अध्यात्म

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के उपाय – Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay In Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के उपाय - Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay In Hindi

Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें: आज का दौर प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) का है। देश के हर कोने में लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बहुत कम ही छात्र ऐसे हैं जो सफलता प्राप्त करते हैं। वैसे देखा जाए तो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी हर छात्र करता है लेकिन तैयारी में कोई न कोई कमी जरूर होती है जिसके कारण सभी छात्र सफल नहीं हो पाते हैं। असफलता हाथ लगने पर छात्र इतने ज्यादा निराश (demoralize) हो जाते हैं कि वे दोबारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते हैं।

अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जल्दी चयनित (select) होना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उपायों के साथ परीक्षा की तैयारी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

  1. सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से प्रतियोगी परीक्षा में पाएं सफलता – Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay Confident In Hindi
  2. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें में करें आत्म मूल्यांकन – Self evaluation for success in competitive exam in Hindi
  3. कंपीटीटिव एग्जाम प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के उपाय टाइम टेबल बनाकर पढ़े – Make time table to succeed in competitive exam in Hindi
  4. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें – Use highlighter for success in competitive exam in Hindi
  5. कंपीटीटिव एग्जाम में सफलता के उपाय कठिन विषय के बाद सरल विषय पढें – Don’t study one tough subject after the other to get success in Hindi
  6. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के सूत्र कड़ी मेहनत करें – Pratiyogi pariksha mein safalta ke upay hard work kare in hindi
  7. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के टोटके एकाग्रता बाधित करने वाली चीजों से दूर रहें – Pariksha me safalta pane ke totke Keep away from distractions in Hindi
  8. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के उपाय स्मार्ट स्टडी करें – Pratiyogi pariksha me saflta ke Upay smart study kare in hindi
  9. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सुबह के समय पढें – Study morning time to get success in Competitive exam in Hindi

सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से प्रतियोगी परीक्षा में पाएं सफलता – Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay Confident In Hindi

सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से प्रतियोगी परीक्षा में पाएं सफलता - Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay Confident In Hindi

विश्वास एक शक्तिशाली उपकरण (tool) है जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिला सकता है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको खुद पर और अपनी तैयारी पर पूरा विश्वास होना चाहिए। अंतिम समय की घबराहट और परीक्षा के डर (exam phobia) से बचने के लिए पूरे वर्ष पढ़ाई करें और प्रतिदिन रात में सोने से पहले दिन भर आपने जो कुछ भी पढ़ा या सीखा है उसे 10 से 15 मिनट तक दोहराएं। अपनी सोच को सकारात्मक (positive) रखें और मन में यह ठान लें कि मैं कर सकता हूं और मैं जरूर इस बार प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करुंगा। इससे आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है।

(और पढ़े – विद्यार्थियों के लिए सफलता के सूत्र…)

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें में करें आत्म मूल्यांकन – Self evaluation for success in competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें में करें आत्म मूल्यांकन - Self evaluation for success in competitive exam in Hindi

रोजाना सिर्फ एक जगह बैठकर पढ़ाई करने से आपकी तैयारी कभी पूरी नहीं होती। बल्कि एक प्रभावी तैयारी के लिए आपको समय समय पर खुद का मूल्यांकन भी करना चाहिए। आप जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उससे संबंधित पुराने प्रश्नपत्र (old paper) हल करते रहें और अपना मूल्यांकन करें कि आप सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं। पढ़ाई और तैयारी करने के साथ साथ बीच बीच में आप यह देखते रहें कि आप कितने प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं और अभी आपको कितनी मेहनत और करनी चाहिए। जब आप आत्म मूल्यांकन (evaluation) करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

(और पढ़े – जीवन में सफलता पाने के तरीके…)

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के उपाय टाइम टेबल बनाकर पढ़े – Make time table to succeed in competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के उपाय टाइम टेबल बनाकर पढ़े - Make time table to succeed in competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मतलब यह नहीं है कि आप लगातार कई सालों तक इसी में फंसे रहें। बल्कि इसके लिए आपको अल्पकालिक (short term ) और दीर्घकालिक (long term) लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है और उसी के अनुसार समय सारणी भी बनाना होगी जो परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। समय सारणी बनाकर परीक्षा की तैयारी करने से पाठ्यक्रम बहुत जल्दी पूरा हो जाता है और बाद में आपको दोहराने का भी पर्याप्त समय मिल जाता है। इससे काफी हद तक आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित हो जाती है।

(और पढ़े – विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व…)

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें – Use highlighter for success in competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें - Use highlighter for success in competitive exam in Hindi

पढ़ाई करते समय हाइलाइटर हमेशा अपने पास रखें। किताब में जो कुछ भी महत्वपूर्ण लगे उसे तुरंत हाइलाइट कर लें। उदाहरण के तौर पर विचारों को लाल रंग, तिथियों को हरा या पीला रंग एवं अन्य तथ्यों को नीले रंग से हाइलाइट करें। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि आपको बार बार किताब खोलकर शुरूआत से पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और हाइलाइट किये गए जरूरी तथ्यों को आप कभी भी दोहरा या याद कर सकते हैं जो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की ओर अग्रसर करता है।

(और पढ़े – सफल बनने के लिए जीवन में इन 12 सफलता के सूत्र का पालन जरूर करें…)

कंपीटीटिव एग्जाम में सफलता के उपाय कठिन विषय के बाद सरल विषय पढ़ें – Don’t study one tough subject after the other to get success in Hindi

कंपीटीटिव एग्जाम में सफलता के उपाय कठिन विषय के बाद सरल विषय पढें - Don’t study one tough subject after the other to get success in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान ज्यादातर छात्र सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वे एक के बाद एक कठिन विषय का अध्ययन करते हैं। अगर आप थोड़ी देर के लिए भी ऐसा करते हैं तो यह तय है कि आप इससे पहले पढ़े हुए कठिन विषय को भूलने वाले हैं। अगर आप किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप एक कठिन विषय के बाद एक आसान विषय पढ़ें। इससे आप बोर भी नहीं होंगे और आपकी तैयारी भी बेहतर तरीके से हो जाएगी।

(और पढ़े – बुद्धिमान लोग किसी को नहीं बताते अपने ये 8 राज…)

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के सूत्र कड़ी मेहनत करें – Pratiyogi pariksha mein safalta ke upay hard work kare in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के सूत्र कड़ी मेहनत करें - Pratiyogi pariksha mein safalta ke upay hard work kare in hindi

स्कूल और कॉलेज के दौरान अगर आप कई कई घंटे तक पढ़ाई नहीं करते हैं तब भी आपका काम चल जाएगा लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए आपको अधिक से अधिक घंटे तक पढ़ाई करने की जरूरत होगी। अपने दिमाग को इसी के अनुसार प्रशिक्षित करें और विचलित हुए बिना अधिक देर तक पढ़ाई करें। एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को कम से कम 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करने की आवश्यकता पड़ती है। उसी के अनुसार योजना बनाएं और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

(और पढ़े – परीक्षा में तनाव को इस तरह करे दूर, मिलेगी सफलता…)

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के टोटके एकाग्रता बाधित करने वाली चीजों से दूर रहें – Pariksha me safalta pane ke totke Keep away from distractions in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के टोटके एकाग्रता बाधित करने वाली चीजों से दूर रहें - Pariksha me safalta pane ke totke Keep away from distractions in Hindi

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी सलाह यह है कि अपने आसपास ऐसी चीजों को ना रखें जिससे आपकी एकाग्रता भंग होती है। अध्ययन करते समय अपने पास मोबाइल फोन ना रखें और सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहें। कुछ लोग पढ़ते समय बीच बीच में दोस्तों को मैसेज भेजते रहते हैं और चैटिंग करते रहते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को फोन पर गाना सुनते हुए भी पढ़ने की आदत होती है। प्रतियोगी परीक्षा में जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए इन सभी चीजों से दूर रहें और सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें।

(और पढ़े – जीवन में सफल होने के लिए किन लोगो से आपको दूरी बनाए रखना चाहिए…)

प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के उपाय स्मार्ट स्टडी करें – Pratiyogi pariksha me saflta ke Upay smart study kare in Hindi

प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के उपाय स्मार्ट स्टडी करें - Pratiyogi pariksha me saflta ke Upay smart study kare in hindi

सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत तो होती ही है लेकिन साथ में स्मार्ट वर्क करने की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। वास्तव में स्मार्ट वर्क करने से आपका समय बच जाता है और परीक्षा की तैयारी दोगुनी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए परीक्षा की मांग को समझकर कड़ी मेहनत की बजाय स्मार्ट वर्क करें। कठिन विषय को पहले पढ़ें और आसान विषय को तब पढ़ें जब आप कठिन विषय पढ़कर थक जाएं। लगातार सैलेबस देखते रहें और जितना जरूरी हो सिर्फ उतना ही पढ़ें।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सुबह के समय पढ़ें – Study morning time to get success in Competitive exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सुबह के समय पढें - Study morning time to get success in Competitive exam in Hindi

हम अक्सर देखते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्र देर रात तक जगकर पढ़ते हैं और सुबह सोते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि सुबह का समय अधिक उपजाऊ होता है। सुबह का वातावरण एकदम शांत रहता है और मस्तिष्क पढ़े गए विषय को बहुत तेजी से याद करता है। इसलिए अपने प्रति ईमानदार बने रहें और रात को पर्याप्त नींद लें और सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की आदत डालें। प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करने वाले ज्यादातर छात्र तड़के सुबह उठकर पढ़ने की टिप्स देते हैं।

(और पढ़े – सफल लोगों की सुबह की आदतें…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration