सौंदर्य उपचार

घर पर गुलाब जल बनाने की विधि और फायदे – Ghar Par Gulab Jal Banane Ka Tarika Aur Fayde

Ghar Par Gulab Jal Banane Ka Tarika Aur Fayde: गुलाब जल हमारी स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल अनेक प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है। ड्राई स्किन हो या ऑयली स्किन सभी प्रकार की त्वचा के लिए गुलाब जल बहुत ही प्रभावी होता है। आज हम आपको घर पर गुलाब जल बनाने की विधि और फायदे के बारे में बताएंगें।

गुलाब जल को गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाता हैं, जो स्किन को सॉफ्ट बनाने और ग्लोइंग स्किन के लिए यह बहुत ही लाभदायक होता हैं। बाजारों में मिलने वाले कुछ रोज वॉटर में सुगंध को बढ़ाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है जो आपकी त्वचा के लिए लंबे समय बाद हानिकारक हो सकता हैं।

आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करके आसानी से ही घर पर प्राकृतिक गुलाब जल को तैयार कर सकते हैं। आइये घर पर गुलाब जल बनाने की विधि क्या है और इसे लगाने के क्या फायदे होते है इसे विस्तार से जानते हैं।

घर पर ऑर्गेनिक गुलाबजल बनाने का तरीका – How to make organic rose water at home in Hindi

यदि आप शुद्ध गुलाब जल चाहते हैं तो इसे घर पर बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी।

(और पढ़ें – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग)

गुलाबजल बनाने के लिए सामग्री

  • 5-6 गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
  • एक या दो गिलास पानी
  • एक पानी गर्म करने के लिए एक बर्तन
  • कुछ बर्फ के टुकड़े

गुलाबजल बनाने की विधि

  • घर पर ऑर्गेनिक गुलाबजल बनाने के लिए आप सबसे पहले पहले आप गुलाब से उसकी पंखुड़ियां को निकाल लें।
  • अब एक बर्तन में पानी लेकर इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को मिला दें।
  • फिर इस बर्तन को गैस पर रख कर अच्छी तरह से गर्म करें।
  • अब इस बर्तन को ढक्कन से पूरी तरह से ढक दें, जिससे पानी की भाप बर्तन से बाहर न जाएँ।
  • इसके बाद बर्तन के ढक्कन पर कुछ बर्फ के टुकड़ों को रख दें, जिससे पानी की वाष्प उसी बर्तन में फिर से पानी बन जाएँ।
  • एक बार गुलाब की पंखुड़ियों के उबलने के बाद बर्तन को गैस से नीचे उतार कर ठंडा कर लें।
  • ठंडा होने के बाद इस पानी छानकर किसी शीशी में भर कर रख लें।
  • अब आपका ऑर्गेनिक गुलाबजल उपयोग के लिए बनकर तैयार है।

घर पर बने गुलाब जल के फायदे – Ghar par bane gulab jal ke fayde

होममेड ऑर्गेनिक गुलाबजल हमारे लिए निम्न प्रकार से लाभदायक होता हैं।

(और पढ़ें – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे)

घर के बने गुलाब जल के लाभ डार्क सर्कल में – Homemade Rose water for dark Circles

हमारी आँखों के नीचे डार्क सर्कल थकानअनिद्रातनाव के कारण हो जाते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता कम जाती है। इन डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घर का बना गुलाब जल का प्रयोग करना लाभदायक होता है। इसमें मौजूद विटामिन ए और विटामिन बी त्वचा में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। अगर आप कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में डुबोकर आंखों पर लगाते हैं, तो डार्क सर्कल्स से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।

फेस से पिंपल्स को हटाने के लिए लगाएं होममेड ऑर्गेनिक रोज वॉटर – Homemade organic rose water for pimples in Hindi

केमिकल फ्री घर का बना गुलाब जल आपके चेहरे से कील मुंहासों को हटाने में मदद कर सकता है। गुलाब जल चेहरे के रोमछिद्रों को साफ करता और अतिरिक्त तेल को सोख लेता है जिससे मुंहासे नहीं होते हैं। घर का बना गुलाब जल त्वचा का pH बैलेंस रखता है, जिससे त्वचा खूबसूरत दिखती है। होममेड ऑर्गेनिक रोज वॉटर में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो पिंपल्स को होने से रोकने में मदद करते हैं।

होममेड रोज वॉटर स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए – Homemade rose water skin ko Hydrate Rakhne ke liye

अगर आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना चाहते हैं तो गुलाब जल सबसे अच्छे नेचुरल मॉइस्चराइजर में से एक है। मॉइस्चराइजर के रूप में इसका उपयोग करने के लिए नारियल का तेल के साथ मिलाकर इसे गुलब जल को स्किन पर लगाएं।

घर पर बने गुलाब जल के लाभ मेकअप हटाने में – Ghar par bane gulab jal ke Laabh makeup hatane me

मेकअप रिमूवर के रूप में आप गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि मेकअप लगाकर सोने से त्वचा डैमेज हो जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए घर पर बने गुलाब जल में रुई भिगोकर त्वचा को साफ करें। रात को सोने से पहले नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑर्गेनिक गुलाब जल के फायदे मुलायम बालों में – Benefits of organic rose water in soft hair in Hindi

यदि आप सॉफ्ट बाल चाहती है तो इसके लिए आप घर पर बनें ऑर्गेनिक गुलाब जल का इस्तेमाल बालों में करें। बालों में लगाने के लिए आप सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल लेकर इसमें घर पर बना गुलाब जल को मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने बालों में 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जायेंगें।

होममेड ऑर्गेनिक रोज वॉटर स्किन टोनर के लिए – Homemade Organic Rose Water For Skin Toner in Hindi

घर पर बना गुलाब जल त्वचा के लिए बेहतर टोनर का काम करता है। यह त्वचा को रुखा होने से बचाता है साथ ही उसे मॉइश्चर युक्त भी बनाए रखता है। गुलाब जल त्वचा के pH को बैलेंस रखता है। टोनर के रुप में इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच होममेड ऑर्गेनिक रोज वॉटर को एक चम्मच ग्लिसरीन में मिला कर बोतल में भर लें और मॉइश्चराइजर लगाने से पहले टोनर की तरह इस मिश्रण का उपयोग चेहरे पर करें।

घर पर गुलाब जल बनाने की विधि और फायदे (Ghar Par Gulab Jal Banane Ka Tarika Aur Fayde) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago