सौंदर्य उपचार

साबूदाने का फेस पैक चमकदार त्वचा के लिए – Sabudana Face Pack In Hindi

साबूदाने का फेस पैक चमकदार त्वचा के लिए - Sabudana Face Pack In Hindi

Sabudana Face Pack In Hindi: साबूदाने का सबसे अधिक इस्तेमाल नवरात्रि के समय व्रत में खाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका उपयोग चेहरे की चमकदार त्वचा के लिए भी कर सकते हैं। आज हम आपको साबूदाने का फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे के बारे में बताएंगें।

साबूदाना में स्टार्च, विटामिन बी-6, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम, सोडियम आदि पोषक तत्व पाए जाते है जो स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं। यह फेस पैक उन लोगों के लिए अधिक लाभदायक होता है जो ग्लोइंग और बेदाग स्किन चाहते है। साबूदाने में स्टार्च की उपस्थिति स्किन को टाइट रखने और नेचुरल ग्लो में मदद करती है। आइये साबूदाना फेस पैक के फायदे को विस्तार से जानते हैं।

साबूदाने का फेस पैक बनाने का तरीका – Sabudana Ka Face Pack Banane Ke Tarika

साबूदाने का फेस पैक बनाने का तरीका - Sabudana Ka Face Pack Banane Ke Tarika

आप घर पर ही इस फेस पैक को आसानी से बना सकते है, साबूदाना फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। आइये इसे बनाने की विधि को विस्तार से जानते हैं।

फेस पैक की सामग्री

फेस पैक बनाने का तरीका

  1. साबूदाने का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में साबूदाना और नींबू का रस मिला लें।
  2. अब इस बर्तन को धीमी आंच में गर्म करें।
  3. मिश्रण के पकने के बाद इसे ठंडा कर लें।
  4. ठंडा होने के बाद इसे ग्राइंडर में पीस लें।
  5. इसके बाद इस साबूदाने में ब्राउन शुगर और गुलाब जल को मिलाएं।
  6. अंत में इसमें मुल्तानी मिट्टी भी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  7. आपका साबूदाने के फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

उपयोग करने का तरीका

इस साबूदाने के फेस पैक को उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले आने चेहरे को साफ पानी से धोकर कपड़े से पोछ लें। अब उंगलियों की मदद से इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 10-15 मिनट के बाद आप अपने फेस को पानी से धो लें। चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर क्रीम को चेहरे पर जरूर लगाएं।

साबूदाना फेस पैक के फायदे – Sabudana Face Pack In Hindis

चमकदार त्वचा के लिए साबूदाने का फेस पैक निम्न प्रकार से लाभदयक होता है।

(और पढ़ें – साबूदाना के फायदे उपयोग और नुकसान)

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए लगाएं साबूदाना फेस पैक – Sago face pack to exfoliate the skin in Hindi

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए लगाएं साबूदाना फेस पैक - Sago face pack to exfoliate the skin in Hindi

साबूदाने से बना फेस पैक आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके गंदगी को हटाने में मदद करता हैं। हवा के साथ उड़ने वाली धूल मिट्टी हमारे चेहरे पर आकर जमा हो जाती है जिसकी वजह स्किन के पोर्स बंद हो जातेस्किन को हैं। त्वचा के रोम छिद्र बंद होने से कई प्रकार की समस्या जैसे ऑयली स्किन होना और पिंपल्स होना आदि। इससे बचने के लिए आप साबूदाने के फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।

मुंहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाएं साबूदाने का फेस पैक – Sago face pack for acne problem in Hindi

मुंहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप लगाएं साबूदाने का फेस पैक - Sago face pack for acne problem in Hindi

चेहरे पर पिंपल्स होना एक आम समस्या है जो अधिकांश लोगों को परेशान करती है। साबूदाने का फेस पैक इसमें आपकी मदद कर सकता हैं। यह आपकी स्किन से सभी प्रकार की गंदगी को हटाने में मदद करता हैं जो मुंहासे होने का मुख्य कारण है। इसके अलावा साबूदाने में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो ब्रेकआउट को कम करके पिंपल्स को ठीक करने में मदद भी करते हैं।

ड्राई स्किन का उपाय साबूदाना फेस पैक – Sabudana Face Pack for Dry Skin In Hindi

ड्राई स्किन का उपाय साबूदाना फेस पैक - Sabudana Face Pack for Dry Skin In Hindi

यदि आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो इसमें साबूदाने का फेस पैक इसमें आपकी मदद कर सकता है। यह फेस पैक स्किन को पोषण देता है और उसे हाइड्रेट करता है। इसके आलवा स्‍किन पोर्स में नमी को रोकने के लिए एक स्किन मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। लेकिन ध्यान रखें कि यदि आपकी स्किन ड्राई है तो साबूदाने के फेस पैक में नींबू का इस्तेमाल न करें, आप चाहें तो इसमें दूध का इस्तेमाल कर सकते है।

साबूदाना फेस पैक के लाभ स्किन को सॉफ्ट बनाने में – Sago Face Pack for soft skin in Hindi

साबूदाना फेस पैक के लाभ स्किन को सॉफ्ट बनाने में - Sago Face Pack for soft skin in Hindi

अगर आप सॉफ्ट और स्मूद स्किन चाहते हैं तो साबूदाना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। साबूदाना फेस पैक में निम्बू के रस का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें विटामिन सी होता हैं जो दाग-धब्बों को हटाकर, त्वचा को चमकदार बनाता हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल त्वचा को मुलायम करने में मदद करता है। इसलिए आप साबूदाना से बने फेस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं।

(और पढ़ें – साबूदाना के फायदे फायदे और नुकसान)

साबूदाने का फेस पैक चमकदार त्वचा के लिए (Sabudana Face Pack In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration