सेक्स एजुकेशन

डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) क्या है, इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे – Dental Dams, Uses And Benefits In Hindi

डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) क्या है, इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे - Dental Dams, Uses And Benefits In Hindi

Dental dams in Hindi आमतौर पर जब सुरक्षित सेक्स की बात आती है तो हम सभी के दिमाग में सिर्फ कंडोम का नाम आता है। कंडोम का इस्तेमाल प्रेनगेंसी, यौन रोगों से बचने और एक सुरक्षित सेक्स के लिए किया जाता है। लेकिन कंडोम की तरह ही ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षित सेक्स के लिए डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) का भी इस्तेमाल किया जाता है। अंतर सिर्फ इतना है कि कंडोम का इस्तेमाल योनि में लिंग से सेक्स के दौरान किया जाता है जबकि डेंटल डैम का इस्तेमाल ओरल सेक्स से पहले किया जाता है। अगर आप डेंटल डैम के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि डेंटल डैम क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके फायदे क्या हैं।

विषय सूची

  1. डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) क्या है? – What is dental dams in Hindi
  2. डेंटल डैम का इस्तेमाल कैसे करें – How to use dental dams in Hindi
  3. डेंटल डैम कहां से खरीदें? – Where are dental dams sold in Hindi
  4. घर पर डेंटल डैम कैसे बनाएं – How To Make a Dental Dam at home in Hindi
  5. डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) के फायदे – Benefits of Dental Dam in Hindi
  6. डेंटल डैम का इस्तेमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स – Tips for using a dental dam in Hindi

डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) क्या है? – What is dental dams in Hindi

मुंह का कंडोम या डेंटल डैम लेटेक्स या पॉलीयुरेथेन (polyurethane) जैसे स्ट्रेच मैटीरियल से बना होता है जिसका प्रयोग ओरल सेक्स के दौरान संक्रमण एवं यौन रोगों से बचने के लिए किया जाता है। दरअसल, ओरल सेक्स के दौरान योनि, लिंग और जननांगों के आसपास मुंह, होंठ और जीभ का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण यौन संचारित रोग फैलने का खतरा रहता है। इन समस्याओं से बचाव के लिए डेंटल डैम का इस्तेमाल किया जाता है। डेंटल डैम विभिन्न रंगों  एवं आमतौर पर चौकोर या वर्गाकार आकार का होता है। यह कंडोम की तरह सुगंधित और असुगंधित दोनों फ्लेवर में आता है और इसके ऊपर किसी तरह का चिकना पदार्थ (lube) लगाये बिना ही इसका उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – कंडोम (निरोध) के नाम, प्रकार और उपयोग…)

डेंटल डैम का इस्तेमाल कैसे करें – How to use dental dams in Hindi

आमतौर पर डेंटल डैम बहुत पतला और लचीला लैटेक्स का एक टुकड़ा होता है जिसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सेक्सोलॉजिस्ट का मानना है कि ओरल सेक्स करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ओरल सेक्स से पहले डेंटल डैम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आइये जानते हैं कि डेंटल डैम कैसे लगाना चाहिए।

  • डेंटल डैम का पैकेट बहुत आसानी से खोलें और इसे पैकेट से बाहर निकालें।
  • इसके बाद चौकोर, वर्गाकार या आयताकार डेंटल डैम को अपने पार्टनर की योनि या गुदा के ऊपर रखें ताकि यह मुंह और जननांगों के ऊपर अवरोध पैदा करे यानि मुंह को सीधे जननांगों के संपर्क में आने से रोके।
  • डेंटल डैम को खींचने या त्वचा पर अधिक दबाने की चिंता न करें बस इसे सही जगह पर रखें। कभी कभी योनि के अंदर गीलापन या नमी के कारण डेंटल डैम सही जगह पर अपने आप बैठ जाता है।
  • आमतौर पर शीयर ग्लाइड डैम (sheer glyde dental dam) ब्रांड का डेंटल डैम अधिक सुरक्षित माना जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा करता है। लेकिन अन्य प्रकार का डेंटल डैम भी उतना ही लाभदायक होता है। डेंटल डैम का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि यह लैटेक्स का बना हो।
  • डेंटल डैम का इस्तेमाल करने के बाद इसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए न रखें बल्कि तुरंत कूड़ेदान में फेंक दें।

(और पढ़े – कंडोम के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों से रहें सावधान…)

डेंटल डैम कहां से खरीदें? – Where are dental dams sold in Hindi

डेंटल डैम कहां से खरीदें? - Where are dental dams sold in Hindi

ज्यादातर दवा की दुकानों और फार्मेसी पर डेंटल डैम उपलब्ध है लेकिन कुछ स्थानों पर लोग डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) का नाम तक नहीं जानते हैं। इसलिए जरूरी नहीं है कि डेंटल डैम हर शहर की हर क्लिनिक पर उपलब्ध हो। ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेंटल डैम मंगाना पसंद करते हैं क्योंकि यह सबसे सुविधाजनक और बेहतर तरीका है और किसी को पता भी नहीं चल पाता है। इसके अलावा परिवार नियोजन और सेक्सुअल हेल्थ क्लिनिक पर डेंटल डैम निशुल्क मिलता है। आप यहां से भी अपने पार्टनर के लिए डेंटल डैम ले सकते हैं।

(और पढ़े – सेक्स के अलावा कंडोम से और क्या-क्या कर सकते हैं…)

घर पर डेंटल डैम कैसे बनाएं – How To Make a Dental Dam at home in Hindi

अगर आप डेंटल डैम मार्केट से नहीं खरीदना चाह रहे हों तो आप इसे बहुत आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए सिर्फ पुरुषों के कंडोम की जरूरत पड़ती है। तो आइये जानते हैं कि घर पर डेंटल डैम बनाने का क्या तरीका है।

  • सबसे पहले सावधानीपूर्वक कंडोम के पैकेट को खोलें और कंडोम को फैलाएं।
  • इसके बाद कंडोम के टिप या नोक को कैंची से काट दें।
  • कंडोम के टिप को काटने के बाद कंडोम के बॉटम को काटें।
  • इसके बाद कंडोम को एक साइड से काटें और उसे फैला दें।
  • अब यह बिल्कुल डेंटल डैम की तरह हो जाता है जिसे आप हाथ से फैलाकर चौड़ा कर सकते हैं।
  • इसके बाद इस कंडोम का उपयोग डेंटल डैम की तरह करें यानि एनल सेक्स करने से पहले इसे योनि और गुदा (anus) के द्वार पर फैला दें।

(और पढ़े – जाने कंडोम के इस्तेमाल के बारे में सब कुछ…)

डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) के फायदे – Benefits of Dental Dam in Hindi

डेंटल डैम (मुंह का कंडोम) के फायदे - Benefits of Dental Dam in Hindi

हालांकि डेंटल डैम के बारे में कम लोग जानते हैं इसलिए ज्यादातर लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी रबर का बना यह लचीला टुकड़ा आपको बीमारियों से दूर रखने में बहुत मदद करता है। आइये जानते हैं डेंटल डैम के क्या फायदे हैं।

  • डेंटल डैम एक अवरोध (barrier) के रूप में कार्य करता है और यह शरीर के तरल पदार्थों को मुंह और गले में नहीं जाने देता है जिससे एसआईटी यान यौन संचारित रोगों से बचाव होता है।
  • डेंटल डैं हर्पिस, एचआईवी, क्लैमिडिया, गोनोरिया, सिफलिस सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से हमें बचाता है।
  • कंडोम की तरह डेंटल डैम को भी संभोग के दौरान इस्तेमाल करने से फायदा होता है।
  • डेंटल डैम का उपयोग करने से ओरल सेक्स का मजा बढ़ जाता है, इसका कारण यह है कि आप चिंतामुक्त होकर ओरल सेक्स कर सकते हैं।
  • चूंकि डेंटल डैम लैटेक्स का बना होता है इसलिए जीभ से ओरल सेक्स करते समय इसका एक अलग आनंद होता है।
  • डेंटल डैम आपके पार्टनर को एक नए तरीके के उत्तेजना का अनुभव करता है।
  • ओरल सेक्स को योनि सेक्स की अपेक्षा कम जोखिम भरा माना जाता है इसलिए इस तरह के सेक्स में डेंटल डैम बहुत लोकप्रिय है।

(और पढ़े – यौन संचारित रोग एसटीडी को रोकने के तरीके…)

डेंटल डैम का इस्तेमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स – Tips for using a dental dam in Hindi

डेंटल डैम का इस्तेमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स - Tips for using a dental dam in Hindi

  • डेंटल डैम का इस्तेमाल करने से पहले इसके ऊपर पानी युक्त चिकनाहट का प्रयोग करें। पेट्रोलियम जेली, लोशन या तेल न लगाएं अन्यथा यह अधिक प्रभावी साबित नहीं होगा।
  • योनि या जननांगों में जलन और खुजली से बचने के लिए पानी युक्त चिकनाहट का प्रयोग डेंटल डैम के बीचों बीच करें।
  • स्पर्मिसाइड या नॉन ऑक्सीनॉल 9 के उत्पादों से बने डेंटल डैम का इस्तेमाल न करें अन्यथा मुंह और गले में परेशानी हो सकती है।
  • एक डेंटल डैम का इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार करें। जब भी जरूरत पड़े हर बार नया डेंटल डैम लगाएं।
  • डेंटल डैम को सही तरीके से रखें। इसकी एक्सपाइरी डेट देखते रहें और बहुत ठंडे एवं शुष्क स्थानों पर इसे ना रखें।
  • डेंटल डैम को सीधे योनि या गुदा पर लगाने से पहले इसे त्वचा के अन्य हिस्से पर लगाकर देख लें कि लैटेक्स से एलर्जी तो नहीं हो रही।
  • अगर ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम फट जाए या फिर सिकुड़ जाए तो उसे फेंक दें और नया डेंटल डैम प्रयोग करें।

(और पढ़े – गुप्‍तांगों में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration