बीमारी

काली खांसी क्या है इसके कारण, लक्षण, इलाज, और घरेलू उपचार – Whooping cough Causes, Symptoms, Treatment in Hindi

काली खांसी क्या है इसके कारण, लक्षण, इलाज, और घरेलू उपचार - Whooping cough Causes, Symptoms, Treatment in Hindi

कूकर खांसी या काली खांसी (Whooping cough) आज के इस युग में खांसी की बीमारी एक आम बात है। लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होगे कि खांसी की बीमारी बहुत अधिक हिंसात्मक हो सकती है। इसी हिंसात्मक बीमारी में शामिल है “काली खांसी”। काली खांसी (whooping cough) खासकर बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। यह जीवाणु से होने वाली श्वसन संक्रमण की बीमारी है, जिसे परट्यूसिस (pertussis) के नाम से भी जाना जाता है। श्वास लेने में कठिनाई एवं लगातार खांसी, इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में शामिल कारक हैं। इसके लक्षण कुछ सामान्य बीमारियों की तरह ही होते है।

काली खांसी एक बैक्‍टीरिया संक्रमण बीमारी है, इसीलिए इसका इलाज समय पर किया जाना अतिआवश्यक होता है। अब आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि काली खांसी क्या है, इसके कारण, लक्षण, निदान, इलाज, रोकथाम और घरेलू उपचार के बारे में।

1. काली खांसी क्या है – What is whooping cough in Hindi
2. काली खांसी के लक्षण – kali khansi ke lakshan, Whooping cough Symptoms in Hindi
3. काली खांसी के कारण – Whooping cough Causes in Hindi
4. काली खांसी (कुकर खांसी) का निदान – Whooping cough Diagnosis in Hindi
5. काली खांसी (कुकर खांसी) का इलाज – Whooping cough Treatment in Hindi
6. काली खांसी की रोकथाम – Whooping cough Prevention in Hindi
7. काली खांसी की जटिलताएं – Whooping cough complications in Hindi
8. काली खांसी  के घरेलू उपाय – whooping cough Home remedies in Hindi

काली खांसी क्या है – What is whooping cough in Hindi

कुकर खांसी (whooping cough) एक श्वसन संक्रमण रोग है, जो बोर्डेटेला पेर्टसिस (Bordetella pertussis) नामक बैक्टीरिया के कारण फैलता है। काली खांसी को परट्यूसिस (pertussis) भी कहा जाता है। यह संक्रमण अनियंत्रित खांसी को जन्म देता है, जो आगे चलकर प्रचंड रूप धारण कर सकती है जिससे साँस लेने में तकलीफ या कठिनाई हो सकती है।

व्यक्ति किसी भी उम्र में काली खांसी से संक्रमित हो सकते है। यह शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए बहुत ही घातक हो सकती है। टीका विकसित होने के बाद काली खांसी से शिशुओं और छोटे बच्चों के प्रभावित होने की सम्भावना कम हो गई है

एक संक्रमित व्यक्ति के खांसते या छींकते समय, यह बोर्डेटेला पेर्टसिस नामक बैक्टीरिया वायु के माध्यम से दूसरे व्यक्ति में श्वसन क्रिया के दौरान अन्दर प्रवेश करते है, जिससे संक्रमण फैलता है।

(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)

काली खांसी के लक्षण – kali khansi ke lakshan, Whooping cough Symptoms in Hindi

कुकर खांसी के लक्षण या काली खांसी के प्रारंभिक संक्रमण के दौरान 7 से 10 दिन बाद ही इसके लक्षण प्रगट होते है। काली खांसी का प्रारंभिक चरण कैटररल चरण (catarrhal stage) कहलाता है। कैटररल चरण सामान्यता एक से दो सप्ताह तक रहता है, एक संक्रमित व्यक्ति को प्रारंभिक चरण में ठंड के लक्षण शामिल होते है-

ये सभी लक्षण सामान्य सर्दी के जैसे ही प्रतीत होते है, परन्तु वास्तव में यह काली खांसी का शुरुआती प्रभाव हो सकता है। समय के साथ-साथ ये लक्षण गम्भीर होते जाते है।

एक से दो सप्ताह के बाद काली खांसी का दूसरा चरण शुरू होता है। जिसे पैरॉक्सिज्मल चरण (paroxysmal stage) कहते है। इस चरण में चिकित्सकों को काली खांसी के निदान पर संदेह होता है। दूसरे चरण के दौरान काली खांसी निम्नलिखित  लक्षणों को प्रगट करती हैं-

अतः काली खांसी के प्रारम्भिक लक्षणों के प्रगट होने के साथ ही इसका इलाज हो जाना चाहिए।

(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव…)

काली खांसी के कारण – Whooping cough Causes in Hindi

बोर्डेटेला परट्यूसिस नामक एक प्रकार का बैक्‍टीरिया काली खांसी का कारण होता है। जब एक संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो ये बैक्‍टीरिया हवा में फेल जाते है, और श्वसन क्रिया के माध्यम से आस-पास के व्यक्तियों के अन्दर प्रवेश कर जाते है। जिससे अन्य व्यक्ति भी काली खांसी के सिकार हो जाते हैं।

ये बैक्‍टीरिया ऊपरी श्वसन तंत्र में श्वसन मार्ग से जुड़ा हुआ होता है, और विषाक्त पदार्थों को छोड़ता है, जो जलन और सूजन का कारण बनता है।

इसके अतिरिक्त शुरुआती दौर में काली खांसी को सामान्य खांसी समझने पर, की जाने वाली लापरवाही भी इसका कारण बनती है।

(और पढ़े – छींक से हैं परेशान तो, अपनाये कुछ घरेलू समाधान…)

काली खांसी (कुकर खांसी) का निदान – Whooping cough Diagnosis in Hindi

प्रारम्भिक चरणों में लक्षणों की जानकारी ना होने के कारण काली खांसी का निदान करना कठिन हो सकता है, क्योंकि इसके संकेत और लक्षण अन्य सामान्य बीमारियों जैसे ठंड, फ्लू या ब्रोंकाइटिस (bronchitis) के समान होते हैं।

नाक या गले में बलगम (कफ) का परीक्षण A nose or throat culture and test – काली खांसी का निदान करने के लिए डॉक्टर शारीरिक परीक्षण करता है। शारीरिक परीक्षण के दौरान नाक और गले में बलगम (कफ) के नमूने लिए जाते है। इस परीक्षण के दौरान परट्यूसिस बैक्टीरिया की उपस्थिति का पता लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त काली खांसी के लक्षणों को सुनिश्चित करने के लिए रक्त परीक्षण भी आवश्यक होता है।

(और पढ़े – टीबी के कारण, लक्षण, निदान एवं बचाव…)

रक्त परीक्षण (Blood tests) – रक्त के नमूने को प्रयोगशाला में सफेद रक्त कोशिका की जांच के लिए भेजा जा सकता है। ये सफेद रक्त कोशिकाएँ संक्रमण रोगों से शरीर की रक्षा करती है, जैसे- काली खांसी इत्यादि।

छाती का एक्स – रे (chest X-ray) – डॉक्टर मरीज के फेफड़ों में सूजन या तरल पदार्थ (कफ) की उपस्थिति की जांच करने के लिए एक्स-रे परीक्षण का आदेश दे सकता है। यह परीक्षण तब आवश्यक होता है जब निमोनिया, खांसी और अन्य श्वसन संक्रमण को उलझा देता है।

(और पढ़े – एक्स-रे क्या है, क्यों किया जाता है, कीमत और तरीका…)

काली खांसी (कुकर खांसी) का इलाज – Whooping cough Treatment in Hindi

कुकर खांसी या काली खांसी से पीड़ित शिशुओं को आम तौर पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, क्योंकि शिशुओं के लिए काली खांसी अधिक खतरनाक होती है।

चूंकि काली खांसी एक जीवाणु (बैक्टीरिया) संक्रमण बीमारी है, इसलिए एंटीबायोटिक्स इसके इलाज का प्राथमिक कोर्स है। एंटीबायोटिक्स (antibiotics) को काली खांसी के शुरुआती चरणों में उपयोग करना सबसे लाभदायक होता है। इन्हें संक्रमण के आखिरी चरणों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे कि काली खांसी को दूसरों तक फैलने से रोका जा सके। एंटीबायोटिक्स संक्रमण का इलाज करने में मदद करती हैं, परन्तु एंटीबायोटिक्स खांसी को रोकने या उसके इलाज में सहायक नहीं होती हैं।

एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin), क्लेरिथ्रोमाइसिन (clarithromycin), एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin) और सल्फामेथोक्साज़ोल (sulfamethoxazole) एंटीबायोटिक्स हैं जो काली खांसी के इलाज में उपयोगी हैं।

नोट:- किसी भी तरह की दवा को चिकित्सक के परामर्श के बिना ना लें।

(और पढ़े – गले की खराश को ठीक करने के घरेलू उपाय…)

काली खांसी की रोकथाम – Whooping cough Prevention in Hindi

कुकर खांसी या काली खांसी की रोकथाम का सबसे अच्छा तरीका परट्यूसिस टीका है। डॉक्टर शिशु अवस्था के दौरान टीकाकरण शुरू करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर अक्सर यह टीका दो अन्य गंभीर बीमारियों जैसे- डिप्थीरिया और टेटनस के टीकों के साथ सम्मिलित कर देते हैं।

टीकाकरण में पांच इंजेक्शन का एक क्रम होता है, जिसे आमतौर पर बच्चों की बढ़ती उम्र के आधार पर दिए जाते है:

  • 2 महीने की उम्र में
  • 4 महीने की उम्र में
  • 6 महीने की उम्र में
  • 15 से 18 महीने की उम्र में
  • 4 से 6 साल की उम्र में

गर्भवती महिलाओं को भी गर्भावस्था के दौरान टीके की व्यवस्था की जाती है।

अतः टीकों की यह श्रंखला काली खांसी के संक्रमण को रोकती है। यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं जो काली खांसी से संक्रमित होते है, तो डॉक्टर संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की सिफारिश कर सकता है।

(और पढ़े – बवासीर (हेमोरॉहाइड्स) क्या है: कारण, लक्षण, निदान, इलाज, रोकथाम और घरेलू उपचार…)

काली खांसी की जटिलताएं – Whooping cough complications in Hindi

ऑक्सीजन की कमी के कारण संभावित जटिलताओं से बचने के लिए काली खांसी से प्रभावित शिशुओं की नज़दीकी देखभाल की आवश्यकता होती है। काली खांसी की गंभीर जटिलताओं में निम्न समस्याएँ शामिल हैं:

  • मस्तिष्क क्षति
  • निमोनिया
  • मस्तिष्क में खून का बहाव होना
  • धीमा श्वसन गति या सांस लेने में रूकावट
  • अनियंत्रित और तेजी से काँपना
  • कुछ गंभीर मामलों में मौत होना इत्यादि।

अतः अगर आपके शिशु को संक्रमण के लक्षण का अनुभव होता है, तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

(और पढ़े – बच्चों में निमोनिया के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)

बड़े बच्चों और वयस्कों को भी काली खांसी की जटिलताओं का अनुभव हो सकता है, जिनमें निम्न जटिलताएं शामिल हैं –

  • सोने में कठिनाई
  • मूत्र असंतुलन (मूत्राशय नियंत्रण का नुकसान)
  • निमोनिया
  • रिब फ्रैक्चर

(और पढ़े – मूत्राशय में संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव…)

काली खांसी  के घरेलू उपाय – whooping cough Home remedies in Hindi

  1. अदरक काली खांसी का घरेलू उपाय है  (Ginger)
  2. हल्दी काली खांसी से बचने के लिए  (Turmeric)
  3. काली खांसी का घरेलू नुस्खा है लहसुन (Garlic)
  4. काली खांसी उपचार अजवाइन से (Oregano)
  5. कुकुर खांसी का घरेलू इलाज नींबू से (Lemon)
  6. अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन (Drink plenty of fluids)
  7. आराम करना (Get plenty of rest)
  8. आसपास के वातावरण स्वच्छ रखें (Clean the air)
  9. काली खांसी के संचरण को रोकें (Prevent transmission)

सही जांच और इलाज करा कर आप काली खांसी से बच सकते है इसके साथ ही आप काली खांसी को जल्दी ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते है आइये जानते है काली खांसी से बचाव के घरेलू उपाय के बारे में

अदरक काली खांसी का घरेलू उपाय है  (Ginger)

अदरक काली खांसी का घरेलू उपाय है  (Ginger)

काली खांसी के इलाज में अदरक सबसे महत्वपूर्ण घरेलू उपाय है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो काली खांसी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद करते हैं।

अदरक के रस और शहद को 1-1 चम्मच लेकर उसको अच्छी तरह से मिलाकर इसे दिन में 2 बार लेना शुरू करें। या फिर चाय के साथ भी इसे उपयोग में ला सकते है।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)

हल्दी काली खांसी से बचने के लिए  (Turmeric)

हल्दी काली खांसी से बचने के लिए  (Turmeric)

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल (antiviral) गुण होते हैं जो काली खांसी का इलाज करने में मदद करते हैं।

1 चम्मच शहद और ¼ से ½ चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर सेवन करें या फिर गर्म दूध में ½ चम्मच हल्दी मिलकर रात को सोते समय लें। इससे काली खांसी को राहत मिलती है।

(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान…)

काली खांसी का घरेलू नुस्खा है लहसुन (Garlic)

काली खांसी का घरेलू नुस्खा है लहसुन (Garlic)

लहसुन काली खांसी से लड़ने के लिए एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक के रूप में काम करता है, जो परट्यूसिस बैक्‍टीरिया के संक्रमण को रोकता है।

कटा हुआ लहसुन उबलते पानी के एक बर्तन में डालकर, अपने सिर को एक तौलिया से ढकें और इसकी वाष्प साँस के माध्यम से अंदर लें। आप एक चम्मच लहसुन का रस दिन में 2 से 3 बार भी ले सकते है। यह उपाय छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है।

(और पढ़े – जानिए लहसुन के चमत्कारी स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में…)

काली खांसी उपचार अजवाइन से (Oregano)

काली खांसी उपचार अजवाइन से (Oregano)

काली खांसी के उपचार के लिए अजवाइन का उपयोग भी कर सकते है

(और पढ़े – ओरेगेनो के फायदे उपयोग और स्वास्थ्य लाभ…)

कुकुर खांसी का घरेलू इलाज नींबू से (Lemon)

कुकुर खांसी का घरेलू इलाज नींबू से (Lemon)

नींबू में विटामिन सी उपस्थित होता है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है। इसके जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

1 बड़ा चमचा नींबू का रस, शहद के साथ एक गिलास गर्म पानी में मिलकर इसे प्रतिदिन लेना शुरु कर सकते है। या फिर आधा नींबू में नमक और काली मिर्च लगाकर सीधे तौर पर पी भी सकते है।

इसके अतिरिक्त ओर भी घरेलू सामग्री है जिनका उपयोग काली खांसी के उपचार में कर सकते हैं जैसे – केसर, बादाम, हरी चाय, कैमोमाइल चाय इत्यादि।

(और पढ़े – नींबू के फायदे और नुकसान…)

अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन (Drink plenty of fluids)

अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन (Drink plenty of fluids)

तरल पदार्थ में पानी, रस और सूप अच्छे विकल्प हैं। विशेष रूप से बच्चों में, निर्जलीकरण के संकेतों पर ध्यान दें, जैसे सूखे होंठ, बिना आँसू के रोना। ऐसी स्थितियां संक्रमण को प्रगट करती है।

(और पढ़े  – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी)

आराम करना (Get plenty of rest)

आराम करना (Get plenty of rest)

एक शांत और अंधेरा कमरा आपको आराम करने में मदद कर सकता है।

(और पढ़े – अनिद्रा के कारण, लक्षण और उपचार…)

आसपास के वातावरण स्वच्छ रखें (Clean the air)

आसपास के वातावरण स्वच्छ रखें (Clean the air)

अपने घर के वातावरण को तम्बाकू धुआं और चूल्हा के धुआं से मुक्त रखे क्योंकि ये काली खांसी को बढ़ाते है।

(और पढ़े – धूम्रपान छोड़ने के सबसे असरदार घरेलू उपाय और तरीके)

काली खांसी के संचरण को रोकें (Prevent transmission)

काली खांसी के संचरण को रोकें (Prevent transmission)

खांसी आने पर अपने मुंह को कपड़े से ढकें और अपने हाथ धोएं। यदि आप दूसरों के आस-पास रहते है जिन्हें खांसी है तो मास्क पहनें रहें।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration