गर्भावस्था

11 दिन लेट पीरियड और प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव तो, ये हो सकती हैं वजहें – 11 days late period negative pregnancy test in Hindi

11 दिन लेट पीरियड और प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव तो, ये हो सकती हैं वजहें - 11 days late period negative pregnancy test in Hindi

11 days late period negative pregnancy test in Hindi: यदि पीरियड समय पर नहीं आते हैं और यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आता है, तो महिलाओं का चिंतित होना स्वाभाविक है। यदि कोई पीरियड मिस हो गया है या 11 दिनों के बाद पीरियड आता है, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना आवश्यक होता है। लेकिन अगर 11 दिन लेट पीरियड के बाद भी प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव आता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए। लड़कियां प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय का भी उपयोग करतीं हैं और कई बार यह सही भी साबित होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है जब यह घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट गलत परिणाम दे। वास्तव में, एचसीजी हार्मोन के आधार पर, प्रेग्नेंसी टेस्ट पोजिटिव और नेगेटिव आता है। यह पेशाब में मौजूद होर्मोन है और इसी के आधार पर प्रेगनेंसी टेस्ट किए जाते हैं।

पीरियड में देरी और निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का कारण

पीरियड में देरी और निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का कारण

कई बार लड़कियां प्रेगनेंसी टेस्ट बहुत जल्दी कर लेती हैं, इसलिए यह निगेटिव आता है। यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट जल्दी किया जाता है, तो एचसीजी हार्मोन बहुत कम बनता है, इसलिए निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट आता है। प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए पीरियड मिस होने के कम से कम दो हफ्ते इंतजार करना चाहिए। इसके बाद, हमें फिर से टेस्ट करना चाहिए। आइये जानतें हैं और कौन सी वजह हैं जिनके कारण 11 दिन लेट पीरियड के बाद भी प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है।

प्रेग्नेंसी टेस्ट में गलती

कई बार टेस्ट करने या रिजल्ट देखने में अनुभव की कमी के कारण प्रेग्नेंसी टेस्ट में गलती हो जाती है। इसलिए, यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है, तो फिर से परीक्षण करने के बाद, किसी विशेषज्ञ की राय लेनी चाहिए।

यदि आप जानना च्च्तीं हैं की प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग कैसे किया जाता है तो हमारा यह लेख पढ़ें।

हार्मोन का कम होना

महिलाओं में एचसीजी हार्मोन की मात्रा भिन्न होती है। कई महिलाओं में, इस हार्मोन की मात्रा इतनी कम है कि परिणाम सकारात्मक नहीं आते हैं। बहुत अधिक पानी पीने के बाद भी प्रेग्नेंसी टेस्ट करने पर रिजल्ट नेगेटिव आ सकता है।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी

इस तरह की एक्टोपिक प्रेग्नेंसी बहुत कम लोगों में होती है। डॉक्टर से मिलें यदि प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव आने के बाद पेट में दर्द, चक्कर आना, रक्तस्राव, या उल्टी हो रही है।

अनियमित पीरियड

कभी-कभी तनाव या जीवनशैली के कारण पीरियड्स में देरी हो सकती है। धूम्रपान, शराब या खराब स्वास्थ्य भी पीरियड्स में देरी कर सकते हैं। यदि इन कारणों से पीरियड्स में देरी हो रही है, तो पीरियड मिस होने के बाद भी गर्भावस्था परीक्षण नकारात्मक आता है।

पीसीओएस

थायराइड या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) के कारण प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव आ सकता है। यह पीरियड में देरी करता है। ऐसी स्थिति में, आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। कभी-कभी कुछ दवाओं के इस्तेमाल से भी पीरियड्स में देरी होती है।

11 दिन लेट पीरियड और प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव (11 days late period negative pregnancy test in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

और पढ़ें –

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration