फिटनेस के तरीके

शाम को एक्सरसाइज करने के फायदे – Evening Exercise Benefits In Hindi

Evening Exercise Benefits In Hindi: सुबह उठकर तो सभी एक्सरसाइज करते है लेकिन क्या आपको शाम को व्यायाम करने के फायदे पता है। शाम को एक्सरसाइज करने का समय उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकल जाते है और उनको मॉर्निंग एक्सरसाइज का समय नहीं मिल पता हैं। ऐसे लोग सुबह की जगह शाम को कसरत कर सकते है। शाम को व्यायाम करने के और भी कई फायदे होते है, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

शाम को एक्सरसाइज करने के फायदे – Evening Exercise Benefits In Hindi

आइये जानते है कि शाम के समय वर्कआउट करना हमारे शरीर के लिए किस प्रकार से लाभदायक होता है।

शाम की एक्सरसाइज के लाभ अच्छी नींद में  – Evening Exercise ke laabh achhi Nind me in Hindi

रोजाना कुछ देर शाम को व्यायाम करना आपके शरीर को फिट रखने के साथ ही नींद को बेहतर बना सकता है। जो लोग अनिद्रा और नींद की कमी जैसी समस्‍या से परेशान हैं उन्‍हें इवनिंग एक्सरसाइज करना चाहिए। नियमित वर्कआउट बेहतर नींद की आदतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। नींद संबंधी समस्‍याओं के दूर करने के लिए शाम की कसरत एक अच्‍छा विकल्‍प है।

(और पढ़ें – गहरी और अच्छी नींद लेने के तरीके)

इवनिंग वर्कआउट के फायदे तनाव दूर करे  – Evening workout ke fayde tanav dur kare in Hindi

आप अपने दिन भर के तनाव को कम करने के लिए शाम के व्‍यायाम का सहारा ले सकते हैं। शाम के समय एक्‍सरसाइज या कसरत करना आपके तनाव को भी कम कर सकता है।

शाम के समय एक्‍सरसाइज करने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन के स्‍तर को कम करने में मदद मिलती है। यह एक तनाव हार्मोन है जो आपकी मानसिक स्थिति को खराब कर सकता है। इवनिंग वर्कआउट तनाव को दूर करने और मांसपेशियों को आराम दिलाने में भी सहायक होता है। जिससे रात को आप रिलैक्‍स हो कर सो पाते हैं।

(और पढ़ें – कामकाजी महिलाओं में तनाव के कारण, लक्षण और उपाय)

शाम को आराम से वर्कआउट करने का समय मिलता है – Sham ko aram se workout karne ka samay milta hai

जब आप ऑफिस का या घर का सारा काम, शाम तक ख़त्म करके जिम करने जाते है तो आपको किसी भी बात की चिंता या जल्दी नहीं होती है और आप आराम से एक्सरसाइज कर सकते है। शाम के समय आपके पास व्यायाम करने का पर्याप्त समय होता है।

(यह भी पढ़ें – मॉर्निंग एक्सरसाइज के फायदे)

शाम की कसरत के फायदे अपनी फ़्रस्ट्रेशन निकालने में –  Sham ki Exercise ke fayde apni Frustration nikalne me

यदि ऑफिस में अपने बॉस या किसी फ्रेंड्स से अनबन हो गई है तो आप उसका गुस्सा शाम को जिम में जाकर निकल सकते हैं। आप जिम जाकर थोड़ा हैवी वेट उठा कर अपना गुस्सा निकले। यह गुस्से निकालने का अच्छा तरीका हो सकते है, जो आपके लिए फायदेमंद भी होगा।

(यह भी पढ़ें – वेट लिफ्टिंग (वजन उठाने) के फायदे और नुकसान)

इवनिंग एक्सरसाइज के फायदे, वॉर्मअप में ज्‍यादा समय नहीं लगता – Evening Exercise ke fayde Warm Up me jyada time nahi lagta

जब आप सुबह व्यायाम के लिए उठते है तो आपका शरीर उस समय अधिक ठंडा होता है जिसके कारण आपको अधिक वार्मअप करने की जरूरत होती है। लेकिन शाम को वर्कआउट करने के लिए आपको अधिक समय तक वार्मअप करने की आवश्कता नहीं होती है, क्योंकि आपका शरीर वैसे भी गर्म होता हैं। उस समय आपकी बॉडी पहले से ही एक्सरसाइज करने के लिए तैयार रहती हैं।

(और पढ़े – स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज, आखिर क्यों जरूरी है स्ट्रेचिंग…)

शाम की एक्सरसाइज के फायदे, पर्याप्त एनर्जी होना – Sham ki Exercise ke fayde paryapt energy hona

हम सभी जानते है कि वर्कआउट करने के लिए हमारे शरीर को एनर्जी की आवश्यकता होती हैं। जब आप मॉर्निंग एक्सरसाइज करते है तब आपका पेट पूरी तरह से खाली होता है जिसकी वजह से उतनी ऊर्जा नहीं मिल पाती है, जितनी आपको चाहिए रहती है। शाम के समय व्यायाम के लिए आपके शरीर में पर्याप्त एनर्जी रहती है, इसके अलावा आप प्रोटीन शेक भी पी सकते हैं।

(यह भी पढ़ें – एनर्जी के लिए क्या खाना चाहिए)

इवनिंग वर्कआउट में आपकी बॉडी भी साथ देती है – Evening workout me apki body bhi sath deti hai

सुबह के समय आपका शरीर आराम की स्थिति में रहता है, आपके शरीर में काफी अकड़न रहती है, इस वजह से एक्सरसाइज आराम से नहीं हो पाती है। शाम के समय आपके शरीर में लचीलापन आ जाता है जिसकी वजह से आप आराम से इवनिंग वर्कआउट कर सकते हैं।

(यह भी पढ़ें – वर्कआउट या व्यायाम करने का सही समय क्या है – सुबह या शाम)

शाम को एक्सरसाइज करने के फायदे, सुबह का आनंद लेने में – Sham ko Exercise karne ke fadye, Subah ka anand lene me

जब आप शाम के समय व्यायाम कर लेते है तो आपको मॉर्निंग में एक्सरसाइज करने की चिंता नहीं रहती हैं। आप सुबह आराम से उठ सकते है, और ऑफिस जाने की तैयारी कर सकते हैं।

(और पढ़ें – मोटापा और वजन कम करने के लिए घर पर की जाने वाली एक्सरसाइज)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago