स्किन केयर

डेली फेस केयर टिप्स – Daily Face Care Tips In Hindi

डेली फेस केयर टिप्स - Daily Face Care Tips In Hindi

Daily Face Care Tips In Hindi: अपने चेहरे को ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बनने के लिए आपको डेली फेस केयर टिप्स जानना बहुत जरूरी है। यदि आप लंबे समय तक यंग दिखना चाहते है और चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से बचना चाहते है तो इसके लिए आपको रोज अपने चेहरे की देखभाल करना जरूरी है।

घर से बाहर जाते ही आपके चेहरे को धूल, मिट्टी, पसीना और प्रदूषण आदि सभी चीजों का सामना करना पड़ता है। जो आपके फेस स्किन को नुकसान पहुंचाता है।

इस सबसे बचने के लिए केवल फेयरनेस क्रीम का फेस पर इस्तेमाल करना काफी नहीं होता है। आपको कुछ अन्य उपायों को भी करना जरूरी होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको डेली फेस केयर टिप्स के बारे में बताएंगे, इस रूटीन को फॉलो करके आप चमकदार चेहरा पा सकता है। आइये इसे विस्तार से जानते है।

डेली फेस केयर टिप्स –  Daily Face Care Tips In Hindi

डेली फेस केयर टिप्स -  Daily Face Care Tips In Hindi

रोज चेहरे की देखभाल करने के लिए आप निम्न बातों को ध्यान में रखें।

डेली फेस केयर टिप्स में फेस वॉश का इस्तेमाल करें

डेली फेस केयर टिप्स में फेस वॉश का इस्तेमाल करें

जब आप कही बाहर घुमने जाते है तो बाहर से घर आने के बाद फेस वॉश का उपयोग करके अपने चेहरे को धोएं। चेहरे पर जमी धूल मिट्टी आपके फेस पर कील मुंहासे का कारण बनती है। चेहरे को धोने से फेस पर जमी धूल मिट्टी को हटाया जा सकता है।

रोज चेहरे की देखभाल करने के लिए क्लींजिंग करें

डेली फेस केयर रूटीन में सनस्क्रीन लगाएं

आप डेली फेस केयर टिप्स में चेहरे को क्लींजिंग करें। ब्यूटी रूटीन की शुरुआत हमेशा सफाई से करनी चाहिए। अपने चेहरे को दिन में कम से कम एक बार अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए एक हल्के क्लीन्ज़र का उपयोग करें।

मॉर्निंग फेस केयर रूटीन में स्किन टोनिंग करे

मॉर्निंग फेस केयर रूटीन में स्किन टोनिंग करे

चेहरे को साफ करने के बाद आप डेली मॉर्निंग फेस केयर रूटीन में स्किन टोनिंग करे। यह आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में मदद करता है। एक अच्छी गुणवत्ता वाले हल्के टोनर का उपयोग करें। अपने चेहरे पर स्प्रे करें। यह बंद छिद्रों को खोलता है।

डेली फेस केयर टिप्स में मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करे

डेली फेस केयर टिप्स में मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करे

फेस को ड्राई होने से रोकने और स्किन में नमी को लॉक करने के लिए आप रोज चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजिंग आपकी त्वचा को स्वस्थ रखता है और शुष्कता को रोकता है। ग्लोइंग स्किन के लिए हर दिन CTM रूटीन को फॉलो करें।

डेली फेस केयर रूटीन में सनस्क्रीन लगाएं

डेली फेस केयर रूटीन में सनस्क्रीन लगाएं

सूर्य से आने वाली किरणें जब आपके चेहरे पर सीधी पड़ती है तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचती है। इसके साथ ही अधिक समय तक धूप में रहने से आपका चेहरा काला पड़ जाता है। इस सब से बचने के लिए आप जब भी घर से बाहर जाएं तो फेस पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

डेली फेस केयर टिप्स में नाईट क्रीम का इस्तेमाल करें

डेली फेस केयर टिप्स में नाईट क्रीम का इस्तेमाल करें

अपने चेहरे की देखभाल करने के लिए आप रोज रात में सोने से पहले नाईट क्रीम का इस्तेमाल करें। नाईट क्रीम के इस्तेमाल करके से आपके चेहरे को पोषण देनें के साथ साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

चेहरे की देखभाल में रोज सीरम को प्रयोग करें

चेहरे की देखभाल में रोज सीरम को प्रयोग करें

डेली नहाने के बाद आप फेस पर सीरम का उपयोग करे। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है और फेस को ड्राई होने से रोका जा सकता है। सीरम स्किन में नमी को लॉक करके फेस को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसके साथ ही सीरम केमिकल वाले मेकअप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

सुबह डेली फेस केयर रूटीन में आई क्रीम लगाएं

सुबह डेली फेस केयर रूटीन में आई क्रीम लगाएं

डेली फेस केयर टिप्स में आँखों का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। चेहरे की खूबसूरती सुंदर आँखों से होती है। आँखों के नीचे काले घेरे देखने में ख़राब लगते है। इसलिए आप सुबह उठ कर और सोने से पहले रात में आँखों के नीचे आई क्रीम को लगाएं।

डेली फेस केयर टिप्स में लिप बाम लगाएं

डेली फेस केयर टिप्स में लिप बाम लगाएं

होठ भी आपके चेहरे का हिस्सा होते है, इसलिए डेली फेस केयर टिप्स में लिप्स का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है। कटे-फटे और होंठों का कालापन देखने में बुरा लगता है। पिंक लिप्स आपके चेहरे की सुंदरता हो बढ़ा देते है। इसलिए सुबह और रात में होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल करें।

डेली फेस केयर टिप्स में फेस कवर करें

जब भी आप मार्केट या किसी धूल वाले एरिया में जाते है तो अपने फेस को कपड़े से कवर करने की कोशिश करे। कपड़े से चेहरे को ढकने से कुछ हद तक धूल मिट्टी से बचा जा सकता है।

(और पढ़ें – चेहरे के लिए घरेलू ब्यूटी टिप्स)

डेली फेस केयर टिप्स (Daily Face Care Tips In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration