बालो का गिरना

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल – Best Egg Hair Treatments For Beautiful Hair in Hindi

Homemade egg hair pack in hindi अंडा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसे खाने के साथ-साथ इसका इस्तेमाल त्वचा और बालों पर करना भी लाभकारी होता है। अंडे में प्रोटीन, सल्फर, फॉस्फोरस, सेलेनियम जैसे तत्व होते हैं। अंडे में मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को तो स्वस्थ बनाते ही हैं साथ ही बालों को भी खूबसूरत बनाने के लिए उपयोगी होता है। अंडे का उपयोग अलग-अलग तत्वों के साथ करके आप रुखे, बेजान, बिखरे बालों को खूबसूरत और पोषित बना सकते हैं। आइए जानते हैं अंडे से बने मास्क के बारे में, अंडे का मास्क बनाने की विधि, अंडे का मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और अंडे के मास्क का कैसे करें इस्तेमाल (How to apply egg on hair in hindi) जो कि बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लाभकारी होता है।

बाजार के कॉस्मेटिक्स के बजाय अंडे का इस्तेमाल करने से आपके बाल खूबसूरत और पोषित बनते हैं साथ ही हर तरह के साइड-इफेक्टस से भी बच जाते हैं।

इन आसान तरीकों से बनाए अंडे का मास्‍क – Homemade Egg Hair Pack in Hindi

आप अपने बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिए अंडे से तैयार हेयर मॉस्‍क का उपयोग कर सकते हैं। आइए जाने अंडे का हेयर मास्‍क बनाने का तरीका क्‍या है।

1. अंडे का मास्क तैलीय बालों के लिए – Homemade Egg Hair Pack For Oily Hair in Hindi

ऑयली स्कैल्प के कारण बालों में ज्यादा तेल आ जाता है जिससे बाल चिपके हुए हो जाते हैं। अक्सर ऐसा प्रदूषण के कारण होता है इस समस्या से निजात पाने के लिए अंडे का हेयर मास्क उपयोगी होता है।

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Things You Will Need in Hindi

  • योगर्ट – आधा कप
  • अंडा – एक
  • नींबू का रस – एक चम्मच

(और पढ़ें – जानिये क्‍या अंतर है कर्ड (दही) और योगर्ट में)

अंडे का मास्‍क मास्क बनाने की विधि Homemade Egg Hair Pack Recipe For Oily Hair in Hindi

  • अंडे का प्याले में तोड़ लें
  • इसमें आधा कप योगर्ट डालकर मिला लें
  • इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें
  • इस पूरे मिश्रण को ब्लैंड करके मास्क बना लें

अंडे के मास्क का कैसे करें इस्तेमाल – How To Apply Egg On Hair in Hindi

अंडे के इस मास्क को बालों पर ब्रुश की सहायता से लगाकर 45 मिनट तक सुखाएं और साधारण पानी से धो लें। इसके बाद शैंपू कर लें, सप्ताह में 3 बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – हेयर सीरम के फायदे बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए)

2. अंडे का मास्क रुखे बालों के लिए – Homemade Egg Hair Pack For Dry Hair in Hindi

अंडे का यह मास्क बालों को पर्याप्त पोषण देकर उन्हें खूबसूरत बनाता है । इसमें पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड होता है जो कि बालों को मुलायम बनाता है।

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Things You Will Need in Hindi

(और पढ़ें – होममेड हेयर मास्क फॉर ड्राई हेयर)

अंडे का मास्‍क मास्क बनाने की विधि Homemade Egg Hair Pack Recipe For Dry Hair in Hindi

  • अंडे को तोड़कर इसे एक बाउल में डालें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
    मिला दें।
  • इसमें शहद मिलाकर मिश्रण को अच्छे से ब्लैंड करके मास्क बना लें।

अंडे के मास्क का कैसे करें इस्तेमाल – How To Apply Egg On Hair in Hindi

अंडे के इस मास्क को बालों पर ब्रुश की सहायता से लगाकर 30 मिनट तक सुखाएं और साधारण पानी से धो लें। इसके बाद शैंपू कर लें, सप्ताह में 2 बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई के फायदे)

3. अंडे का मास्क बालों को घना बनाने के लिए – Egg Hair Mask For Thick Hair in Hindi

बालों को घना बनाने और जल्दी लंबा करने के लिए अंडा काफी उपयोगी होता है। इसे कैस्टर ऑयल के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद फैटी एसिड और प्रोटीन बालों को घना और खूबसूरत बनाने का काम करता है।

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Things You Will Need in Hindi

अंडे का मास्‍क मास्क बनाने की विधि – Egg Hair Mask Recipe For Thick Hair in Hindi

  • अंडों को तोड़कर इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर इसका मास्क बना लें ।
  • इसे थोड़ा देर छोड़ दें ताकि मास्क तैयार हो जाए।

अंडे के मास्क का कैसे करें इस्तेमाल– How To Apply Egg On Hair in Hindi

बालों पर मास्क को ब्रुश की सहायता से अच्छी तरह लगा लें।

  • इसे आधा घंटा तक सूखने दें और फिर शॉवर से बालों को धो लें।
  • बालों को शैंपू से धो लें लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि खुद मास्क ही आपके बालों कों कंडीशनर कर देता है।

(और पढ़ें – आमला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं होमेमेड शैंपू)

4. अंडे का मास्क बालों को झड़ने से रोकने के लिए – Egg Mask to Stop Hair Loss in Hindi

बालों का झड़ना, बालों का पतला होना आजकल हर किसी की आप परेशानी है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए अंडें में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। अंडे के मास्क में मौजूद लेक्टिक एसिड बालों की शाफ्ट को मजबूत करता है और बालों को रूसी, गंदगी से बचाता है। इसलिए यह मास्क बालों को सुंदर और मजबूत बनाता है।

अंडे का मास्क मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Things You Will Need in Hindi

अंडे का मास्क बनाने की विधि – Egg Hair Mask Recipe For Hair Fall in Hindi

  • अंडे को तोड़कर प्याले में डाल लें।
  • इसमें योगर्ट डालकर अच्छी तरह से मिश्रण को ब्लैंड कर लें, मास्क तैयार है।

अंडे के मास्क का कैसे करें इस्तेमाल- How To Apply Egg On Hair in Hindi

बालों पर मास्क को ब्रुश की सहायता से अच्छी तरह लगा लें।

  • इस मास्क को एक घंटा तक सूखने दें और फिर बालों को शैंपू से धो लें।
  • इस मास्क का प्रयोग सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

(और पढ़ें – बाल झड़ना कैसे रोकें, कारण और घरेलू उपाय)

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago