बच्चो की देखभाल

नवजात शिशु को पॉटी करने में हो परेशानी तो करें ये उपाय – Newborn baby potty problem in Hindi

नवजात शिशु को पॉटी करने में हो परेशानी तो करें ये उपाय - Newborn baby potty problem in Hindi

Newborn baby potty problem in Hindi नवजात शिशु पॉटी समस्या जन्म के बाद वैसे तो शिशुओं को कई तरह की समस्याएं होती रहती हैं लेकिन कई दिनों तक मल (पॉटी) न होना उनमें से एक सबसे गंभीर समस्या है। माना जाता है कि बच्चे का शरीर मां के दूध को अवशोषित कर लेता है जिसके कारण बच्चे को कई दिनों तक मल नहीं होता है। लेकिन यह सामान्य सी समस्या कई बार बहुत गंभीर हो जाती है। चूंकि जब तक बच्चे का पेट खाली नहीं होगा तब तक वह दोबारा दूध नहीं पीयेगा, ऐसे में समय पर उसका मल त्यागना बहुत जरूरी होता है। यदि आपको भी इस बात की चिंता है कि आपका बच्चा कई दिनों तक पॉटी नहीं करता है तो इस लेख में हम आपको बेहतरीन घरेलू उपाय बता रहे हैं।

विषय सूची

  1. जन्म के बाद बच्चे का मल कैसा होना चाहिए – janm ke baad shishu ki potty kaisi honi chahiye in hindi
  2. स्तनपान कराने के बाद बच्चे का मल कैसा होता है – Newborn baby potty after breastfeeding in hindi
  3. किन कारणों से बच्चे को पॉटी करने में परेशानी होती है – Newborn baby potty problem causes in Hindi
  4. शिशुओं में पॉटी की समस्या के घरेलू उपचार – Home remedies for new born baby potty problem in Hindi

जन्म के बाद बच्चे का मल कैसा होना चाहिए – Janm ke baad shishu ki potty kaisi honi chahiye in Hindi

जन्म के बाद बच्चे का मल कैसा होना चाहिए - janm ke baad shishu ki potty kaisi honi chahiye in hindi

आमतौर पर जन्म लेने के 36 घंटे बाद बच्चा अपना पहला मल करता है जिसे मिकोनियम (meconium) के नाम से जाना जाता है। मिकोनियम हरे काले रंग का चिपचिपा और टार की तरह दिखता है। यह मल श्लेष्म (mucus), एम्नियोटिक द्रव और उन चीजों से मिलकर बना होता है जो शिशु मां के गर्भ में रहने के दौरान निगलता है। जन्म के बाद एक हफ्ते या 10 दिनों बाद बच्चे की आंत (bowels) सही तरीके से कार्य करने लगती है और बच्चे का मल बदल जाता है अर्थात् लगभग 10 दिनों बाद बच्चे को गाढ़ा, मुलायम और हल्के रंग का मल निकलता है।

(और पढ़े – नवजात शिशुओं के बारे में रोचक तथ्य…)

स्तनपान कराने के बाद बच्चे का मल कैसा होता है – Newborn baby potty after breastfeeding in Hindi

स्तनपान कराने के बाद बच्चे का मल कैसा होता है - Newborn baby potty after breastfeeding in hindi

मां का पहला दूध अर्थात् कोलोस्ट्रम (colostrum) बच्चे के लिए रेचक का कार्य करता है जिसके कारण उसे पहला मल यानि मेकोनियम निकलता है। जब स्तन में अच्छी तरह दूध आने लगता है तो कम से कम तीन दिन बाद बच्चे का मल भी बदल जाता है और मां के स्तन से दूध पीने के बाद बच्चा इस तरह की पॉटी करता है।

  • सिक्के के बराबर मल करता है।
  • गहरे और चटकीले पीले रंग का मल करता है। मल से हल्की गंध आती है।

मां का दूध पीना शुरू करने के बाद शिशु आमतौर पर चार या इससे अधिक बार मल करता है लेकिन इसके बाद जैसे ही वह फार्मूला मिल्क या मां के दूध के अलावा जूस, दाल का पानी या कोई अन्य तरल और ठोस लेने लगता है उसके मल में बदलाव हो जाता है और कभी-कभी इन आहारों के कारण उसे कई दिनों तक मल नहीं होता है।

पॉटी (मल) न होने के पीछे कई कारण होते हैं। जैसे

  • बच्चा बहुत कम दूध पी रहा हो
  • वर ठोस आहार लेना शुरू कर दिया हो।
  • उसकी तबियत ठीक न हो।
  • मां का खानपान ठीक न हो।

(और पढ़े – नवजात बच्चों को इंफेक्शन से बचाता है मां का दूध…)

किन कारणों से बच्चे को पॉटी करने में परेशानी होती है – Newborn baby potty problem causes in Hindi

किन कारणों से बच्चे को पॉटी करने में परेशानी होती है - Newborn baby potty problem causes in Hindi

यदि बच्चा सिर्फ मां का ही दूध पी रहा हो तो उसे रोजाना पॉटी (मल) नहीं होती है और कभी-कभी सात दिनों तक मल नहीं होता है और यह बहुत सामान्य माना जाता है। लेकिन यदि बच्चा फॉर्मूला मिल्क पी रहा हो तो उसे तीन से चार बार तक मल होता है। लेकिन यदि स्तन का दूध पीने के बाद भी बच्चा कई दिनों बाद भी मल न करे तो उसका निम्न कारण हो सकता है।

  • मां के स्तन का दूध बच्चे के लिए कम पड़ रहा है।
  • स्तन के दूध के माध्यम से बच्चे के शरीर में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
  • मां अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे रही है, गरिष्ठ भोजन करने या कम पानी पीने के कारण इसका प्रभाव बच्चे पर पड़ रहा है, जिसके कारण उसे मल त्यागने में परेशानी हो रही है।
  • इसलिए बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए ताकि बच्चे को मल त्यागने में परेशानी न हो।

(और पढ़े – बच्चे को दूध पिलाने (स्तनपान कराने) के तरीके और टिप्स…)

शिशुओं में पॉटी की समस्या के घरेलू उपचार – Home remedies for new born baby potty problem in Hindi

शिशुओं में पॉटी की समस्या के घरेलू उपचार - Home remedies for new born baby potty problem in Hindi

चूंकि जन्म के बाद बच्चे का शरीर बहुत नाजुक होता है इसलिए उसे तुरंत दवा देने ठीक नहीं माना जाता है। यदि पॉटी (मल) त्यागने की समस्या हो तो इन घरेलू उपायों के जरिए भी काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है।

बच्चों के लिए कब्ज के लिए घर उपचार शहद (Honey) चटाएं

बच्चों के लिए कब्ज के लिए घर उपचार शहद (Honey) चटाएं

बच्चे को जब कई दिनों तक मल न हो तो चिंता होना स्वाभाविक है क्योंकि इससे बच्चे का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति में एक चम्मच शहद में एक चम्मच गुनगुना पानी मिलाकर बच्चे को रात में सोने से पहले प्रतिदिन पिलाएं। सुबह जब बच्चा जगे तो उसे मल त्यागने के लिए बैठाएं। बच्चे को मल त्यागने में परेशानी नहीं होगी। यदि शहद देने के बाद बच्चा सिर्फ एक ही बार मल करता है तो यह खुराक आप दिन में भी उसे दे सकती हैं।

(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)

टाइट पॉटी प्रॉब्लम के लिए नारियल के तेल लगाएं

टाइट पॉटी प्रॉब्लम के लिए नारियल के तेल लगाएं

नारियल का तेल सबसे अच्छा प्राकृतिक रेचक (natural laxative) माना जाता है तो बच्चे को मल त्यागने में हो रही परेशानी को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप किसी द्रव में 2 मिलीलीटर ऑर्गेनिक नारियल का तेल मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इसके बाद बच्चे को मल त्यागने में आसानी होगी। यदि बच्चे को मल त्यागने में दर्द होता है तो उसके गुदा (anus ) के पास नारियल का तेल लगाएं जिससे मल के दौरान बच्चे की नाजुक त्वचा छीलेगी नहीं और वह आसानी से मल कर सकेगा। यदि बच्चा 6 महीने से अधिक उम्र का हो तभी यह विधि अपनाएं।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

बच्चों का पेट साफ करने के उपाय सौंफ के बीज (Fennel Seeds) का पानी पिलाएं

बच्चों का पेट साफ करने के उपाय सौंफ के बीज (Fennel Seeds) का पानी पिलाएं

जब बच्चा मां के दूध के अलावा द्रव लेना शुरू करता है तब उसकी परेशानियों को दूर करना काफी आसान हो जाता है। एक चम्मच सौंफ के बीज को एक कप पानी में भिगोएं और पांच मिनट तक इस पानी को उबालें। ठंडा होने पर यह पानी छानकर बच्चे को पिलाएं। यदि बच्चा दो या तीन दिनों तक मल न करे तो इस स्थिति में यह घरेलू उपाय काफी मददगार है। सौंफ का यह विलयन आप बच्चे को दिन में तीन से चार बार पिला सकती हैं।

(और पढ़े – सौंफ खाने के फायदे और नुकसान…)

बेबी को पॉटी न होना तो सेब का रस (Apple Juice) पिलाएं

बेबी को पॉटी न होना तो सेब का रस (Apple Juice) पिलाएं

सेब में पेक्टिन (Pectin) पाया जाता है जो एक प्राकृतिक फाइबर होता है और बच्चे के कड़े मल (hard stools) के लिए रेचक (laxative) का काम करता है और पाचन तंत्रों से मल को आसानी से बाहर निकालता है। घर पर सेब का जूस बनाकर बच्चे को कम मात्रा में यह जूस दिन में दो बार पिलाएं। दो महीने से छह महीने तक के बच्चे के लिए मल न होने की समस्या में यह काफी फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – सेब के फायदे और नुकसान…)

नवजात शिशु में कब्ज होने पर गुनगुने पानी (Warm Bath) से नहलाएं

नवजात शिशु में कब्ज होने पर गुनगुने पानी (Warm Bath) से नहलाएं

छोटे बच्चों का कई दिनों तक मल न त्यागना एक ऐसी समस्या जिसके कारण बच्चे की पेट में दर्द हो सकता है और वह दूध पीना छोड़ सकता है। इस स्थिति में बच्चे के पेट से कब्ज दूर करने के लिए एक टब में गुनगुना पानी भरें और उसे 15 से 20 मिनट तक नहलाएं। जब बच्चे के गुदे की मांसपेशियों (anal muscles ) में लचीलापन आयेगा तब बच्चे की आंत में हलचल होगी और उसे मल त्यागने में आसानी होगी।

(और पढ़े – कब्ज के कारण और इलाज…)

बेबी को कब्ज हो तो करें पान की पत्तियों (Betel Leaves) से सिंकाई

यदि आपका शिशु तीन महीने या इससे अधिक उम्र का है और कई दिनों तक उसने मल नहीं किया हो तो उसके पेट पर पान की चिकनी पत्तियां रखें। पान की पत्तियां बहुत हल्की गर्म होनी चाहिए लेकिन ज्यादा नहीं। हल्की गर्म पान की पत्तियों से बच्चे के पेट की सिंकाई करने पर उसके आंत में हलचल होती है और फिर बच्चे को आसानी से पॉटी हो जाती है।

(और पढ़े – बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय…)

नोट – अगर आपका शिशु 6 महीने से कम का है तो पॉटी प्रॉब्लम होने पर जितने जल्दी हो सके उसे डॉक्टर से दिखायें और उचित सलाह लेने के बाद ही कोई घरेलू उपाय अपनायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration