स्किन केयर

आखिर क्यों सूखते हैं आपके होंठ, कभी सोचा आपने – Dry Lips Reason In Hindi

आखिर क्यों सूखते हैं आपके होंठ, कभी सोचा आपने - Dry Lips Reason In Hindi

होंठ सूखने के कारण: अक्सर आप सर्दियों में लोगों के हाथों में लिपबाम या लिपग्लॉस देखते होगें। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके होंठ हर समय सूखते रहतें हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि होंठ क्यों सूखते हैं? या होंठ सूखने के कारण (dry lips reason in hindi) क्या है? आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

होंठ सूखने का कारण डिहाइड्रेशन

होंठ सूखने का कारण डिहाइड्रेशन

निर्जलीकरण यानी पानी की कमी एक प्रमुख कारण है जिससे होंठ सूख जाते हैं। यदि आपका शरीर डिहाइड्रेशन से गुजर रहा हो तो, आपके होंठ ड्राई होने लगते हैं।

(और पढ़ें – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें)

कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट के कारण सूखते हैं होंठ

कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट के कारण सूखते हैं होंठ

कई कॉस्मेटिक्स उत्पादों में ऐसी चीजें होती हैं, जिनसे होंठ ड्राई हो जाते हैं। कभी-कभी आपके टूथपेस्ट से भी होंठ सूख जाते हैं।

कई बार उनमें ऐसे प्रोडक्ट (जैसे कपूर या पेट्रोलियम जेली) होते हैं जो होंठ को थोड़ी देर के लिए बेहतर महसूस कराते हैं, लेकिन वास्तव में वे बाद में होंठ को और भी ड्राई हो जाते हैं, और आपको उन्हें बार-बार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं।

(और पढ़ें – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे)

होंठ सूखने का कारण एलर्जी

होंठ सूखने का कारण एलर्जी

कभी-कभी किसी प्रकार की एलर्जी के कारण भी होंठ सूख जाते हैं। विटामिन बी की कमी और विटामिन ए की अधिकता के कारण भी होंठ फट जाते हैं और उनमे पपड़ी जमने लगती है।

(और पढ़ें – एलर्जी के घरेलू उपाय और उपचार)

यूवी किरणों के संपर्क में रहने से

यूवी किरणों के संपर्क में रहने से

लंबे समय तक यूवी किरणों के संपर्क में रहने से भी होंठ सूख जाते हैं। लिप बाम लगाने से यूवी प्रोटेक्शन लिया जा सकता है। कई खाद्य पदार्थ भी आपके होंठों को ड्राई कर सकते हैं। मुंह से सांस लेने की आदत के कारण भी होंठ सूखने या फटने लगते हैं।

(यह भी पढ़ें – फटे होठों को सही करने के घरेलू उपाय)

होंठों को बार-बार गीला करने से

होंठों को बार-बार गीला करने से

अगर आपको लगता है कि होंठों को बार-बार गीला करने से होंठ फटेंगे नहीं तो आप गलत हैं। बल्कि, ऐसा करने से तेजी से होंठ सूखने लगते है। इसके अलावा, जब होंठ सूख जाते हैं, तो उन्हें दांतों से नहीं काटना चाहिए। ऐसा करने से उनमे से खून भी आ सकता है।

अगर आपके होंठ भी सूखते हैं तो होंठ सूखने के इन रीज़न को नजरंदाज बिलकुल ना करें।

(यह भी पढ़ें – होठों पर जमा पपड़ी को यूं आसानी से हटाएं)

होंठ सूखने के कारण (dry lips reason in hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration