स्किन केयर

चेहरे पर ब्लीच करवाने से होते है ये नुकसान – Bleach Ke Side Effects In Hindi

चेहरे पर ब्लीच करवाने से होते है ये नुकसान - Bleach Ke Side Effects In Hindi

Bleach Karne Se Kya Nuksan Hota Hai: चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए ब्लीच करना बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या आपको चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान पता है। इसमें प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है जो आपकी सेंसिटिव स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकते है।

ब्लीचिंग मुंहासे, गंदगी, कालेपन और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को छिपाने का सबसे अच्छा उपाय है। ब्लीच करने से चेहरे की डैड स्किन हट जाती है, जिसके बाद चेहरे पर निखार आ जाता है।

फेस पर ब्लीचिंग करना आज कल ट्रेंड बन गया है और लोगों को लगता है कि बिना ब्लीच के चेहरे पर ग्लो नहीं लाया जा सकता। लेकिन ब्लीच करना कभी कभी आपके लिए नुकसानदायक होता है। आइये चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान और ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट इन हिंदी को विस्तार से जानते है।

विषय सूची

चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान – Bleach Karne Se Kya Nuksan Hota Hai

चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान - Bleach Karne Se Kya Nuksan Hota Hai

चेहरे पर ब्लीच करने से पहले अपनी स्किन टाइप जरूर जान लें। ब्लीच के साइड इफेक्ट निम्न होते है।

(और पढ़ें – स्किन ब्लीचिंग क्या होती है, फायदे और ब्लीच करने का तरीका)

फेस पर ब्लीच के साइड इफेक्ट एलर्जी होना – Bleach Side Effects Allergies in Hindi

फेस पर ब्लीच के साइड इफेक्ट एलर्जी होना - Bleach Side Effects Allergies in Hindi

कॉस्मेटिक ब्लीचिंग प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है। यदि आपकी सेंसिटिव स्किन है तो चेहरे पर ब्लीच करवाने के आपको नुकसान झेलने पड़ सकते है। अपनी स्किन टाइप को जानें उसके बाद ही फेस पर ब्लीच करें। ब्लीच को लगाने पर आपकी स्किन पर जलन, खुजली, लाल धब्बे और सूजन आदि लक्षण दिखाई देते है तो यह आपकी स्किन पर एलर्जी कर कर रही है।

चेहरे पर ब्लीच करवाने से पारा के साइड इफेक्ट – Bleach Ke Mercury side effects in Hindi

चेहरे पर ब्लीच करवाने से पारा के साइड इफेक्ट - Bleach Ke Mercury side effects in Hindi

ब्लीच के प्रोडक्ट में मरकरी का उपयोग किया जाता है जो हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। कई देशों ने तो ब्यूटी प्रोडक्ट में मरकरी के उपयोग पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। लेकिन कुछ देशों में अभी भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से यह स्किन के अंदर जाकर जमने लगती है और फिर लिवर या किडनी फेल होने का कारण बन जाती है।

चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान आंखों में लालिमा होना – Face par bleach karne ke nuksan aankho me lalima hona

चेहरे पर ब्लीच करवाने के नुकसान आंखों में लालिमा होना - Face par bleach karne ke nuksan aankho me lalima hona

कॉस्मेटिक ब्लीचिंग प्रोडक्ट को खुशबूदार बनाने के लिए इसमें तीव्र गंध वाले केमिकल को मिलाया जाता है। इससे ब्लीच की कसैली महक तो दूर हो जाती है लेकिन जब इसे फेस पर लगाया जाता है तब इसमें से एक धुंआ सा निकलता जो सीधा आपकी आँखों में जाता है। इससे आपकी आँखों में जलन होने लगती है और आँखे लाल हो जाती है।

फेस ब्लीच के अन्य साइड इफेक्ट्स – Bleach ke Other side effect in Hindi

फेस ब्लीच के अन्य साइड इफेक्ट्स – Bleach ke Other side effect in Hindi

  • ब्लीच में अमोनिया जैसे रासायनिक पदार्थ होते हैं इसलिए 3 सप्ताह या महीने में एक बार से अधिक उपयोग नहीं करन चाहिए ।
  • यदि आप बहुत लंबे समय तक ब्लीच छोड़ देते हैं तो त्वचा को चकत्ते पड़ सकते हैं,
  • इस प्रकार आपको ब्लीच करने से पहले उन निर्देशों का पालन करना चाहिए जो आपको पैक में उपलब्ध कराए गए है।
  • यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ब्लीच क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि इससे चेहरा लाल हो सकता है।

ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट इन हिंदी – Bleach side effects treatment in Hindi

ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट इन हिंदी - Bleach side effects treatment in Hindi

आप ब्लीच साइड इफेक्ट्स को ठीक करने के लिए निम्न घरेलू उपचार को कर सकते है।

ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट के लिए मसूर की दाल – Bleach side effects treatment ke liye masoor ki daal

ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट के लिए मसूर की दाल - Bleach side effects treatment ke liye masoor ki daal

मसूर की दाल का उपयोग ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप लाल मसूर की दाल का आटा लेकर इसमें नींबू के रस और थोड़ा सा पानी मिलकर के पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

ब्लीच साइड इफेक्ट्स में लगाएं टमाटर का रस –  Tomato juice For Bleach side effects treatment in Hindi

ब्लीच साइड इफेक्ट्स में लगाएं टमाटर का रस -  Tomato juice For Bleach side effects treatment in Hindi

टमाटर के जूस का इस्तेमाल ब्लीचिंग प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान को दूर करने में किया जा सकता है। इसके लिए आप टमाटर की लुगदी को लेकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस जोड़ें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद अपना चेहरा धोएं। नींबू सबसे अच्छा प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और यह आपके चेहरे के बालों का रंग हल्का कर सकता है।

योगर्ट फॉर ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट इन हिंदी – Yogurt for Bleach side effects treatment in Hindi

योगर्ट फॉर ब्लीच साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट इन हिंदी - Yogurt for Bleach side effects treatment in Hindi

दही को चेहरे पर लगाकर भी आप ब्लीच से होने वाले नुकसान को दूर कर सकते है। इसके लिए आप अपने हाथों में थोड़ा सा दही लेकर फेस पर 15 मिनिट तक मसाज करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।

ब्लीच के नुकसान से बचाएं संतरा – Bleach ke Nuksan se bachaye Orange

ब्लीच के नुकसान से बचाएं संतरा - Bleach ke Nuksan se bachaye Orange

कॉस्मेटिक ब्लीचिंग प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान से बचने के लिए हल्दी में संतरा का रस मिलकर चेहरे की मसाज करें। सूखने में बाद पानी से धो लें।

पपीता के फायदे ब्लीच साइड इफेक्ट्स में – Papita ke fayde Bleach side effects me

पपीता के फायदे ब्लीच साइड इफेक्ट्स में - Papita ke fayde Bleach side effects me

ब्लीचिंग के बाद स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट्स को ठीक करने के लिए पपीते के पेस्ट का इस्तेमाल करें। पपीते के पेस्ट से फेस की दो मिनिट तक मसाज करे और फिर 20 मिनिट के बाद चेहरे को धो लें।

(और पढ़ें – घर पर ब्लीच करने का तरीका, घरेलू ब्लीच कैसे करें)

चेहरे पर ब्लीच करवाने से होते है ये नुकसान (Bleach Ke Side Effects In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration