हेल्दी रेसपी

पनीर खाने के फायदे पोषक तत्व और नुकसान – Health Benefits of Paneer in Hindi

Paneer benefits in hindi पनीर दूध से बनाया जाने वाला एक खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग भारतीय घरों में सब्जी बनाने और कई तरह की मिठाईयां बनाने में किया जाता है। पनीर स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही इसे खाना स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। पनीर प्रोटीन से भरपूर होता है साथ ही इसमें विटामिन ए, जिंक, फॉस्फोरस और विटामिन बी12 भी होता है। यह सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी ही नहीं होता बल्कि त्वचा और बालों को भी खूबसूरत बनाने के लिए उपयोगी होता है। पनीर के फायदे (Paneer Khane ke Fayde) और स्वास्थ्य वर्धक लाभ के साथ पनीर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी के लिए पढ़े पूरा लेख।

पनीर को दूध से घर पर भी बनाया जाता है और इसे बाजार से भी खरीदा जा सकता है। लेकिन घर पर बना पनीर स्वास्थ्य के लिए अधिक लाभकारी होता है। यह दूध से बना होता है इसलिए इसमें दूध के सभी अच्छे गुण मौजूद होते हैं, जो लोग दूध नहीं पी सकते वे पनीर का सेवन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम पनीर के फायदे और स्वास्थ्यवर्धक लाभ के साथ पनीर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताने जा रहे हैं।आइए जानते हैं कि पनीर का सेवन क्यों होता है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी।

पनीर में मौजूद पोषक तत्व – Nutrition in Paneer in Hindi

  • प्रोटीन-18.3 मिग्रा
  • फैट-20.8 मिग्रा
  • मिनरल्स-2.6 मिग्रा
  • कार्बोहाइड्रेट-1.2 मिग्रा
  • एनर्जी- 265 कैलोरी
  • कैल्शियम-208 मिग्रा
  • फास्फोरस-138 मिग्रा

आदि तत्व प्रति 100 ग्राम में मौजूद होते हैं।

पनीर खाने के फायदे Paneer Khane Ke Fayde in Hindi

पोषक तत्‍वों से भरपूर पनीर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आइए जाने पनीर खाने के फायदे क्‍या हैं।

1. पनीर खाने के फायदे प्रोटीन के लिए – Paneer Khane Ke Fayde For Protein in Hindi

प्रोटीन मसल्स बनाने के लिए काफी जरूरी होता है इसलिए वर्क आउट करने वाले लोग प्रोटीन का सेवन करने पर जोर देते हैं। साथ ही प्रोटीन शरीर में जमा नहीं होता है इसलिए वजन कम करने के लक्ष्य से भी लोग पनीर खाते हैं। 100 ग्राम पनीर में लगभग  11 ग्राम प्रोटीन होता है। प्रोटीन मांसाहारी खाद्य पदार्थों में अधिक पाया जाता है इसलिए शाकाहारी लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का अच्छा विकल्प होता है।

(और पढ़े – वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करने का सही समय)

2. पनीर खाने के फायदे दांत मजबूत बनाने में – Paneer Khane Ke Fayde For Strong Teeth in Hindi

कैल्शियम का अच्छा स्रोत पनीर होता है यह रोजाना का 8 प्रतिशत कैल्शियम आपके शरीर को प्रदान करता है। कैल्शियम दांतों को मजबूत बनाए रखने के लिए उपयोगी तत्व होता है इसलिए पनीर खाना दांतों के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – दूध पीने से है परहेज तो इन चीजों से भी ले सकते हैं कैल्शियम)

3. पनीर खाने के फायदे डायबिटीज में – Paneer Khane Ke Fayde For Diabetes in Hindi

मैग्नीशियम से भरपूर पनीर होता है। मैग्नीशियम रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है इसलिए पनीर खाना डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – मधुमेह को कम करने वाले आहार)

4. पनीर खाने के लाभ हृदय स्वस्थ रखने में – Paneer Benefits For Healthy Heart in Hindi

हार्ट अटैक, कार्डिक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारियों के पीछे दिल का स्वस्थ ना होना एक बड़ी वजह होती है। इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए पनीर खाएं, पनीर में पोटेशियम होता है जोकि धमनियों में कोलेस्ट्रोल जमने से रोकता है और दिल को स्वस्थ रखता है। इसलिए पनीर खाना दिल के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – दिल को स्वस्थ्य रखेंगे ये कुकिंग ऑयल)

5. पनीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व से हड्डियां मजबूत बनती है – Paneer Khane ke Fayde For Bones in Hindi

कैल्शियम पनीर में भरपूर मात्रा में होता है जोकि मजबूत हड्डियों के लिए आवश्यक तत्व होता है इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए भी पनीर का सेवन लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – हड्डी मजबूत करने के लिए क्या खाएं)

6. पनीर के लाभ पेट के लिए – Paneer Benefits For Stomch in Hindi

मैग्नीशियम और फास्फोरस युक्त पनीर में लेक्सेटिव प्रोपर्टीज होती है जो की पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है। पनीर खाने से कब्ज जैसी परेशानियां नहीं होती है। इसलिए पनीर खाना पाचनतंत्र के लिए भी लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – कब्ज के कारण और इलाज)

7. गर्भवती महिलाओं के लिए पनीर के फायदे – Paneer Benefits For Pregnant Women in Hindi

पनीर में फॉलेट पाया जाता है जो कि विटामिन बी कॉम्पलेक्स होता है। इसलिए पनीर खाना माता और शिशु दोनों की सेहत के लिए लाभकारी होता है।गर्भावस्था में पनीर का सेवन करने से रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ती है और खून की कमी (anemia) नहीं होती है।

(और पढ़े – गर्भावस्था में आहार जो देगा माँ और बच्चे को पूरा पोषण)

8. पनीर के फायदे कैंसर से बचाव के लिए – Paneer Benefits For Cancer Prevention in Hindi

पनीर में लिनोलिक एसिड होता है जो कि कैंसर से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पनीर में विटामिन बी भी होता है जोकि शरीर को बीमारियों से बचाता है।

9. वजन बढ़ाने का सुरक्षित तरीका होता है पनीर का सेवन – Paneer Benefits For Weight Gain in Hindi

लॉ-फैट पनीर का सेवन करने से धीरे-धीरे आप अपने लक्षित वजन को प्राप्त कर लेते हैं। इसलिए पनीर वजन बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका होता है।

(और पढ़े – जल्दी वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय और मोटा होने के तरीके)

10. पनीर खाने के फायदे ऑस्टियोपोरोसिस से बचने में – Paneer Benefits To Prevent From Osteoporosis in Hindi

पनीर कैल्शियम से भरपूर होता है पनीर के फायदे हड्डियों को मजबूत बनाते है। ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव के लिए पनीर एक नेचुरल उपाय होता है।

(और पढ़ें – ऑस्टियोपोरोसिस होने के कारण, लक्षण और बचाव)

Sneha

Share
Published by
Sneha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago