बीमारी

ये हैं चमकी बुखार के लक्षण जानें चमकी बुखार से कैसे बचें – Chamki Bukhar Ke Lakshan Aur Bachne Ke Upay In Hindi

इन दिनों चमकी बुखार काफी चर्चा का विषय रहा है, जो भारत के कुछ राज्यों में बच्चों की मृत्यु का कारण बन रहा है। एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) को ही आम बोल-चाल की भाषा में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है। यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो बच्चों के साथ-साथ कमजोर प्रतिरक्षा वाले वयस्कों को भी प्रभावित करती है। यह बीमारी तेज बुखार, मस्तिक में सूजन, दौरे और कोमा जैसी जटिलताओं को उत्पन्न करने के साथ-साथ मृत्यु का कारण बन सकती है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को चमकी बुखार की रोकथाम और बचाव के उपायों के बारे में जानना अतिआवश्यक हो जाता है। आज इस लेख में आप जानेगें कि चमकी बुखार क्या है, इसके लक्षण और चमकी बुखार से बचने के उपाय के बारे में।

  1. चमकी बुखार क्या है – What is chamki fever in Hindi
  2. ये हैं चमकी बुखार के लक्षण जानें चमकी बुखार से कैसे बचें विडियो – Acute Encephalitis Syndrome Video
  3. चमकी बुखार के लक्षण – chamki bukhar ke lakshan in hindi
  4. चमकी बुखार से कैसे बचें – Chamki bukhar se kaise bache in hindi
  5. चमकी बुखार से बचने के लिए टीकाकरण – chamki bukhar se bachne ke upay Vaccination
  6. बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के उपाय – Chamki fever prevention in children in hindi

चमकी बुखार क्या है – What is chamki fever in Hindi

  • चमकी बुखार को मेडिकल के क्षेत्र में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) के नाम से जाना जाता है। चमकी बुखार केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, और मस्तिष्क में सूजन का कारण भी बनता है। चमकी बुखार या जापानी इन्सेफेलाइटिस ज्यादातर बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले युवा वयस्कों में बहुत आम है।
  • चमकी बुखार वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली एक संक्रामक बीमारी है, जो छोटे-छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। हालांकि अनेक विशेषज्ञों का यह मानना है, कि यह बीमारी वायरस या बैक्टीरिया के अलावा अन्य स्रोत जैसे, फंगस, पैरासाइट (parasites), रसायन, विषाक्त पदार्थ और गैर-संक्रामक एजेंट (non-infectious agents) के कारण भी उत्पन्न हो सकती है।
  • चमकी बुखार एक तरह का दिमागी बुखार होता है, जो ज्यादातर 1 से 10 साल के छोटे बच्चों में अधिक देखने को मिलता है। इस रोग की शुरुआत तेज बुखार के साथ होती है, और तंत्रिका कार्य बाधित होने के कारण कोमा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चमकी बुखार का प्रकोप ज्यादातर मानसून (जून-अक्टूबर) के दौरान होता है।
  • अध्ययन में पाया गया है कि लीची फल में पाया जाने वाला रसायन मिथाइलिन साइक्लोप्रोपाइल ग्लाइसिन (Methylene cyclopropyl glycine), चमकी बुखार का कारण बन सकता है। इसके अतिरिक्त कुपोषित बच्चों पर चमकी बुखार का असर ज्यादा पड़ता है।

ये हैं चमकी बुखार के लक्षण जानें चमकी बुखार से कैसे बचें विडियो – Acute Encephalitis Syndrome Video

चमकी बुखार के लक्षण – chamki bukhar ke lakshan in hindi

चमकी बुखार की स्थिति में संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली और मस्तिष्क पर हमला करती है, जिससे मनोभ्रम, स्मृति हानि और दौरे जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम ज्यादातर स्थितियों में वायरस के कारण होती है। वायरल संक्रमण के दौरान या बाद में चमकी बुखार कई वायरल बीमारिओं जैसे इन्फ्लूएंजा, हर्पीज सिम्प्लेक्स, खसरा, कण्ठमाला, रूबेला, रेबीज, चिकनपॉक्स और अर्बोवायरस (arbovirus) संक्रमण आदि के साथ विकसित हो सकती है। चूँकि चमकी बुखार पीड़ित व्यक्ति के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र या न्यूरोलोजिकल कार्यों को प्रभावित करता है, अतः इस स्थिति में पीड़ित बच्चों या व्यक्तियों में निम्न तरह के चमकी बुखार के लक्षण देखे जा सकते हैं:

  • तेज बुखार बना रहना
  • मानसिक भटकाव (mental disorientation) की भावनाएं उत्पन्न होना
  • अचानक स्ट्रोक या मिर्गी (epileptic fit) के रूप में बीमारी उत्पन्न होना
  • भ्रम उत्पन्न होना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • सिरदर्द होना
  • चिड़चिड़ापन
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न होना
  • गर्दन और पीठ में अकड़न उत्पन्न होना
  • भाषण देने, बोलने या सुनने से सम्बंधित समस्याएँ उत्पन्न होना
  • स्मृति हानि (Memory loss)
  • उनींदापन (Drowsiness)
  • गंभीर मामलों में दौरे, लकवा और कोमा, इत्यादि शामिल हैं।

(और पढ़े – बुखार कम करने के घरेलू उपाय…

)

चमकी बुखार से कैसे बचें – Chamki bukhar se kaise bache in hindi

चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) को फ़ैलाने में मच्छरों की अहिम भूमिका होती है। अतः मच्छरों की रोकथाम और काटने से बचने के उपाय चमकी बुखार के संक्रमण के खतरे को कम कर देते हैं। इसके अतितिक्त शारीरिक स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, पोषण में सुधार आदि सभी चमकी बुखार से बचने के उपाय में शामिल किये जा सकते हैं। चमकी बुखार से बचने के उपाय निम्न हैं:

  • सुरक्षित पेयजल का उपयोग करें और उचित स्वच्छता बनाये रखें।
  • मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए घर के आसपास गंदगी न रहने दें, कीटनाशकों का छिडकाव करें तथा वातानुकूलित आवास का चयन करें।
  • चमकी बुखार के संचरण का जोखिम तब अधिक होता है, जब मानव आवास और पशु आवास (विशेष रूप से सुअर आवास) एक दूसरे के बहुत पास-पास स्थित होते हैं। अतः पशु आवास को अपने घर से दूर रखें।
  • चमकी बुखार की रोकथाम के लिए व्यक्तियों को मच्छरों के काटने से बचने की सलाह दी जाती है, इस हेतु व्यक्तियों को सोते समय मच्छरदानी लगानी चाहिए तथा मच्छरों को मारने के लिए घरेलू कीटनाशक उत्पादों जैसे- मच्छर कॉइल (mosquito coils), पाइरेथ्रम स्पेस स्प्रे (pyrethrum spray) और एरोसोल का अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।
  • मच्छरों के काटने की संभावना को कम करने के लिए शरीर के अधिकांश भाग को कपड़ों से ढकना चाहिए।
  • मच्छरों को दूर रखने के लिए व्यक्ति को अपने हाँथ और पैरों में, पौधों से प्राप्त आवश्यक तेल जैसे- सिट्रोनेला तेल (citronella), लेमन ग्रास तेल (lemongrass oil) और नीम तेल आदि को लगाना चाहिए।

(और पढ़े – मच्छरों से बचने के प्राकृतिक घरेलू उपाय…)

चमकी बुखार से बचने के लिए टीकाकरण – chamki bukhar se bachne ke upay Vaccination

बच्चों को चमकी बुखार से बचने के लिए जापानी इंसेफ्लाइटिस (Japanese encephalitis) के टीकाकरण की सिफारिश की गई है। भारत सरकार के निर्देशानुसार, चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) वैक्सीन की 2 खुराक को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए मंजूरी दी गई है। अतः चमकी बुखार की रोकथाम के लिए बच्चों को 9 महीने की उम्र में खसरा के टीके के साथ और 16 – 24 महीने की उम्र में डीपीटी बूस्टर के साथ जापानी इंसेफ्लाइटिस (Japanese encephalitis) के टीके को शामिल किया जाता है।

(और पढ़े – जानिए, बच्चे को कौन सा टीका कब लगवाना चाहिए…)

बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के उपाय – Chamki fever prevention in children in Hindi

चूँकि प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने के कारण चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) छोटे बच्चों को अधिक प्रभावित करता है,

अतः चमकी बुखार से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए निम्न उपायों का कड़ाई से पालन करना चाहिए, जैसे:

  • चमकी बुखार में शुगर की कमी देखने को मिलती है, अतः बच्चों को मीठी सामग्री खिलाते रहना चाहिए।
  • चूँकि कुपोषण की समस्या बच्चों में चमकी बुखार के खतरे को बढ़ा देती है, अतः बच्चों के पोषण सम्बन्धी खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ।
  • बच्चों को जूठे व सड़े फल नहीं खाने देना चाहिए।
  • बच्चों को सूअर आवास या पशु आवास वाले स्थानों से दूर रखना चाहिए।
  • खाने से पहले और खाने के बाद बच्चों के हांथ साबुन से धुलाना चाहिए
  • पीने का पानी स्वच्छ होना चाहिए।
  • बच्चों के नाखून को बढ़ने नहीं देना चाहिए।
  • घर के फर्श और वस्तुओं को कीटाणुरहित रखना चाहिए।
  • बच्चों को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए उचित तरीकों को अपनाना चाहिए, सोते समय मच्छरदानी लगनी चाहिए।
  • रात के खाने के बाद बच्चों को थोडा मीठा अवश्य खिलाएं।
  • बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ पिलाते रहना चाहिए, ताकि बच्चे पानी की कमी का शिकार न हो पायें।

(और पढ़े – ऐसे दूर रहें वायरल फीवर से…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago