सेक्स एजुकेशन

इन बातों से जानें क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं – These Points Will Tell You Are You Ready For Sex in Hindi

इन बातों से जानें क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं - These Points Will Tell You Are You Ready For Sex in Hindi

Am I Ready for Sex in Hindi: आज के समय में लोग रिलेशनशिप में आते ही सेक्स करने के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि यह वही शख्स है जिसके साथ आप सेक्स करना चाहतीं हैं? हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें आपको अपने पार्टनर के साथ फर्स्ट टाइम सेक्स करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।

आज के मॉडर्न समय में सेक्स के लिए बहुत लंबा इंतजार कोई नहीं करना चाहता है। हां यह जरूर है कि कोई सेक्स की पहल बहुत जल्दी कर देता है जबकि कुछ लोग अपने पार्टनर से सेक्स करने की बात को जल्दी कह नहीं पाते हैं। अगर आपको किसी से प्यार हो गया है या आप उसके साथ लिव इन में रहते हों या फिर लंबे समय से उसे डेट कर रहे हों तो जाहिर है कि आप उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाना चाहेंगे।

लेकिन यह भी तो जानना जरूरी है कि आप जिसे लाइक करते हैं आखिर उसके साथ सेक्स करना ठीक होगा या नहीं। डेटिंग और प्यार तो ठीक है लेकिन इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आप कैसे जानेंगे कि सेक्स करने के लिए यह व्यक्ति एकदम परफेक्ट है। चूंकि आपको अपनी सुरक्षा सहित कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा इसलिए सेक्स के लिए राइट पर्सन चुनना बेहद जरूरी है। अगर आप यह सोचकर कन्फ्यूजन में हैं तो इन बातों से जानें, क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं।

विषय सूची

  1. यदि किसी शख्स पर बहुत ट्रस्ट हो तो आप  सेक्स के लिए तैयार हैं – if you have trust You Are You Ready For Sex in Hindi
  2. प्रेगनेंसी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन है तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – full information about pregnancy means you’re ready for sex in Hindi
  3. आप दोनों की सहमति हो तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Mutual consent is necessary for sex in Hindi
  4. एसटीडी के बारे में खुलकर बात कर सकें तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Talking easily about STD means ready for sex in Hindi
  5. पार्टनर सेक्सुअल पेन को समझे तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Partner sexual pain samjhe to banaye physical relation in Hindi
  6. कमिटेड रिलेशनशिप में हैं तो आप कर सकते हैं सेक्स – Committed relationship means ready for sex in Hindi
  7. पार्टनर हेल्पफुल हो तो आप फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं – Partner helpful hai to kar sakte hain sex in Hindi

यदि किसी शख्स पर बहुत ट्रस्ट हो तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – If you have trust You Are You Ready For Sex in Hindi

यदि किसी शख्स पर बहुत ट्रस्ट हो तो आप  सेक्स के लिए तैयार हैं - if you have trust You Are You Ready For Sex in Hindi

रिलेशनशिप में फिजिकली इन्वॉल्व होने के बाद ज्यादातर लड़कियों को कई बार ब्लैकमेल भी किया जाता है। वास्तव में वो इमोशन में आकर पार्टनर के साथ सेक्स तो कर लेती हैं लेकिन बाद में खुद ही मुश्किल में पड़ जाती हैं। अगर आप किसी के साथ सेक्स करने जा रही हैं तो आपको अंदर से लगना चाहिए कि आप दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन जबरदस्ती नहीं बल्कि दोनों की सहमति से बन रहा है। इसके अलावा सेक्स के दौरान आपका पार्टनर यदि वीडियो बनाता है या फिर फोटो खींचता है तो आपके मना करने पर वह मान जाता है या फिर इन्हें डिलीट कर देता है। ऐसा शख्स जिसके साथ आप बहुत कन्फर्टेबल फील करती हैं और आपको लगता है कि आपकी रिलेशनशिप उसके साथ आगे बढ़ सकती है तो बेशक वह आपके लिए राइट पर्सन है और आप सेक्स के लिए तैयार हैं।

(और पढ़े – सेक्स से पहले लड़कियाँ करती हैं ये तैयारियां, जिसके बारे में किसी को नहीं है पता…)

प्रेगनेंसी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन है तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – full information about pregnancy means you’re ready for sex in Hindi

प्रेगनेंसी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन है तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं - full information about pregnancy means you’re ready for sex in Hindi

ज्यादातर लड़के लड़कियों को कंडोम लगाकर सेक्स करना नहीं पसंद होता है। कुछ लड़के कंडोम लेकर तो आते हैं लेकिन सेक्स के दौरान वो कंडोम नहीं लगाते हैं। ऐसे में लड़की के पास कोई ऑप्शन नहीं होता है और उसका पार्टनर उसकी बात नहीं सुनता है। आप जिस व्यक्ति के साथ सेक्स करने जा रही हैं, उसे और आपको अगर इस बात की जानकारी है कि किस समय अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने से आप प्रेगनेंट हो सकती हैं और यह जानने के बाद वह बिना कंडोम के सेक्स करने के लिए आपको फोर्स नहीं करता है तो जी हां आप सेक्स के लिए तैयार हैं और ऐसे पार्टनर के साथ आप सेक्स को बहुत एन्ज्वॉय भी करने वाली हैं।

(और पढ़े – इन गलतियों की वजह से आपकी पार्टनर को झेलनी पड़ सकती है अनचाही प्रेगनेंसी…)

आप दोनों की सहमति हो तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Mutual consent is necessary for sex in Hindi

आप दोनों की सहमति हो तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं - Mutual consent is necessary for sex in Hindi

सेक्स के लिए म्यूचुअल कंसेंट होना बेहद जरूरी है। यदि आपको सेक्स डिजायर नहीं है और आपके पार्टनर को सेक्स करने का खूब मन हो रहा है तो सिर्फ अपनी इच्छा पूरी करने के लिए वह आपके साथ फिजिकली इन्वॉल्व नहीं हो सकता। सेक्स में दोनों को प्लेजर मिलना चाहिए। जब आप अपने पार्टनर को प्यार करती हैं और वह सीधे सेक्स करने की बात करता है लेकिन आपका मन नहीं होने पर वह आपके साथ जबरदस्ती नहीं करता है या फिर वह पहले आपका मूड बनाता है और फिर जब आप उससे खुद कहती तभी वह सेक्स करता है तो इन संकेतों से समझ जाइये कि आप सेक्स के लिए तैयार हैं और किसी गलत शख्स के साथ आप सेक्स नहीं कर रही हैं।

(और पढ़े – शारीरिक संबंध बनाने से पहले यौन सहमति क्यों है जरूरी…)

एसटीडी के बारे में खुलकर बात कर सकें तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Talking easily about STD means ready for sex in Hindi

एसटीडी के बारे में खुलकर बात कर सकें तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं - Talking easily about STD means ready for sex in Hindi

आज के लड़के भी कुछ घिसी पिटी बातों में उलझे रहते हैं। उन्हें लगता है कि वो लड़की से उसके सेक्सुअल हेल्थ के बारे में क्वेश्चन कर सकते हैं लेकिन लड़की को आपसे वही क्वेश्चन पूछने का अधिकार नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर से सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज की जांच कराने के लिए कहती हैं या उसके सेक्सुअल फिटनेस के बारे में पूछती हैं और वह फिट हो, इसके अलावा आपको भी किसी तरह का एसटीडी न हो तो आप उसके साथ सेक्स कर सकती हैं और अपनी रिलेशनशिप को एक नया नाम देने के बारे में भी सोच सकती हैं।

(और पढ़े – एसटीडी रोग लक्षण, प्रकार और बचाव के तरीके, जानकर आप भी हो जाये सावधान!)

पार्टनर सेक्सुअल पेन को समझे तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं – Partner sexual pain samjhe to banaye physical relation in Hindi

पार्टनर सेक्सुअल पेन को समझे तो आप सेक्स के लिए तैयार हैं - Partner sexual pain samjhe to banaye physical relation in Hindi

अलग अलग पोजीशन में सेक्स करना आपकी रिलेशनशिप के लिए हेल्दी हो सकता है। लेकिन यह भी तो ध्यान में रखना है कि जिस पोजीशन में आप दोनों सेक्स कर रहे हैं उसमें आप दोनों को मजा आ रहा है या नहीं। कभी कभी ज्यादातर लोग पोर्न वीडियो देखकर सेक्स पोजीशन कॉपी करते हैं और जब इस पोजीशन में सेक्स करने पर पार्टनर को पेन होता है तो वह उसे इग्नोर करते हैं और सेक्स जारी रखते हैं। आप जिस शख्स के साथ सेक्स कर रही हैं अगर वह आपके पेन को समझता है और आपको जरा सा भी दर्द होता है तो वह  रुक जाता है तो सच में आप उसके साथ बेशक सेक्स कर सकती हैं और उसे लेकर सपने भी बुन सकती हैं।

(और पढ़े – बेस्ट सेक्स पोजीशन (यौनासन या यौन आसन) जो आपको देंगे पूरा मजा…)

कमिटेड रिलेशनशिप में हैं तो आप कर सकते हैं सेक्स – Committed relationship means ready for sex in Hindi

कमिटेड रिलेशनशिप में हैं तो आप कर सकते हैं सेक्स - Committed relationship means ready for sex in Hindi

अक्सर देखने को मिलता है कि बिना कमिटेड रिलेशनशिप के भी कुछ लोग सिर्फ मजे के लिए एक दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन रखते हैं और अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसकी जिम्मेदारी नहीं लेते और अपने रास्ते अलग कर लेते हैं। सेक्स करने से पहले आपका अपने पार्टनर के साथ कमिटेड रिलेशनशिप का होना भी जरूरी है। चाहे आप लड़का हों या लड़की, बिना कमिटेड रिलेशनशिप के फिजिकल रिलेशन रखने से एक प्वाइंट ऐसा आएगा जब आपका इमोशन हर्ट हो सकता है या फिर आपको ब्रेकडाउन लग सकता है। इसलिए आप दोनों कमिटेड रिलेशनशिप में हैं और आपको अंदर से यह लगता है कि सामने वाला आपके साथ चीटिंग नहीं करेगा तो आप उसके साथ सेक्सुएली एक्टिव हो सकते हैं।

(और पढ़े – सेक्स के बारे में ये 21 बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए…)

पार्टनर हेल्पफुल हो तो आप फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं – Partner helpful hai to kar sakte hain sex in Hindi

पार्टनर हेल्पफुल हो तो आप फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं - Partner helpful hai to kar sakte hain sex in Hindi

कहा जाता है कि फिजिकल रिलेशन बनाते समय लोग होश खो बैठते हैं और कई सारी गलतियां कर देते हैं। इसकी वजह से लड़की का पीरियड रुक जाता है तो लड़का किसी तरह की हेल्प नहीं करता और लड़की को अकेले ही सबकुछ हैंडल करना पड़ता है। खासतौर पर अगर आप एक लड़की हैं तो जिस व्यक्ति के साथ सेक्स करने के बारे में सोच रही हैं पहले उसे जज कर लें कि अगर कल को आपके साथ इस तरह की प्रॉब्लम होती है तो वह आपकी हेल्प करेगा या नहीं। अगर वह आपको हॉस्पिटल लेकर जाएगा, बर्थ कंट्रोल पिल्स या प्रेगनेंसी किट लाकर देता है और आपको सेफ रखने के लिए हर तरह से हेल्प करता है तो आप उसके साथ सेक्स कर सकती हैं।

(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए…)

निष्कर्ष

वास्तव में किस व्यक्ति के साथ सेक्स करना चाहिए, किसके साथ नहीं, इसे जानने का कोई एक पैरामीटर नहीं है। कुछ चीजें इंटर्नल होती हैं जो आपको डिसीजन लेने में हेल्प करती हैं। यदि आपको अंदर से लगे कि यह इंसान आपके लिए राइट सेक्स पार्टनर है तो बेशक आप उसके साथ फिजिकल रिलेशन रख सकती हैं और फ्यूचर में उस रिलेशनशिप को लेकर कितना आगे जाना है उसके बारे में भी सोच सकती हैं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

 

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration