जड़ीबूटी

जामुन के पत्‍ते के फायदे – Jamun Ke Patte Ke Fayde In Hindi

जामुन के पत्‍ते के फायदे - Jamun Ke Patte Ke Fayde In Hindi

Jamun Ke Patte Ke Fayde जामुन खाने के फायदे तो सभी जानते हैं, लेकिन क्‍या जामुन के पत्ते के फायदे आपको पता हैं ? यहां एक औषधीय पेड़ के विषय में बात की जा रही है जिसे आप जामुन के नाम से जानते हैं। जामुन का वैज्ञानिक नाम Syzygium Cumini है। जामुन की पत्तियों के फायदे मधुमेह, कैंसर, बवासीर, दस्‍त, पेचिश, पाचन, उच्‍च रक्‍तचाप आदि के लिए होते हैं। इस लेख में आप जामुन की पत्तियों का औषधीय उपयोग और फायदे जानेंगे। आइए जाने जामुन की पत्तियां हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए किस प्रकार से फायदेमंद हैं।

विषय सूची

  1. जामुन के पत्‍ते के लाभ पेचिश के लिए – Benefits Of Jamun Leaves For Dysentery In Hindi
  2. जामुन के पत्ते खाने के फायदे डायबिटीज में – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Diabetes In Hindi
  3. जामुन के पत्तों का लाभ पाचन के लिए – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Digestion In Hindi
  4. जामुन के पत्‍ते का फायदा अल्‍सर के लिए – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Treating Ulcers In Hindi
  5. जामुन के पत्तों का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करे – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Mouth Ulcer In Hindi
  6. जामुन पत्‍ते के लाभ रक्‍त परिसंचरण में – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Blood Circulation In Hindi
  7. जामुन के पत्‍तों का उपयोग बुखार ठीक करे – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Fever In Hindi
  8. जामुन के पत्ते के गुण कैंसर से बचाए – Jamun Leaves For Prevent Cancer In Hindi
  9. जामुन पत्‍ता के लाभ उच्‍च रक्‍तचाप में – Benefits Of Jamun Leaf For Hypertension In Hindi
  10. जामुन के पत्‍ते से करें दस्‍त का इलाज – Treat Diarrhea With Jamun Leaves In Hindi
  11. जामुन के पत्ते खाने के फायदे महिला बांझपन दूर करे Jamun Ke Patte Ke Fayde For Female Infertility In Hindi

जामुन के पत्ते के फायदे – Jamun Ke Patte Ke Fayde In Hindi

आइये जानते है कि जामुन के पेड़ के पत्ते हमारे लिए किस प्रकार से लाभदायक होते हैं।

जामुन के पत्‍ते के लाभ पेचिश के लिए – Benefits Of Jamun Leaves For Dysentery In Hindi

जामुन के पत्‍ते के लाभ पेचिश के लिए - Benefits Of Jamun Leaves For Dysentery In Hindi

यदि आप पेचिश से ग्रसित हैं तो जामुन की पत्तियां आपका उपचार कर सकती हैं। जामुन के पत्‍तों का उपयोग पेचिश के लिए दवा के रूप में प्राचीन समय से किया जा रहा है। जामुन के पत्तियों के लाभ पेचिश को ठीक करने के साथ ही दोबारा इसके होने की संभावना को कम करते हैं। आप पेचिश के इलाज के लिए दवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इनके कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। लेकिन जामुन के पत्‍ते प्राकृतिक दवा का काम करते हैं जिनके दुष्‍प्रभावों की संभावना न के बराबर होती है। इस तरह से जामुन की पत्तियों का उपयोग पेचिश का इलाज करने में किया जा सकता है।

(और पढ़े – पेचिश (आंव) के लक्षण, कारण और उपचार…)

जामुन के पत्ते खाने के फायदे डायबिटीज में – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Diabetes In Hindi

जामुन के पत्ते खाने के फायदे डायबिटीज में - Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Diabetes In Hindi

मधुमेह के उपचार में जामुन के फायदे तो सभी जानते हैं। लेकिन जामुन की पत्तियों का उपयोग भी मधुमेह रोगी के लिए फायदेमंद होता है। भारत में हुए एक शोध से पता चलता है कि जामुन की पत्तियां, जामुन की गुठली और जामुन के फल के गूदे का मिश्रण मधुमेह की दवा का काम करता है। आप इन तीनों को अच्‍छी तरह से सुखा लें और पीस कर एक पाउडर बनाएं। इस पाउडर का दिन में दो बार सेवन करना मधुमेह रोगी के लिए फायदेमंद होता है। जामुन की पत्तियों के औषधीय गुण मधुमेह के कारण होने वाली मोतियाबिंद को भी रोकने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

जामुन के पत्तों का लाभ पाचन के लिए – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Digestion In Hindi

जामुन के पत्तों का लाभ पाचन के लिए - Jamun Ke Patte Ke Fayde For Digestion In Hindi

जामुन के पत्‍तों का उपयोग पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए होता है।  मानव के स्‍वास्‍थ्‍य की सभी समस्‍याएं लगभग पाचन तंत्र से ही प्रारंभ होती हैं। इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है। आयुर्वेद में किये गए एक शोध से पता चलता है कि जामुन के विभिन्‍न अंगों में पाचन को ठीक रखने के गुण होते हैं। आप अन्‍य जड़ी बूटीयों के साथ जामुन के पत्‍तों को मिलाकर सेवन कर सकते हैं। यह अपचन और कमजोर पाचन जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में प्रभावी योगदान दे सकता है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

जामुन के पत्‍ते का फायदा अल्‍सर के लिए – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Treating Ulcers In Hindi

त्‍वचा की सामान्‍य समस्‍याओं में अल्‍सर भी शामिल है। जिसका उपचार करने के लिए आप जामुन के पत्‍तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अल्‍सर एक प्रकार की सूजन वाली त्‍वचा समस्‍या है जब हम इसे छूते हैं तो हमें गंभीर दर्द होता है। इस समस्‍या का निदान करने के लिए दवाओं का उपयोग करने से पहले प्राकृतिक उपचार में जामुन के पत्‍तों का उपयोग करना चाहिए।

जामुन के पत्तों का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करे – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Mouth Ulcer In Hindi

जामुन के पत्तों का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करे - Jamun Ke Patte Ke Fayde For Mouth Ulcer In Hindi

आप मुंह के छालों को जड़ से खत्‍म करने के लिए जामुन की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। खाना खाने या बात करने के दौरान मुंह के छालों में दर्द होता है। जामुन की पत्तियों में एंटी बॉयोटिक गुण होते हैं जो छालों को जल्‍दी ठीक करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा आपके मुंह में छाले पाचन समस्‍याओं के कारण आते हैं। जामुन की पत्तियां पाचन तंत्र को भी स्‍वस्‍थ्‍य रखने में सहायक होते हैं। इस तहर से आप छालों को जड़ से खत्‍म करने के लिए जामुन की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय…)

जामुन पत्‍ते के लाभ रक्‍त परिसंचरण में – Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Blood Circulation In Hindi

जामुन पत्‍ते के लाभ रक्‍त परिसंचरण में - Jamun Ke Patte Khane Ke Fayde For Blood Circulation In Hindi

जामुन के पत्‍तों का उपयोग रक्‍त परिसंचरण को सुचारू बनाए रखने के लिए कर सकते हैं। आपके शरीर का स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वस्‍थ्‍य रक्‍तचाप पर निर्भर करता है। आपका उचित रक्‍त परिसंचरण आपके विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के लिए आवश्‍यक है। विशेष रूप से रक्‍त परिसंचरण आपके हृदय के कामकाज को प्रभावित कर सकता है। जामुन पत्‍तों का सेवन रक्‍त वाहिकाओं को स्‍वस्‍थ्‍य रखता है जिससे रक्‍त परिसंचरण ठीक से काम करता है। इससे आपका हृदय भी मजबूत रहता है।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

जामुन के पत्‍तों का उपयोग बुखार ठीक करे – Jamun Ke Patte Ke Fayde For Fever In Hindi

जामुन के पत्‍तों का उपयोग बुखार ठीक करे - Jamun Ke Patte Ke Fayde For Fever In Hindi

यदि आप बुखार का इलाज चाहते हैं तो जामुन की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सलाहकारों के अनुसार बुखार आना हमारे शरीर की सामान्‍य सुरक्षा प्रक्रिया है। इस कारण यदि बुखार आता है तो प्रारंभिक स्‍तर में इसका उपचार नहीं किया जाना चाहिए। जामुन की पत्तियां शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती हैं। इस तरह से आप बुखार को कम करने के लिए जामुन की पत्तियों का नियमित सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – बुखार कम करने के घरेलू उपाय…)

जामुन के पत्ते के गुण कैंसर से बचाए – Jamun Leaves For Prevent Cancer In Hindi

जामुन के पत्ते के गुण कैंसर से बचाए - Jamun Leaves For Prevent Cancer In Hindi

जामुन की पत्तियों के फायदे कैंसर के लक्षणों को कम करने में सहायक होती है। कैंसर, जो की गंभीर और घातक बीमारी के रूप में जाना जाता है, का उपचार करना संभव नहीं है। लेकिन जामुन की पत्तियों में कैंसर विरोधी गुण होते हैं। जो आपके शरीर में कैंसर कोशिकाओं के उत्‍पादन और प्रसार दोनो को ही रोकने में मदद करते हैं। नियमित रूप से जामुन के पत्‍तों का उपभोग महिला और पुरुषों को फेफड़ों के कैंसर से बचा सकता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय…)

जामुन पत्‍ता के लाभ उच्‍च रक्‍तचाप में – Benefits Of Jamun Leaf For Hypertension In Hindi

जामुन पत्‍ता के लाभ उच्‍च रक्‍तचाप में - Benefits Of Jamun Leaf For Hypertension In Hindi

जिन लोगों को उच्‍च रक्‍तचाप की समस्या होती है उनके लिए जामुन की पत्तियां किसी औषधी से कम नहीं है। जामुन के पत्‍तों में मौजूद औषधीय गुण उच्‍च रक्‍त प्रवाह को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा जामुन के पत्‍तों में एक ऐसा यौगिक होता है जो उच्‍च रक्‍तचाप को कम करने में मदद मिलती है। यदि आप उच्च रक्‍तचाप के रोगी हैं तो जामुन के पत्‍तों के लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

जामुन के पत्‍ते से करें दस्‍त का इलाज – Treat Diarrhea With Jamun Leaves In Hindi

जामुन के पत्‍ते से करें दस्‍त का इलाज - Treat Diarrhea With Jamun Leaves In Hindi

इन औषधीय जामुन के पत्‍तों का उपयोग दस्‍त के इलाज में भी किया जाता है। जामुन के पत्‍तों में पाचन को आसान बनाने वाले गुण होते हैं। दस्‍त का प्रमुख कारण अपचन ही होता है। साथ ही बाहरी संक्रमण के कारण भी दस्‍त हो सकता है। जामुन की पत्तियों में पाचन को ठीक करने और संक्रमण को दूर करने के लिए एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद रहते हैं। इस तरह से दस्‍त का इलाज करने में जामुन की पत्तियां मदद कर सकती हैं।

(और पढ़े – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं…)

जामुन के पत्ते खाने के फायदे महिला बांझपन दूर करे Jamun Ke Patte Ke Fayde For Female Infertility In Hindi

जामुन के पत्ते खाने के फायदे महिला बांझपन दूर करे Jamun Ke Patte Ke Fayde For Female Infertility In Hindi

औषधीय गुणों से भर पूर जामुन की पत्तियों के फायदे महिलाओं के लिए भी होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन पत्तियों के रस का सेवन करने से महिला के बांझपन को दूर किया जा सकता है। जिन महिलाओं को इस प्रकार की समस्‍याएं हैं वे इस रस में थोड़ा शहद मिलाकर सेवन करें। यह मिश्रण अंडाशय या एंडोमेट्रियम के कार्यात्‍मक विकारों को दूर कर महिला बांझपन का इलाज कर सकती है।

(और पढ़े – महिला बांझपन के कारण, लक्षण, निदान और इलाज…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration