घरेलू उपाय

दिमाग तेज करने के लिए क्या खाये और घरेलू उपाय – Dimag tez karne ke gharelu upay in hindi

Dimag tez kaise kare in hindi आमतौर पर किसी भी व्यक्ति का तेज दिमाग उसके मानसिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। माना जाता है कि यदि दिमाग स्वस्थ हो तो यादाश्त भी बेहतर होगी। लेकिन आजकल काम के बोझ और तनाव के कारण  ज्यादातर लोगों का दिमाग कमजोर पड़ जाता है और उम्र बढ़ने के साथ ही वे अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। दिमाग तेज करने के लिए बाजार में सैकड़ों तरह की दवाएं मौजूद हैं लेकिन इन दवाओं का सेवन करने से सेहत पर इनका दुष्प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए इस लेख में हम आपको दिमाग तेज करने के लिए कुछ बेहतर घरेलू उपाय बता रहे हैं। आपको इन्हें जरूर आजमाना चाहिए।

विषय सूची

1. दिमाग कमजोर होने के कारण – Causes of Poor Memory Power in Hindi
2. तेज दिमाग के लिए क्या खाना चाहिए – Dimag tej karne ke liye kya khana chahiye in hindi

दिमाग कमजोर होने के कारण – Causes of Poor Memory Power in Hindi

आमतौर पर ज्यादातर लोगों की याद रखने की क्षमता कमजोर होती है। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी मे दिमाग कमजोर होना एक आम समस्या बन गयी है। व्यक्ति का दिमाग निम्न कारणों से कमजोर होता है।

(और पढ़े – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके…)

तेज दिमाग के लिए क्या खाना चाहिए – Dimag tej karne ke liye kya khana chahiye in Hindi

क्या खाने से हमारा दिमाग तेज हो सकता है, आइये दिमाग को तेज करने के लिए खाद्य पदार्थों के बारे में जानते है।

तेज दिमाग के सरल उपाय ब्राह्मी – Brahmi dimag tez karne ke liye in Hindi

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट और न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव पाया जाता है जिसके कारण दिमाग के लिए ये टॉनिक का काम करती हैं। एक स्टडी में पाया गया है कि ब्राह्मी की पत्तियों से निकाले गए जूस में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में तीन बार दो चम्मच खाने से दिमाग तेज होता है। इसके अलावा आधे चम्मच ब्राह्मी पाउडर को एक गिलास दूध में मिलाकर पीने से भी दिमाग तेज होता है। शोध में पाया गया है कि ब्राह्मी डिप्रेशन और चिंता को दूर कर दिमाग को तेज करने में फायदेमंद है।

(और पढ़े – ब्राह्मी के फायदे और नुकसान…)

दिमाग तेज करने के लिए बादाम खाएं – Almonds for increase Memory Power in Hindi

आमतौर पर हर घरों में लोग दिमाग तेज करने के लिए बादाम खाते हैं। वास्तव में बादाम में यादाश्त और दिमाग को तेज करने के आयुर्वेदिक गुण पाये जाते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होता है और दिमाग के साथ ही यह आंखों के लिए भी अच्छा माना जाता है। रात में 10 बादाम पानी में भिगो दें और अगली सुबह बादाम के छिलके उताकर इसे पीस लें और दूध में उबालकर चीनी या शहद मिलाकर 40 दिनों तक लगातार बादाम वाले दूध का सेवन करें। दिमाग तेज करने के लिए यह एक बेहतर घरेलू उपाय है।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

दिमाग तेज करने का उपाय है अंडा – Eggs dimag tez karne ke liye in Hindi

यह एक ऐसा आहार है जो मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए बहुत प्रभावी रूप से कार्य करता है और शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। अंडे में लेसिथिन (lecithin) नामक पदार्थ पाया जाता है जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को पोषण प्रदान करता है और दिमाग तेज करने में सहायता करता है। रोजाना सुबह दो अंडे खाने से स्मृति बढ़ती है।

(और पढ़े – अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

दिमाग तेज करने के लिए खाना चाहिए घी खाएं – Ghee dimag tez karne ke liye in Hindi

माना जाता है कि गाय के शुद्ध घी से सिर पर मसाज करने से दिमाग तेज होता है। यह एक आजमाया हुआ घरेलू उपाय है और ज्यादातर लोगों को इसका लाभ भी मिला है। दिमाग तेज करने के लिए यह एक बेहतर और कम खर्चीला घरेलू उपाय है। दो से तीन बूंद गाय का शुद्ध घी माथे पर लगाकर रोज सोने से पहले अच्छी तरह से मसाज करें। आपका दिमाग और याद रखने की क्षमता दोनों में फर्क महसूस होगा। इसके अलावा दो या तीन बूंद गाय का शुद्ध घी नाक के छिद्र (nostrils) में डालने से भी दिमाग तेज होता है।

(और पढ़े – घी के फायदे और नुकसान…)

दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय है आंवला – Gooseberry dimag tez karne ke liye in Hindi

वर्ष 2007 में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि आंवले का चूर्ण खाने से दिमाग तेज होता है और व्यक्ति को कभी अल्जाइमर रोग नहीं होता है। आंवले में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है और तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने के साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ाता है। तीन चम्मच आंवले का चूर्ण कुछ हफ्तों तक दिन में दो बार खाने से दिमाग तेज होता है। इसके अलावा एक चम्मच आंवला चूर्ण को एक चम्मच शीशम के बीज के पाउडर और एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर खाने पर भी दिमाग तेज होता है।

(और पढ़े – आंवला के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

बुद्धि बढ़ाने का उपाय मछली का तेल – Fish Oil dimag tez karne ke liye in Hindi

मछली के तेल के सप्लिमेंट्स यादाश्त को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं। मछली के तेल में ओमेगा फैटी एसिड और डीएचए एसिड पाया जाता है जो मस्तिष्क में प्लेक बनने से रोकता है और दिमाग को तेज बनाता है। एक चम्मच मछली के तेल या इसके सप्लिमेंट्स में 600 मिलीग्राम डोकोसाहेक्साएनोइक एसिड (डीएचए) पाया जाता है। नियमित रूप से एक चम्मच मछली के तेल का सेवन करने से दिमाग तेज होता है और साथ में एकाग्रता और याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है।

(और पढ़े – मछली के तेल के फायदे और नुकसान…)

तेज दिमाग का सरल उपाय दालचीनी और शहद – Cinnamon and Honey for increase Memory Power in Hindi

तंत्रिका के तनाव को दूर करने में दालचीनी बहुत फायदेमंद होती है। एक रिसर्च में पाया गया है कि सिर्फ दालचीनी सूंघने मात्र से ही दिमाग तेज होता है और यादाश्त क्षमता में सुधार होता है। माना जाता है कि रात में सोने से पहले प्रतिदिन एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर कुछ महीनों तक खाने से स्मृति तेज होती है।

(और पढ़े – दालचीनी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

दिमाग की शक्ति बढ़ाने का उपाय नारियल का तेल – Coconut Oil for increase Memory Power in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि नारियल का तेल मस्तिष्क की कोशिकाओं के लिए ईंधन का कार्य करता है और संज्ञानात्मक क्रियाओं (cognitive function) को बेहतर बनाने में सहायक होता है। यह डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसे मानसिक रोगों से लड़ने में सहायक होता है। एक चम्मच आर्गेनिक नारियल के तेल दिन का सेवन दिन में दो बार करें। आप चाहें तो इसे सलाद में मिलाकर या नारियल तेल में भोजन पकाकर खा सकते हैं। दिमाग तेज करने में यह बहुत फायदेमंद होता है और सबसे सस्ता घरेलू उपाय है।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

बच्चे का दिमाग तेज करने का उपाय सेब – Apple dimag tez karne ke liye in Hindi

सेब में क्वेरसेटिन (quercetin) नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो यादाश्त बढ़ाने और दिमाग को तेज बनाने में मदद करता है। लाल सेब दिमाग के लिए सबसे अधिक फायदेमंद माना जाता है। लाल सेब में एन्थ्रोसाइनिन होता है जो मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है और दिमाग को तेज बनाने में मदद करता है।

(और पढ़े – सेब के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago