घरेलू उपाय

सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Suntan in Hindi

Remove Sun Tan In Hindi सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय: गर्मियों के मौसम में कपड़े पहनने की पूरी आजादी होती है। आप हर तरह के कपड़े पहन सकते हैं लेकिन सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण आपकी त्वचा पर सन टैन हो जाती है। सन टैन के कारण त्वचा का निखार गायब हो जाता है और आपकी त्वचा काली पड़ जाती है। सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण ना सिर्फ सन टैन होती बल्कि त्वचा पर सनबर्न, घमौरियां, खुजली, जलन और बर्निंग जैसी समस्याएं भी हो सकती है। त्वचा की सन टैन से रक्षा करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और त्वचा को ढ़क कर घर से बाहर निकलें। लेकिन फिर भी त्वचा पर सन टैन हो जाती है उसे खत्म करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सन टैन खत्म करने के लिए उपयोगी होते हैं। आइए जानते हैं सन टैन हटाने के लिए कुछ उपयोगी घरेलू उपायों के बारे में।

विषय सूची

  1. सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है नींबू का रस – Home remedies to remove sun tan Lemon Juice in hindi
  2. सन टैन हटाने का उपाय है खीरा गुलाब जल पैक – Sun Tan Removal Home Remedie Cucumber And Rose Water pack in hindi
  3. एक ही दिन में चेहरे से सन टैन को निकालने का तरीका है हल्दी-बेसन पैक – Sun tan remedies Turmeric Gram Flour Pack in hindi
  4. हाथ सन टैन का घर उपचार है एलोवेरा जेल, टमाटर और बेसन पैक- Aloe,gram flour And Tomato Pack to remove tan on Hand at home in hindi
  5. चेहरा सन टैन का घर उपचार है शहद-पपीते का पैक – Honey And Papaya Pack to remove tan on face at home in hindi
  6. सूरज सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है छाछ-ओटमील पैक – Home remedies to remove sun tan Buttermilk-Oatmeal Pack in hindi
  7. त्वचा सन टैन के लिए घर उपचार है योगर्ट और टमाटर पैक – Home remedies to remove sun tan Yogurt And Tomato in hindi
  8. सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है चंदन का पाउडर – Tips to remove sun tan Sandalwood powder in hindi
  9. सन टैन खत्म करने के लिए घरेलू उपाय है हल्दी और दूध – Home remedies to remove sun tan Milk And Turmeric in hindi
  10. सूरज सन टैन हटाने के लिए पाइनेप्पल और शहद – Honey And Pineapple to remove sun tan in hindi
  11. सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है नारियल पानी – चंदन पैक – Home remedies to remove sun tan Coconut Water And Sandalwood in hindi
  12. 2 दिनों में चेहरे से सन टैन को निकालने का तरीका है करेला – Home remedies to remove sun tan Bitter Gourd in hindi

सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है नींबू का रस – Home remedies to remove sun tan Lemon Juice in Hindi

नींबू में विटामिन c होता है जो कि एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। नींबू के रस में मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है। नींबू के रस को कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। कई सप्ताह में तक इसका लगातार उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका)

सन टैन हटाने का उपाय है खीरा गुलाब जल पैक – Sun Tan Removal Home Remedies Cucumber And Rose Water pack in Hindi

खीरा त्वचा की जलन को शांत करता है इसलिए अगर सीधे नींबू के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं नींबू, खीरे और गुलाब जल के पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल रोजाना रात को करने पर कुछ दिन में सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे)

एक ही दिन में चेहरे से सन टैन को निकालने का तरीका है हल्दी-बेसन पैक – Sun tan remedies Turmeric Gram Flour Pack in Hindi

हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सन टैन हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, 1 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध डालकर आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं जिससे आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए)

हाथ सन टैन का घर उपचार है एलोवेरा जेल, टमाटर और बेसन पैक- Aloe,gram flour And Tomato Pack to remove tan on Hand at home in Hindi

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। एलोवेरा जेल, टमाटर और बेसन पैक सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को खूबसूरत बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं जिससे आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

चेहरा सन टैन का घर उपचार है शहद-पपीते का पैक – Honey And Papaya Pack to remove tan on face at home in Hindi

शहद और पपीते से बना पैक त्वचा से सन टैन हटाता है साथ ही त्वचा को पोषण भी देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – पपीते के बीज के फायदे गुण लाभ)

सूरज सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है छाछ-ओटमील पैक – Home remedies to remove sun tan Buttermilk-Oatmeal Pack in Hindi

इस पैक में एसिड और एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि सन टैन को हटाने में मददगार होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ओटमील लेकर 6 चम्मच छाछ मिलाएं और इसका पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से त्वचा पर स्क्रब करें और 10 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

त्वचा सन टैन के लिए घर उपचार है योगर्ट और टमाटर पैक – Home remedies to remove sun tan Yogurt And Tomato in Hindi

टमाटर और योगर्ट का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच योगर्ट और एक चम्मच टमाटर का रस डालकर मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे )

सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है चंदन का पाउडर – Tips to remove sun tan Sandalwood powder in Hindi

चंदन के पाउडर में सूदिंग गुण होते हैं यह सन टैन हटाने और जलन शांत करने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन का पाउडर लेकर 4 चम्मच गुलाब जल लेकर मिलाएं और पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखाने के बाद नहा लें। सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे)

सन टैन खत्म करने के लिए घरेलू उपाय है हल्दी और दूध – Home remedies to remove sun tan Milk And Turmeric in Hindi

हल्दी सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होती है वहीं दूध त्वचा को पोषण देता है इसलिए हल्दी और दूध का पैक सन टैन हटाने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच दूध लेकर लेकर 1 चम्मच हल्दी मिलाएं और पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 5 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान)

सूरज सन टैन हटाने के लिए पाइनेप्पल और शहद – Honey And Pineapple to remove sun tan in Hindi

पाइनेप्पल का रस और शहद से बने पैक में एसिड होता है जो कि सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पाइनेप्पल का रस लेकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और कॉटन की मदद से इसे त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें इसका सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – जानिए अनानास के फायदे, गुण लाभ और नुकसान)

सन टैन हटाने का घरेलू उपाय है नारियल पानी – चंदन पैक – Home remedies to remove sun tan Coconut Water And Sandalwood in Hindi

नारियल पानी में विटामिन E होता है वहीं चंदन में सूदिंग गुण होते हैं। इसलिए नारियल पानी और चंदन का पैक त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ सन टैन हटाने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल के पानी लेकर उसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं और त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।

(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे)

2 दिनों में चेहरे से सन टैन को निकालने का तरीका है करेला – Home remedies to remove sun tan Bitter Gourd in Hindi

कड़वा करेला एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है साथ ही त्वचा की सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए करेले के टुकड़े कर लें और उनसे त्वचा पर स्क्रब करें। करेले के टुकड़ों से निकला रस त्वचा की सन टैन को दूर कर देता है। 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धों। इसका उपयोग आप रोजाना भी कर सकते हैं। यह सन टैन खत्म करने के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़े – करेले के जूस के फायदे, औषधीय गुण, नुकसान तथा जूस बनाने की विधि )

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago