घरेलू उपाय

प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय, तरीके और नुस्खे – Homemade Pregnancy Test In Hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू तरीके - Gharelu Pregnancy Test In Hindi

Homemade pregnancy Test in Hindi प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय भी होते हैं जो आपको प्रेग्नेंट होने या न होने की जानकारी दे सकते है। माँ बनना हर महिला का सपना होता है और ऐसे में अगर आपके पीरियड्स मिस हो जाये तो सबसे पहले आपको यही महसूस होगा की कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं है। ऐसे में अगर आप मेडिकल की दुकान से जाकर प्रेगनेंसी टेस्ट किट नहीं लेना चाहती है और सोच रही है की कोई आसान सा प्रेगनेंसी टेस्ट करने का घरेलू तरीका ही मिल जाये जिससे में प्रेगनेंसी चेक कर सकूं तो चलिए हम आपको बताते है घर पर ही आसानी से किये जाने वाले होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट (घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट) के बारे में। जिसमें आप घरेलू चीजो जैसे की नमक, शैम्पू, सिरका, टूथपेस्ट आदि का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनिटों में ही पता कर सकती है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं। तो चलिए आज इस लेख में जानते है ऐसे ही कुछ होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के बारे में।

विषय सूची

  1. प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए – When to make a pregnancy test in hindi
  2. गर्भावस्था के शुरूआती लक्षण – Early signs and symptoms of pregnancy in hindi
  3. घरेलू तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का फायदा – Benefits of homemade pregnancy test in Hindi
  4. प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय – Pregnancy test karne ke gharelu upay in hindi
  5. होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट की सटीकता कैसे बढ़ाएं – How To Increase The Accuracy Of Homemade Pregnancy Tests in hindi
  6. क्या होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट सटीक होते है – How Accurate Are Homemade Pregnancy Tests in hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए – When to make a pregnancy test in hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए - When to make a pregnancy test in hindi

अगर आपके पीरियड्स का समय अपने तय समय से 1-2 हफ्ते आगे निकल चुका है और अभी तक आपकी माहवारी शुरू नहीं हुई है, तब आपको एक बार प्रेगनेंसी टेस्ट करके जरुर देखना चाहिए। क्योकि संभोग के बाद अंडे को स्पर्म द्वारा निषेचित (fertilize) करने के बाद महिलाओं के शरीर में HCG हॉर्मोन बनने लगता है और इस एचसीजी होर्मोन का महिला के यूरिन में पता 7-14 दिन के बाद ही लगाया जा सकता है इसलिए अगर आपके पीरियड्स मिस हो गए हो तो एक बार अपनी गर्भावस्था की जांच जरुर कर लें।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए…)

गर्भावस्था के शुरूआती लक्षण – Early signs and symptoms of pregnancy in Hindi

गर्भावस्था के शुरूआती लक्षण – Early signs and symptoms of pregnancy in hindi

यहां हम आपको गर्भावस्था के कुछ शुरूआती संकेत और लक्षण बता रहे हैं जो आपको यह निर्धारित करने में मदद कर सकती हैं कि आप वास्तव में गर्भवती हैं या नहीं, जिनमें शामिल है-

हालांकि ये सभी लक्षण कई महिलाओं में गर्भावस्था को चिह्नित करने के लिए देखे जाते हैं, परन्तु यह सारे संकेत तब भी दिखाई दे सकती है अगर आपके पीरियड्स आने वाले हो या ये किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकती हैं। इसलिए एक बार पक्का करने के लिए गर्भावस्था परीक्षण जरुर करें।

परन्तु प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा पीरियड्स मिस होने के 1 हफ्ते बाद ही करें ताकि आपके यूरिन में HCG का लेवल सही मात्रा में बनने लगा हो और कभी भी टेस्ट करने से पहले बहुत सारा पानी ना पिए ये आपकी यूरिन को घुलनशील कर देगा जिससे आपके प्रेगनेंसी टेस्ट का परिणाम सही नहीं आयेगा।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी के शुरूआती लक्षण…)

घरेलू तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का फायदा – Benefits of homemade pregnancy test in Hindi

घरेलू तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का फायदा - Benefits of homemade pregnancy test in Hindi

प्राकृतिक तरीके से गर्भावस्था परीक्षण के कुछ स्पष्ट लाभ है तो कुछ लाभ नहीं भी है। फिर भी गर्भावस्था का परीक्षण करने के प्राकृतिक तरीकों के कुछ फायदों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं-

  • प्राकृतिक तरीके से गर्भावस्था परीक्षण अनप्लांड गर्भावस्था की स्थिति में उपयोगी होता है क्योंकि यह टेस्ट जल्दी होता है।
  • प्राकृतिक गर्भावस्था परीक्षण आपको स्टोर पर प्रेगनेंसी किट मांगने की शर्मिंदगी से भी बचाते हैं।
  • ये परीक्षण आपको अपनी संभावित गर्भावस्था को गुप्त रखने में भी मदद करता हैं।
  • ये परीक्षण घर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली चीजों का उपयोग करके किया जा सकता है।
  • किट खरीदने की तुलना में प्राकृतिक प्रेगनेंसी टेस्ट ज्यादा सस्ता है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग…)

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय – Pregnancy test karne ke gharelu upay in Hindi

आप घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के कई घरेलू उपाय अपना सकती है जैसे आप शक्कर, नमक, शैम्पू, ब्लीचिंग पाउडर आदि चीजों से आसानी से घर पर ही गर्भावस्था परीक्षण कर सकती है। तो चलिए जानते है इन प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से-

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with salt in Hindi

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with salt in hindi

अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय में आप नमक का उपयोग करें। यह घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट बहुत आसान है और आपको तुरंत रिजल्ट देता है जिससे आप यह पता लगा सकतीं हैं की आप गर्भवती है या नहीं।

(और पढ़ें – नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें)

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए – Namak se pregnancy test in Hindi

एक साफ गिलास, एक या दो चुटकी नमक, सुबह का सबसे पहला यूरिन (पेशाब)।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Namak se pregnancy test Method in Hindi

सबसे पहले गिलास में कुछ मूत्र डालें, अब इसमें एक या दो चुटकी नमक डालें और अब कम से कम तीन मिनट तक इसका निरीक्षण (observe) करें।

साल्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट का पॉजिटिव रिजल्ट – Pregnancy test with salt Positive result in Hindi

यदि नमक मूत्र के साथ प्रतिक्रिया करता है, तो आपको मलाईदार सफेद गुच्छे बने हुए दिखाई देंगे, यह गर्भावस्था का एक निश्चित संकेत है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट का नेगेटिव रिजल्ट – Salt pregnancy test Negative result in Hindi

यदि नमक और यूरिन के बीच कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो साल्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट का परिणाम नकारात्मक है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while Homemade pregnancy test with salt in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने की इस प्रक्रिया में कोई खास सावधानी रखने की जरुरत नहीं है।

(और पढ़े – सोडियम क्या है – स्रोत, मात्रा, फायदे और नुकसान…)

होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट विथ शैम्पू – Homemade pregnancy test with shampoo in Hindi

होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट विथ शैम्पू - Homemade pregnancy test with shampoo in Hindi

अगर आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहती है तो प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय में आप शैम्पू से गर्भावस्था जांच आसानी से कर सकती है। वैसे तो शैम्पू से टेस्ट करना थोड़ा मुश्किल है पर यह आपको सटीक रिजल्ट दे सकता है।

(और पढ़ें –  शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें )

शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need to do pregnancy test with shampoo in Hindi

एक साफ कटोरा, दो बूंद शैंपू, पानी, सुबह की सबसे पहली पेशाब।

शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of pregnancy test with shampoo in Hindi

एक साफ कटोरे में शैम्पू की दो बूंदें डालें, इससे साबुन का घोल बनाने के लिए धीरे धीरे पानी मिलाएं, आपको ये ध्यान रखना है की इस मिश्रण में झाग ना बनने पाए इससे बचने के लिए आप इसे धीरे से फेंटें। अब इकठ्ठा किये हुए मूत्र की कुछ बूँदें इसमें मिलाएं और कुछ देर के लिए इसका निरीक्षण करें।

शैम्पू से गर्भावस्था जांच करने के पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with shampoo in Hindi

यदि शैम्पू के घोल में झाग बनने लगे या बुलबुले बनने लगे तो यह संकेत है कि आप गर्भवती हो सकती हैं।

शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर नेगेटिव संकेत – Negative sign while doing pregnancy test with shampoo in Hindi

यदि इस मिश्रण में कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो आप सुरक्षित रूप से मान सकती हैं कि आप गर्भवती नहीं हैं।

शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with shampoo in Hindi

झाग के बिना साबुन के घोल को बनाने के लिए शैंपू और पानी को मिलाना मुश्किल है क्योंकि झाग की थोड़ी सी भी उपस्थिति सटीक परिणामों में बाधा डाल सकती है। इसलिए इसके परिणाम को पक्का करने के लिए आप दूसरे तरीके भी जरुर आजमा के देखें।

(और पढ़े – घरेलू शैम्पू बनाने की विधि और तरीका…)

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with sugar in Hindi

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें - Homemade pregnancy test with sugar in hindi

चीनी का उपयोग पुराने समय से ही गर्भावस्था के परीक्षण के लिए किया जाता है और यह महिलाओं द्वारा किया जाने वाला सबसे सामान्य प्राकृतिक गर्भावस्था परीक्षण है। इसे आप भी घर पर गर्भावस्था की जांच के लिए अपना सकती है।

(और पढ़ें – चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें )

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need to do pregnancy test with sugar in Hindi

एक साफ कटोरा, एक बड़ी चम्मच चीनी, सुबह का सबसे पहला यूरिन (पेशाब)।

शक्कर से गर्भावस्था परीक्षण करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with sugar in Hindi

कटोरे में एक बड़ी चम्मच चीनी डालें और चीनी पर इकठ्ठा किये मूत्र की 2-4 बूंदे डालें, प्रतीक्षा करें और देखें।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with sugar in Hindi

गर्भवती महिलाओं के यूरिन में हार्मोन एचसीजी (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन) होता है। यह हार्मोन चीनी को घुलने से रोकता है, और आप देखेंगी कि चीनी आसानी से घुल नहीं पा रही है और इसके बजाय उसमें गुच्छे जैसे बन जायेंगे। यह गर्भावस्था का एक स्पष्ट संकेत है।

शक्कर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with sugar in Hindi

यदि चीनी आसानी से यूरिन में घुल जाती है, तो इसका मतलब है कि आपके यूरिन में एचसीजी नहीं है और आप गर्भवती नहीं है।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with sugar in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने का यह परीक्षण अपेक्षाकृत हानिरहित है, इसलिए किसी विशेष सुरक्षा उपायों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।

(और पढ़े – प्रेगाकेम होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें…)

टूथपेस्ट से होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें –  homemade pregnancy test with toothpaste in Hindi

टूथपेस्ट से होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें -  homemade pregnancy test with toothpaste in hindi

टूथपेस्ट प्राकृतिक गर्भावस्था परीक्षणों के लिए एक अपेक्षाकृत आधुनिक घटक माना जाता है। प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए केवल सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि रंगीन टूथपेस्ट के अतिरिक्त घटक गर्भावस्था के सही परिणामों में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

(और पढ़ें – टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें)

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with toothpaste in Hindi

एक साफ कटोरा, दो बड़े चम्मच टूथपेस्ट, सुबह की सबसे पहले पेशाब का नमूना।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with toothpaste in Hindi

कटोरे में टूथपेस्ट के दो बड़े चम्मच डालें, अब इसमें एकत्रित किये हुए पेशाब के नमूने की एक बड़ी चम्मच में लेकर कुछ बूंदे डालें, अब प्रतीक्षा करें और निरीक्षण करें।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with toothpaste in Hindi

यदि टूथपेस्ट का रंग हल्का नीला हो जाता है या झागदार हो जाता है, तो संभावना है कि आप गर्भवती हैं।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with toothpaste in Hindi

नकारात्मक गर्भावस्था के मामले में, टूथपेस्ट यूरिन के साथ बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं करेगा।

टूथपेस्ट से गर्भावस्था परीक्षण करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with toothpaste in Hindi

हालांकि घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने का यह परीक्षण उपयोगी है और आसानी से घर पर किया जा सकता है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं। एक यह है की, टूथपेस्ट में कितनी यूरिन डालने की आवश्यकता है, इसके लिए कोई निर्धारित दिशा-निर्देश नहीं हैं। इसके अलावा, प्रतिक्रिया के लिए समय अलग-अलग भी हो सकता है।

(और पढ़े – मुंहासों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये चीजें…)

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with Soap in Hindi

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with Soap in Hindi

प्रेगनेंसी चेक करने के घरेलू उपाय में यह एक बहुत ही आसान गर्भावस्था परीक्षण है और इसे बहुत आसानी से कोई भी महिला कर सकती है। इस परीक्षण के लिए लगभग किसी भी साबुन का उपयोग बिना कलर या खुशबू के किया जा सकता है।

(और पढ़ें – साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें)

सोप से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with soap in Hindi

एक साफ कटोरा, साबुन की एक टिकिया, सुबह के सबसे पहले यूरिन (पेशाब) का नमूना।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट तरीका – Method of doing pregnancy test with soap in Hindi

कटोरे में साबुन रखें, अब साबुन पर मूत्र के दो बड़े चम्मच डालें और निरीक्षण करें।

सोप से गर्भावस्था परीक्षण करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with soap in Hindi

यदि साबुन पर झाग और बुलबुले दिखाई देते हैं तो संभावना है कि आप गर्भवती हैं।

सोप से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with soap in Hindi

यदि आप गर्भवती नहीं है तो साबुन और मूत्र के नमूने के बीच कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with soap in Hindi

इस प्रेगनेंसी टेस्ट करने का घरेलू उपाय में कोई खास सावधानी रखने की जरुरत नहीं है।

(और पढ़े – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें…)

डेटोल से घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with Dettol in Hindi

डेटॉल का इस्तेमाल घर पर मामूली चोट और खरोंच के इलाज के लिए हल्के एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती है की इस उत्पाद का उपयोग घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए भी किया जा सकता है,तो चलिए जानते है आप डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे कर सकती है।

(और पढ़ें – डेटॉल से कैसे करें प्रेगनेंसी टेस्ट)

डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with Dettol in Hindi

एक साफ गिलास, एक बड़ा चम्मच डेटॉल, सुबह के सबसे पहले पेशाब का नमूना।

डेटोल से गर्भावस्था परीक्षण करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with Dettol in hindi

एक चम्मच डेटॉल को गिलास में डालें, अब इसमें 3 बड़े चम्मच पेशाब की 2-4 बूंदे डालें ताकि डेटॉल और यूरिन का अनुपात 1:3 का हो जाये। अब पांच से सात मिनट तक निरीक्षण करें।

डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with Dettol in hindi

यदि यूरिन डेटॉल से अलग होकर ऊपर एक अलग परत बनाता है तो इसका मतलब है कि आप गर्भवती हैं।

डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with Dettol in hindi

यदि मिश्रण पूरी तरह घुल जाता है और अलग नहीं होता है, तो परिणाम नकारात्मक होता है यानी आप गर्भवती नहीं है।

डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with Dettol in hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने की इस प्रक्रिया में कोई खास सावधानी रखने की जरुरत नहीं है।

(और पढ़े – पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है…)

विनेगर (सिरका) से घर पर गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with vinegar in Hindi

विनेगर (सिरका) से घर पर गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with vinegar in hindi

सिरका एसिड का एक ही रूप है जो पतला होता है और चीनी व्यंजनों का एक मुख्य आधार भी होता है। सिरका का उपयोग स्वाभाविक रूप से गर्भावस्था के परीक्षण के लिए भी किया जा सकता है। इस परीक्षण के लिए सिरका विभिन्न रूपों में उपलब्ध होता है। हालांकि, सादा सफेद सिरका, जो किसी भी किराने की दुकान में कम कीमत और आसानी से उपलब्ध है, वह पर्याप्त होगा।

सिरका से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with vinegar in Hindi

एक साफ गिलास, सफेद सिरका, सुबह के सबसे पहले यूरिन (पेशाब) का नमूना

विनेगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with vinegar in hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कांच के गिलास में सिरके की कुछ बूंदे डालें और अब इसमें यूरिन के नमूने की कुछ बूंदों को मिलाएं। 5 मिनट के लिए घोल मिलने दें और परिणामों का निरीक्षण करें।

सिरका से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with vinegar in Hindi

सिरका के रंग में कोई भी बदलाव होना गर्भावस्था होने का संकेत हो सकता है।

विनेगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने से नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with vinegar in hindi

यदि सिरके के रंग में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं है।

विनेगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with vinegar in Hindi

झाग से बचने के लिए मूत्र के नमूने को धीरे-धीरे सिरके में डालें, बुलबुले और फ्रॉस्टिंग परीक्षण की सटीकता को प्रभावित कर सकती हैं।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with bleach in Hindi

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें - Homemade pregnancy test with bleach in hindi

कपड़े धोने और शौचालय की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला क्लीनिंग एजेंट ब्लीचिंग पाउडर भी गर्भावस्था की जांच करने के लिए एक प्रभावी पदार्थ माना जाता है। ब्लीचिंग पाउडर से टेस्ट करने का लाभ यह है कि इसके परिणाम काफी जल्दी देखे जा सकते हैं।

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए – What You Need while doing pregnancy teat with bleaching powder in Hindi

एक साफ गिलास, ब्लीचिंग पाउडर, सुबह के सबसे पहले यूरिन का नमूना

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with bleaching powder in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए ग्लास में थोड़ा सा ब्लीचिंग पाउडर डालें और अब इसमें मूत्र के नमूने की कुछ बूंदे डालें और निरीक्षण करें।

ब्लीचिंग पाउडर से टेस्ट करने के पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with bleaching powder in Hindi

यदि फ़िज़ की एक तेज़ आवाज़ आती और बहुत सारे बुलबुले और झाग के साथ तत्काल प्रतिक्रिया होती है, तो यह गर्भावस्था का एक मजबूत संकेत है।

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट के नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with bleaching powder in Hindi

यदि मिश्रण में बुलबुले की महत्वपूर्ण मात्रा नहीं निकलती है तो आपमें गर्भावस्था के लक्षण नहीं है।

ब्लीचिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with bleaching powder in Hindi

मूत्र और ब्लीचिंग पाउडर की प्रतिक्रिया से उत्पन्न धुँआ विषाक्त होता हैं और आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए इस मिश्रण के पास साँस लेने से बचने के लिए दूरी बनाए रखें।

(और पढ़े – पीरियड आने से पहले प्रेगनेंसी के लक्षण…)

बेकिंग सोडा से घर पर गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with baking soda in Hindi

बेकिंग सोडा से घर पर गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with baking soda in hindi

बेकिंग सोडा या सोडियम बाइकार्बोनेट एक घटक है जो बड़े पैमाने पर बेकिंग में उपयोग किया जाता है।  बेकिंग एक अविश्वसनीय उत्पाद इसलिए है क्योंकि बेकिंग सोडा का उपयोग घर पर गर्भावस्था के परीक्षण के लिए भी किया जा सकता है।

(और पढ़ें – बेकिंग सोडा से घर पर करें प्रेगनेंसी टेस्‍ट)

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with baking soda in Hindi

एक साफ कटोरा, बेकिंग सोडा, सुबह के सबसे पहले यूरिन यानि पेशाब का नमूना

बेकिंग पाउडर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with baking soda in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए एक कटोरे में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें, अब इसके ऊपर मूत्र के नमूने डालें और निरीक्षण करें।

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with baking soda in Hindi

यदि बहुत सारे बुलबुले उठते है और फ़िज़ के साथ प्रतिक्रिया होती है, तो आप गर्भवती हैं।

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with baking soda in Hindi

यदि मिश्रण में बहुत कम बुलबुले हैं तो आप गर्भवती नहीं है।

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with baking soda in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने का यह परीक्षण अपेक्षाकृत सुरक्षित है और मूत्र के साथ बेकिंग सोडा की प्रतिक्रिया किसी भी धुएं का उत्पादन नहीं करेगी जो हानिकारक गैसें हो और आपके सेहत को नुकसान पहुंचाए।

(और पढ़े – बेकिंग सोडा से करें लिंग की जांच और जाने लड़का होगा या लड़की…)

गेहूं और जौ से कैसे करें प्रेगनेंसी टेस्ट – Homemade pregnancy test with wheat and Barley in Hindi

गेहूं और जौ से कैसे करें प्रेगनेंसी टेस्ट – Homemade pregnancy test with wheat and Barley in Hindi

क्या आप जानती है की आप गेहूं और जौ से भी आसानी से घर पर गर्भावस्था परीक्षण कर सकती है। चलिए जानते है कैसे आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है गेहूं और जौ से।

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए – What You Need while doing pregnancy test with wheat and barley in Hindi

एक कटोरी, गेहूं और जौ के बीज, सुबह की सबसे पहले पेशाब का नमूना

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with wheat and barley in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए एक कटोरे में कुछ गेहूं और जौ के बीज डालें, और अब इसमें यूरिन का नमूना डालें और कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करें।

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with wheat and barley in Hindi

यदि एक दो दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं, तो आप गर्भवती हो सकती हैं।

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with wheat and barley in Hindi

अगर बीज अंकुरित नहीं होते है तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं है।

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with wheat and barley in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने की इस प्रक्रिया में कोई खास सावधानी रखने की जरुरत नहीं है।

(और पढ़े – जौ के फायदे और नुकसान…)

सिंहपर्णी की पत्तियों से गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

सिंहपर्णी की पत्तियों से गर्भावस्था परीक्षण कैसे करें – Homemade pregnancy test with Dandelion Leaves in hindi

सिंहपर्णी की पत्तियां आसानी से किसी भी जगह पाया जा सकता है। सिंहपर्णी पत्तियों का उपयोग  गर्भावस्था के परीक्षण के लिए बेहद सटीक माना जाता है और हमेशा से लोकप्रिय भी रहा है।

सिंहपर्णी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए- What You Need while doing pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

एक प्लास्टिक की शीट, सिंहपर्णी की पत्तियां, सुबह के सबसे पहले यूरिन का नमूना

सिंहपर्णी की पत्तियों से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीका – Method of doing pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय में आप प्लास्टिक की शीट पर सिंहपर्णी के पत्ते रखें पर यह ध्यान रखे की इसे सीधे धूप में नहीं रखना है छांव में रखना है। अब पत्तियों पर मूत्र का नमूना ऐसे डालें कि वे पूरी तरह से भीग जाए। दस मिनट के लिए मिश्रण का निरीक्षण करें और इसे अकेले न छोड़ें।

सिंहपर्णी की पत्तियों से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

यदि के सिंहपर्णी पत्ते लाल भूरे रंग के हो जाते हैं और इन पर फफोले उठ जाते हैं तो यह आपकी गर्भावस्था का संकेत है।

सिंहपर्णी की पत्तियों से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

यदि पत्तियों में कोई परिवर्तन नहीं होते हैं तो आप गर्भवती नहीं हैं।

सिंहपर्णी की पत्तियों से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with Dandelion Leaves in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए केवल ताजे पत्तों का ही उपयोग करें, पुराने पत्ते इस परीक्षण की सटीकता को प्रभावित कर सकती हैं।

(और पढ़े – सिंहपर्णी के फायदे और नुकसान…)

पाइन-सोल से घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Homemade pregnancy test with Pine-Sol in hindi

पाइन-सोल एक आम घरेलू रोगाणुरोधी एजेंट है। पाइन-सोल की सुई की तरह पत्तियों होती और देवदार के पेड़ के अन्य भागों से बना हुआ होता है और रंग में सुनहरा भूरा होता है। पाइन-सोल से गर्भावस्था परीक्षण को बहुत सटीक तरीका माना जाता है और इसलिए यह बहुत लोकप्रिय भी है।

पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको चाहिए – What You Need while doing pregnancy test with pine sol in Hindi

एक साफ गिलास, पाइन – सोल (यह एक आम घरेलू एंटी माइक्रोबियल एजेंट है जो दुकानों पर आसानी से उपलब्ध होता है), सुबह की सबसे पहले पेशाब का नमूना

पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Method of doing pregnancy test with pine sol in Hindi

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कांच की गिलास में थोड़ा पाइन-सोल डालें , अब इसमें यूरिन सैंपल डालें और निरीक्षण करें।

पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर पॉजिटिव संकेत – Positive sign of pregnancy test with pine sol in Hindi

गर्भावस्था की स्थिति में, पाइन-सोल का रंग बदल जाएगा और छाया की तरह नीले-हरे रंग में का हो जाएगा।

पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के नेगेटिव संकेत – Negative sign of pregnancy test with pine sol in Hindi

यदि रंग में कोई बदलाव नहीं होगा तो इसका मतलब है आप गर्भवती नहीं हैं।

पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय सावधानी – Caution while doing pregnancy test with pine sol in Hindi

पाइन सोल विभिन्न खुशबू के साथ मार्केट में उपलब्ध है, इस परीक्षण के लिए अनसेन्टर्ड गोल्डन-ब्राउन पाइन सोल का उपयोग किया जाना चाहिए।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन…)

होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट की सटीकता कैसे बढ़ाएं – How To Increase The Accuracy Of Homemade Pregnancy Tests in Hindi

होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट की सटीकता कैसे बढ़ाएं - How To Increase The Accuracy Of Homemade Pregnancy Tests in hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय में आप अपने पेशाब के नमूने का परीक्षण करते समय कुछ गलतियां कर सकती हैं। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें-

  • परीक्षण के लिए सुबह के पहले पेशाब का ही उपयोग करें क्योंकि इसमें एचसीजी का स्तर केंद्रित होता है।
  • मूत्र के नमूने और अन्य सामग्री को एकत्र करने के लिए प्लास्टिक के कंटेनर और स्पैटुला का उपयोग करें।
  • यूरिन की पर्याप्त मात्रा को इकट्ठा करें क्योंकि यह बहुत कम पड़ सकता है जो सही परिणाम देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  • कम से कम पांच से दस मिनट तक प्रतीक्षा करें क्योंकि प्रतिक्रिया होने में कई बार अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है।
  • आप चाहें तो परिणाम सुनिश्चित करने के लिए विधि दोबारा दोहरा सकती हैं यह देखने के लिए कि परिणाम सही है या नहीं।
  • परीक्षण करते समय परीक्षण के नमूनों को स्थिर रहने दें बिलकुल हिलाएं नहीं।

(और पढ़े – गर्भधारण कैसे होता है व गर्भधारण की प्रक्रिया क्या होती है…)

क्या होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट सटीक होते है – How Accurate Are Homemade Pregnancy Tests in Hindi

क्या होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट सटीक होते है - How Accurate Are Homemade Pregnancy Tests in hindi

अगर आप यह जानना चाहती है कि क्या यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय सटीक होते है? तो इसका सीधा सा जवाब है ना, क्योकि कोई भी गर्भावस्था परीक्षण कभी भी एक सौ प्रतिशत सटीक नहीं होते हैं। जब तक ये परीक्षण व्यावसायिक रूप से उपलब्ध गर्भावस्था परीक्षण किट के समान ना हो लेकिन इनके परिणाम भी विभिन्न कारणों से गलत हो सकती हैं। इसलिए हमेशा गर्भावस्था के सटीक नतीजों के लिए डॉक्टर के पास जायें और उनसे अपना परीक्षण जरुर करवाएं।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी के अलावा पीरियड मिस होने के क्या कारण होते हैं…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration