्राई होना – Causes of vaginal bleeding after sex vaginal dryness in Hindi

सेक्स के दौरान योनि से खून आने का कारण है वेजाइना के ड्राई होना - Causes of vaginal bleeding after sex vaginal dryness in Hindi

बहुत सारे कारणों से वेजाइना रुखी (dry) हो जाती है और पर्याप्त हाइड्रेट ना होने के कारण सेक्स करने के दौरान वेजाइनल वॉल के टिशू (tissue) डैमेज हो सकते हैं। यहीं कारण है कि सेक्स करने के बाद वेजाइना से खून आने लगता है। मेनोपॉज, डाउचिंग, बच्चे को जन्म देने के बाद, ब्रेस्टफीडिंग आदि के कारण वेजाइना ड्राई हो जाती है।

(और पढ़े – योनि में सूखेपन का कारण और दूर करने के घरेलू उपाय…)

सेक्स के दौरान योनि से खून आने का कारण हो सकता है एसटीडी – Causes of vaginal bleeding after sex STD in Hindi

यौन संचरित रोग (sexual transmitted disease) जैसे गोनोरिया, इंफेक्शन आदि होने के कारण भी सेक्स करने के दौरान वेजाइना से खून आने की समस्या हो सकती है। एसटीडी (STD) के कारण सेक्स करने के बाद वेजाइना से रक्तस्राव होने के साथ-साथ जलन, खुजली, गर्भाश्य में दर्द होने की समस्या भी पैदा हो सकती है।

(और पढ़े – यौन संचारित रोग एसटीडी को रोकने के तरीके…

एस्ट्रोजन का स्तर कम होने से सेक्स के बाद योनि में हो सकती है ब्लीडिंग – Causes of vaginal bleeding after sex low estrogen in Hindi

एस्ट्रोजन का स्तर कम होने से सेक्स के बाद योनि में हो सकती है ब्लीडिंग - Causes of vaginal bleeding after sex low estrogen in Hindi

एस्ट्रोजन महिलाओं के शरीर का मुख्य हार्मोन होता है। एस्ट्रोजन वेजाइना की दीवारों को मजबूती देता है और उन्हें पतला नहीं होने देता है। लेकिन इस हार्मोन की कमी के कारण वेजाइना की दीवारें कमजोर हो जाती है। जिससे सेक्स करने से दौरान खून निकलने, वेजाइना में सूजन आने और संक्रमण होने की समस्या पैदा हो जाती है।

(और पढ़े – एस्ट्रोजन हार्मोन की महिलाओं के शरीर में भूमिका…)

सेक्स करने के बाद वेजाइना (योनि) से रक्त आने से रोकने के उपाय- Cure of vaginal bleeding after sex in Hindi

बहुत बार वेजाइना के अस्वस्थ होने के कारण भी सेक्स करने के बाद रक्तस्राव होने की समस्या पैदा हो जाती है। वेजाइना में ब्लीडिंग के साथ-साथ आपको दर्द, जलन, कमर में दर्द, जी-मिचलाने, उल्टी आने, सिर में दर्द, ब्लैडर में समस्या, बोवेल सिंड्रोम और थकान आदि समस्याएं भी हो जाती है तो ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श जरुर करना चाहिए। इसके लिए आप निम्न उपायों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

  • वेजाइनल मॉइश्चराइजर
  • एंटी बायोटिक का सेवन
  • वेजाइनल सर्जरी

एस्ट्रोजन थैरेपी और क्रीम आदि का डॉक्टर के परामर्श से इस्तेमाल करके आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।

(और पढ़े – वेजाइनल एट्रॉफी के कारण, लक्षण और उपचार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration