घरेलू उपाय

छिपकली भगाने के घरेलू उपाय – Chipkali Bhagane Ka Gharelu Tarika In Hindi

घर से छिपकली भगाने के घरेलू उपाय - Chipkali Bhagane Ka Gharelu Tarika In Hindi

Chipkali Bhagane ke aasan Tarike गर्मी का मौसम आते ही कई प्रकार के कीट घरों में आने लगते हैं। छिपकली इन कीटों को अपना भोजन बनाती है। लेकिन क्‍या आप छिपकली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय जानना चाहते हैं। क्‍योंकि छिपकली आपके घर के हर कोने को अपना घर बना लेती है। हालांकि अधिकांश छिपकली हानिरहित होती है लेकिन उनकी मौजूदगी अच्‍छी भी नही है। क्‍योंकि यह घर में गंदगी फैलाती हैं। आज इस आर्टिकल में आप छिपकली को भगाने के घरेलू उपाय जानेगें। आइए इन्‍हें जाने छिपकली भगाने का आसान तरीका।

विषय सूची

  1. छिपकली भगाने का घरेलू उपाय है कॉफी – Chipkali Bhagane Ka Upay Hai Coffee in Hindi
  2. छिपकली भगाने का तरीका नेफ़थलीन बॉल्स – Chipkali bhagane ka tarika Naphthalene Balls in Hindi
  3. छिपकली मारने की दवा काली मिर्च स्‍प्रे – Chipkali marne ke liye kali mirch spray in Hindi
  4. छिपकली भगाने का आईडिया ठंडा पानी – Chipkali Bhagane Ka Idea Cold Water in Hindi
  5. छिपकली भगाने का आसान तरीका मोर पंख – Chipkali bhagane ke upay mor pankh in Hindi
  6. छिपकली भगाने के तरीके अंडे के छिलके – Chipkali bhagane ke tarike ande ke chhilke in Hindi
  7. छिपकली भगाने का स्‍प्रे प्‍याज का रस – Chipkali Bhagane Ka Spray Pyaj Ka Ras in Hindi
  8. छिपकली से बचने के उपाय लहसुन – Chipkali se bachne ke upaye lahsun in Hindi
  9. छिपकली हटाने के उपाय फिनाइल की गोलियां  – Chipkali bhagane ke upaye Phenyl Tablets in Hindi

छिपकली भगाने के घरेलू उपाय – Chipkali Bhagane Ke Gharelu Upay in Hindi

छिपकली से छुटकारा पाने या इन्‍हें भगाने के बहुत से आसान तरीके हैं। जिनका उपयोग कर आप अपने घर को छिपकली मुक्त बना सकते हैं। आइए इन तरीकों को जाने जो छिपकली भगाने के घरेलू उपाय माने जाते हैं।

छिपकली भगाने का घरेलू उपाय है कॉफी – Chipkali Bhagane Ka Upay Hai Coffee in Hindi

छिपकली भगाने का घरेलू उपाय है कॉफी – Chipkali Bhagane Ka Upay Hai Coffee in Hindi

यदि आप छिपकली से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी के साथ तम्‍बाकू को मिलाएं और इसकी गोलियां तैयार करें। इन गोलियों को घर के कोनों में रखें। आप देखेगें कि छिपकली इन गोलियों के कारण घर से बाहर निकल जाती हैं या बाहर जा कर मर जाती हैं।

(और पढ़े – कॉफी पीने के फायदे और नुकसान…)

छिपकली भगाने का तरीका नेफ़थलीन बॉल्स – Chipkali bhagane ka tarika Naphthalene Balls in Hindi

छिपकली को भगाने के लिए आप अपने ड्रॉअर, अलमारी या कोनों में कुछ नेफथलीन की गोलियों को रखें। नेफथलीन की तीखी गंध छिपकली को बाहर भागने पर मजबूत कर देती है। इस तरह से आप नेफथलीन की गोलियों का उपयोग छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – किचन की सफाई करने का तरीका…)

छिपकली मारने की दवा काली मिर्च स्‍प्रे – Chipkali marne ke liye kali mirch spray in Hindi

छिपकली मारने की दवा काली मिर्च स्‍प्रे - Chipkali marne ke liye kali mirch spray in Hindi

यदि आप अपने घर से छिपकली को भगाना चाहते हैं तो काली मिर्च का उपयोग करें। कुछ काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलें और घर में जहां आपको छिपकली दिखाई दे वहां चारों ओर इसका स्‍प्रे करें। छिपकली को काली मिर्च से एलर्जी होती है साथ ही यह उनकी त्‍वचा में जलन पैदा करता है। इसलिए छिपकलीयां काली मिर्च के स्‍प्रे से दूर भागती हैं।

(और पढ़े – काली मिर्च के फायदे और नुकसान…)

छिपकली भगाने का आईडिया ठंडा पानी – Chipkali Bhagane Ka Idea Cold Water in Hindi

छिपकली भगाने का आईडिया ठंडा पानी - Chipkali Bhagane Ka Idea Cold Water in Hindi

छिपकली के लिए गर्म वातावरण बहुत अच्‍छा होता है। इसलिए अक्‍सर छिपकली छतों के कोनों अधिकतर देखी जाती है। इसका एक उपाय ठंडे पानी के छीटे मारना भी हो सकता है। ठंडा पानी पानी मारने से छिपकली की गतिशीलता में बाधा आती है। जिसके कारण आप इन्‍हें आसानी से किसी कपड़े की मदद से पकड़ सकते हैं। इन्‍हें पकड़ने के बाद घर से दूर कहीं और छोड़ सकते हैं।

(और पढ़े – ठंडा पानी पीने के फायदे और नुकसान…)

छिपकली भगाने का आसान तरीका मोर पंख – Chipkali bhagane ke upay mor pankh in Hindi

छिपकली भगाने का आसान तरीका मोर पंख - Chipkali bhagane ke upay mor pankh in Hindi

मोर पंख छिपकली भगाने का आसान तरीका माना जाता है। छिपकली मोर के पंखों से बहुत डरती है क्‍योंकि छिपकली मोर का भोजन होती है। इसलिए मोर के पंखों को देखकर छिपकली भागने लगती है। इस तरह से आप मोर के पंख को दिखाकर छिपकली को घर के बाहर निकाल सकते हैं।

(और पढ़े – कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)

छिपकली भगाने के तरीके अंडे के छिलके – Chipkali bhagane ke tarike ande ke chhilke in Hindi

छिपकली भगाने के तरीके अंडे के छिलके - Chipkali bhagane ke tarike ande ke chhilke in Hindi

अंडे के छिलके छिपकली भगाने का ये सबसे आसान तरीका है। अंडों के छिलकों में तीखी गंध होती है जिसके कारण छिपकली इन्‍हें देखकर ही दूर भागती है। इन अंडों को देखकर उसे किसी बड़े जीव का आभास होता है जो उन्‍हें नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह से आप भी छिपकली को घर से भगाने के लिए अंडों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – उबले अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

छिपकली भगाने का स्‍प्रे प्‍याज का रस – Chipkali Bhagane Ka Spray Pyaj Ka Ras in Hindi

छिपकली भगाने का स्‍प्रे प्‍याज का रस - Chipkali Bhagane Ka Spray Pyaj Ka Ras in Hindi

प्‍याज में सल्‍फर की मौजूदगी के कारण तीखी गंध आती है। इस गंध को छिपकली बर्दाश्‍त नहीं कर सकती हैं। इसलिए प्‍याज के टुकड़े या प्‍याज के रस का उपयोग छिपकली को भगाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप प्‍याज के टुकड़ों को अपने घर के कोनों में रखें या फिर प्‍याज के रस को छिपकली के पास स्‍प्रे करें। ऐसा करने पर छिपकली तुरंत ही घर के बाहर भाग जाएगी।

(और पढ़े – प्याज के फायदे और नुकसान…)

छिपकली से बचने के उपाय लहसुन – Chipkali se bachne ke upaye lahsun in Hindi

छिपकली से बचने के उपाय लहसुन – Chipkali se bachne ke upaye lahsun in Hindi

घर के सभी कोनों पर लहसुन की कलियों को रखने से छिपकली इनके पास नहीं आती है।

क्‍योंकि प्‍याज की तरह ही लहसुन की गंध छिपकलीयां बर्दाश्‍त नहीं कर पाती हैं।

इसके अलावा आप लहसुन का पेस्‍ट बना सकते हैं और इसे पानी में घोलने के बाद स्प्रे कर छिपकलीयों को घर से भगा सकते हैं।

(और पढ़े – लहसुन के फायदे और नुकसान…)

छिपकली हटाने के उपाय फिनाइल की गोलियां  – Chipkali bhagane ke upaye Phenyl Tablets in Hindi

आप छिपकलीयों को भगाने के लिए घर के कोनों और इसके आसपास फिनाइन की गोलियां रख सकते हैं।

इन गोलियों की गंध के कारण छिपकलियां घर के अंदर ज्‍यादा समय तक नहीं रूक सकती हैं।

आप छिपकलीयों को घर से भगाने के लिए फिनाइल की गोलियों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – घर की सफाई के तरीके…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration