हेल्थ टिप्स

नाक और कान छिदवाने के फायदे, नुकसान और सावधानियां – Nose and ear piercing benefits, side effects and caution in Hindi

नाक और कान छिदवाने के फायदे, नुकसान और सावधानियां - Nose and ear piercing benefits, side effects and caution in Hindi

Nose and ear piercing benefits in Hindi नाक और कान छिदवाने (piercing) की परंपरा भारतीय संस्कृति में काफी पुरानी रही है। प्राचीन काल से ही हमारे वेदों और पुराणों में शिशु के जन्म के बाद कर्ण छेदन का रिवाज रहा है। समय बदलने के साथ-साथ यह प्रचलन में आता गया और फैशन ट्रेंड बन गया। भारतीय महिलाएं अक्सर टीन एज के बाद नाक और कान छिदवाती हैं ताकि वे खूबसूरत नॉज पिन (Nose pins) और ईयरिंग्स (Earings) पहन सकें। शादी के समय कान और नाक में आभूषण पहनने की परंपरा काफी प्रचलित है। इसी के साथ अच्छे लुक लिए भी लड़कियां और महिलाएं कान और नाक छिदवाती है। आजकल एक साथ कई जगहों से नाक और कान छिदवाने का प्रचलन भी पढ़ गया है और सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी महिलाएं भी कान और नाक में छेद करवाती है।

आपको जानकर हैरानी होगी की नाक और कान में छेद करवाना ना सिर्फ एक फैशन ट्रेंड है बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं कि नाक और कान छिदवाने के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं कि कान और नाक छिदवाने के फायदे क्या हैं।

विषय सूची

1. नाक और कान छिदवाने के फायदे – Nose and ear-piercing benefits in Hindi

2. नाक और कान छिदवाने के नुकसान – Side effects of Nose and ear piercing in Hindi

नाक और कान छिदवाने के फायदे – Nose and ear-piercing benefits in Hindi

आइये जानते नाक और कान छिदवाने के क्या क्या फायदे होते हैैं।

कान और नाक छिदवाने के फायदे अच्छे स्वास्थ्य के लिए – Nose and ear piercing benefits for health in Hindi

नाक और कान के एक्यूप्रेशर पॉइंट (points) पर ये छेद किए जाते हैं इसलिए नाक और कान छिदवाना इन दोनों अंगों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही नाक और कान छिदवाने से टिटनेस होने का खतरा भी नहीं रहता है।

(और पढ़े – एक्यूप्रेशर के फायदे विशेष पॉइंट्स और नुकसान…)

नाक छिदवाने के फायदे आंखों के लिए – Nose piercing benefits for eyes in Hindi

एक्यूपंचर एक थैरेपी होती है जिसमें सूई चुभा कर दर्द को कम किया जाता है। कान और नाक छिदवाना एक्यूप्रेशर थैरेपी की तरह ही फायदेमंद होता है। नाक और कान छिदवाते समय जिन पॉइंट्स पर दबाव डालते हैं वे सीधे आंखों को फायदा पहुंचाते हैं।

(और पढ़े – आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)

नाक और कान छिदवाने से लेबर पेन कम होता है – Nose and ear piercing benefits to reduce labor pain in Hindi

नाक के बांयी तरफ छिदवाने से शिशु को जन्म देते वक्त महिलाओं को कम दर्द होता है। नाक के बांयी तरफ के प्रेशर पॉइंट्स पर दबाव डालने का सीधा असर महिलाओं के रिप्रोडक्टीव सिस्टम पर पड़ता है इसलिए कान और नाक में छेद करवाने से लेबर पेन कम होता है इसलिए पुराने समय से महिलाओं के नाक और कान छिदवाने की परंपरा रही है।

(और पढ़े – नॉर्मल डिलीवरी करने के उपाय…)

कान छिदवाने के फायदे से स्पर्म कांउट बढ़ाता हैं – Ear piercing benefits increase sperm count in Hindi

भारत में स्त्रियों ही नहीं बल्कि पुरुषों के नाक और कान छिदवाने की परंपरा रही हैं जिसे आजकल विदेशी पुरुष भी पसंद करते हैं। पुरुष अगर कान छिदवाते हैं तो इससे उनका स्पर्म काउंट बढ़ जाता है। इसलिए पुरुषों के लिए भी नाक और कान छिदवाना फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का घरेलू उपाय…)

नाक छिदवाने के फायदे से पीरियड्स का दर्द कम होता है – Nose piercing benefits reduce period cramps in Hindi

हमारे शरीर के सभी अंग तंत्रिका और नसों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। नाक छिदवाने से महिलाओं को पीरियड्स का दर्द कम होता है क्योंकि नाक के एक्यूप्रेशर पॉइंट रिप्रोडक्टिव (reprodcutive) सिस्टम से जुड़े होते हैं इसलिए नाक छिदवाने से भी पीरियड्स का दर्द कम होता है और साथ ही पीरियड्स मिस होने की समस्या भी नहीं होती है।

(और पढ़े – पीरियड्स में दर्द का इलाज…)

कान छिदवाने के फायदे से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है – ear piercing benefits to boost immune system in Hindi

कान और नाक के अधिकतर प्रेशर पॉइंट एक्यूप्रेशर का अच्छा स्थान होते हैं जो कि इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं। यहीं कारण है महिला और पुरुष दोनों के लिए कान और नाक छिदवाना फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

नाक छिदवाने के फायदे मानसिक स्वास्थ्य के लिए – Nose piercing benefits for mental health in Hindi

कान और नाक शरीर के ऐसे अंग होते हैं जो कि खून के सही प्रवाह में मदद करते हैं। दिमाग तक रक्त पहुंचाने के लिए इन दोनों अंगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कान और नाक के प्रेशर पॉइंट पर छिदवाने के कारण रक्त प्रवाह सही होता है और दिमाग की शक्ति बढ़ती है।

(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)

कान और नाक छिदवाना महिलाओं के लिए लाभकारी – Nose and ear piercing benefits for women in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार यह माना जाता है कि नाक और कान छेदन का सीधा संबंध महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम से होता है। नाक और कान के बांयी तरफ छिदवाने से पीरियड्स क्रैम्स, दर्द, मिनोपॉज में परेशानी, लेबर पेन आदि कम हो जाते हैं जो महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – रजोनिवृत्ति के कारण, लक्षण और दूर करने के उपाय…)

नाक और कान छिदवाने के नुकसान – Side effects of Nose and ear piercing in Hindi

  1. संक्रमण का खतरा होता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing Infection in Hindi
  2. नेक्रोसिस रोग हो सकता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing Necrosis of nasal wall in Hindi
  3. त्वचा पर दाना निकल जाता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing are bump in Hindi
  4. कान और नाक छिदवाने के नुकसान त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं कर पाते – Side effects of Nose piercing hard to exfoliate in Hindi

जिस प्रकार हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं उसी प्रकार नाक और कान छिदवाने के भी कई नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं कि नाक और कान छिदवाने के  क्या-क्या नुकसान  हो सकते हैं।

(और पढ़े – डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके…)

संक्रमण का खतरा होता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing Infection in Hindi

नाक और कान छिदवाने से नेसल इंफेक्शन भी हो सकता है। अमेरीकन अकादमी के अनुसार नाक छिदवाने के दौरान नेसल म्यूकस यानि नाक की झिल्ली में छेद किया जाता है जिससे संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है।

(और पढ़े – खसरा के कारण, लक्षण, इलाज एवं बचाव…)

नेक्रोसिस रोग हो सकता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing Necrosis of nasal wall in Hindi

नाक छिदवाने से नेक्रोसिस (Necrosis) रोग होने का खतरा भी पैदा हो जाता है। नाक की झिल्ली काफी मोटी होती है जब इसे छिदवाया जाता है तो कई बार जीवित कोशिकाएं मर जाती है जिसे नेक्रोसिस कहते हैं। इसलिए नाक छिदवाने से नेक्रोसिस रोग और नाक की दीवारों पर सूजन दोनों का खतरा पैदा हो जाता है।

(और पढ़े – स्केबीज (खाज) होने के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)

त्वचा पर दाना निकल जाता है नाक छिदवाने से – Side effects of Nose piercing are bump in Hindi

नाक छिदवाने के बाद नाक पर दाना निकलना एक बड़ी समस्या होती है। नाक की दिवार के टिशू एक साथ जमा होकर ये दाना बनाते हैं। इसे छूने पर दर्द होता है और इस दानें के कारण आपकी पीयरसिंग (piercing) काफी भद्दी दिखने लगती है।

(और पढ़े – सफेद दाग के कारण और खत्म करने के घरेलू उपाय…)

कान और नाक छिदवाने के नुकसान त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं कर पाते – Side effects of Nose piercing hard to exfoliate in Hindi

नाक और कान छिदवाने पर उस स्थान पर आपको रिंग (ring) पहननी पड़ती है। लंबे समय कर रिंग पहने रखने पर आपके नाक और कान के उस स्थान पर मृत कोशिकाएं जमा हो जाती है जिसे आप एक्सफोलिएट नहीं कर पाते हैं। इससे आपकी त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती है।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration