घरेलू उपाय

मकड़ी के काटने के घरेलू उपाय – Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay

मकड़ी के काटने के घरेलू उपाय - Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay

Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay: मकड़ी लगभग हर घर में होती है और इसको हटाने के बाद भी कुछ दिनों के बाद फिर से घर में आ ही जाती है। स्पाइडर के काटने से संक्रमण होने का खतरा होता है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मकड़ी के काटने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे।

हर मकड़ी का काटना खतरनाक नहीं होता, घर में पाई जाने वाली मकड़ी, जंगल में पाई जाने वाली मकड़ी की अपेक्षा कम जेहरीली होती है। मकड़ी अपने बचाब के कारण ही किसी को कटती है, लेकिन स्‍पाइडर बाइट से भी खतरनाक संक्रमण हो सकता है।

यदि आप जानना चाहते है कि मकड़ी के काटने पर क्‍या करें? तो इस लेख में हम आपको मकड़ी के काटने के प्राकृतिक उपचार (Natural Remedies For Spider Bites in Hindi) के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।

मकड़ी के काटने पर लक्षण – Symptoms of Spider Bites in Hindi

जब आपको मकड़ी काट लेती है तो इससे आपके शरीर में निम्न लक्षण दिखाई देने लगते है।

मकड़ी के काटने के घरेलू उपाय – Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay

स्‍पाइडर बाइट के दर्द और संक्रमण से बचने के लिए आप निम्न घरेलू उपयों को आजमायें।

स्पाइडर बाइट का घरेलू उपाय है बेकिंग सोड़ा – Spider Bites ka Gharelu Upay hai Baking soda

स्पाइडर बाइट का घरेलू उपाय है बेकिंग सोड़ा - Spider Bites ka Gharelu Upay hai Baking soda

बेकिंग सोड़ा हमें आसानी से अपने घर में मिल जाता है, जो एक कई सारे घरेलू उपायों में भी उपयोग किया जाता है। मकड़ी के काटने पर आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल करें। यह एक क्षारीय पदार्थ है जो त्वचा की खुजली, सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है। स्पाइडर बाइट पर बेकिंग सोड़ा लगाने के लिए आप एक चम्‍मच बेकिंग सोडा और तीन चम्‍मच पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। अब इसे मकड़ी के काटने के निशान पर लगाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।

(और पढ़ें – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर)

मकड़ी के काटने का घरेलू उपाय है हल्दी – Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay  hai Haldi

मकड़ी के काटने का घरेलू उपाय है हल्दी - Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay  hai Haldi

हल्दी में कुरकुमिन (curcumin) नाम का यौगिक पाया जाता है और यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाएं जाते है। हल्दी का इस्तेमाल स्पाइडर बाइट पर किया जा सकता है। यह सूजन कम करने और दर्द से राहत पाने में आपकी मदद कर सकती है। थोड़ा सा हल्दी पाउडर को लेकर इसमें जैतून का तेल मिलाकर मकड़ी के काटने के निशान पर लगाएं।

मकड़ी के काटने का प्राकृतिक उपचार है एलोवेरा – Aloe vera Natural Remedies of spider bites in Hindi

मकड़ी के काटने के प्राकृतिक उपचार है एलोवेरा - Aloe vera Natural Remedies of spider bites in Hindi

ऐलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीआक्‍सीडेंट (Anti-oxidant) बगुण होते हैं। जो सूजन को ठीक करने में मदद करते है। इसलिए जब कभी आपको मकड़ी कट ले तो इसके घरेलू उपचार में ताजा एलोवेरा जेल लेकर इसे स्पाइडर बाइट पर लगाएं।

पत्‍ता गोभी है मकड़ी के काटने का घरेलू उपाय  – Patta Gobhi hai Makadi Ke Katne Ka Gharelu Upay

पत्‍ता गोभी है मकड़ी के काटने का घरेलू उपाय  - Patta Gobhi hai Makadi Ke Katne Ka Gharelu Upay

पत्ता गोभी के अंदर काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसलिए मकड़ी के काटने पर संक्रमण का उपचार के लिए पत्ता गोभी लगाना फायदेमंद होता है। जिस जगह आपको आपको मकड़ी काट ले वहां पर गोभी के पत्ते को पीसकर लगाएं। इससे सूजन और दर्द से छुटकारा मिलेगा।

स्पाइडर बाइट का घरेलू उपाय एस्पिरिन – Spider Bites ka Gharelu Upay Aspirin

एस्पिरीन (Aspirin) में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते है जो सूजन और दर्द से आराम दिलाने में सहायक होते है। स्पाइडर बाइट पर एस्पिरिन की दो गोली को पानी में मिलाकर कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मकड़ी के काटने वाली जगह पर लगाएं। इसे कुछ घंटें के लिए लगा रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें।

(और पढ़ें – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय)

मकड़ी के काटने के घरेलू उपाय (Makadi Ke Katne Ke Gharelu Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration