रिलेशनशिप टिप्स

कितने प्रकार के होते हैं प्रेमी जोड़े, जाने कौन से कपल हैं आप – Types of Couples Which One are You in Hindi

कितने प्रकार के होते हैं प्रेमी जोड़े, जाने कौन से कपल हैं आप - Types of Couples in Hindi

Types of Couples in Hindi: क्या आप जानतें हैं प्रेमी जोड़े या कपल्स कितने प्रकार के होते हैं? दुनिया में सभी लोग एक से नहीं होते हैं मतलब सभी लोगों में कुछ न कुछ अलग होता है। लेकिन कई बार ये अंतर कुछ विशेष प्रकार के कपल्स के बीच बहुत ही कम दिखाई देता है। क्‍योंकि लोगों का मानना है कि कुछ जोड़ियां ऊपर से बन कर आती हैं। तभी तो अलग-अलग विचार रखने वाले दो लोग भी हमेशा साथ रहते हैं। कई बार हमारा व्‍यक्तित्‍व, विचार, विश्वास और व्‍यवहार ही हमें दूसरों से अलग बनाता है। लेकिन हम अपने जीवन में एक ऐसे व्‍यक्ति से मिलते हैं जो हमसे काफी अलग है फिर भी हम उसके साथ रहना चाहते हैं और उससे प्‍यार करते हैं।

जब दो अलग-अलग लोग एक साथ आते हैं तो उनके बीच में एक अलग संबंध बनता है जो उन कपल्‍स की पहचान होती है। क्‍योंकि अलग-अलग सोच होने के बाद भी दोनों प्रेमी जोड़े एक बंधन में बंधे होते हैं जो एक अच्छी रिलेशनशिप के लिए आवश्‍यक है। इस लेख में अलग-अलग प्रकार के कपल्स के बारे में बताया गया है जो अक्‍सर हमें देखने मिलते हैं। यह आपको तय करना है कि आप इनमें से कौने से जोड़े से संबंधित हैं।

विषय सूची

  1. हर समय एक साथ रहने वाले कपल्‍स – Couples who are always together in Hindi
  2. प्रेमी जोड़े जो हमेशा रहते हैं कंफ्यूज  – The ones who are confused in Hindi
  3. प्‍यार का खुले में प्रदर्शन करने वाले कपल – Public display of affection in Hindi
  4. ऐसें प्रेमी जोड़े जो ऑफिस कपल्‍स होते हैं – The Ones who are the office couple in Hindi
  5. कपल्‍स जिनका एक साथ रहना तय है – The ones who are destined to be together in Hindi
  6. कपल जिनका साथ बचपन से हो – The ones who are dating since childhood in Hindi
  7. ऐसे कप्‍लस जो आपस में अच्‍छे फ्रेंड हैं – Couples who are good friends in Hindi
  8. एकदम परफेक्‍ट कपल्‍स – The ones who are just perfect in Hindi

हर समय एक साथ रहने वाले कपल्‍स – Couples who are always together in Hindi

हर समय एक साथ रहने वाले कपल्‍स - Couples who are always together in Hindi

आप सभी ने अपने आस-पास कुछ ऐसे प्रेमी-युगल या कपल्‍स को देखा होगा जो अक्‍सर एक दूसरे के साथ ही दिखाई देते हैं। क्‍योंकि वे दोनों आपस में इतने घुले मिले और सहज होते हैं कि उन्‍हें किसी अन्‍य तीसरे व्‍यक्ति की शायद हर समय जरूरत नहीं होती है। आप इस बात को जरूर नोटिस करते होगें कि हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े अवसरों में ये कपल्‍स एक साथ ही नजर आते हैं।

ये प्रेमी जोड़े ऐसे हैं जिन्‍हें उन चुनिंदा लोगों में शामिल किया जाता है जो बहुत ही कम समय एक दूसरे के बगैर बिताते हैं। हमारे समाज में ऐसे ही लोगों को हर समय साथ में रहने वाले कपल कहा जाता है। क्‍या आप भी अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आप भी हमेशा साथ रहने वाले लव पार्टनर या कपल्‍स हैं।

(और पढ़े – डेटिंग का मतलब और डेटिंग करने का तरीका)

प्रेमी जोड़े जो हमेशा रहते हैं कंफ्यूज  – The ones who are confused in Hindi

प्रेमी जोड़े जो हमेशा रहते हैं कंफ्यूज  - The ones who are confused in Hindi

कुछ लव पार्टनर या यूं कहें कि लाइफ पार्टनर हमेशा कंफ्यूज दिखाई देते हैं। टेक्निकल लेंगवेज में कहें तो वे हमेशा ऑन-ऑफ मोड़ में होते हैं जहां उन्‍हें खुद कुछ पता नहीं होता कि वे क्‍या चाहते हैं। ऐसे पार्टनर अक्‍सर छोटी-छोटी बातों में एक दूसरे से झगड़ा कर लेते हैं और थोड़ी देर के बाद एक दूसरे को मना भी लेते हैं।

ऐसे कपल्‍स के बारे में कुछ भी निश्चित नहीं किया जा सकता है कि वे किस पल एक दूसरे के साथ रहेगें या एक दूसरे से झगड़कर दूर हो जाएगें। हालांकि ऐसे कपल्‍स में प्‍यार बहुत होता है, तभी तो उनमें आज ब्रेकअप और कल फिर से प्‍यार हो जाता है। चाहे जो भी हो ऐसे कल्‍पस की लड़ाई और प्‍यार एक दूसरे पर ही शुरु और एक दूसरे पर ही खत्‍म होती हैं। आप भी कहीं ऐसे ही नटखट कपल्‍स में से एक तो नहीं हैं।

(और पढ़ें – ब्रेकअप के बाद फिर से अपने बॉयफ्रेंड का दिल कैसे जीतें)

प्‍यार का खुले में प्रदर्शन करने वाले कपल – Public display of affection in Hindi

प्‍यार का खुले में प्रदर्शन करने वाले कपल - Public display of affection in Hindi

आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो अपने प्‍यार को किसी से नहीं छिपाते हैं। ऐसे कपल्‍स अक्‍सर अपने प्‍यार का सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं। ऐसे लोगों का मानना होता है कि प्‍यार छिपाने की नहीं है बल्कि दिखाने की चीज है। ऐसे कप्‍लस पब्लिक डिस्‍प्‍ले ऑफ अफेक्‍शन में भरोसा करते हैं।

इस प्रकार के जोड़े में दोनों पार्टन में शर्मीले होने जैसे कोई भी गुण नहीं होते हें। इसका मतबल यह है कि उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो कहां हैं और किस हालात में हैं। उन्‍हें केवल अपने पार्टनर और उसके प्‍यार का एहसास होता है। हालांकि ऐसे कपल्‍स सामान्‍य रूप से कम ही देखने को  मिलते हैं, क्‍या आप भी ऐसे ही कपल्‍स में से एक हैं जो सबके सामने आपना प्यार दिखने में भरोसा करते हैं।

(और पढ़े – क्या करें कि लड़का आपसे प्यार करने लगे)

ऐसें प्रेमी जोड़े जो ऑफिस कपल्‍स होते हैं – The Ones who are the office couple in Hindi

ऐसें प्रेमी जोड़े जो ऑफिस कपल्‍स होते हैं - The Ones who are the office couple in Hindi

ये ऐसे पार्टनर होते हैं जो अक्‍सर ऑफिस और अपनी पर्सनल लाइफ को एक साथ जीते हैं। ऑफिस कपल्‍स हमेशा अपने ऑफिस वर्क और लव पार्टनर को मैनेज करते हुए ऑफिस का पूरा समय इंज्‍वाय करते हैं। अपने काम की व्‍यस्‍तता होते हुए भी वे एक दूसरे के साथ वक्त गुजारने के लिए समय निकाल लेते हैं। ऐसे कपल्‍स बॉस या सहकर्मी के रूप में होते हैं जो अपने पेशे और अपनी भावनाओं (Emotion) का ख्‍याल रखते हुए अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक नहीं करते हैं। लेकिन अक्‍सर इन्‍हें एक दूसरे के साथ देखा जा सकता है। ऐसे कप्‍लस थोड़ा भी टाइम मिलने पर ऑफिस के किसी कोने में बातें करते देखे जा सकते हैं। कहीं आप भी इन्हीं में से एक तो नहीं!

(और पढ़ें – क्या ऑफिस में अफेयर होना ठीक है? यदि आपका ऑफिस में चल रहा है चक्‍कर, तो ये हो सकते हैं फायदे और नुकसान)

कपल्‍स जिनका एक साथ रहना तय है – The ones who are destined to be together in Hindi

कपल्‍स जिनका एक साथ रहना तय है - The ones who are destined to be together in Hindi

कुछ कप्‍लस ऐसे भी होते हैं जिन्‍हें देख कर लगता है उन्‍हें कभी भी अलग नहीं किया जा सकता है। ऐसा लगता है मानों भगवान ने उन्‍हें एक दूसरे के लिए ही बनाया है। कोई इन्‍हें अलग करने के लाख प्रयास भी कर लें तब भी इन कपल्‍स को दूर नहीं किया जा सकता है। ब्राजील के उपन्‍यासकार पाउलो कोएल्‍हो इसका एक अच्छा उदाहरण है जो कहते हैं कि ‘’ जब आप किसी चीज को सच्‍चे दिल से पाना चाहते हैं तो पूरी कायनात इसे पाने में आपकी मदद करती है ’’।

(और पढ़े – लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं…)

कपल जिनका साथ बचपन से हो – The ones who are dating since childhood in Hindi

कपल जिनका साथ बचपन से हो - The ones who are dating since childhood in Hindi

ऐसे बहुत से परिचित आपके आस-पास होगें जो एक दूसरे के साथ बचपन से ही हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बचपन से एक दूसरे के साथ रहते रहते एक दूसरे को प्‍यार करने लगते हैं। ऐसे कपल्‍स को दुनिया एक अलग ही नाम देती है। ऐसे कई फिल्‍मी सितारे हैं जो इस बात का प्रमाण देते हैं कि बचपन की फ्रैंडशिप कुछ समय बाद लाइफ पार्टनर का रूप ले लेती है। कहीं आपका लाइफ पार्टनर भी आपके बचपन का प्‍यार ही तो नहीं है।

(और पढ़े – ऐसे पता करें कि लड़की आपको पसंद करती है…)

ऐसे कप्‍लस जो आपस में अच्‍छे फ्रेंड हैं – Couples who are good friends in Hindi

ऐसे कप्‍लस जो आपस में अच्‍छे फ्रेंड हैं - Couples who are good friends in Hindi

कुछ ऐसे दोस्‍त भी होते हैं जो एक दूसरे की भावनाओं या फीलिंग्‍स को समझते हैं। हम सभी की यौन इच्‍छाएं होती हैं जो कि बहुत ही स्‍वाभाविक है। बहुत ही कम लेकिन ऐसे कुछ लोग होते हैं जो प्‍यार करने से डरते हैं लेकिन शारीरिक प्‍यार (bodily love) का अनुभव करना चाहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। इसलिए वे ऐसे रिश्‍ते बनाना चाहते हैं जिनमें शारीरिक संबंधों के अलावा किसी और प्रकार की अपेक्षा न रखी जाए और वे एक दूसरे के लिए प्रतिबद्ध न हों।

(और पढ़े – क्या होता है वन नाईट स्टैंड, जानिए फायदे और नुकसान)

एकदम परफेक्‍ट कपल्‍स – The ones who are just perfect in Hindi

एकदम परफेक्‍ट कपल्‍स - The ones who are just perfect in Hindi

ये ऐसे कपल्‍स होते हैं जिन्‍हें खोजना बहुत ही मुश्किल काम है। क्‍योंकि ऐसे कपल्‍स निस्‍वार्थ और एक दूसरे को एक ही दृष्टिकोण से देखते हैं। ऐसे कपल्‍स के बीच में लड़ाई झगड़ा और प्‍यार दोनों ही होता है। लेकिन ऐसे लोग अपने पार्टनर को निस्‍वार्थ रूप से प्‍यार करते हैं।

अब आपने भी निश्चित कर लिया होगा कि आप यहां बताए गए कपल्‍स के इन प्रकारों में से कौन से कपल्‍स हैं। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन से प्रेमी जोड़े हैं, बस इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि आपकी नजरों में अपने पार्टनर के लिए हमेशा प्‍यार, सम्मान और वफादारी हो। यह बिल्‍कुल भी जरूरी नहीं है कि आप यहां बताई गई जोड़ियों की तरह ही बने। महत्‍वपूर्ण यह है कि आप अपने पार्टनर की गरिमा, आत्‍म-सम्‍मान, प्रेम और लंबे समय तक एक दूसरे का साथ दें। इसलिए यदि आप ऊपर बताए गए कपल्‍स के प्रकारों में नहीं आते हैं तो चिंता न करें बस अपने पार्टनर के हर सुख-दुख में साथ रहें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration