हेल्थ टिप्स

अजीनोमोटो एक मीठा जहर जाने इसके नुकसान – Ajinomoto (MSG) side effects in hindi

Ajinomoto and its side effects in hindi एमएसजी यानी मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) जिसे आसान भाषा में अजीनोमोटो भी कहा जाता है। सफेद रंग का चमकीला सा दिखने वाला मोनोसोडि़यम ग्लूटामेट एक सोडियम साल्ट है। यह सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक होता है। आज आप इस लेख में जानेगे अजीनोमोटो के नुकसान (Msg side effects in hindi) के बारें में।

मैंगी, चाऊमीन, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल आदि चाइनीज व्यंजन भारतीय युवाओं के फेवरेस्ट फूड में शामिल हैं। कई युवा तो इसे ही खाकर अपना पेट भरते हैं। बदलते जीवनशैली ने इन चाइनीज फूड को हमारे डे टू डे लाइफ का एक इर्म्‍पोटेंट हिस्सा बना दिया है। बच्चे हो या बड़े हर वर्ग के लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिसका उपयोग किया जाता है वह आपके स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है।

हम बात कर रहे है चाइनीज व्यंजन बनाने में इस्तेमाल होने वाले एमएसजी यानी मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) जिसे आसान भाषा में अजीनोमोटो भी कहा जाता है। सफेद रंग का चमकीला सा दिखने वाला मोनोसोडि़यम ग्लूटामेट एक सोडियम साल्ट है। यह सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक होता है। आईए जानते है कि अजीनोमोटो का सेवन हमारे शरीर में किस-किस प्रकार से प्रभाव डालता है। और अजीनोमोटो के साइड इफ़ेक्ट (Msg side effects in hindi) क्या है।

अजीनोमोटो के नुकसान – Ajinomoto Side Effects in Hindi

अक्‍सर हम अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे चिंता किये बिना ही कई प्रकार के स्‍वादिष्‍ट खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। आज हम ऐसे ही एक घटक के बारे में जानकारी प्राप्‍त करेगें जिसे मीठा जहर कहा जाता है। वो भी इसलिए क्‍योंकि यह धीरे-धीरे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करता है। आइए जाने अजीनोमोटो के नुकसान क्‍या हैं।

अजीनोमोटो के नुकसान बच्चों की सेहत पर – Msg Side Effects For Children in Hindi

आज बच्चे घर का स्वादिष्ट खाना खाने के बदले मार्केट में मिल रही जंकफूड और प्रोसेस्ड फूड खाना पसंद कर रहे है। ये जंकफूड व प्रोसेस्ड फूड में एमएसजी युक्त होता है। जिससे  बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास (mental growth) पर बहुत असर डालता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुका है कि एमएसजी युक्त डाइट के कारण बच्चों में मोटापे की समस्या (Msg cause Obesity problem in children) को बढ़ रहा है।

(और पढ़े – क्या आपके बच्चे का वजन अधिक है? आप वजन कम करने में बच्चे की मदद कर सकते हैं)

अजीनोमोटो के नुकसान से बढ़ सकता है बीपी – MSG Side Effects For High BP in Hindi

आपको बता दें कि शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा देता है। जिसके कारण ब्लडप्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है। इसके साथ ही पैरों में सूजन की भी समस्या होने की शिकायत हो सकती है। इतना ही नही गर्भवती महिलाएं को अजीनोमोटो का सेवन नही करना चाहिए। ये मां और बच्चों को बीच भोजन आपूर्ति में बाधक बना सकता है।

(और पढ़ें – शरीर में बढ़े सोडियम को कुछ इस तरह करें कम)

अजीनोमोटो के साइड इफ़ेक्ट बढ़ाएं माइग्रेन – Ajinomoto Can Cause Migraine in Hindi

माइग्रेन (Migraine)के कॉमन समस्या है। लेकिन क्या आपको पता है कि अजीनोमोटा को नियमित सेवन किया जाए तो ये माइग्रेन को जन्म दे सकता है। इस बीमारी में आधे सिर में हल्का-हल्का या फिर कई बार तेज दर्द भी होता है।

(और पढ़े – माइग्रेन के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय)

अजीनोमोटो के नुकसान से बढ़ सकता है मोटापा – Msg Cause Obesity in Hindi

अधिक मात्रा में अजीटोमोटो के सेवन से हमारा वेट बढ़ सकता है। हमारे शरीर में मौजूद लेप्टिन हॉर्मोन हमें अधिक भोजन करने से रोकता है लेकिन एमएसजी के सेवन से ये हॉर्मोन प्रभावित हो सकता है जिसके कारण वजन बढ़ सकता है।

(और पढ़ें – वजन घटाने और कम करने वाले आहार)

अजीनोमोटो का हानिकारक प्रभाव ब्रेन को पहुंचाता है नुकसान – Msg Can Cause Brain Damage in Hindi

आपको बता दें कि अजीनोमोटो का नियमित सेवन करने से सिर दर्द, अधिक पसीना आना और चक्कर जैसी बीमारी हो सकती है। अगर आप भी इसका अधिक  प्रयोग करते हैं तो यह आपके दिमाग को भी नुकसान कर सकता है।

(और पढ़ें – दिमाग तेज करने के उपाय )

अजीनोमोटो के नुकसान से होता है डिहाईड्रेशन – Ajinomoto Can Cause Dehydration in Hindi

एसएसजी को सेवन करने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। चेहरे की सूजन और त्वचा में खिंचाव महसूस होना इसके साइड इफैक्ट है।

(और पढ़े – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी)

अजीनोमोटो के दुष्प्रभाव सीने में दर्द – Msg Side Effects For Chest Pain in Hindi

इसका ज्यादा प्रयोग से सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और आलस भी पैदा कर सकता है। अजीनोमोटो के इस्तेमाल से सर्दी-जुखाम और थकान भी महसूस होती है। इसके अलावा पेट के निचले भाग में दर्द, उल्टी आना (Vomiting)और डायरिया (Diarrhea) इसके आम दुष्प्रभावों में से एक हैं।

(और पढ़ें – श्वसन संबंधी रोग के कारण, लक्षण, जांच, इलाज और बचाव)

अजीनोमोटो खाने के नुकसान बढ़ाएं घुटनों में दर्द – Msg Can Cause Knee Pain in Hindi

अजीनोमोटो पैरों की मांसपेशियों और घुटनों में दर्द (Knee pain ) पैदा कर सकता है। यह हड्डियों को कमज़ोर और शरीर द्वारा जितना भी कैल्शियम लिया गया हो, उसे कम कर देता है।

(और पढ़े – कैल्शियम की कमी के लक्षण और इलाज)

Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago