हेल्थ टिप्स

जानें खाना खाने के बाद चाय पीना अच्छा होता है या बुरा – Tea After Meal Good Or Bad In Hindi

Tea After Meal Good Or Bad In Hindi दुनिया में ज्यादातर लोगों के लिए एक कप चाय से ज्यादा सुकून (soothing) देने वाली चीज कोई नहीं होती है। चाय तनाव को दूर करने का काम करती है, शरीर और मस्तिष्क को सक्रिय (active) रखती है और एक ताजगी प्रदान करती है। लेकिन इसके साथ ही चाय में मौजूद विभिन्न रसायनों के कारण यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होती है। आमतौर पर सेहत की दृष्टि से यह माना जाता कि चाय पीने का भी एक सही समय होता है और किसी भी समय चाय पीने से स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। कुछ लोगों को खाना से पहले और खाना के बाद भी चाय पीने की आदत होती है। हम ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर इस आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं कि खाना के बाद चाय पीने की आदत (habit) कितनी अच्छी और कितनी बुरी होती है।

खाना के बाद चाय पीना बुरा होता है – Tea After Meal Is Bad In Hindi

ज्यादातर लोगों को मालूम है कि चाय में कैफीन (caffine) के अलावा अन्य रसायन मौजूद होते हैं जो मस्तिष्क को एक्टिव रखने का कार्य करते हैं। यही कारण है कि व्यक्ति को चाय पीने की लत लग जाती है। लेकिन खाना के बाद चाय पीना वास्तव में काफी हानिकारक होता है। आइये जानते हैं कि किन कारणों से खाना के बाद चाय पीना बुरा होता है।

(और पढ़े – कैफीन के फायदे, नुकसान और उपयोग…)

खाना के बाद चाय पीने से पेट की समस्याएं होती हैं – Tea After Meal Causes Stomach Issues In Hindi

चाय में फेनोलिक (phenolic) यौगिक पाया जाता है जो शरीर में उचित मात्रा में लौह (iron) के अवशोषण को रोकता है। फेनोलिक और आयरन की उपस्थिति के कारण पेट में कॉम्पलेक्स आयरन का निर्माण होता है जिसके कारण पेट से संबंधित कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त खाना करने के ठीक बाद चाय पीने से शरीर में कैटेचिन (catechins) की कमी के कारण भी कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इसलिए पेट के रोगियों को विशेषरूप से यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी भी स्थिति में खाना के बाद मसाला चाय या सामान्य चाय का सेवन नहीं करना चाहिए।

(और पढ़े – खाने के बाद पेट में दर्द होने के कारण और वचाव के तरीके…)

खाना खाने के बाद चाय पीना ब्लड प्रेशर बढ़ता है – Tea After Meal Rise Blood Pressure  In Hindi

हृदय संबंधी रोगों (heart diseases) से ग्रसित लोगों को खाना के बाद चाय नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा उन्हें बहुत अधिक चाय के अलावा कॉफी भी पीने से परहेज करना चाहिए। इसका कारण यह है कि चाय और कॉफी दोनों में पर्याप्त मात्रा में कैफीन मौजूद होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है जिसके कारण दिल की धड़कन (heartbeat) में उतार-चढ़ाव (fluctuations) होने लगता है। यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश चाय पीना भी चाहता है तो  उसे खाना पचने के बाद ही चाय पीने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य चाय पीने की बजाय चाय में पर्याप्त मात्रा में दालचीनी और अदरक मिलाकर पीना चाहिए।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

खाना खाने के बाद चाय पीने से शरीर में खनिज की कमी हो जाती है – Tea after meal causes Minerals deficiency  in Hindi

खाना करने के बाद और खाना करने से पहले चाय पीने के समय के बीच काफी अंतराल होना चाहिए। इसका कारण यह है कि खाना से ठीक पहले और तुरंत बाद चाय पीने से शरीर में जिंक

, आयरन और कैल्शियम की तत्काल खपत (consumption) नहीं हो पाती है जिसके कारण शरीर में आयरन सहित अन्य खनिज तत्वों की कमी हो जाती है। चाय में टैनिन (tannin) पाया जाता है जिसके कारण शरीर में आयरन की कमी भी हो सकती है। इसलिए खाना के बाद चाय पीने के बीच के समय में कम से कम एक घंटे या इससे अधिक समय का अंतराल रखना चाहिए।

(और पढ़े – खाना खाने के बाद पानी पीना चाहिए कि नहीं…)

खाना के बाद चाय पीना इस तरह अच्छा होता है – Tea After Meal Is Good In Hindi

आमतौर पर चाय कई प्रकार की होती है। ज्यादातर घरों और दुकानों में जो चाय बनती है, वो सामान्य चाय होती है या मसाला चाय होती है और उसमें कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जिसके कारण वह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। खाना के बाद हर्बल चाय, ग्रीन टी, कैमोमाइल चाय पीना स्वास्थ्य के लिए वास्तव में अच्छा होता है। आइये जानते हैं कि खाना के बाद चाय पीना सेहत के लिए किस तरह से अच्छा होता है।

(और पढ़े – कैमोमाइल चाय के फायदे और नुकसान…)

खाना खाने के बाद चाय पीना क्यों होता है अच्छा – Tea After Meal Is Good In Hindi

खाना के बाद ग्रीन टी या हर्बल टी पीना सुरक्षित होता है। ऐसा माना जाता है कि खाना के बाद प्रतिदिन ग्रीन टी पीने से गैस के कारण पेट में होने वाला दर्द ठीक हो जाता है। इसके अलावा पाचन तंत्र में गड़बड़ी की समस्या भी दूर हो जाती है।

हर्बल टी में एंटीइंफ्लैमेटरी गुण पाये जाते हैं, इसके अलावा इसमें कई तरह के एंजाइम भी मौजूद होते हैं जो प्रोटीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है और खाना के पाचन को आसान बनाता है।

खाना खाने के बाद पिपरमिंट (peppermint) युक्त चाय पीने से पेट की गैस बाहर निकलती है और कब्ज की समस्या दूर होती है। इस चाय से पेट की मांसपेशियों को राहत मिलती है जिससे पित्त (bile) का प्रवाह बढ़ता है जिससे अपच की समस्या नहीं होती है।

कैमोमाइल चाय में एंटी स्पैस्मोडिक (anti-spasmodic) गुण पाया जाता है जो आंतों और पेट में ऐंठन और पीड़ा को कम करने में मदद करती है। खाना के बाद कैमोमाइल चाय पीने से सीने में जलन नहीं होती है। इसलिए खाना के बाद कैमोमाइल चाय पीना फायदेमंद होता है।

अधिक वसायुक्त और ज्यादा खाना करने के कारण पेट फूलने और सूजन की समस्या को दूर करने में अदरक की चाय बहुत फायदेमंद होती है। अदरक को एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी माना जाता है जो शरीर में गर्मी उत्पन्न करने का कार्य करता है और पाचन तंत्र के कार्यों को संतुलित करने का कार्य करता है। इसलिए खाना के बाद पर्याप्त मात्रा में अदरक युक्त हर्बल चाय पीना फायदेमंद होता है।

हर्बल टी और ग्रीन टी डायटरी पोषक तत्वों (dietary nutrients)का सही तरीके से अवशोषण करने में मदद करती हैं इसलिए इन दोनों तरह के चाय को खाना के बाद पीने से स्वास्थ्य को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।

(और पढ़े – तुलसी की चाय के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago