योग

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग – Yoga To Reduce Cholesterol In Hindi

Yoga for cholesterol in Hindi कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग एक अच्छा माध्यम है। कोलेस्ट्रॉल रक्तप्रवाह में पाया जाने वाला एक लिपिड है जिसे अक्सर शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है। इसके विपरीत शरीर के सामान्य कामकाज और संरक्षण के लिए कोलेस्ट्रॉल अत्यधिक आवश्यक है। कोशिका झिल्ली और झिल्ली के तरल पदार्थ के निर्माण के लिए कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है। यह प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन जैसे विटामिन डी और हार्मोन के संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है। यह शरीर के लिए अच्छा है पर अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल हानिकारक हो सकता है। रक्तप्रवाह में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल धमनियों की रुकावट और अंततः हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।

विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि योग शरीर पर बिना किसी हानिकारक प्रभाव के स्वाभाविक रूप से कोलेस्ट्रॉल को रोकने में मदद कर सकता है। योग आसन और प्राणायाम मन को शांत करते है। कुछ योग आसन आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में लाने में मदद कर सकते हैं आइये योग आसन को करने की विधि और उसके लाभों को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

  1. कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग सर्वांगासन – Sarvangasana Yoga for cholesterol in Hindi
  2. पश्चिमोत्तानासन योग के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में – Paschimottanasana Yoga to reduce cholesterol in Hindi
  3. कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण के लिए योग कपालभाति प्राणायाम – Cholesterol niyantran ke liye yoga Kapalbhati Pranayama in Hindi
  4. नॉर्मल कोलेस्ट्रॉल लेवल के लिए योग अर्धमत्स्येन्द्रासन – Normal cholesterol level ke liye yoga Ardha Matsyendrasana in Hindi
  5. कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम – Anulom Vilom Pranayama Yoga for cholesterol in Hindi
  6. कोलेस्ट्रॉल कम करने में लाभदायक योग शलभासन – Cholesterol kam karne me laabhdayak yoga Salabhasana in Hindi
  7. चक्रासन योग के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में – Chakrasana Yoga to reduce cholesterol in Hindi

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग – Yoga for cholesterol in Hindi

योग के द्वारा हमारे रक्त में आसानी से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। अपने कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप निम्न योग को करें-

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग सर्वांगासन – Sarvangasana Yoga for cholesterol in Hindi

शोल्डर स्टैंड या सर्वांगासन योग आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में लाने में मदद कर सकता है। शोल्डर स्टैंड पेट के अंगों को उत्तेजित करता है और पाचन में सुधार करता है। यह आसन अंत: स्रावी प्रणाली को बढ़ाता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट पर सीधे पीठ के बल लेट जाएं। अपने दोनों हाथों को सीधा रखें। अब अपने दोनों पैरों को कमर के यहाँ से मुड़े और उनकों ऊपर करें। इसके बाद अपने दोनों हाथों से पीठ को सहारा देते हुए उठायें। अपने पैरों को अधिकतम ऊंचाई तक ऊपर करें। इस स्थिति में आपकी रीड की हड्डी और आपके पैर एक सीधी रेखा में रहने चाहियें।

आपके शरीर का पूरा वजन कन्धों पर होगा और दोनों हाथ पीठ को ऊपर की ओर सीधा रखने में सहायता करेगें। इस आसन में आपको कम से कम 30 सेकंड तक रुकना हैं उसेक बाद पैरों को नीचे करते हुए अपनी प्रारंभिक अवस्था में आना हैं।

(और पढ़े – सर्वांगासन करने का तरीका और फायदे…)

पश्चिमोत्तानासन योग के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में – Paschimottanasana Yoga to reduce cholesterol in Hindi

कोलेस्ट्रॉल कम करने में पश्चिमोत्तानासन योग बहुत ही सहायक होता है। यह आसन यकृत और गुर्दे को उत्तेजित करता है इसके अलावा यह मोटापा भी कम करता है और पेट क्षेत्र से अतिरिक्त वसा से छुटकारा दिलाता है। पश्चिमोत्तानासन करने के लिए आप किसी साफ स्थान पर योगा मैट को बिछा के दोनों पैरों को सामने की ओर सीधा करके दण्डासन में बैठ जाएं। अपने दोनों हाथों को ऊपर उठा के सीधे कर लें। अब धीरे-धीरे आगे की ओर झुके और अपने दोनों हाथों से पैर के पंजे पकड़ लें। अपने सिर को घुटनों पर रख दें। इस आसन को 20 से 60 सेकंड के लिए करें।

(और पढ़े – पश्चिमोत्तानासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां…)

कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण के लिए योग कपालभाति प्राणायाम – Cholesterol niyantran ke liye yoga Kapalbhati Pranayama in Hindi

अपने शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण करने और इसके संतुलन को बनाएं रखने के लिए आप कपालभाति प्राणायाम नियमित रूप से करें। यह प्राणायाम चयापचय दर को बढ़ाता है और वजन कम करता है। यह पेट के अंगों को भी उत्तेजित करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। कपालभाति प्राणायाम को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को जमीन पर बिछाकर पद्मासन

या सुखासन में बैठ जाएं। अपने दोनों हाथों को घुटनों पर रखे और ध्यान की मुद्रा में बैठे। साँस अन्दर को ओर ले अब साँस को बाहर छोड़ते हुए पेट को अन्दर की ओर इस प्रकार खींचे की पेट और पीठ आपस में मिल जाएं। फिर साँस को अन्दर ले ओर पेट को ढीला करें। यह क्रिया फिर से दोहराहएं। कपालभाति प्राणायाम को पांच मिनट तक लगातार दोहराएं।

(और पढ़े – कपालभाति करने का तरीका और लाभ…)

नॉर्मल कोलेस्ट्रॉल लेवल के लिए योग अर्धमत्स्येन्द्रासन – Normal cholesterol level ke liye yoga Ardha Matsyendrasana in Hindi

अर्धमत्स्येन्द्रासन योग हमारे रक्त में कोलेस्ट्रॉल लेवल को नॉर्मल रखने में मदद करता हैं। यह योग आसन पेट के अंगों की मालिश करता है, यकृत को उत्तेजित करता है और अपच पर काबू पाने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर दण्डासन में बैठ जाएं। अपने दायं पैर को बाएं पैर के घुटने के साइड में बाहर की ओर रखें। रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें अपने गर्दन कंधे और कमर को दाहिनी ओर घुमा लें। कुछ सेकंड के लिए इस मुद्रा में रहे और फिर यही पूरी प्रक्रिया दूसरे पैर से करें।

(और पढ़े – अर्ध मत्स्येन्द्रासन के फायदे और करने का तरीका…)

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम – Anulom Vilom Pranayama Yoga for cholesterol in Hindi

अनुलोम विलोम प्राणायाम साँस पर नियंत्रण करने वाला योग है जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में लाभदायक होता है। यह प्राणायाम ब्लॉक नाडी या ऊर्जा चैनल को खोलने या साफ करने में मदद करता है, स्ट्रेस और टेंशन को दूर करता है और चयापचय की दर को बढ़ाता है साथ में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी नियंत्रित करता है। इस प्राणायाम को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को जमीन पर बिछा कर सुखासन, सिद्धासन, पद्मासन या वज्रासन किसी में भी बैठ जाएं। अब अपने दाहिने हाथ को ऊपर उठायें और अंगूठे से दाहिने नाक को बंद करके बायीं नाक से लम्बी साँस लें अब अपने दाहिने हाथ की अनामिका से बाएं नाक को बंद करके दाहिने नाक से साँस को बाहर छोड़े। इस स्थिति में आपका बायां हाथ घुटने पर रहेगा।

(और पढ़े – अनुलोम विलोम प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका…)

कोलेस्ट्रॉल कम करने में लाभदायक योग शलभासन – Cholesterol kam karne me laabhdayak yoga Salabhasana in Hindi

शलभासन योग का नियमित अभ्यास कोलेस्ट्रॉल कम करने में लाभदायक होता है। शलभासन योग पेट को खींचता है और पेट के अंगों को उत्तेजित करता है। यह आसन कब्ज को दूर करने में भी मदद करता है। इस आसन को करने के लिए आप एक स्थान पर योगा मैट को बिछा के उस पर पेट के बल लेट जाएं। दोनों हाथों और पैर को सीधा फर्श पर रखें। अब अपने धड़ और दोनों पैरो को ऊपर की ओर उठायें। साथ में दोनों हाथों को भी ऊपर उठायें। आप इस मुद्रा में कम से कम 20 सेकंड तक रहने की कोशिश करें।

(और पढ़े – शलभासन करने की विधि और फायदे…)

चक्रासन योग के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में – Chakrasana Yoga to reduce cholesterol in Hindi

चक्रासन योग के द्वारा हमारे रक्त में आसानी से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। व्हील पोज़ या चक्रासन योग पेट के अंगों की मालिश करता है और कब्ज को कम करने में मदद करता है। यह लीवर के कामकाज में भी सुधार करता है और हमारे शरीर से अतिरिक्त वसा और कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इस आसान को करने के लिए आप पहले योगा मैट पर सीधे लेट जाएं। इसके बाद अपने दोनों हाथों को पीछे की ओर सिर के पास जमीन पर रखें और अपने दोनों पैरों को घुटनों से मोड़ कर पंजों को फर्श पर रखें। अब हाथों और पैरों पर वजन डालते हुए अपनी पीठ और कमर को अधिकतम ऊंचाई तक ऊपर करें।

अपने दोनों हाथों और पैर को पास-पास लाएं। इस आसन में कम से कम 15 सेकंड तक रुकने का प्रयास करें। और फिर अपनी प्रारंभिक स्थिति में आ जाएं।

(और पढ़े – चक्रासन (ऊर्ध्व धनुरासन) करने की विधि लाभ…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago