बजन घटाना

एप्पल साइडर विनेगर फॉर वेट लॉस इन हिंदी – Apple Cider Vinegar Benefits Weight Loss in Hindi

Apple Cider Vinegar Benefits Weight Loss in Hindi एप्पल साइडर विनेगर फॉर वेट लॉस, सेब का सिरका वजन घटाने में फायदेमंद होता है ऐसा बहुत से अध्‍ययनों से पता चला है। प्राचीन काल से ही सेब के सिरके को एक विशेष टॉनिक के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सेब के सिरका के फायदे बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। सेब का सिरका के सेवन करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे आप अपने वजन को कम कर सकते हैं। इस लेख में आप सेब का सिरका वजन घटाने में फायदेमंद होता है इस विषय पर जानकारी प्राप्‍त करेगें।

विषय सूची

  1. सेब का सिरका क्‍या है – What Is Apple Cider Vinegar in Hindi
  2. सेब का सिरका के फायदे वजन घटाने में – Seb ke sirka ke fayde vajan ghatane me in Hindi
  3. सेब के सिरका के लाभ रक्‍त शर्करा कम करे – Seb ke sirke ke labh blood sugar kam kare in Hindi
  4. सेब के सिरका का उपयोग मेटाबॉलिज्‍म के लिए – Seb ke sirke ka upyog metabolism ke liye in Hindi
  5. सेब के सिरका से करें वसा को कम – seb ke sirka se kare fat ko kam in Hindi
  6. भूख दबाने में मदद करें सेब का सिरका – bhuk dabane madad kare seb ke sirka in Hindi
  7. सेब के सिरका के फायदे पाचन में – Seb ke sirke ke fayde pachan me in Hindi
  8. वजन घटाने के लिए सेब के सिरके का उपयोग – Vajan Ghatane Ke Liye Seb Ke Sirke Ka Upyog in Hindi
  9. सेब के सिरका के नुकसान – Seb ke sirke ke Nuksan in Hindi

सेब का सिरका क्‍या है – What Is Apple Cider Vinegar in Hindi

एप्‍पल साइडर विनेगर को दो प्रकार से बनाया जाता है। सबसे पहले सेब को काट कर कुचल दिया जाता है और इसे खमीर के साथ मिलाया जाता है। जिससे सेब में मौजूद चीनी शराब के रूप में परिवर्तित हो जाती है। दूसरा तरीका यह है कि बैक्‍टीरिया को एसिटिक एसिड में एल्‍कोहल को किण्वित करने के लिए मिलाया जाता है। एप्‍पल साइडर विनेगर का पारंपरिक उत्‍पादन करने में लगभग 1 माह का समय लगता है। सेब के सिरका को एथेनोइक एसिड (ethanoic acid) के रूप में भी जाना जाता है। इसका स्‍वाद खट्टा होता है जिसकी मजबूत गंध होती है। सेब के सिरका में लगभग 5 से 6 प्रतिशत एसिटिक एसिड होता है।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

सेब का सिरका के फायदे वजन घटाने में – Seb ke sirka ke fayde vajan ghatane me in Hindi

सेब के सिरके का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है। आप विशेष रूप से अपने भोजन को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सेब के सिरका का उपभोग करना आपके वजन को निय‍ंत्रित करने में सहायक होता है। कुछ जानकार कहते हैं कि दिन में 1 सेब खाने से डॉक्‍टर के पास जाने की आवश्‍यकता नहीं होती है। सेब का सिरका भी सेब से ही बना है इसलिए यह भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें अन्‍य सिरके की अपेक्षा विटामिन की मात्रा उच्‍च होती है। इसके अलावा इसमें बहुत से एंटीऑक्‍सीडेंट भी उच्‍च मात्रा में होते हैं। जिनके कारण यह हमारे शरीर को उच्‍च पोषण प्राप्‍त करने में सहायक होता है।

(और पढ़े – वजन घटाने के लिए इंडियन डाइट चार्ट…)

सेब के सिरका के लाभ रक्‍त शर्करा कम करे – Seb ke sirke ke labh blood sugar kam kare in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से सेब का सिरका उपभोग रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम कर सकता है। आपके शरीर का मोटापा बढ़ने के अन्‍य कारणों में यह भी एक विशेष कारण है। लेकिन सेब के सिरका का सेवन शरीर में मौजूद रक्‍त शर्करा को कम कर वजन कम करने मे सहायक होता है। यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सेब के सिरका का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन और मोटापा कम करने के लिए क्या खाएं क्या न खाए…)

सेब के सिरका का उपयोग मेटाबॉलिज्‍म के लिए – Seb ke sirke ka upyog metabolism ke liye in Hindi

एसिटक एसिड होने के कारण सेब का सरिका चयापच को बढ़ाने में सहायक होता है। एक पशू अध्‍ययन से पता चलता है कि नियमित सेवन करने से यह एंजाइम एएमपीके में वृद्धि कर सकता है जो वसा को कम करने में सहायक है। इसके अलावा यह यकृत

में वसा उत्‍पादन को भी कम करता है। इस तरह से आप अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर फॉर वेट लॉस का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – चयापचय (मेटाबॉलिज्म) को बढ़ाने के तरीके…)

सेब के सिरका से करें वसा को कम – Seb ke sirka se kare fat ko kam in Hindi

आपके शरीर में वसा की उच्‍च मात्रा मोटापे का प्रमुख कारण होती है। लेकिन सेब के सिरका का सेवन करने से वसा को कम किया जा सकता है। चूहों पर किये गए एक अध्‍ययन में एसिटिक एसिड के साथ भोजन कराया गया। जिससे उनके शरीर में वसा को कम करने में मदद मिली। इससे स्‍पस्‍ट होता है कि शरीर में मौजूद मौटापे के प्रमुख कारण वसा को कम करने में सेब का सिरका प्रभावी उपाय हो सकता है।

(और पढ़े – पेट की चर्बी को कम करने के घरेलू उपाय…)

भूख दबाने में मदद करें सेब का सिरका – Bhuk dabane madad kare seb ke sirka in Hindi

एक अन्‍य अध्‍ययन से पता चलता है कि सेब के सिरका में मौजूद एसिटिक एसिड आपकी भूख को शांत कर सकता है। इसमें मौजूद घटक आपके मस्तिष्‍क को पूर्णता का संकेत देते हैं और आपको अधिक खाने से रोकते हैं। आवश्‍यकता से अधिक भूख लगना भी आपके अधिक वजन का कारण होता है। इस तरह से आप अपने वजन को कम करने के लिए सेब के सिरका के लाभ ले सकते हैं।

(और पढ़े – भूख कम करने के घरेलू उपाय…)

सेब के सिरका के फायदे पाचन में – Seb ke sirke ke fayde pachan me in Hindi

आप अपने पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए सेब के सिरके का उपयोग कर सकते हैं। एप्‍पल साइडर विनेगर आपके शरीर में कुछ एंजाइमों को अवरूद्ध करने में मदद करता है जो आपके पाचन सिस्‍टम को नुकसान पहुंचाते हैं। जब आपका शरीर सही तरीके से भोजन को पचाता है तो यह रक्‍त शर्करा का पूरा उपयोग करता है। साथ ही यह मल त्‍याग में होने वाली परेशानियों को भी कम करता है। इस तरह से एप्पल साइडर विनेगर फॉर वेट लॉस करने में सहायक होता है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

वजन घटाने के लिए सेब के सिरके का उपयोग – Vajan Ghatane Ke Liye Seb Ke Sirke Ka Upyog in Hindi

मोटापा कम करने और वजन घटाने के उपाय में सेब के सिरके को शामिल करना अच्‍छा विकल्‍प है। लेकिन आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं। क्‍योंकि किसी भी औषधी या खाद्य पदार्थ की निय‍ंत्रित मात्रा का सेवन करने पर ही लाभ प्राप्‍त होता है।

वजन घटाने के लिए व्‍यक्ति को नियमित रूप से प्रतिदिन 1 से 2 चम्‍मच सेब के सिरके का सेवन करना चाहिए। अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आप 1 गिलास पानी में 1 बड़ा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं और पियें। सबुह के समय सेब का सिरका पीने का प्रयास और भी प्रभावी होता है।

आप सेब के सिरके का उपयोग अपने व्‍यंजनों को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन कम करने के लिए नाश्ते में क्या खाएं…)

सेब के सिरका के नुकसान – Seb ke sirke ke Nuksan in Hindi

  • किसी भी खाद्य पदार्थ की आवश्‍यकता से अधिक मात्रा नुकसानदायक हो सकती है। इसी तरह से सेब के सिरके का अधिक मात्रा में उपभोग करने पर कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।
  • इसलिए सेब के सिरका को नियमित और 15-30 मिली लीटर से अधिक सेवन न करें।
  • सेब के सिरके को पानी के साथ मिलाकर ही सेवन करना चाहिए। ऐसा न करने पर यह आपकी अन्नप्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • अधिक मात्रा में उपभोग करने से मतली की समस्या हो सकती है।
  • किसी भी विशेष स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के दौरान सेब के सिरके का उपभोग अपने डॉक्‍टर की सलाह पर ही करना सुरक्षित है।
  • अंत में, सेब के सिरके की एक सही मात्रा लेने से वजन घटाने में मदद मिलती है और कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए इसे जाना जाता है।
  • अन्य प्रकार के सिरका समान लाभ प्रदान कर सकते हैं, हालांकि कम एसिटिक एसिड सामग्री वाले लोगों में कम शक्तिशाली प्रभाव हो सकता है।

(और पढ़े – उल्टी और मतली को रोकने के उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago