बीज और सूखे मेवे

तिल के बीज के फायदे – Sesame Seeds Benefits in Hindi

Sesame in Hindi: छोटा सा दिखने वाले तिल का बीज आपके स्वास्थ्य के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। तिल के गुणों के कारण ही मध्य काल में इसकी तुलना सोना (गोल्ड) से होती थी। तिल के बीज में बीमारी दूर करने और बीमारी को रोकने की अदभूत क्षमता है (Til ke Fayde aur Nuksan in hindi)।

इसमें तांबा, मैगनीज, कैल्शियम और मैग्नीशियम विशेष रूप से पाया जाता है। इसके अलावा कई विटामिन्स, खनिज और अन्य पोषक तत्व इसमें पाए जाते हैं। बीपी को कम करने के साथ ही मधुमेह रोगियों के लिए भी तिल काफी फायदेमंद है। तिल का उपयोग आप कई तरीकों से कर सकते है।

आईए जानते है कि तिल के फायदे, बीज और तिल के तेल के फायदे (Sesame oil Benefits in hindi) और नुकसान के बारे में।

विषय सूची

तिल में पाए जाने वाले पोषक तत्व – Sesame Seeds Nutritional Value in Hindi

यहां कुछ उल्लेखनीय विटामिन, खनिज, और अन्य पोषक तत्व बताएं जा रहे हैं जो आपको तिल के 28 ग्राम बीज में मिल सकते हैं।

तिल के फायदे – Til ke Fayde in Hindi

आकार में छोटे दिखने वाले तिल के बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। आइए जाने तिल के बीज के फायदे हमारे लिए क्‍या हैं।

तिल के फायदे प्रोटीन से भरपूर – Sesame Good Source of Protein in Hindi

प्रोटीन मानव शरीर के विकास के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। प्रोटीन की कमी होने पर कई घातक रोग हम पर वार कर सकता है। ऐसे में तिल के बीज उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन से भरपूर होते है। इसके इस्तेमाल से शरीर में प्रोटीन की कमी (Lack of Protein) को पूरा किया जा सकता है।

(और पढ़ें – क्यों नहीं होनी चाहिए प्रोटीन की कमी)

तिल के फायदे मधुमेह को रोकने में – Sesame Seeds For Diabetes in Hindi

सीसम (Sesame) या तिल के बीज में मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। तिल का तेल मधुमेह को रोकने में कारगार साबित हो सकता है। इसके साथ ही तिल का तेल हाइपरसेंसिटिव मधुमेह( hypersensitive diabetics) रोगों में प्लाजमा ग्लूकोज को सुधार करने में मदद करता है।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

तिल खाने के फायदे बीपी को कम करने में – Sesame For Blood Pressure Control in Hindi

ब्लड प्रेशर का बढ़ना हो या फिर ब्लड प्रेशर का घटना दोनों ही मरीज के लिए घातक है। शोधकर्ता द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि तिल का तेल मधुमेह में रक्तचाप को कम करता है। तिल के बीज में पाए जाने वाले मैग्नीशियम (Magnesium) बीपी को कम करने में मदद करता है।

(और पढ़ें – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार)

तिल के बीज के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करें – Sesame Good For Lower Cholesterol in Hindi

पोषक तत्‍वों से भरपूर तिल कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है। तिल में पाए जाने वाले तत्व फाइटोस्टोरोल्स (Phytoestorols) कोलेस्ट्रॉल के प्रोडक्शन को रोकता है। आपको बता दें कि काले तिल के बीज विशेष रूप से फाइटोस्टोरोल में उच्च हैं।

(और पढ़ें – कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए भारतीय घरेलू उपाय और तरीके)

तिल का सेवन डायजेशन में करता है मदद – Sesame Oil Benefits For Digestion in Hindi

फाइबर की मौजूदगी के कारण तिल पेट के लिए फायदेमंद होता है। ये फाइबर खाने को पचाने में सहायक साबित होता है आप अच्छे पाचन के लिए तिल का सेवन कर सकते है।

(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय)

तिल के लाभ त्वचा कैंसर को करें दूर – Sesame Prevents Cancer in Hindi

शोध से पता चलता है कि तिल के बीज में जिंक (Zink) होता है जो शरीर के डैमेज टिशू को रिपेयर करने में मदद करता है। तिल के तेल का नियमित उपयोग त्वचा के कैंसर को कम कर सकता है। तिल के बीज में कैंसर विरोधी गुण होते हैं जिनमें फाइटिक एसिड (Phytic acid), मैग्नीशियम और फाइटोस्टोरोल (phytosterols) होते हैं। तिल के बीज में सभी उच्चतम फाइटोस्टेरॉल सामग्री होती है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

तिल के फायदे तनाव मुक्त रखे – Sesame Seeds For Stress in Hindi

हमे तनाव मुक्त रहने में तिल के बीज मदद करते है। इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स मैग्नीशियम और कैल्शियम तनाव को दूर करता है। इसके अलावा तिल में थायामिन और ट्रिप्टोफैन (thiamin and tryptophan) होता है जो सेरोटोनिन को उत्पन्न करता है। ये सेरोटोनिन दर्द को कम करने में काम आता है और मूड को बदलने में मदद करता है जिससे आप गहरी नींद ले सकें।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

तिल के फायदे एनीमिया को दूर भगाएं – Sesame Seeds for Anemia in Hindi

शरीर में खून की कमी के कारण कमजोरी , सिर में दर्द, चक्कर आने जैसे समस्या बनी रहती है। लेकिन काले तिल के उपयोग से हम शरीर में एनीमिया को दूर कर सकते है। काले तिल के बीच में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अत्यधिक कमजोर व एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति इसके उपयोग से जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

तिल से अर्थराइटिस मे मिलता है लाभ – Sesame For Arthritis in Hindi

औषधीय गुण से भरपूर तिल के बीज में कॉपर की मौजूदगी हमें अर्थराइटिस की बीमारी से बचाता है। तिल का तेल गठिया रोग से राहत देता है, और हड्डियों, जोड़ों और रक्त वाहिकाओं को मजबूत करता है।

(और पढ़ें – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब)

तिल के फायदे लीवर के लिए – Sesame Benefits For Liver in Hindi

अधिक शराब के सेवन से मनुष्य का लीवर डैमज होने का खतरा रहता है। ऐसे में उन लोगों के लिए तिल रामबाण का काम करेगा जो शराब का अधिक सेवन करते है। यह लीवर पर शराब के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। साथ ही लीवर को सामान्य रूप से काम करने में सहायक साबित होता है।

(और पढ़े – लीवर को साफ करने के लिए खाएं ये चीजें)

तिल के तेल के फायदे झुरियां को हटाए – Sesame Oil For Wrinkle in Hindi

त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं के लिए सीसम ऑयल बहुत ही प्रभावी होता है। तिल का तेल हानिकारक पराबैंगनी किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करता है। इसके साथ ही त्वचा पर झुरियों को रोकता है। इतना ही नहीं त्वचा से पिंगमेंटेशन लॉस को भी रोकता है।

(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय)

तिल के तेल के फायदे मौखिक स्वास्थ्य के लिए – Sesame Oil For Oral Health in Hindi

आयुर्वेद में हजारों वर्षों से मौखिक स्वास्थ्य (Oral Health) के लिए तिल के तेल का उपयोग किया जाता आ रहा है। आयल पुल्लिंग का उपयोग कई सालों से दांतों को सफेद करने और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया जाता आ रहा है।

(और पढ़े – ऑयल पुलिंग के फायदे, नुकसान और करने का तरीका)

तिल के नुकसान – Sesame Side Effects in Hindi

आपने जाना की तिल के फायदे क्या है तिल के बीज और तेल का उपयोग के अनेक स्वास्थ्य लाभ है लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन से बचना चाहिए आइये जानते है तिल के नुकसान क्या है कुछ लोगों को तिल के तेल से एलर्जी (Allergy) हो सकती  है।

अगर आप खून को पतला (anti coagulant) करने वाली दवा को ले रहे है तो इसका सेवन नहीं करने या अपने डॉक्टर से इसके बारें में बात करने के बाद ही तिल का सेवन करें, तिल के सेवन से पाचन सम्बन्धी समस्या हो सकती है।

तिल के बीज के फायदे (Sesame Seeds Benefits in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago