अध्यात्म

जानिए घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे क्या होते हैं – Benefits of money plant in Hindi

जानिए घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे क्या होते हैं - Benefits of money plant in Hindi

Money Plant In Hindi मनी प्लांट एक आम पौधा (plant) है जो लगभग हर घर के अंदर पाया जाता है। मनी प्लांट का वानस्पतिक नाम Epipremnum aureum है। मनी प्लांट को मनी प्लांट इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पत्तियां गोल, चिपटी (flat), दिल के आकार और गहरे हरे रंग की होती हैं। यह आमतौर पर सिक्के (coins) की तरह दिखायी देती हैं। यही कारण है कि इसे मनी प्लांट के नाम से जाना जाता है। इस लेख में आप जानेंगे मनी प्लांट के फायदे (benefits of money plant in hindi) के बारे में।

मनी प्लांट घर के अंदर लगाने पर भी जीवित रहता है और सूखता नहीं है। हालांकि घर के अंदर मनी प्लांट लगाना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसी मान्यता है कि यह प्लांट घर में पैसे की कमी (monetary problem) नहीं होने देता है और घर को समृद्धि (prosperity) और खुशहाली से भर देता है। मनी प्लांट की पत्तियां ऊर्जा उत्पन्न करती हैं जो इसके जड़ों में जमा (stored) रहती है। इस कारण व्यक्ति के अंदर नकारात्मकता नहीं आती है और उसे मानसिक शांति मिलती है।

मनी प्लांट के फायदे – Money Plant Ke Fayde In Hindi

ऐसा माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि और धन का आगमन बना रहता है। शास्त्रों की बात मने तो घर में मनी प्लांट लगाने से सकारात्मक उर्जा का वास होता है। आइये जानते हैं जानते है मनी प्लांट के फायदे के बारे में।

(और पढ़ें: जानें मनी प्लांट घर में कैसे लगाएं….)

खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए मनी प्लांट के फायदे – Money Plant For Happy Marriage Life In Hindi

खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए मनी प्लांट के फायदे - Money Plant For Happy Marriage Life In Hindi

शादीशुदा लोगों को अपने जीवन की अच्छी शुरूआत करने के लिए घर में मनी प्लांट लगाना चाहिए। माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से पति और पत्नी के बीच ताउम्र (lifelong) अच्छे रिश्ते बने रहते हैं और उनका जीवन खुशहाल (pleased) होता है। इसके अलावा उनके बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं होता है और यदि होता भी है तो लंबे समय तक नहीं रहता है। लेकिन विवाहित जोड़े को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें मनी प्लांट को अपने घर के पूर्व-पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए अन्यथा इसका खराब असर पड़ सकता है और उनके बीच झगड़े (fighting) हो सकते हैं और घर में कलह हो सकती है।

(और पढ़े – प्यार होने पर शरीर में होने वाले बदलाव…)

धन संपत्ति बढ़ाने के लिए मनी प्लांट के फायदे – Money Plant Increase Money In Hindi

धन संपत्ति बढ़ाने के लिए मनी प्लांट के फायदे - Money Plant Increase Money In Hindi

ऐसा माना जाता है कि घर में लगाया गया प्लांट जितना हरा होता है व्यक्ति के पास उतनी ही धन संपत्ति (wealth) आती है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि मनी प्लांट में जितनी अधिक पत्तियां होती हैं व्यक्ति के पास पैसा भी उतना ही अधिक होता है। इसलिए धनी बनने और घर में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं। मनी प्लांट के बारे में एक लोकप्रिय धारणा यह है कि यदि आपके घर में लगे मनी प्लांट की छंटाई कोई दूसरा व्यक्ति करता है तो इससे आपके पास अधिक पैसा आता है।

(और पढ़े – पलाश के फायदे और नुकसान…)

बेहतर ऊर्जा के लिए मनी प्लांट के फायदे – Money Plant Improve Energy In Hindi

बेहतर ऊर्जा के लिए मनी प्लांट के फायदे - Money Plant Improve Energy In Hindi

घर के अंदर मनी प्लांट लगाने से व्यक्ति का घर सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) से भर जाता है और घर के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं। इसके अलावा मनी प्लांट लगाने से घर के अंदर हरियाली (greenery) का वातारवण बना रहता है और यह प्लांट बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है। मनी प्लांट अगर घर के अंदर लगा हो तो यह व्यक्ति के मस्तिष्क को शांत (calm) रखता है और उसे नकारात्मक विचारों से भी दूर रखता है।

(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)

आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने में मनी प्लांट के फायदे – Money Plant Improve Economic Condition In Hindi

आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने में मनी प्लांट के फायदे - Money Plant Improve Economic Condition In Hindi

यदि किसी व्यक्ति के घर की आर्थिक स्थिति (economic condition) बहुत खराब है तो उसे अपने घर में मनी प्लांट लगाना फायदेमंद हो सकता है। माना जाता है कि यदि आर्थिक तंगी से जूझ रहा व्यक्ति कटे हुए मनी प्लांट के डंठल या मनी प्लांट चुराकर (stole) लगाता है तो उसके घर की खराब परिस्थितियां कुछ दिनों में ही बेहतर होने लगती हैं। इसलिए यदि आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपके लिए यह उपाय करना फायदेमंद हो सकता है।

(और पढ़े – पैसों से ज्‍यादा खुशी मिलती है सेक्‍स और बेहतर नींद से…)

मनी प्लांट के फायदे अच्छे भाग्य के लिए – Money Plant For Good Luck In Hindi

मनी प्लांट के फायदे अच्छे भाग्य के लिए - Money Plant For Good Luck In Hindi

मनी प्लांट को लकी प्लांट माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की शादी नहीं हो रही हो या शादी में देर हो रही हो तो उसके लिए मनी प्लांट बहुत फायदेमंद होता है। शादी में देरी होने की समस्या से जूझ रहे लोगों को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में मनी प्लांट को लगाना चाहिए। इससे व्यक्ति की शादी जल्दी लग जाती है साथ में उसका भाग्य (fortune) भी खूब साथ देता है और घर में खुशहाली आती है।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

हवा को शुद्ध करने में मनी प्लांट के फायदे – Money Plant Purify The Air In Hindi

हवा को शुद्ध करने में मनी प्लांट के फायदे - Money Plant Purify The Air In Hindi

एक रिसर्च में पाया गया है कि घर के अंदर मनी प्लांट लगाने से यह हवा को शुद्ध करता है और  वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (VOCs)  को हवा से फिल्टर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह घर के अंदर की हवा को शुद्ध रखता है और व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा वातावरण उत्पन्न करता है। यदि किसी व्यक्ति को नींद की समस्या (sleeping disorders) हो तो घर में मनी प्लांट लगाने से उसकी यह परेशानी दूर हो जाती है। इसलिए आप चाहें तो अपनी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए घर के अंदर मनी प्लांट लगा सकते हैं।

(और पढ़े – ये पौधे घर की हवा को रखेगें साफ और देंगे सुकून भरी नींद…)

तनाव दूर करने में मनी प्लांट फायदेमंद – Money Plant To Reduce Stress In Hindi

तनाव दूर करने में मनी प्लांट फायदेमंद - Money Plant To Reduce Stress In Hindi

वैज्ञानिकों का मानना है कि मनी प्लांट को घर के अंदर कंप्यूटर टेबल, टेलीविजन के बगल में और किचन में लगाने से व्यक्ति को मानसिक परेशानी नहीं होती है। मनी प्लांट डिप्रेशन, तनाव और चिंता (anxiety) को दूर करने में मदद करता है। यदि आप मानसिक सुख शांति (mental peace) चाहते हैं और तनावमुक्त रहना चाहते हैं तो आपको अपने घर के हर कोने में छोटे गमले या प्लास्टिक को बोतल में मनी प्लांट लगाकर रखना चाहिए।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

मनी प्लांट लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान – Precaution For Keeping Money Plant In Hindi

मनी प्लांट लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान - Precaution For Keeping Money Plant In Hindi

Money Plant (मनी प्लांट) वास्तु से जुड़ा हुआ पौधा है इसलिए इसे घर या घर के बाहर लगाते समय बहुत सावधानियां बरतनी पड़ती हैं अन्यथा इससे फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है।

आइये जानते हैं कि मनी प्लांट लगाने के बाद या लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • मनी प्लांट की सूखी, और पीली पड़ गयी पत्तियों को प्रतिदिन प्लांट से तोड़कर हटा देना चाहिए अन्यथा इससे वास्तु दोष (vastu dosh) होता है।
  • यदि मना प्लांट अधिक बड़ा हो जाए या काफी जगह घेर ले तो इसे खुद छांटने (cutting) के बजाय दूसरे व्यक्ति से कटवाएं अन्यथा आपके घर की संपत्ति और ऊर्जा घट सकती है।
  • जिस भी पात्र (pot) में मनी प्लांट लगाकर घर के अंदर रखा हो, कोशिश कीजिए कि मनी प्लांट में प्रतिदिन पानी डालते रहिए क्योंकि मनी प्लांट सूखने का संकेत बहुत अशुभ होता है।
  • मनी प्लांट को सही और उचित दिशा (right direction) में लगाना चाहिए। किसी भी दिशा में लगाने से व्यक्ति विभिन्न परेशानियों से हमेशा घिरा रहता है।
  • माना जाता है कि मनी प्लांट घर के बाहर लगाने के बजाय घर के अंदर (indoor) लगाना फायदेमंद होता है इसलिए यदि आप किसी विशेष उद्देश्य के तहत मनी प्लांट लगा रहे हों तो घर के अंदर ही लगाएं।
  • यदि मनी प्लांट बढ़ गया हो तो इसे काटकर छोटा कर दीजिए क्योंकि मनी प्लांट की पत्तियों और तनों का जमीन पर लटकना बहुत अशुभ माना जाता है।
  • मनी प्लांट को उत्तर पूर्व दिशा की तरफ नहीं लगाना चाहिए अन्यथा घर की खुशहाली चली जाती है।
  • यदि आपको अपनी धन संपत्ति (wealth) और खुशहाली को बेहतर बनाए रखना हो तो मनी प्लांट को किसी भी परिस्थिति में सूखने मत दीजिए।

नोट: यह लेख सदियों से चली आ रही धारणाओं पर आधारित है, इन तथ्यों की सच्चाई का कोई प्रमाण नहीं है।

(और पढ़ें: जानें इनडोर प्लांट के नाम और देखभाल करने का तरीका…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration