सौंदर्य उपचार

केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट क्या है कैसे करते है फायदे और नुकसान – What Is Chemical Skin Peeling, Benefits And Side Effects In Hindi

Chemical Skin Peeling In Hindi केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट: त्वचा की खूबसूरती और निखार आजकल लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुका है और यहीं कारण है कि त्वचा को सुंदर बनाने के लिए लोग हर प्रकार का मंहगे से मंहगा ट्रीटमेंट (treatment) लेने को तैयार हो जाते हैं। त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स युक्त खाद्य पदार्थों जैसे फल, सब्जियों और विटामिन ई युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना जरुरी होता है लेकिन आजकल लोग अनहेल्दी (unhealthy) फूड ज्यादा खाते हैं जिससे समय से पहले त्वचा अपनी खूबसूरती खो देती है। त्वचा को सुंदर बनाने के लिए जो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लिए जाते हैं उनमें से एक है केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट (chemical skin peeling)।

त्वचा को फिर से जीवनदान देने के लिए ये ट्रीटमेंट किया जाता है जिसमें एक केमिकल जैसा सॉल्यूशन (solution) त्वचा पर लगाया जाता है। इस सॉल्यूशन के प्रभाव से त्वचा पर छाले (blister) पड़ जाते हैं और ये छाले जब फूटते हैं तो नई त्वचा पनपती है। यह नई त्वचा ज्यादा खूबसूरत और जवां होती है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आप केमिकल पील्स स्किन ट्रीटमेंट क्या होता है और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं केमिकल पील्स ट्रीटमेंट के बारे में।

विषय सूची

  1. क्या होता है केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट – What is chemical skin peeling treatment in Hindi
  2. कहां-कहां कर सकते हैं केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट – On which part of the body chemical skin peeling treatment could be done in Hindi
  3. कौन-कौन करवा सकते हैं केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट- who is eligible for chemical skin peeling treatment in Hindi
  4. केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट के फायदे – Benefits Of Chemical Skin Peeling Treatment In Hindi
  5. केमिकल पीलिंग करवाने के नुकसान – Side Effects Of Chemical Skin Peeling Treatment In Hindi

क्या होता है केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट – What is chemical skin peeling treatment in Hindi

यह ट्रीटमेंट त्वचा को एक्सफोलिएट (exfoliate) किए जाने वाले अलग-अलग प्रकार के ट्रीटमेंट्स में से एक होता है। इसमें मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए केमिकल सॉल्यूशन का प्रयोग किया जाता है। केमिकल सॉल्यूशन त्वचा की ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं (dead skin) को साफ कर देता है। इस ट्रीटमेंट में त्वचा पर एक केमिकल लगाया जाता है केमिकल के प्रभाव से त्वचा पर छाले उठ जाते हैं और जब ये छाले फट जाते हैं तो नई और निखरी त्वचा चेहरे पर आ जाती है जो कि ज्यादा मुलायम और चमकदार होती है। इस ट्रीटमेंट को विशेषतौर पर त्वचा की रंगत निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है।

(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)

कहां-कहां कर सकते हैं केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट – On which part of the body chemical skin peeling treatment could be done in Hindi

  • केमिकल पील्स ट्रीटमेंट
  • चेहरे
  • गर्दन
  • हाथों

आदि की त्वचा पर किया जा सकता है।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

कौन-कौन करवा सकते हैं केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट- who is eligible for chemical skin peeling treatment in Hindi

  • भूरे बालों और गोरी त्वचा (Fair skin) वाले लोगों के लिए यह ट्रीटमेंट फायदेमंद होता है।
  • अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा होता है तो भी आपको बेहतर नतीजा मिल सकता है।
  • बच्चों और युवाओं को इस ट्रीटमेंट से दूर रहना चाहिए।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट के फायदे – Benefits Of Chemical Skin Peeling Treatment In Hindi

  • आंखों और चेहरे के पास फाइन लाइन्स (Fine lines) को खत्म करने में मदद करता है।
  • सन डैमेज (sun damage) के कारण त्वचा की असमान रंगत को फिर से एक समान बनाता है।
  • झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को फिर से जवां बनाता है।
  • हर प्रकार के मुंहासों (acne) को खत्म करता है।
  • बढ़ती उम्र से त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करता है।
  • गर्भधारण और गर्भनिरोधक गोलियों के कारण त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करता है।
  • मुरझाई त्वचा को खूबसूरत बनाता है जिससे त्वचा फिर से जवां और खिली-खिली दिखने लगती है।
  • ब्रेकआउट (breakout) को साफ करने के लिए केमिकल स्किन पीलिंग लाभकारी होती है।
  • त्वचा में हाइड्रेशन (hydration) बढ़ाने के लिए केमिकल स्किन पीलिंग फायदेमंद होती है।

केमिकल स्किन पीलिंग का प्रभाव लंबे समय तक बना रहे उसके लिए आपको एक सीरिज में 3-4 बार केमिकल स्किन पीलिंग करवाना चाहिए। हर बार स्किन पीलिंग करवाते समय कम से कम 4 से 6 सप्ताह का अंतराल जरुर रखें। यह ट्रीटमेंट एक प्रकार का डीप एक्सफोलिएट (deep exfoliate) ट्रीटमेंट होता है जो कि नीचे की परत की नई और खूबसूरत कोशिकाओं को चेहरे के ऊपर ले आता है।

(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क…)

केमिकल पीलिंग करवाने के नुकसान – Side Effects Of Chemical Skin Peeling Treatment In Hindi

त्वचा को फिर से जवां और खूबसूरत बनाने के लिए यह ट्रीटमेंट किया जाता है। इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है यानि की यह पूरी तरह से हर्बल (herbal) नहीं है ये ही कारण है कि इस स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट के फायदे होने के साथ-साथ कई सारे नुकसान भी होते हैं। आइए जानते हैं कि केमिकल्स पील्स ट्रीटमेंट करवाने नुकसान कौन-कौन से होते हैं।

  • केमिकल्स स्किन ट्रीटमेंट के कारण काफी कम रिएक्शन (reaction) होते हैं लेकिन इससे त्वचा में सूनापन (numbness) पैदा होने की समस्या हो सकती है।
  • केमिकल रिएक्शन होने पर त्वचा में संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है।
  • केमिकल के इस्तेमाल के कारण लालपन, जलन और खुजली हो सकती है।

हालांकि ये सारे साइड-इफेक्टस केवल कुछ समय के लिए ही होते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा स्ट्रॉग केमिकल (strong chemical) का इस्तेमाल करने से होने वाले साइड-इफेक्ट्स को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है।

(और पढ़े – हाथ और पैरों के तलवों में जलन से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु उपाय…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago