हेल्थ टिप्स

बायो ऑयल के फायदे और उपयोग – Bio oil benefits and uses in Hindi

बायो ऑयल के फायदे और उपयोग – Bio oil benefits and uses in Hindi

Bio Oil in hindi अगर आप स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के बारे में सोच रही है और किसी तेल की खोज में है तो आपने बायो आयल का नाम तो जरूर सुना होगा। जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे की बायो आयल स्किनकेयर के लिए बनाया गया उत्पाद है। इसका मुख्य घटक है पर्सल्लिन तेल है। त्वचा स्ट्रेच मार्क्स के अलावा बायो आयल के उपयोग फेस और होंठों पर भी किया जा सकता हैं। इस लेख में आप जानेगे की बायो ऑइल क्या है? इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है और बायो ऑयल के फायदे क्या-क्या है।

क्यों होते हैं ये स्ट्रेच मार्क्स – Why are these Stretch Marks in hindi

जब स्किन स्ट्रेच होती है तो उसकी सेल्स कमज़ोर हो जाती हैं, जिससे उसकी सेल प्रोडक्शन साईकल डिस्टर्ब हो जाती है और उसको नुकसान पहुंचता है। इस कारण आपकी त्वचा के ठीक नीचे की परत में निशान हो जाते हैं, जो शुरूआती दौर में तो गुलाबी या लाल-से लगते हैं और कुछ समय बाद ये सिल्वर या सफ़ेद लाइन में तब्दील हो जाते हैं। यानी स्किन अगर उसकी flexibility से ज़्यादा खिंच जाती है तो ये निशान हो जाते हैं। ये अधिकतर thighs, hips, lower back, breasts और घुटनों पर पाये जाते हैं।
ये स्ट्रेच मार्क्स अधिकतर गर्भावस्था के समय के दौरान होते हैं, लेकिन इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं – जैसे अचानक से वज़न का बढ़ जाना या कम हो जाना, जादा मसल्स बनाने के बाद उनका कम हो जाना आदि।

बायो ऑइल क्या है – What is bio oil in hindi

बायो ऑयल को लोग हमेशा प्रेगनेंसी के समय होने वाली स्ट्रेच मार्क्स से जोड़कर देखते हैं, लेकिन ये आपकी गलत धारणा है। बायो ऑयल स्किन के लिए बड़े काम की चीज़े है। ये ना सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स हटाता है, बल्कि स्किन की अन्य समस्याओं जैसे दाग धब्बे, झाइयां इत्यादि से छुटकारा भी दिलाता है।

(और पढ़े – स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए लगाये इस तेल को)

Bio oil बायो ऑयल में मुख्य रूप से पुरकेलिन ऑयल (purcellin oil) होता है, जो त्वचा के रूखेपन को कम करता है। इसके अलावा इस ऑयल में विटामिन ए, विटामिन इ ,कैलेंडुला, रोजमेरी, कैमोमिल, लैवेंडर ऑयल भी होते हैं। ये सब चीज़े त्वचा सम्बंधित हर दुष्प्रभाव को रोकने के लिए प्रमाणित है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि इसमें कोई प्रेज़रवेटिव नहीं होता है।

बायो आयल का इस्तेमाल कौन कर सकता है – Who can use Bio Oil in hindi

  • कोई भी, किसी भी उम्र में बायो ऑइल का इस्तेमाल कर सकता है।
  • 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायो ऑइल का उपयोग ना करे। इस उम्र में बच्चो की त्वचा बहुत नाजुक होती है।
  • हर व्यक्ति अपनी समस्या के अनुसार बायो ऑइल का प्रयोग कर सकता है। यह मुहांसों के निशान दूर करने, चोट के निशान दूर करने में आदि में फायदेमंद है।
  • बायो ऑइल से आप अपनी त्वचा में तो चमक और जान डाल सकते है। इसके अलावा आप इससे फटे होंठो और बालो का भी उपचार कर सकते है।

(और पढ़े – सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके और बनाएं बेबी सॉफ्ट)

क्या वाकई बायो आयल असरदार हैBio Oil really effective in hindi

इस तेल में प्राकृतिक तेल मौजूद होता है। यह तेल चेहरे के मुहांसों और बार बार होने वाले दाग धब्बों को जड़ से दूर करने की काबिलियत रखता है। इससे टेंनिंग की समस्या, ढीली पड़ी हुई त्वचा सब में फायदा मिलता है। यदि आप इसके फायदे को देखना चाहते है, तो इसका नियमित इस्तेमाल करे, कुछ दिन में आपको फायदा दिखने लगेगा। इसका असर ४ हफ्तों में दिखने लगता है और साथ ही गर्भावस्था या डिलीवरी के बाद के लिए भी ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है। बायो ऑयल हर उम्र के लोगों के लिए सही है।

(और पढ़े – रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय)

बायो आयल का इस्तेमाल कैसे करें – How to use Bio Oil in Hindi

बायो आयल को त्वचा के ऊपर कम से कम तीन महीने तक लगाने पर आपको सही परिणाम प्राप्त होगे इसके लिए आप बायो आयल को अपनी उंगलियों पर लेकर उन निशान पर लगायें जिसे आप हटाना चाहती है। लगाने के थोड़ी देर बाद त्वचा इसे अपने अन्दर शोख लेगी इसके बाद आप कोई भी सनस्क्रीन लगा सकती है। कटी हुई या चोटिल त्वचा पर बायो आयल का इस्तेमाल करने से बचे।

क्या गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान बायो आयल का उपयोग सुरक्षित है – Is it safe to use Bio-Oil during pregnancy and breastfeeding in hindi

बायो आयल गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए सुरक्षित है। गर्भावस्था के दौरान बायो ऑइल दूसरी तिमाही की शुरुआत से लगातार लगाया जाना चाहिए। यह पेट में पल रहे बच्चे के लिए हानी रहित है। स्तनपान के दिनों में भी अपने शरीर पर बायो ऑइल का उपयोग करें, लेकिन इसे निपल्स पर ना लगायें। आप को कोई भी संदेह हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

आप यहाँ से सबसे कम दामों में बायो ऑयल खरीद सकती हैं

प्रेगनेंसी के दौरान बायो ऑयल का इस्तेमाल – Bio oil uses in pregnancy in hindi

पूरी दुनिया में गर्भवती महिलाएं अपने स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए बायो-ऑयल के सकारात्मक प्रभावों को देखती हैं। अध्ययनों के अनुसार, यदि आप अपनी गर्भावस्था के 8 वें सप्ताह से डिलीवरी के कुछ महीनों बाद तक बायो-ऑयल का उपयोग करती हैं, तो स्ट्रेच मार्क्स को होने रोकने की संभावना भी बहुत अधिक है।
प्रेगनेंसी के दौरान बायो-ऑयल को एक सर्कुलर मोशन में स्ट्रेच मार्क्स में दिन में दो बार, मसाज करना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान, इसे दूसरे ट्राइमेस्टर की शुरुआत से उन क्षेत्रों पर लागू किया जाना चाहिए जो पेट, स्तन, पीठ के निचले हिस्से, कूल्हों, नितंबों और जांघों जैसे खिंचाव के निशान से ग्रस्त हैं।

कुछ अलग तरह से बायो ऑयल के फायदे Some Different Benefits of Bio Oil in hindi

एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है बायो आयल – Bio Oil is a great moisturizer in hindi

बायो ऑयल के फायदे में यह एक मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। यह हर तरह की त्वचा पर सूट करता है। इस्तेमाल के लिए नहाने के बाद अपने हाथो पर थोड़ा सा बायो आयल ले और अपनी त्वचा पर लगाए। ये बड़ी ही आसानी से आपकी त्वचा में समां जायेगा।

बायो ऑयल के फायदे सुंदर बाल पाने के लियेBenefits of Bio Oil To Get Beautiful Hair in hindi

यदि आप इसे कम्पलीट ब्यूटी प्रोडक्ट भी कहे तो गलत नहीं होगा। बायो आयल बालो के लिए भी बहुत फायदेमंद है। प्रयोग के लिए हफ्ते में दो दिन बायो ऑइल को अपने बालो की जड़ो में लगाए।

(और पढ़े – करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के बाद कैसे रोका बालों का झड़ना)

नाखून मजबूत और चमकीले बनाये  – Bio Oil Make the nails strong and bright in hindi

बायो ऑइल की मालिश आपके नाखुनो में चमक और मजबूती लाने के लिए भी फायदेमंद है। अगर आप अपने नाखूनों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते है तो बायो आयल का इस्तेमाल करे। अपने नाखूनों की बायो आयल से मालिश करे आपके नाखून चमकदार होंगे और उनकी ग्रोथ भी अच्छी और जल्दी होगी।

(और पढ़े – नाखूनों को ऐसे रखें स्वस्थ और खूबसूरत)

लिप बाम की तरह करें बायो आयल का उपयोग Use Bio Oil as Lip balm in hindi

बायो ऑयल के फायदे सिर्फ त्वचा के लिए बल्कि होंठो के लिए भी फायदेमंद है। होंठो को नरम और मुलायम बनाने के लिए आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।

बायो ऑयल के फायदे मेकअप रिमूवर की तरह Benefits of Bio Oil Like Makeup Remover in hindi

आँखों का मेकअप करना तो हर लड़की को अच्छा लगता है, लेकिन इसे निकलाना बहुत मुश्किल होता है। आँखे हमारे शरीर का इतना नाजुक अंग है की हम इस पर कठोरता भी नहीं दिखा सकते है। आँखों का मेकअप आसानी से हटाने के लिए बायो ऑइल मददगार है। बस एक रुई का टुकड़ा लीजिये उस पर थोड़ा सा बायो ऑयल लगाकर आँखों का मेकअप निकाले।

(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट)

कोहनी को चमकाए बायो आयल से – Benefits of Bio Oil for Brighten elbow in hindi

ज्यादातर देखा गया है की कोहनी और घुटनों की त्वचा का रंग शरीर की अन्य जगह से डार्क रहता है और बहां की त्वचा थोड़ी रुखी भी रहती है इसलिए यदि आपकी कोहनी की त्वचा बहुत रूखी और काली हो गयी है तो बायो ऑइल लगाइये इससे आपको फायदा मिलेगा।

(और पढ़े – कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय )
आप यहाँ से सबसे कम दामों में बायो ऑयल खरीद सकती हैं

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration