योग

प्रेगनेंसी में करें प्री नेटल योग जो है मां और बच्चों के लिए फ़ायदेमंद – Benefits Of Prenatal Yoga During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान योगाभ्यास करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी मन की शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब आपका मन शांत होगा तभी आप ज्यादा परेशानी के बिना बच्चे को जन्म दे पाएंगी। ऐसे में प्रेगनेंसी में योग करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। योग प्रसव के दौरान मन व शरीर को भी केंद्रित रखने में मदद करता है। हर दिन प्री नेटल योग करने से आपका शरीर क्रियाशील रहता है और गर्भावस्था में आमतौर पर होने वाली समस्याएं जैसे कब्ज और उल्टी आने से भी बचाता है। ऐसे में आईए आपको बताते है कि प्री नेटल योग करने से  आपको क्या-क्या फायदा होगा।

(और पढ़े –गर्भावस्था के दौरान उल्टी रोकने के घरेलू उपाय)

प्रेगनेंसी के चौथे महीने से कर सकते है योगYoga Can Do The Fourth Month Of Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोंन्स में बदलाव होता है। साथ ही समय बीतने के साथ ही आपके पेट में पल रहा बच्चा धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर देता है। जिसके कारण आपको नींद लेना मुश्किल हो जाता है। नींद पूरी नहीं होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है। कई शोध बताते है कि यदि मां चौथे महीने से ध्यान या योग करना शुरू कर दें तो आपको अच्छी नींद आएगी।

(और पढ़े – क्या सच में गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय है गर्भावस्था में केसर का सेवन?)

प्रेगनेंसी में करें प्री नेटल योग की आसान मुद्राएं Easy Yoga During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह लेकर आसन कर सकते है। प्री नेटल योग में जिन आसन को किया जाता है  उनमें गर्भवती मां  व बच्चों दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। प्री-नेटल योगा कमर दर्द, सिर दर्द और मॉर्निंग सिकनेस से भी निजात दिलाने में मदद करता है।

(और पढ़ें – प्रेगनेंसी में किये जाने वाले योग)

प्रेगनेंसी में किये जाने वाले प्री नेटल योग – Pre Natal Yoga During Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था के दौरान यदि प्रतिदिन कुछ आसन करती हैं तो प्रसव के बाद ठीक होने में कम समय लगता है। प्रेगनेंसी के चौथे महीने से आप चाहे तो ये योग और आसान को कर सकती है जिससे आपको काफी फायदा होगा। आइए जानते है कौन- कौन से योग आप गर्भावस्था के दौरान कर सकती है।

गर्भावस्था के दौरान ये योगासन भी कर सकती है – During Pregnancy This Yoga Can Also Be Done in hindi

  • उज्जै प्राणायाम
  • पूर्ण योगिक साँस
  • ब्राह्मरी प्राणायाम
  • योगनिद्रा

गर्भावस्था के दौरान नहीं करने चाहिए ये योग Yoga Pose You Should Avoid During Pregnancy in Hindi

प्रेगनेंसी में योग करने के फायदे – Yoga Benefits During Pregnancy in Hindi

  • बॉडी का शेप मेंटेन रहता है साथ ही फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है
  • प्रेगनेंसी में योग से नॉमर्ल डिलिवरी के चांस बढ़ते है। (और पढ़े – नॉर्मल डिलीवरी करने के उपाय)
  • प्रेगनेंसी में योग करने से पीठ का दर्द, पैरों की सूजन और क्रेम्प्स से आराम मिलता है
  • बॉडी वेट को सही बनाए रखने में मदद करते है
  • फ़ीटस की फिजिकल और मेंटल हेल्थ ठीक रहती है

प्रेगनेंसी में योग करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल – Precautions For Yoga During Pregnancy in Hindi

  • पानी की ना होने दें कमी, कौशिश करें की दिनभर में 10 से 12 ग्लास पानी पिए
  • प्रेगनेंसी में योग को करते हुए पेट के बल  न लेटें।
  • ऐसी मुद्रा से बच्चे जिसमें सांस को रोककर रखना पड़े
  • प्रेगनेंसी में योग करते समय सिर के बल खड़े होनी वाली मुद्राएं नहीं करें।
  • हॉट योग कतई न करें, क्योंकि इसमें कमरे का तापमान 40 डिग्री रखा जाता है, जो होने वाले शिशु के लिये नुकसानदायक हो सकता है।
  • हमेशा अपने पास पानी रखें, क्योंकि शरीर में पानी की कमी बिलकुल नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसा आसन न करें, जिसमें आपको कठिनाई महसूस हो रही हो।
Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago