हेल्दी रेसपी

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाए जाने वाले पकवान – Krishna Janmashtami special food at home in Hindi

Krishna Janmashtami special food at home in Hindi कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन का पावन पर्व होता है और इस दिन को भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण 56 भोग बहुत पसंद करते हैं इसलिए भगवान को अलग-अलग तरह के 56 पकवान प्रसाद में चढ़ाए जाते हैं। भगवान कृष्ण का जीवन अपने आप में एक प्रेरणा था, उनकी पसंद दूध-दही (Milk and yogurt) और मक्खन जैसे स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ रहे हैं। भगवान को अगर आप भी कुछ स्पेशल (special) भोग लगाना चाहते हैं तो इन्ही सबका प्रसाद भी बना सकते हैं। बहुत सारी प्रसाद की रैसीपी (recipe) ऐसी होती है जो आपको हेल्दी (healthy) रखने के लिए लाभकारी होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार के कुछ स्पेशल पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ही बना कर भगवान को भोग लगा सकते हैं साथ ही जिनका सेवन करने से आप हेल्दी और फिट (fit) बने रहते हैं और शरीर में न्यूट्रिशन (Nutrition) का स्तर गड़बड़ नहीं होता है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी स्पेशल प्रसाद की रैसीपी और उस दिन न्यूट्रिशन को बनाए रखने के मील प्लान (meal plan) के बारे में।

विषय सूची

  1. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं धनिया पंजीरी – Krishna Janmashtami food Dhaniya Panjiri in Hindi
  2. जन्माष्टमी पर बनाकर खाएं माखन मिश्री – Krishna Janmashtami food for good Nutrition Makhan Mishri in Hindi
  3. जन्माष्टमी पर बनाएं पंचामृत – Krishna Janmashtami food Panchamrit in Hindi
  4. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं खीर – Krishna Janmashtami food Kheer in Hindi
  5. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं गोपालकला – Krishna Janmashtami food Gopalkala in Hindi
  6. जन्माष्टमी के पावन पर्व पर न्यूट्रिशन से भरपूर नाश्ता करें – Krishna Janmashtami tips eat breakfast in Hindi
  7. जन्माष्टमी पर थोड़ा-थोड़ा करके खाएं – Krishna Janmashtami tips eat many times in a day in Hindi
  8. कृष्ण जन्माष्टमी पर मिल-बांट कर खाएं – Krishna Janmashtami tips share your food in Hindi

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं धनिया पंजीरी – Krishna Janmashtami food Dhaniya Panjiri in Hindi

इस पर्व पर धनिया (coriander) पंजीरी का भोग भगवान को मुख्य रुप से लगाया जाता है। इसे धनिया पाउडर, बुरा (grind suger), घी, बादाम, किशमिश, काजू, मिश्री आदि को मिलाकर बनाया जाता है। भगवान को धनिया पंजीरी का भोग लगाएं क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती हैं। इस पंजीरी में फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के और फोलेट पर्याप्त मात्रा में होता है साथ ही नट्स के रुप में गुड फैट्स होते हैं इसलिए यह फायदेमंद होती है।

(और पढ़े – धनिया के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

जन्माष्टमी पर बनाकर खाएं माखन मिश्री – Krishna Janmashtami food for good Nutrition Makhan Mishri in Hindi

भगवान श्री कृष्णा का यह मनपसंद भोग सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है। इसे बनाने के लिए मक्खन में मिश्री, गुलाब की पत्तियां और सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है। यह पकवान एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम से भरपूर होता है। साथ ही इसमें हेल्दी फैट्स और गुलाब की ठंडक होती है इसलिए इस जन्माष्टमी को भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाना ना भूलें।

(और पढ़े – मिश्री खाने के फायदे और नुकसान…)

जन्माष्टमी पर बनाएं पंचामृत – Krishna Janmashtami food Panchamrit in Hindi

भगवान के पसंदीदा पेय के रुप में इसे माना जाता है जो पांच (five) अलग-अलग चीजों से मिलकर बना होता है। दूध में दही, घी, शहद और गुड़ मिलाकर इसका पंचामृत बनाएं। यह पंचामृत स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। इसमें कैल्शियम, लेक्टिक एसिड, एंटी-बैक्टीरियल और सूदिंग गुण और नेचुरल शुगर होता है इसलिए इसका सेवन लाभकारी होता है।

(और पढ़े – दूध के साथ गुड़ खाने के फायदे…)

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं खीर – Krishna Janmashtami food Kheer in Hindi

रिफाइन चीनी की बजाय अगर शहद (honey) या गुड़ का इस्तेमाल किया जाए तो खीर बेहद सेहतमंद मिष्ठान होता है। दूध को पकाकर उसमें शहद और गुड़ डालें और चावल डालकर खीर बनाएं। भगवान को पसंदीदा यह प्रसाद कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इसलिए इसका सेवन फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – चावल खाने के फायदे और नुकसान…)

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बनाएं गोपालकला – Krishna Janmashtami food Gopalkala in Hindi

गोपालकला (Gopalkala) भगवान और उनके दोस्तों का पसंदीदा भोग है। इसे बनाने के लिए चावल, नारियल (coconut meat), खीरे, दही और घी के साथ शुगर और जीरे का इस्तेमाल किया जाता है जो कि सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। यह हेल्दी फैट्स (healthy fats) और हेल्दी कैलोरी से भरपूर होता है इस पकवान को भी आप भगवान और उनके भक्तों को खिला सकते हैं।

यह तो हो गई प्रसाद की बात जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और जिनका सेवन करने से आप जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भी न्यूट्रिशन बैलेंस कर सकते हैं। अब बात करते हैं कि इस दिन आपका मील प्लान क्या होना चाहिए ताकि आप जरुरत से बहुत ज्यादा खाने से बच जाएं। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के पर्व पर आप कैसे हेल्दी मील प्लान अपना सकते हैं।

(और पढ़े – नवरात्रि व्रत में खाएं इस तरह के आहार रहेंगे स्वस्थ्य…)

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर न्यूट्रिशन से भरपूर नाश्ता करें – Krishna Janmashtami tips eat breakfast in Hindi

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अगर व्रत (fast) नहीं कर रहे हैं तो भरपेट नाश्ता करें। नाश्ता दिनभर का पहला भोजन (meal) होता है जो कि शरीर को ऊर्जा देने के लिए बेहद जरुरी होता है। भरपेट नाश्ता करने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। भगवान को प्रसाद का भोग लगाएं और जूस की बजाय पंचामृत (Panchamrit) पीएं जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है और स्वादिष्ट भी होता है।

(और पढ़े – सुबह के नाश्ते में ये खाएंगे तो रहेंगे फिट…)

जन्माष्टमी पर थोड़ा-थोड़ा करके खाएं – Krishna Janmashtami tips eat many times in a day in Hindi

बहुत से लोग इस दिन ज्यादा समय तक भूखा रहते हैं ताकि वे जी भर कर अपना पसंदीदा खाना खा सके। ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इससे ब्लोटिंग (bloating) और गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है। एक साथ बहुत ज्यादा खाने की बजाय दिनभर में थोड़ा-थोड़ा करके खाएं।

(और पढ़े – धीरे-धीरे खाना खाने से होते हैं ये बड़े फायदे…)

कृष्ण जन्माष्टमी पर मिल-बांट कर खाएं – Krishna Janmashtami tips share your food in Hindi

शेयरिंग इज केयरिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा। स्वस्थ रहने का भी यह एक मूल मंत्र है। दूसरों के साथ मिल-बांट कर खाने से आप जरुरत से ज्यादा खाने से बच जाते हैं साथ ही इससे मोटापा बढ़ने का खतरा नहीं रहता है इसलिए मिल-बांट कर खाएं।

(और पढ़े – अधिक मोटापा लक्षण, कारण और बचाव…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago