रिलेशनशिप टिप्स

रिलेशनशिप कि वह बातें जो आपको अपने दोस्तों से भी नहीं बोलना चाहिए – Things You Should NEVER Tell Your Friends About Your Relationship in Hindi

रिलेशनशिप कि वह बातें जो आपको अपने दोस्तों से भी नहीं बोलना चाहिए - Things You Should NEVER Tell Your Friends About Your Relationship in Hindi

NEVER Tell Your Friends About Your Relationship in Hindi लाइफ में इससे ज्यादा अच्छी बात कोई नहीं होती की आपको अपना साथी मिल जाए जो आपको प्यार करें और आपके साथ जिंदगी बिताने को तैयार हो। लेकिन अपने ही खास इंसान के बारे में अपने बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को बताना शायद एक अच्छी बात साबित ना हो। लेकिन जब बात रोमांटिक रिलेशनशिप की बात आती है तो जाहिर तौर पर कुछ चीजों को प्राइवेट रखना ही अच्छा होता है बल्कि वह आपकी क्लोजेस्ट या बेस्ट फ्रेंड से ही छुपाने के बारे में क्यों न हो। अपने रिलेशनशिप के बारे में आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से कौन सी बातें नहीं बोलनी चाहिए आइए इनके बारे में जानते हैं।

विषय सूची

  1. अपने पार्टनर की आपके बेस्टी के प्रति भावनाएं – Telling to your best friend about your partner’s feelings in Hindi
  2. वह प्राइवेट बातें अपने दोस्तों से शेयर करना जो आपके पार्टनर ने सिर्फ आपको कहीं हैं – Private info your partner shares only with you in Hindi
  3. अपने पार्टनर की कमियों को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Discussing with friends your partner’s shortcomings in Hindi
  4. अपने पार्टनर के असुरक्षाओं की भावनाओं को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Exposing your partner’s insecurities to friends in Hindi
  5. आर्थिक पहलुओं का फ्रेंड्स से चर्चा करना – Discussing financial mattes with friends in Hindi
  6. अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में बेस्ट फ्रेंड को बताना – telling anything about your partner’s past relationships to best friend in Hindi
  7. दोस्तों से शेयर नहीं करनी चाहिए पार्टनर के साथ इंटिमेट पलों की जानकारी – Sharing intimate information with your bestie in Hindi
  8. अपने बॉयफ्रेंड से हुए किसी भी झगड़े के बारे में दोस्त को बताना – Details of every fight with your boyfriend you ever have Hindi

अपने पार्टनर की आपके बेस्टी के प्रति भावनाएं – Telling to your best friend about your partner’s feelings in Hindi

अपने पार्टनर की आपके बेस्टी के प्रति भावनाएं – Telling to your best friend about your partner's feelings in Hindi

भले ही आप अपने पार्टनर के सारे दोस्तों को पसंद करते हो लेकिन जरूरी नहीं है वह भी आपके दोस्तों को पसंद करें। जब एक रोमांटिक रिलेशनशिप और दोस्तों के बीच कनेक्शन होता है तो हो सकता है कि आपके पार्टनर को कुछ लोग आपके फ्रेंड सर्कल में पसंद ना आयें।

लेकिन अपने पार्टनर की भावनाओं को अपने फ्रेंड्स से शेयर न करें। लेकिन अपने पार्टनर की इन फीलिंग को उन दोस्तों से शेयर ना करें । ऐसा करने से आप अपने पार्टनर को जब वे आपके फ्रेंड्स से मिले तब तब बुरा फील करा सकते हैं । कुछ बातें रिलेशनशिप में पार्टनर्स का एक दूसरे तक ही रखना अच्छा होता है।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

वह प्राइवेट बातें अपने दोस्तों से शेयर करना जो आपके पार्टनर ने सिर्फ आपको कहीं हैं – Private info your partner shares only with you in Hindi

वह प्राइवेट बातें अपने दोस्तों से शेयर करना जो आपके पार्टनर ने सिर्फ आपको कहीं हैं - Private info your partner shares only with you in Hindi

अगर आप एक सोशल इंसान हैं तो आप अपनी हर बात को अपने बेस्टी शेयर करते होंगे लेकिन जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं और आपके पार्टनर राम के बीच में कुछ बेहद प्राइवेट बातें होती हैं तो इन बातों को अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करना आपको गॉसिप का मुद्दा बना सकता है। आपके पार्टनर आपसे बातें इस ट्रस्ट के साथ शेयर करते हैं कि वह सिर्फ आप तक सीमित रहेगी और अगर आप के बाद बाहर जाकर बोलते हैं तो यह आपके प्रश्न पर सवाल उठा सकता है।

बिना ट्रस्ट के कोई भी रिलेशनशिप ज्यादा दिन टिक नहीं पाता है। चाहे कितना ही मुश्किल हालात हो आपके और आपके पार्टनर की बीच की बातें केवल आप दोनों के बीच रहे तो ज्यादा बेहतर होगा चाहे आप लव अफेयर में हो या शादी शुदा हों।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

अपने पार्टनर की कमियों को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Discussing with friends your partner’s shortcomings in Hindi

अपने पार्टनर की कमियों को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Discussing with friends your partner's shortcomings in Hindi

जिस तरह आपको अपने पार्टनर के झगड़ों को बाहर नहीं ले जाना चाहिए उसी तरह अपने पार्टनर की कमियों और कमजोरियों को अपने दोस्तों से शेयर करने आपके रिश्ते के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है और आपके दोस्तों में पार्टनर के बारे में बुरी फीलिंग्स बनाना शुरू कर सकता है।

आपके पार्टनर कहानी काम सिर्फ एक ही पहलू जान पाएंगे जो आप उन्हें बता रहे हैं वह पूरी स्टोरी से अवगत नहीं होंगे। आपके पार्टनर की कमियों के बारे में बता कर आप यह उजागर कर रहे हैं कि आपका पार्टनर आपके प्यार के लायक नहीं है।

अगर आपको आपके पार्टनर से कोई प्रॉब्लम है तो उस प्रॉब्लम को उनसे ही डिस्कस करें ना कि अपने फ्रेंड से। इससे आप अपने दोस्तों के साथ भी बने रहेंगे और अपने पार्टनर के साथ एक स्वस्थ रिलेशनशिप बनाने में सफल होंगे।

(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)

अपने पार्टनर के असुरक्षाओं की भावनाओं को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Exposing your partner’s insecurities to friends in Hindi

अपने पार्टनर के असुरक्षाओं की भावनाओं को अपने फ्रेंड से शेयर करना – Exposing your partner's insecurities to friends in Hindi

हर इंसान कुछ कुछ चीजों से बहुत असुरक्षित महसूस करता है आपका पार्टनर भी इनमें शामिल हो सकता है। जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं तो आपको मौका मिलता है कि आप अपने पार्टनर के अंदर के स्ट्रगल को जाने जो उन्हें परेशान कर रहा है। एक रिलेशनशिप में होने से आपको अपने साथी की वल्नरेबल साइड देखने का मौका मिलता है जो कि वह किसी और को नहीं दिखाते हैं और इससे आप दोनों के बीच एक स्पेशल बौंड बनता है।

अगर आप तुरंत ही अपने दोस्तों को अपने पार्टनर की इनसिक्योरिटीज के बारे में बता देंगे आपका और आपके पार्टनर का बौंड टूट जाएगा। यह बातें दोस्तों में शेयर करना आपके पार्टनर के लिए एंबारएसिंग बन सकता है। आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो तो अपने पार्टनर को भी उतना ही रिस्पेक्ट दे जितना भी आपको देते हैं और उनकी कमियों और घबराहटो को बाहर ना शेयर करें।

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

आर्थिक पहलुओं का फ्रेंड्स से चर्चा करना – Discussing financial mattes with friends in Hindi

आर्थिक पहलुओं का फ्रेंड्स से चर्चा करना – Discussing financial mattes with friends in Hindi

रिलेशनशिप में मनी मैटर्स हो सकते हैं। आप पैसों के या फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स को अपने फ्रेंड्स से शेयर करके अपने और अपने पार्टनर को एम्बरास्सिंग फील करवाएंगे। ये समस्याएं आती जाती रहती हैं और इनको अपने बेस्टफ्रेंड्स से शेयर नहीं करना चाहिए। आपके पार्टनर शायद बहुत कोशिशें कर रहें हो, अगर आपको मदद करनी है तो अपने पार्टनर से खुलकर बात करें ना की दोस्तों को गॉसिप करने के लिए बातें दें।

(और पढ़े –  रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)

अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में बेस्ट फ्रेंड को बताना – telling anything about your partner’s past relationships to best friend in Hindi

अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में बेस्ट फ्रेंड को बताना – telling anything about your partner's past relationships to best friend in Hindi

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि जिस इंसान से हमको प्यार हो उसका रोमांटिक हिस्ट्री उतनी अच्छी नहीं रही हो। रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर का अपने रोमांटिक पास्ट के बारे में शेयर करना जरूरी तो होता है खासतौर से तब जब वह एक सीरियस रिलेशनशिप में रहा हो लेकिन यही बातें आपके दोस्तों के लिए जाना जरुरी नहीं है।

चाहे आपके पार्टनर ने अपने पुराने एक्स को अच्छे से ट्रीट नहीं किया हो रिस्पेक्ट नहीं दिया हो या फिर उनका पहले एक बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप ब्रेक हो चुका हो यह सारी बातें हैं वह सिर्फ आपसे शेयर करते हैं ताकि आपके और उनके रिलेशनशिप में कोई रुकावट ना आए। इन बातों को अपने फ्रेंड से शेयर करके आप खुद ही किसी की भी नजर में गिर सकते हैं। ना सिर्फ यह आपका ट्रस्ट तोड़ता है बल्कि आपके फ्रेंड्स को आपके पार्टनर की फर्स्ट चोइसज के बारे में जजमेंटल भी बना देता है। बेहतर होगा कि आप उन सारी बातों को भुलाकर अपने रिश्ते में आगे बढ़े।

(और पढ़े – जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका…)

अपने दोस्तों से शेयर नहीं करनी चाहिए पार्टनर के साथ इंटिमेट पलों की जानकारी – Sharing intimate information with your bestie in Hindi

अपने दोस्तों से शेयर नहीं करनी चाहिए पार्टनर के साथ इंटिमेट पलों की जानकारी – Sharing intimate information with your bestie in Hindi

आप और आपका पार्टनर बेडरूम के अंदर क्या करता है ये चीजे सिर्फ आपके और आपके साथी के बीच ही रहनी चाहिए। आपके पार्टनर की कोई प्रॉब्लम या उनका कुछ ज्यादा ही इंटिमेट होने के लिए तैयार रहना, ये सभी बातें आपको अपने पार्टनर से डायरेक्ट डिस्कस करनी चाहिए ना की घर के बहार ये बातें फैलानी चाहिए।

(और पढ़े – लव या लस्‍ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)

अपने बॉयफ्रेंड से हुए किसी भी झगड़े के बारे में दोस्त को बताना – Details of every fight with your boyfriend you ever have Hindi

अपने बॉयफ्रेंड से हुए किसी भी झगड़े के बारे में दोस्त को बताना - Details of every fight with your boyfriend you ever have Hindi

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उसमें लड़ाई झगड़े होना एक आम बात है- कोई रिलेशनशिप ऐसा नहीं होता जिस में कभी भी कोई असहमति का मुद्दा नहीं होता है। भले ही आप अपनी फीलिंग के बारे में अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहेंगी या चाहेंगे लेकिन अपने दोस्तों को अपने झगड़े की हर एक एक बात के बारे में बताना आपके रिलेशनशिप को खतरे में डाल सकता है।

हर झगड़े के बाद अपने दोस्तों की शरण लेना और उनसे सुझाव लेना यह दर्शाता है कि आपका और आपके पार्टनर के बीच इतने अंडरस्टैंडिंग है ही नहीं कि आप दोनों अपने झगड़े खुद सुलझा सके। इससे आपको एक आदत भी हो जाती है और दोस्तों पर अपने आप के झगड़ों को सुलझाने के लिए डिपेंड करने लगते हैं। बेस्ट फ्रेंड आपको झगड़ा सुधारने के लिए बहुत सारे उपाय बता सकते हैं जिससे आपके दिमाग में उलझन की स्थिति पैदा हो सकती है।

अगर आप हमसे लगातार लंबे समय तक अपने प्राइवेट मैटर डिस्कस करते रहे तो शायद आपके दोस्त आपके पार्टनर के प्रति नकारात्मक भावनाएं भी रखना शुरू कर सकते हैं। कहा जाता है कि नकारात्मक बातें किसी के दिमाग में ज्यादा देर तक बैठी रहती हैं और उन्हें हटाना मुश्किल होता है। इसलिए अपने रिलेशनशिप की सकारात्मक पहलुओं से जुड़े रहें और उन्हीं बातों को अपने दोस्तों को बताएं। ऐसा करने पर आपके दोस्त भी आप को सपोर्ट करेंगे। और उनके दिमाग में आप दोनों का अपना रिश्ता खत्म कर लेने जैसी बातें नहीं आएंगी।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration