हेल्थ टिप्स

डायबिटीज के मरीज दिवाली पर करें ये काम तो नहीं बढ़ेगा शुगर – Health Tips for Diabetes Patients in Diwali in Hindi

Health Tips for Diabetes Patients in Diwali in Hindi: अगर आप है डायबिटीज के मरीज तो इस दिवाली इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो इससे शुगर नहीं बढ़ेगा। दिवाली हर्षोल्लास और खुशियों का त्योहार है। दिवाली के दिन लगभग हर भारतीय घरों में विभिन्न तरह की मिठाइयां और पकवान बनते हैं, जिन्हें घर के सभी लोग एक साथ बैठकर खाते हैं।

लेकिन यदि घर में कोई मधुमेह रोगी (शुगर पेशेंट) हो तो आमतौर पर उसके लिए अलग से मिठाइयां या भोजन नहीं बनाये जाते हैं और उसे भी दिवाली के दिन वही खाना पड़ता है जो घर के अन्य लोग खाते हैं। डायबिटीज रोगियों को कुछ लोग यह भी दिलासा देते हैं कि एक दिन खाने से कुछ नहीं होता है। यदि आप डायबिटीज के रोगी हैं तो लोगों की बातें न सुनें और आपके लिए जो उचित हो वही खाएं।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिवाली पर आपको क्या करना चाहिए जिससे आपका शुगर लेवेल न बढ़े।

विषय सूची

मधुमेह रोगियों (डायबिटीज के मरीजों) के लिए दिवाली पर डाइट टिप्स – Diwali diet tips for diabetics in Hindi

दिवाली एक ऐसा त्योहार है जब खाने पीने की सामग्री घर में सबसे ज्यादा होती है और ऐसे में खुद को खाने से रोक पाना बहुत मुश्किल काम होता है। यदि आप डायबिटीज रोगी हैं तो हम आपको इस खास दिवाली पर कुछ विशेष डाइट टिप्स बताने जा रहे हैं। डायबिटीज रोगी दिवाली पर ऐसे खाएं मिठाई, नहीं बढ़ेगा शुगर।

दिवाली पर ब्लड ग्लूकोज टेस्ट करवाने के बाद ही खाएं – Blood glucose testing on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं और दिवाली के दिन ऐसा भोजन कर रहे हैं जो सामान्य दिनों में आप नहीं करते हैं तो दिवाली से एक दिन पहले अपने ब्लड ग्लूकोज की जांच कर लें। अगर आपका ब्लड ग्लूकोज बढ़ा हुआ है तो यह देखकर आप खुद इतने चिंतित हो जाएंगे कि आप दिवाली की मिठाइयों से परहेज कर लेगें।

लेकिन यदि आपका ब्लड ग्लूकोज सामान्य है तो आप कम शर्करा युक्त मिठाइयां खा सकते हैं लेकिन हां अगले दिन आप अपना ब्लड ग्लूकोज टेस्ट दोबारा करें। इन बातों का ध्यान रखकर आप दिवाली का आनंद भी उठा सकते हैं और आपक शुगर भी नहीं बढ़ेगा।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

डायबिटीज रोगी दिवाली पर भी करें एक्सरसाइज – Exercise on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

अगर आप मधुमेह से पीड़ि‍त हैं और रक्त शर्करा के लेवल को सामान्य रखने के लिए आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं तो दिवाली के दिन भी आप एक्सरसाइज जरूर करें, चाहे आप घर के कामों में कितना भी व्यस्त क्यों ना हों। ज्यादातर मधुमेह रोग ब्लड शुगर बढ़ा होने के बाद भी दिवाली के दिन मिठाइयां या अन्य मीठे पदार्थ खाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं।

गुलाब जामुन में 150 कैलोरी होती है, यदि आप इसे खाएं तो आधा घंटा तेज गति से नृत्य करें या चलें तो आधी कैलोरी कम हो जाएगी। इसी तरह रसगुल्ला खाने के बाद 15 मिनट एरोबिक्स करें, बर्फी खाएं तो 15 मिनट तेज चलें, और जलेबी खाएं तो 5 मिनट तक बहुत तेज दौड़ें। इससे आपकी कैलोरी घटेगी और रक्त शर्करा का लेवल नियंत्रित होगा।

(और पढ़े – फिट रहने के लिए प्लैंक एक्सरसाइज जानें फायदे और सावधानियाँ…)

शुगर से बचने के लिए दिवाली पर हेल्दी भोजन करें – Eat healthiest foods on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

दिवाली के दिन आप यह बात बिल्कुल भी न भूलें कि आप डायबिटीज (शुगर) के मरीज हैं। यह बात ध्यान में रखकर आप अपने भोजन में ऐसी चीजें शामिल करें जो हेल्दी हों और आपके सेहत के अनुकूल हों। आपके भोजन में अधिक से अधिक पोषक तत्व होना चाहिए और कम से कम कैलोरी होनी चाहिए ताकि आप चाहे दिन में जितनी बार भी खाएं, खाने के बाद आपकी सेहत प्रभावित न हो।

अगर दिवाली की सुबह से आप हेल्दी डाइट का ख्याल रखेंगे तो दिवाली का जश्न खत्म होने के बाद भी आपका शुगर नहीं बढ़ेगा।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…

)

दिवाली पर मधुमेह रोगी अपने लिए घर पर मिठाई बनाएं – Make your own sweets on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

वास्तव में मधुमेह रोगियों को दिवाली के दिन घर पर ही अपने लिए अलग से मिठाइयां बनवानी चाहिए। मधुमेह रोगियों के मिठाइयों में कम शुगर, कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी का इस्तेमाल करना चाहिए और यदि मिठाई बनाने के लिए प्रयोग होने वाली कच्ची सामग्री को भूनना या तलना हो तो हेल्दी ऑलिव ऑयल या एवोकैडो ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। डायबिटीक फ्रेंडली (diabetic friendly) मिठाइयां खाने से शुगर नहीं बढ़ता है और आपकी दिवाली भी नहीं खराब होगी।

(और पढ़े – सुरक्षित दीवाली के लिए 10 टिप्स…)

बढ़े शुगर से बचने के लिए दिवाली पर शुगर फ्री मिठाई खाएं – Try sugar free sweets on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

दिवाली के अवसर पर बाजारों में शुगर फ्री मिठाइयां भी बिकती हैं। अगर आप मधुमेह के रोगी हैं तो पारंपरिक मिठाइयां खाने के बजाय अपने लिए शुगर फ्री मिठाइयां मंगवा सकते हैं। इन मिठाइयों को आप दिन में थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खा सकते हैं। इससे आप दिवाली के दिन मिठाई खाने से भी वंचित नहीं हो पाएंगे, दिवाली का आनंद भी उठा लेंगे और आपको शुगर भी कंट्रोल रहेगा।

(और पढ़े – इस दीवाली गर्भवती महिलाएं कैसे रहें स्‍वस्‍थ और सुरक्षित…)

मधुमेह रोगी दिवाली पर एल्कोहल न पीएं – Control alcohol intake on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

ज्यादातर घरों में दिवाली के दिन पार्टियां होती हैं। यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं और दिवाली के दिन आपके घर में भी पार्टी हो रही हो तो दोस्तों के कहने या किसी के दबाव में आकर आप एल्कोहल मत पीएं। दिवाली के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें।

आपको बता दें कि एल्कोहल का सेवन करने के बाद रक्त शर्करा तेजी से बढ़ता है जो मधुमेह रोगियों के जीवन के लिए अच्छा नहीं होता है, इसलिए दिवाली मनाएं लेकिन अपने सेहत का भी ध्यान रखें।

(और पढ़े – शराब पीने के फायदे और नुकसान और शरीर पर इसका प्रभाव…)

दिवाली की शाम के लिए अपने शरीर को तैयार करें – Prepare for the evening on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

डायबिटीज के मरीजों को दिवाली की शाम के लिए अपने शरीर को पहले से ही तैयार रखना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि दिवाली की शाम ही खाने के आइटम ज्यादा होते हैं और खाने का अधिक प्रेशर भी शाम को ही रहता है। ऐसे में आप चाहे कितना भी बचने की कोशिश करें लेकिन ऐसी चीजें खा ही लेते हैं जो एक डायबिटीज के मरीज के लिए अच्छी नहीं होती है।

इसलिए आप दिवाली की सुबह सामान्य नाश्ता करें। दोपहर में फल खाएं, दलिया खाएं या वो आहार खाएं जो आप बाकी दिनों खाते हैं। इसका फायदा यह होगा कि बस आप शाम को ही अलग तरह का भोजन कर पाएंगे। लेकिन हां यह जरूर ध्यान रखें कि प्रसाद भी एक ही बार खाएं। बार-बार प्रसाद खाने के चक्कर में आपका शुगर बढ़ सकता है।

(और पढ़े – जानें फल खाने का सही समय क्या है…)

ग्लूकोज सामान्य रखने के लिए दिवाली के दिन खूब पानी पीएं – Drink more water on Diwali to keep sugar level normal in Hindi

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो रोज की तरह दिवाली के दिन भी आप पर्याप्त मात्रा में और पूरे दिन पानी पीते रहें। जब आप मिठाई खाने जा रहे हों तो थोड़ी सी मिठाई खाने के बाद पानी पी लें, शायद इसके बाद आपका पेट भर जाए और पूरी मिठाई खाने का मन न करे।

इसके अलावा पानी पीने का एक अन्य फायदा यह होता है कि दिवाली के दिन अनहेल्दी और गलत खानपान के कारण आपके शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ मूत्र के माध्यम से बाहर निकल आते हैं। इसलिए दिवाली के दिन खूब पानी पीएं।

(और पढ़े – क्या आप जानतें है आपको रोज कितना पानी पीना चाहिए…)

डायबिटीज के मरीज दिवाली पर करें ये काम तो नहीं बढ़ेगा शुगर (Health Tips for Diabetes Patients in Diwali in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिए – 

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago