हेल्थ टिप्स

सुरक्षित दीवाली (दीपावली ) मनाने के लिए 10 टिप्स

सुरक्षित दीवाली के लिए 10 टिप्स

Safe Diwali: यह सबसे अच्छा होगा कि आप एक पटाखा मुक्त दीपावली मनाये। लेकिन अगर आप पटाखे लेते हैं, तो उन्हें लायसेंस की दुकानों से ही खरीदें। यह सुनिश्चित करने के लिए की एक सुरक्षित दीवाली कैसे मनाये इसके लिए कुछ उपयोगी टिप्स दी गई हैं, जो आपको सुरक्षित दीवाली सेलिब्रेट करने में मदद करेंगी। आइये दीवाली को सुरक्षित तरीके से मनाने के उपाय जानते है।

सुरक्षित दीवाली (दीपावली) मनाने के लिए टिप्स

  • आतिशबाजी हमेशा बक्से में रखें, बच्चों से दूर रखे
  • खुली जगहों में पटाखे फोड़ें
  • पटाखों से दो फुट की दूरी बनाए रखें
  • कंबल और पानी की बाल्टी तैयार रखें ताकि कोई भी आपात स्थिति से निपट सके
  • गैस सिलेंडर के रेगुलेटर बंद को रखें, आवारा रॉकेट से पर्दे की रक्षा करें
  • यदि आपके कपड़े में आग लगती हैं, तो जमीन पर रोल ड्रॉप करें
  • जलने के मामले में पानी डाले घावों पर मक्खन या किसी अन्य तेल पदार्थ को लगाये
  • अतिरिक्त ध्वनि के लिए टिन कंटेनरों या कांच की बोतलों के साथ पटाखे को कवर न करें
  • हमेशा पटाखे को जलाने के लिए एक मोमबत्ती ले लो
  • सजावटी रोशनी और बिजली के रोशनी को लकड़ी व पर्दों से दूर रखे

(और पढ़े – इस दीवाली गर्भवती महिलाएं कैसे रहें स्‍वस्‍थ और सुरक्षित)

दीपावली में चोट लगने के मामले में करे ये काम:

  • प्रभावित क्षेत्र पर नल का पानी (बर्फ पानी नहीं) छिड़कने से जलन कम होगी होने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं। रोगी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं
  • यदि उंगलियां या पैर की उंगलियां जल जाती हैं, तो उन्हें सूखी, न-चिपकने वाली ड्रेसिंग करे
  • नम साफ पट्टी के साथ जले क्षेत्र को कवर करें (कंबल या तौलिया का प्रयोग न करें)

सुरक्षित दीवाली (दीपावली ) मनाने के लिए 10 टिप्स (Safe Diwali in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration