घरेलू उपाय

फटे होठों को सही करने के घरेलू उपाय – Fate Hotho Ke Liye Gharelu Upay In Hindi

फटे होंठ, ड्राई होंठ, होंठ सूखने, और होठों पर पपड़ी आना जैसे आम समस्याओं को आमतौर पर घरेलू उपाय अपनाकर ठीक किया जा सकता हैं। होंठ हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक भाग होते है। महिलाएं अपने होंठों को सुंदर बनाने के लिए तरह तरह के उपाय करती हैं। ऐसे में जब होंठ फटने लगते हैं तो यह वास्तव में चिंता का विषय हो सकता है।

होंठ फटना अपने आप में काफी कष्टप्रद और दर्दनाक होता है। यहां तक कि होंठ फटने पर कई बार इसमें से खून भी निकलने लगता है। इसके अलावा होठों पर एक मोटी मृत परत जम जाती है जो होंठों की सुंदरता को खराब कर देती है। इसलिए बेहतर यह है कि हम अपने होंठों को फटने से बचाएं ताकि हमें अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े। ऐसे में फटे होठों को सही करने के घरेलू उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं।

यदि आप भी होंठ फटने से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको फटे होठों को सही करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइये जानतें हैं होंठ फटने का घरेलू उपाय (Honth fatne ka gharelu nuskha) क्या हैं।

विषय सूची

1. इन कारणों से फटते हैं होंठ – What Causes cracked Lips in Hindi
2. फटे होंठों का घरेलू इलाज – fate hoth ke gharelu upay in Hindi

इन कारणों से फटते हैं होंठ – What Causes cracked Lips in Hindi

आमतौर पर होंठ सभी मौसम में फटते हैं लेकिन सर्दियों में हमें इस समस्या का सामना सबसे अधिक करना पड़ता है। आइये जानते हैं होंठ फटने का कारण क्या होता है।

  • होंठों की नमी खत्म हो जाने पर होंठ फटते हैं।
  • मौसम बदलने और खराब आदतों के कारण भी होंठ फटते हैं।
  • होठों को अधिक चाटने और खराब डाइट के कारण होंठ फटते हैं।
  • टूथपेस्ट के साइड इफेक्ट के कारण भी होंठ फटने लगते हैं।
  • धूम्रपान और एल्कोहल का सेवन करने से लिप्स के रोग हो सकते हैं।
  • एलर्जी और सूर्य के संपर्क में आकर होंठों की त्वचा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भी होंठ फटते हैं।
  • सर्दियों के मौसम में आर्द्र हवाओं के कारण होंठ फटते हैं।

(और पढ़ें – होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय )

होंठ फटने का घरेलू उपाय – Honth fatne ka gharelu upay in Hindi

वास्तव में होंठ फटना कोई गंभीर समस्या नहीं है, इसलिए इसके इलाज के लिए हमें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमारे घर और किचन में ऐसी बहुत सी सामग्री मौजूद होती है जिससे हम अपने फटे होंठों का इलाज घरेलू तरीके से कर सकते हैं। आइये जानते हैं फटे होंठों के लिए घरेलू उपचार के बारे में।

(और पढ़ें – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे)

होंठ फटने का घरेलू नुस्खा कोकोनट ऑयल – Coconut Oil For cracked lips in Hindi

नारियल का तेल सबसे अच्छा प्राकृतिक मॉश्चराइजर और ल्यूब्रिकेंट (lubricant) होता है। इसमें हेल्दी फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो होठों को नमी प्रदान करते हैं और उन्हें कोमल बनाते हैं। अगर आपके होंठ ड्राई हों या होंठ फटते हों तो एक चम्मच नारियल के तेल में एक या दो बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं और इसे होंठ पर लगाकर छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार यह ऑयल लगाएं और संभव हो तो रात को सोने से पहले भी लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके होंठ फटना बंद हो जाएगा।

(और पढ़ें – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान)

होंठ फटने का घरेलू उपाय शहद और वैसलीन – Honey And Vaseline fate hotho ke liye gharelu upay in Hindi

फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। शहद में अनोखा एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है और वैसलिन या पेट्रोलियम जेली होठों को पोषण प्रदान करती है और होठों को शुष्क होने एवं फटने से बचाती है। अगर आपके होंठ सामान्य से अधिक फटते हैं तो एक चम्मच शहद में थोड़ी सी वैसलिन मिलाकर अपने होठों पर एक पतली परत लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टिश्यू पेपर या कॉटन से पोंछ लें। एक हफ्ते तक रोजाना यह क्रिया करने से होंठ फटना बंद हो जाता है।

(और पढ़ें – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए)

फटे होठों के लिए उपाय मिल्क क्रीम – Milk cream fate hotho ke liye gharelu upay in Hindi

होंठों को मुलायम बनाने के लिए मिल्क क्रीम बैस्ट ऑप्शन हैं। होठों की शुष्कता खत्म करने और इन्हें फटने से बचाने के लिए दूध की क्रीम बहुत प्रभावी तरीके से काम करती है। इसमें मौजूद चिकनाई होठों को नमी और पोषण प्रदान करती है जिससे होंठ स्वस्थ दिखायी देते हैं। यदि आपके होंठ फटते हैं तो दूध की ताजी क्रीम होंठों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें या कॉटन से पोंछ लें। इससे आपके होंठ सुंदर तो दिखेंगे ही साथ में होंठ फटने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

(और पढ़ें – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई )

होंठ फटने का इलाज गुलाब की पंखुड़ियां – Rose Petals For chapped Lips in Hindi

आमतौर पर हम सभी को मालूम है कि गुलाब की पंखुड़ियां होठों के लिए कितना फायदेमंद होती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन ई पाया जाता है जो होठों को प्राकृतिक रंग प्रदान करने का कार्य करता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड होठों के ऊपर से मृत त्वचा को हटाता है और उन्हें फटने से बचाता है।

गुलाब की पांच या छह पंखुड़ियों को एक चौथाई कप कच्चे दूध में दो से तीन घंटे तक भिगोएं। फिर इस दूध में पंखुड़ियों को अच्छी तरह से मसल कर पेस्ट बना लें और इसे अपने होठों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। एक हफ्ते तक रोजाना यह प्रक्रिया दोहराएं, आपको जल्दी फर्क महसूस होगा।

(और पढ़ें – जानिये विटामिन ई के स्रोत और स्वास्थ्य लाभ)

होठों के किनारे फटने का इलाज है खीरा – Cucumber fate honth ka gharelu upay in Hindi

खीरा में प्राकृतिक ठंडक मौजूद होती है जो गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में फटे होठों के इलाज के लिए उपयोगी होती है। खीरे को त्वचा के लिए एक सर्वोत्तम हाइड्रेटिंग एजेंट (hydrating agent) माना जाता है। यह होठों की खुश्की दूर करने का काम करता है।

अगर आपके होंठ फटते हैं तो ताजे खीरे का एक पतला टुकड़ा काटें और इसे हल्के हाथों से होंठों पर एक से दो मिनट तक रगड़ें या होंठों पर खीरे का जूस लगाकर दस मिनट तक के लिए छोड़ दें। दिन में दो बार यह क्रिया दोहराएं, होंठ फटने की समस्या खत्म हो जाएगी।

(और पढ़ें – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक)

फटे होंठों का घरेलू इलाज है चीनी – Sugar lips fatne ke upay in Hindi

फटे होंठों पर जमे मृत त्वचा की परत हो हटाने में चीनी प्रभावी तरीके से काम करती है। अगर आपके होंठ फटते हैं तो चीनी को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाएं और उंगलियों से रगड़ें, इससे मृत त्वचा पूरी तरह हट जाएगी और होंठ फटना भी बंद हो जाएगा।

होंठ फटने पर करना चाहिए गुलाब जल और ग्लिसरीन का उपयोग – Cracked Lips ke gharelu nuskhe Rose Water and Glycerine in Hindi

ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण होंठों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। सर्दियों में अक्सर होंठ इतने अधिक फटते हैं कि इनमें दर्द भी होने लगता है। इस स्थिति में एक चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ फटने की समस्या खत्म हो जाती है। यदि संभव हो तो आप होंठों पर गुलाब जल और ग्लिसरीन का पेस्ट रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें।

(और पढ़ें – ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान)

कटे फटे होठों का घरेलू उपाय है घी – Ghee fate hotho ke liye gharelu upay in Hindi

माना जाता है कि देसी घी फटे होठों के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। सर्दियों में होंठ सामान्य से अधिक फटते हैं और कभी कभी होंठों से खून भी निकलने लगता है। ऐसी स्थिति आने पर गुनगुने घी या बटर को होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर तक रहने दें। यह प्रक्रिया रोजाना दोहराएं, एक हफ्ते में होंठ फटना बंद जाएंगे। आप चाहें तो रात को सोते समय नाभि में भी घी लगा सकती हैं।

(और पढ़ें – सर्दियों में घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि)

होंठ फटने से बचाने के लिए एलोवेरा – Aloe Vera fate honth ke gharelu upay in Hindi

एलोवेरा की पत्तियों में ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो फटे होठों को राहत पहुंचाते हैं और त्वचा की मृत परत को भी हटाते हैं। इसके अलावा एलोवेरा में शीतलन प्रभाव (cooling effect) भी पाया जाता है जो होंठों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। एलोवेरा की ताजी पत्तियों का एक टुकड़ा काटकर इसमें से जेल निकालें और होठों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह होठों को ठंडे पानी से धो लें। आपके होंठ फटना बंद हो जाएंगे और हर दिन ऐसा करने से उनका रूखानपन और कालापन भी दूर होगा।

(और पढ़ें – एलोवेरा का उपयोग बालों के लिए)

होंठ फटना कम करने के लिए सरसों का तेल – Hoth fatna kam karne ke liye sarso ka tel

रात को सोने से पहले अपनी नाभी में सरसों का तेल लगाएं। रोजाना ऐसा करने से होंठ कभी नहीं फटेंगे। इसके आलावा आप सरसों के तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर होंठो और नाभि में लगायें ऐसा करने से भी होंठ नहीं फटते हैं।

होंठ फटने से बचाएं – Avoid lip chapping in hindi

यदि आपके होंठ बार-बार फटते हैं तो आपको होंठ फटने से बचाने के तरीके पता होने चाहिए आइये जानतें हैं होंठ को फटने से कैसे बचाएं

तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें: रोजाना 8-10 गिलास पानी का सेवन करना आदर्श माना जाता है। यदि आपके शरीर में पाबी की कमी है, तो यह अक्सर होंठों पर दिखाई देती है। आप जितना ज्यादा पानी पियेंगे, उतना अच्छा होगा!

अपने होठों को चबायें या कुरेदें नहीं: यदि आपके होंठ फट चुके हैं, तो उन्हें लगातार चबाने या खुरचने से बचें। ये दो आदतें स्थिति को और बदतर बनाती हैं। होठों को चाटने से अस्थायी राहत मिल सकती है, लेकिन जब लार होंठों से सूख जाती है, तो आपके होंठ फिर से ड्राई हो जाते हैं। होंठों की त्वचा को खुरचने से रक्तस्राव, संक्रमण या घाव हो सकता है।

लिप बाम लगाएँ: यदि आप अपने फटे होठों को ठीक करने के लिए दुकानों में मिलने वाले लिप बाम (लॉकल लिप बाम) का उपयोग करते हैं तो सावधान रहें। कई बार उनमें ऐसे प्रोडक्ट (जैसे कपूर या पेट्रोलियम जेली) होते हैं जो होंठ को थोड़ी देर के लिए बेहतर महसूस कराते हैं, लेकिन वास्तव में वे बाद में होंठ को और भी ड्राई हो जाते हैं, और आपको उन्हें बार-बार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं।

एक लिप बाम की तलाश करें जिसमें मोम, शीया बटर, नारियल मक्खन, बादाम का तेल, या अन्य प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र शामिल हों और कुछ नहीं। ऐसे लिप बाम न चुनें जिसमें उत्पादों की इतनी लंबी सूची हो कि आप उनको पढ़ भी न सकें।

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से बचें: अपने होठों को नमी देने के लिए लिपस्टिक के उपयोग से बचें। लिपस्टिक होंठों को ड्राई कर सकती है – उसके बाद आपको एक लिप बाम की आवश्यकता होगी।

तेल लगाएँ: एक अल्ट्रा मॉइस्चराइजिंग होंठ उपचार के लिए, अपने होंठों पर थोड़ा सा तेल लगायें। यह होंठों को मॉइस्चराइज करेगा और उन्हें किसी भी नुकसान से बचाते हुए दर्द को कम करेगा। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप होंठों पर कर सकते हैं:

ठंड के मौसम में फटे, सूखे या रूखे होंठ होना आम बात है। लम्बे समय तक फटा हुआ होंठ एक गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है, लेकिन फटे होंठ आमतौर पर घरेलू उपचार का उपयोग करके ठीक किए जा सकते हैं। अपने होंठों को नरम और मुलायम बनाये रखने के लिए उअप्र दिए गए घरलू उपाय को अपनाएं और उनके रिजल्ट हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago