रिलेशनशिप टिप्स

दूरी नहीं बल्कि नजदीकियां बढ़ाती है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, जानें क्या कहती है स्टडी!

Long Distance Relationships Study In Hindi मानो या न मानो, लंबी दूरी के रिश्ते भागीदारों को और करीब लाते हैं! किसी भी रिश्ते में प्यार और भरोसा होना बहुत ही जरूरी होता है तभी वह रिश्ता लम्बे समय तक चलता हैं। चाहे वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ही क्यों ना हो, लेकिन यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और आपको लगता है कि आपका रिश्ता अपने पार्टनर से दूर रहकर आगे नहीं बढ़ सकता और उसके कामयाब होने की संभावना ना के बराबर है तो हो सकता है कि आप गलत हों। हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सक्सेस रेट 58 प्रतिशत तक है और ये भी पाया कि ये दो शहरों के बीच की दूरी उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करती है।

यदि आपका साथी आपके पास या आपके शहर में रहता है तो आप उससे कभी भी मिल सकते है परन्तु समस्या तो तब आती है जब आपका साथी किसी दूसरे शहर में रहता है और उसके साथ आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हों। लोगों का मानना है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से दूरियां बढ़ती हैं लेकिन यह एक स्टडी के अनुसार यह गलत है। इस स्टडी का मानना है कि दूरी नहीं बल्कि नजदीकियां बढ़ाती है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

  1. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है – What Is Long Distance Relationship In Hindi
  2. क्या है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टडी – Long distance relationship study in Hindi
  3. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टडी रिजल्ट – Long distance relationship Study Result in Hindi
  4. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सकारात्मक पक्ष – Long distance relationship Positive side Hindi
  5. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में समय है एक बड़ा फैक्टर
  6. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे बड़ा चैलेंज
  7. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आती हैं और भी हैं मुश्किलें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है – What Is Long Distance Relationship In Hindi

जब दो लोगों के बीच अंतरंग और रोमांटिक संबंध (intimate relationship) होता है लेकिन वे भौगोलिक रूप से एक दूसरे से बहुत दूर होते हैं तो इस रिश्ते को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आमतौर पर फोन, ईमेल, सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया जाता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी शादी, पार्टी या समारोह या किसी खास मौके (special occasion) पर मिलता है और उससे प्यार करने लगता है लेकिन उन दोनों के बीच दोबारा मिलने की संभावना बहुत कम होती है तो वास्तव में यह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है।

यदि आपको लगता है कि लंबी दूरी के रिश्तों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और आप असफल होने के लिए तैयार हैं, तो आप गलत हो सकते हैं। एक हालिया अध्ययन में कहा गया है कि इस तरह के रिश्तों की सफलता दर 58 प्रतिशत है और इससे पता चलता है कि वास्तव में दूरी दिलों को और पास लाती है।

(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)

क्या है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टडी – Long distance relationship study in Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप नजदीकियां बढ़ाती है या दूरियां बनाती है इसकी जानकरी के लिए एक स्टडी की गई। यह स्टडी कीरो (KIIROO) नामक कम्पनी ने की थी जो कि सेक्स टॉय (sex toys) बनाती हैं। इस कंपनी ने अपनी स्टडी के लिए 1000 लोगों का चयन किया और उनको इस शोध में शामिल किया गया। शामिल किये गए लोग, वह व्यक्ति थे जो कि पहले से किसी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए साथ भी रह चुकें हैं और उनको पता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहने पर क्या-क्या बदलावों का अनुभव होता हैं। इसके अलावा इस स्टडी में 21 प्रतिशत वह लोग भी है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान कभी साथ नहीं रहें।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टडी रिजल्ट – Long distance relationship Study Result in Hindi

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर हुई इस स्टडी जब पूरी हो गई तो इसके परिणाम निकल कर बाहर आये। आप इस स्टडी के रिजल्ट को जानकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे कि इस रिसर्च में शामिल होने वाले 81 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकार किया है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद अधिक समय में मिलने पर कपल्स अन्तरंग (intimate), रोमांटिक और स्पेशल फील (special due) करते हैं। इसके अलावा इसमें से 55 प्रतिशत लोगों ने यह माना कि दूर रहने के बाद भी वह अपने पार्टनर से अधिक जुड़ा हुआ (feel closer) महसूस करते है और सब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण होता हैं। सभी लोगों ने यह माना कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद भी उनके रिश्ते मजबूत होते हैं।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सकारात्मक पक्ष – Long distance relationship Positive side Hindi

इस अध्ययन में 69 प्रतिशत लोगों ने अर्थात लगभग 10 में से 7 लोगों ने यह महसूस किया है कि वह अपने पार्टनर से दूर रहने पर अधिक बातें करते हैं। आज कल की टेक्नोलॉजी (Technology) के कारण  फोन, व्हाट्सअप्प, स्काइप और विडियो चैट के माध्यम से कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद भी एक दूसरे से जुड़े रहते है। यह टेक्नोलॉजी लोगों को दूर होने का अधिक एहसास नहीं होने देती हैं। 88 प्रतिशत लोगों ने माना की उनके बीच संबधों को मजबूत करने का श्रेय केवल टेक्नोलॉजी को जाता हैं। इसके अलावा एक रिपोर्ट में पाया गया है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोग अपने पार्टनर से एक सप्ताह में औसतन आठ घंटे कॉल या फिर वीडियो चैट करते हैं और लगभग 343 टेक्स्ट मैसेज सेंड करते हैं।

(और पढ़े –सेक्सटिंग क्या है, सेक्सटिंग के फायदे और नुकसान…)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में समय है एक बड़ा फैक्टर

लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए हुई इस स्टडी से यह पता चलता है कि इन लोगों के लिए समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं। यह लोग अपनी शारीरिक अवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाते है, इसलिए उनके लिए एक दूसरे को समय देकर बात करना जरूरी होता हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों के लिए शुरू के 3-4 महीने तो बहुत ही कठिन होते हैं लेकिन यदि वह इस समय की परिस्थितियों को संभल लेते है तो 8 महीने के बाद उनके लिए चीजें बेहतर होने लगती हैं।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे बड़ा चैलेंज

जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते है उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह होता है कि वह एक दूसरे से मिल नहीं पाते है जिसके कारण उनकी शारीरिक आवश्यकताओं (physical intimacy) की पूर्ति नहीं हो पाती हैं। और इस बात को 66 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार की हैं। उन लोगों को अपनी शरीर की आवश्कता की पूर्ती के लिए हस्तमैथुन (Masturbation) करने की जरूरत पड़ती हैं। वह लोग मास्टरबेट करने के लिए सेक्स टॉयज (sex toys) का भी इस्तेमाल  कर करते हैं।

(और पढ़े – वाइब्रेटर क्या है और महिलाएं कैसे करती हैं इसका इस्तेमाल…)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आती हैं और भी हैं मुश्किलें

ऊपर दी गई लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टडी के अनुसार भले ही यह आपके रिश्ते को मजबूत करता है लेकिन फिर भी इसमें लोगों को बहुत ही मुश्किलें और भय होता हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोगों को अकेले रहना, असुरक्षित महसूस करना (feeling insecure), टाइम जोन एक जैसे ना होने के कारण बात ना होना, एक दूसरे से मिलने के लिए अधिक खर्चा होना आदि कई प्रकार की मुश्किल पैदा होती हैं। इसके अलावा कई प्रकार के डर जैसे – एक दूसरे को खोने का डर, असुरक्षा का डर आदि होता हैं। यहां इस्तेमाल की गई सभी फोटो प्रतिकात्मक हैं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

Reference

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5635840/

Daivansh

Share
Published by
Daivansh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago