महिला स्वास्थ्य की जानकारी

9 आकार के होते है महिलाओं के स्तन, जानिए स्तनों के आकार के बारे में – Know About The Different Size And Type Of Female Breast In Hindi

9 आकार के होते है महिलाओं के स्तन, जानिए स्तनों के आकार के बारे में - Type of female breast In Hindi

महिलाओं के शरीर बनावट के आधार पर स्तनों का आकार अलग होता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के स्तनों (boobs) का आकार अधिक बड़ा होता है वे वजन में अधिक भारी होते हैं साथ ही शिशु को स्तनपान करवाने के लिए दूध (milk production) पैदा करते हैं। ब्रैस्ट महिलाओं के शरीर का सबसे आकर्षक (attractive) अंग भी माने जाते हैं क्या आप जानतें हैं महिलाओं के स्तन कितने पारकर के होते हैं? (Types of boobs in Hindi) हर महिला चाहती है कि उसके स्तनों का उभार (bulging) अधिक हो तो वहीं पुरुष भी स्तनों का बड़ा आकार देखकर महिलाओं की तरफ आकर्षित होते हैं।

बहुत सारी महिलाओं ने यह महसूस किया है कि उनके स्तन दूसरी महिलाओं के स्तनों जैसा नहीं दिखते हैं। स्तनों के आकार के अलावा स्तनों का प्रकार भी स्तनों की शेप (shape) निर्धारित करता है। क्या आप जानती हैं कि स्तन भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि स्तन कितने प्रकार के होते हैं (Types of boobs in Hindi) और आप उन्हें कैसे बेहतर दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं कि ब्रैस्ट कितने प्रकार के होते हैं।

विषय सूची

  1. स्तन का प्रकार है गोलाकार – Type of Boobs is Round Shape in Hindi
  2. ब्रैस्ट का आकार होता है ईस्ट-वेस्ट शेप – Type of breast East west Shape In Hindi
  3. स्तनों का एक प्रकार है साइड सेट शेप – Type of Boobs Side set Shape in Hindi
  4. स्तनों का प्रकार होता है टीयर ड्रॉप स्तन शेप – Type of breast Tear drop Shape In Hindi
  5. सिलेंडरीकल आकार के भी होते हैं स्तन – Type of Boobs Slender Shape in Hindi
  6. असिमेट्रिक प्रकार भी होता है स्तनों का एक प्रकार – Type of breast Asymmetric Shape In Hindi
  7. स्तनों का प्रकार होता है बेल शेप – Type of Boobs Bell shape In Hindi
  8. स्तन का आकार होता है एथलीट प्रकार का स्तन -Type of breast Boobs Athletic Shape in Hindi
  9. स्तनों का प्रकार होता है रिलैक्स स्तन – Type of Boobs Relaxed Shape in Hindi

स्तन का प्रकार है गोलाकार – Type of Boobs is Round Shape in Hindi

स्तन का प्रकार है गोलाकार - Type of Boobs is Round Shape in Hindi

अगर आपके स्तनों का आकार ऊपर और नीचे से एक समान होता है और निप्पल (nipples) बिल्कुल सामने की और होते हैं तो आपके स्तनों को गोलाकार (Round Shape boobs) माना जा सकता है। गोलाकार स्तन एक पूरे सर्कल  के आकार में होते हैं और ऐसे में आपके स्तनों को ब्रा (Bra) के सहारे की जरुरत नहीं होती है। ऐसे स्तनों वाली महिलाएं साधारण ब्रा पहन सकती है उन्हें पैडेड ब्रा (padded bra) और वायर ब्रा (wired bra) पहनने की ज्यादा जरुरत नहीं होती है।

(और पढ़े – महिलाएं अपने स्तन की जांच कैसे करें…)

ब्रैस्ट का आकार होता है ईस्ट-वेस्ट शेप – Types of breast East west Shape In Hindi

ब्रैस्ट का आकार होता है ईस्ट-वेस्ट शेप - Type of breast East west Shape In Hindi

जिन महिलाओं के स्तनों के निप्पल (nipples) सामने ना हो कर एक-दूसरे की विपरित (opposite) दिशा में पॉइंटेड होते हैं तो समझ जाएं कि आपके स्तनों का प्रकार ईस्ट (east) और वेस्ट (west) किस्म का है। ऐसे में दोनों स्तनों के बीच दूरी थोड़ी अधिक होती है और वे सीने (breastplate) के बीच से थोड़ी दूरी पर होते हैं। ऐसे में आप एक टी-शर्ट ब्रा (T-shirt bra) पहन सकती हैं जो आपके स्तनों को एक साथ सही तरीके से लाने के लिए उपयोगी रहती है।

(और पढ़े – महिलाओं के लिए क्यों जरुरी है ब्रा पहनना जानें फायदे और नुकसान…)

स्तनों का एक प्रकार है साइड सेट शेप – Type of Boobs Side set Shape in Hindi

स्तनों का एक प्रकार है साइड सेट शेप - Type of Boobs Side set Shape in Hindi

अगर आपके स्तनों के बीच में और भी अधिक दूरी होती है लेकिन निप्पलस बिल्कुल सामने होने की बजाय थोड़ा साईड में पॉइंटेड होते हैं तो आपके स्तनों का आकार साइड सेट (Side set Shape) होता है। ये थोड़े ज्यादा बड़े आकार के होते हैं प्लंज ब्रा (plunge bra) पहनने से आपके स्तनों का आकार बेहतर नज़र आता है।

(और पढ़े – सोते वक्त ब्रा पहने या नहीं, फायदे और नुकसान…)

स्तनों का प्रकार होता है टीयर ड्रॉप स्तन शेप – Type of breast Tear drop Shape In Hindi

स्तनों का प्रकार होता है टीयर ड्रॉप स्तन शेप - Type of breast Tear drop Shape In Hindi

टीयर ड्रॉप (Tear drop) स्तन भी गोलाकार ही होते हैं लेकिन उनमें निप्पलस राउंड बूब्स (round boobs) की तरह कसे हुए होने की बजाय हल्का सा झुके हुए होते हैं। इनका आकार आपको आंसू (tears) की बूंद के समान नज़र आता है। यह स्तनों का एक सामान्य आकार माना जाता है और इस आकार के स्तनों पर किसी भी तरह की ब्रा (bra) पहनी जा सकती है।

(और पढ़े – स्तन बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

सिलेंडरीकल आकार के भी होते हैं स्तन – Type of Boobs Slender Shape in Hindi

सिलेंडरीकल आकार के भी होते हैं स्तन - Type of Boobs Slender Shape in Hindi

इस आकार के स्तन ऊपर से थोड़ा पतले और नीचे से बिल्कुल फुल साइज (full size) में होते हैं। सामान्य भाषा में कहा जाए तो ये स्तन नीचे से भारी और ऊपर से हल्के होते हैं। ऐसे स्तन लंबे ज्यादा और चौड़े कम होते हैं । इनका कप साइज (cup size) कम होता है इसलिए आपको वायरलेस ब्रा (wireless bra) पहनना ज्यादा फायदेमंद रहता है। आप प्लंज ब्रा (plunge bra) भी पहन सकती हैं जिससे आकार खूबसूरत लगता है।

(और पढ़े – सोते वक्त ब्रा पहने या नहीं, फायदे और नुकसान)

असिमेट्रिक भी होता है स्तनों का एक प्रकार – Type of breast Asymmetric Shape In Hindi

असिमेट्रिक प्रकार भी होता है स्तनों का एक प्रकार - Type of breast Asymmetric Shape In Hindi

सिमेट्रिक (symmetric) का मतलब होता है आकार में बिल्कुल समान जिससे आप समझ सकते हैं की असिमेट्रिक (Asymmetric) स्तनों का आकार समान नहीं होता है। यह आकार में एक-दूसरे के समान नहीं होते हैं बल्कि इसमें से एक स्तन का आकार दूसरे स्तन की तुलना में बड़ा होता है। हालांकि इसके लिए आपको किसी विशेष ब्रा की जरुरत नहीं होती है लेकिन पैडेड ब्रा (padded bra) इसके लिए एक बेहतर विकल्प होता है।

(और पढ़े – ब्रेस्ट को टाइट करने के उपाय…)

स्तनों का प्रकार होता है बेल शेप – Type of Boobs Bell shape In Hindi

स्तनों का प्रकार होता है बेल शेप - Type of Boobs Bell shape In Hindi

इनका आकार दिखने में घंटी (Bell) की तरह प्रतीत होता है इसलिए इस बेल शेप (Bell shape) भी कहा जाता है। ये सिलेंडरीकल शेप की तरह ही होते हैं लेकिन बस इनका आकार अधिक बड़ा होता है। ऐसे में आप स्तनों को सहारा देने वाली ब्रा पहन सकते हैं।

(और पढ़े – निप्पल में दर्द के 7 बड़े कारण और घरेलू इलाज…)

स्तन का आकार होता है एथलीट प्रकार का स्तन -Type of breast Athletic Shape in Hindi

स्तन का आकार होता है एथलीट प्रकार का स्तन -Type of breast Boobs Athletic Shape in Hindi

इन स्तनों का आकार चौड़ा होता है। इनमें टिशू कम होते हैं और मसल्स ज्यादा होती है। वायरलेस ब्रा इन पर ज्यादा बेहतर दिखती है लेकिन कोशिश करें कि इनके बैंड मोटे हों। यह ब्रा स्तनों को स्पॉर्ट (support) करते हैं।

(और पढ़े – डिलीवरी के बाद ब्रेस्‍ट से दूध लीक हो रहा है तो करें ये उपाय…)

स्तनों का प्रकार होता है रिलैक्स स्तन – Type of Boobs Relaxed Shape in Hindi

स्तनों का प्रकार होता है रिलैक्स स्तन - Type of Boobs Relaxed Shape in Hindi

इस प्रकार के स्तनों के उत्तक (Tissue) ढ़ीले होते हैं और नीचे की तरफ झुके हुए होते हैं। ऐसे में आप क्लासिक (classical T-bra) टी-शर्ट ब्रा पहन सकते हैं।

(और पढ़े – ब्रैस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव…)

वैसे , कोई शेप और साइज एक आदर्श स्तन को परिभाषित नहीं कर सकता है। दुनिया भर में महिलाओं के लिए कई अलग-अलग प्रकार के स्तन हैं जो हम जानते हैं। बड़े, छोटे, मध्यम आकार के, बालों के साथ, बालों के बिना, ये सभी सामान्य स्तन हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के बनावट और निपल्स के आधार पर कई आकारों में विभाजित किया गया है। वैसे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके स्तन किस तरह के शेप और साइज के हैं, सभी ब्रैस्ट सामान्य होते हैं।

9 आकार के होते है महिलाओं के स्तन, जानिए स्तनों के आकार के बारे में (Know About The Different Size And Type Of Female Breast In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration