जड़ीबूटी

साल के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान –  Sal Tree (Shorea Robusta) Benefits And Side Effects in Hindi

साल के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान -  Sal tree (Shorea Robusta) benefits and side effects in Hindi

Health Benefits of Sal Tree in hindi साल के पेड़ को अंग्रेजी में शोरिया रोबुस्टा (Shorea Robusta) कहा जाता है, कुछ जगहों पर इसे शाला (Shala) भी कहा जाता है। यह मुलायम छालों वाला एक पेड़ है जिस पर लाल या सफेद रंग के फूल लगते हैं। साल के पेड़ का उपयोग प्राचीन समय से ही कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। साल के पेड़ का तेल और इसकी पत्तियां कई विकारों को दूर करने में उपयोग की जाती हैं। आयुर्वेद में इसका मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। इस आर्टिकल में साल के पेड़ के फायदे health benefits of Sal tree in Hindi और साल के पेड़ के नुकसान side effects of Sal tree (Shorea Robusta) in Hindi के बारे में आपको बताया जाएगा।

1. साल के फायदे – Health benefits of Sal tree in Hindi
2. साल के नुकसान – side effects of Sal tree in Hindi

साल के पेड़ के फायदे – Health Benefits Of Sal Tree in Hindi

साल के पेड़ के फायदे - health benefits of Sal tree in Hindi

अपने विशेष औषधीय गुणों के कारण साल के पेड़ का उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं के लिए किया जाता है। आइए जाने साल के पेड़ के फायदे क्‍या हैं जो हमारे लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण हैं।

घाव भरने में साल के पेड़ के फायदे Sal Tree Used To Heal Wounds in Hindi

साल का पेड़ का उपयोग सूजन एवं दर्द को ठीक करने में किया जाता है। साल के पेड़ में राला नाम का एक शक्तिशाली एस्ट्रीजेंट पाया जाता है और इसमें उच्च मात्रा में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाया भी जाता है। साल के पेड़ में मौजूद ये दोनों गुण एक आश्यर्यजनक औषधि का काम करते हैं और मलहम बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। साल तेजी से घाव भरने में मदद करते हैं इसलिए इसका उपयोग किया जाता है।

साल के पेड़ के फायदे फ्रैक्चर ठीक करने में – Sal Tree Benefits In Healing Fractures in Hindi

फैक्चर होने पर बहुत ही ज्यादा दर्द होता है और इसको ठीक होने में लंबा समय लगता है और काफी देखभाल करने की भी जरूरत पड़ती है। साल में पाया जाने वाला भग्नासंधानाक्रुत (Bhagnasandhanakrut) शरीर में फ्रैक्चर को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आयुर्वेद में साल के पेड़ का फ्रैक्चर के इलाज में बहुत उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें – फ्रैक्चर (हड्डी टूटना) क्या होता है, लक्षण, कारण, प्रकार, जांच और इलाज)

साल के पेड़ के फायदे दाग-धब्बे हटाने में Sal Tree Help In Removing The Scars in Hindi

त्वचा जल जाने पर तुरंत इस पर दवा लगाने की जरूरत पड़ती है अन्यथा यह तुरंत घाव का रूप ले लेता है और बढ़ने लगता है और जब ठीक हो जाता है तो गहरे निशान दिखने लगते हैं।। यह बहुत ही पीड़ादायक होता है और व्यक्ति को काफी जलन भी महसूस होता है। साल में अर्स-दग्धारूक (Asra-dagdharuk) मौजूद होता है जो जली त्वचा को ठीक करने का काम करता है और घाव भरने के बाद दाग के निशान भी मिटा देता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल जली त्वचा एवं घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है।

(और पढ़ें – इस आसान से घरेलु उपाय से पाएं चेहरे के गढ्ढों से छुटकारा)

इंफेक्शन दूर करे साल के पेड़ के फायदे Sal Tree Benefits In Fighting Infection in Hindi

आज के दौर में व्यक्ति को तनाव ज्यादा होता है। प्रदूषण की वजह से शरीर पर कीटाणुओं की चपेट में आ जाता है। इसके बाद इम्यूनिटी खराब होने पर शरीर में संक्रमण भी बहुत आसानी से हो जाता है। साल के पेड़ में विशाहा (Vishaha) नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और शरीर को इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है। संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाओं में साल के पेड़ का उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय)

स्किन सेल की मरम्मत करने में साल के पेड़ के फायदे – Shorea Robusta Herb Usesto Repair Skin Cells in Hindi

साल के वृक्ष में वज्रनाशोधना(Vranashodhana) नाम का तत्व पाया जाता है जो त्वचा की कोशिकाओं के मरम्मत का कार्य करता है। इसलिए ज्यादातर त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए साल के पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा के टूटते उत्तकों को बचाने के लिए भी इस तत्व से बने कई आयुर्वेदिक औषधियां मौजूद हैं।

(और पढ़ें – मानव त्वचा की संरचना)

साल के पेड़ के फायदे डायरिया में Shorea Robusta Benefits For Diarrhea in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर साल के पेड़ में कई बीमारियों को ठीक करने के गुण पाये जाते हैं। इस पेड़ में ग्राही (Grahi) नाम का एक तत्व मुख्य रूप से पाया जाता है जिसमें अवशोषण के गुण पाये जाते हैं और यह मुख्य रूप से डायरिया को ठीक करने के लिए लोकप्रिय है। इसमें ऐसा गुण मौजूद होता है जो डायरिया या दस्त से पीड़ित व्यक्ति को राहत प्रदान करता है।

(और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय)

कान के संक्रमण में साल के फायदे – Sal Tree For Ear Infections in Hindi

कान में इंफेक्शन एवं कान से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या काफी पीड़ादायक होती है। कुछ मामलों में व्यक्ति को सुनाई देना भी बंद हो जाता है। साल में कर्णरोगहरा (Karnarogahara) मौजूद होता है जो कानों से संबंधित समस्याओं को दूर करने में बहुत ही प्रभावी साबित होता है। यह कान के संक्रमण को दूर करने के साथ ही कान में होने वाली किसी भी तरह की समस्या के उपचार में सहायक होता है।

(और पढ़ें – कान का संक्रमण दूर करने के घरेलू उपाय और नुस्‍खे)

साल के पेड़ के फायदे बहरापन में – Shorea Robusta (Sal Tree) For Deafness in Hindi

प्राचीन समय से साल का औषधी के रूप में कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है और यह बहुत उपयोगी भी होता है। साल का पेड़ बहरापन को दूर करने में भी बहुत ही प्रभावी साबित होता है। साल के पेड़ में बधिर्याहरा(Badhiryahara) पाया जाता है जो बहरेपन की समस्या को दूर करने में मदद करता है। अगर किसी व्यक्ति को सुनाई नहीं देता है तो उसको साल के पेड़ का उपयोग जरूर करना चाहिए।

(और पढ़ें – कान में तेल डालना चाहिए या नहीं, फायदे और नुकसान)

दुर्गंध दूर करने में साल के फायदे – Sal Tree For Bad Odor in Hindi

शरीर में अधिक पसीना होने के कारण शरीर से गंध आने लगती है। शरीर से गंध आने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास तब ज्यादा कम हो जाता है जब इसके लिए उसे कोई टोक देता है। लेकिन आयुर्वेद में इसका एक बढ़िया इलाज है। साल के पेड़ में स्वेदहरा (Svedahara) पाया जाता है जो शरीर की दुर्गंध को दूर करने में बहुत ही प्रभावी तरीके से काम करता है। फिर आपको शरीर की दुर्गंध छिपाने के लिए परफ्यूम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

(और पढ़े – मुँह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय)

खुजली दूर करने में साल के पेड़ के फायदे – Sal Tree Cure Itching in Hindi

अगर आप खुजली की समस्या से परेशान हैं और आपको किसी बेहतर इलाज की तलाश है तो आयुर्वेदिक दवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। साल के पेड़ में स्फोतहरा(Sphotahara) और कुंदुनीशना (Kandunashana) नामक तत्व पाया जाता है जो खुजली की समस्या से पूरी तरह से निजात दिलाने में सहायता करता है। इसलिए आपको साल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

(और पढ़ें – खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय)

साल के पेड़ के नुकसान – Side Effects Of Sal Tree (Shorea Robusta)in Hindi

साल के पेड़ का अभी तक कोई नुकसान के बारे में पता नहीं चल पाया है। साल के पेड़ के इतने फायदे होते हैं कि यह बच्चों के भी अच्छे स्वास्थ्य और आसानी से भोजन पचने के लिए दिया जाता है। यह महिलाओं में दूध बढ़ाने के लिए भी दिया जाता है। लेकिन यदि आप गर्भवती हैं या बच्चे को दूध पिलाती(breast feeding) हैं तो आपको साल के पेड़ (Sal tree)) का उपयोग नहीं करना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह लेकर करना चाहिए।

(और पढ़े – अशोक के पेड़ के फायदे और नुकसान)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration