बीमारी

टाइफाइड बुखार कारण लक्षण और इलाज – Typhoid Fever in hindi

टाइफाइड बुखार कारण लक्षण और इलाज - Typhoid Fever in hindi

Typhoid Fever in Hindi टाइफाइड बुखार क्या है, लोगों को टाइफाइड बुखार कैसे होता है, टाइफाइड फीवर की जाँच, टाइफाइड बुखार के कारण, लक्षण, इलाज की जानकारी।

आंत्र ज्वर (टाइफाइड) एक गंभीर बीमारी है, जो सालमोनेला टाइफी (Salmonella typhi) नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी के फैलने का मुख्य स्रोत दूषित भोजन एवं पानी है। इलाज के अभाव में हर साल 10 से 30 प्रतिशत लोग इस बीमारी से मर जाते हैं। टाइफाइड बुखार से पीड़ित रोगी को आमतौर पर भूख नहीं लगती है, सिर दर्द बना रहता है और उसे सुस्ती महसूस होती है। इसके अलावा अन्य लक्षण भी उत्पन्न होते है। मरीज के मल, पेशाब और खून की जांच के बाद शरीर में सालमोनेला बैक्टीरिया का निदान (diagnose) किया जाता है और इस बीमारी के इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती है।

टाइफाइड बुखार के कारण – Causes of Typhoid Fever in Hindi

Typhoid bukhar ka karan in Hindi आंत्र ज्वर का प्रमुख कारण सालमोनेला टाइफी (Salmonella typhi) नामक बैक्टीरिया है। दूषित पानी या भोजन का सेवन करने से यह सालमोनेला बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर छोटी आंत को प्रभावित करता है, और अस्थायी रूप से खून (bloodstream) में प्रवेश कर जाता है। ब्लड में प्रवेश करने के बाद सफेद रक्त कोशिकाओं द्वारा यह बैक्टीरिया लिवर, प्लीहा और अस्थि मज्जा (bone marrow) में चला जाता है। यह बैक्टीरिया इन अंगों की कोशिकाओं में अपनी संख्या बढ़ाता है और दोबारा से खून में प्रवेश करता है। जिसके बाद मरीज में बुखार के लक्षण दिखायी देने लगते हैं।

बैक्टीरिया पित्ताशय की थैली, पित्त प्रणाली (biliary system) और आंत की लसीका ऊतक पर आक्रमण करता है, यहां बैक्टीरिया तेजी से अपनी संख्या में वृद्धि करता है। यह बैक्टीरिया आंत के रास्ते मल में प्रवेश कर जाता है। शुरूआती दिनों में मल सामान्य रहता है, लेकिन कुछ दिनों बाद मल में खून आने लगता है और टाइफाइड गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है।

टाइफाइड बुखार के लक्षण – Symptoms of Typhoid Fever in Hindi

आंत्र ज्वर (टाइफाइड) होने का मुख्य लक्षण यह है, कि पीड़ित व्यक्ति को 103-104 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक बुखार आ सकता है। टाइफाइड की स्थिति में बुखार कुछ दिनों तक बहुत हल्का रहता है, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। टाइफाइड के कुछ अन्य प्रमुख लक्षण (sign) इस प्रकार हैं, जैसे-

टाइफाइड होने पर कुछ लोगों को सीने और पेट में दर्द होना भी सामान्य है। टाइफाइड के लक्षणों में कुछ रोगियों के सीने और पेट पर दाने (rash) भी दिखाई दे सकते हैं, जो सपाट और गुलाबी रंग के होते हैं। इस रोग में बुखार लगातार बना रहता है और मरीज की स्थिति में सुधार होने में 3 से 4 हफ्तों का समय लगता है। जबकि कुछ मरीज एक से दो हफ्ते में ही बेहतर महसूस करने लगते हैं।

(और पढ़ें: बच्चों में टाइफाइड के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव)

टाइफाइड बुखार का निदान – Typhoid Fever Diagnosis in Hindi

आंत्र ज्वर (टाइफाइड) के निदान के लिए मरीज के मल और ब्लड सैंपल का टेस्ट किया जाता है। इसके अलावा कभी-कभी सालमोनेला टाइफी का निदान करने के लिए अस्थि मज्जा बायोस्पी (bone marrow biopsy) की भी आवश्यकता पड़ती है। टाइफाइड बुखार के शुरूआती चरण में मल जांच (stool test) की रिपोर्ट निगेटिव भी हो सकती है, इसलिए टाइफाइड बुखार की जटिलताओं जैसे- आंत में विकृति, हड्डियों और लिवर जैसे अंगों में फोड़े, इत्यादि  का पता लगाने के लिए रेडियोग्राफ्स, सीटी स्कैन और एमआर जैसे एंसिलरी टेस्ट (ancillary test) किये जाते हैं।

टाइफाइड बुखार का इलाज – Treatment for Typhoid Fever in Hindi

पीड़ित व्यक्तियों में टाइफाइड बुखार का इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक्स की सहायता ली जाती है। यह एंटीबायोटिक्स सालमोनेला बैक्टीरिया को मारने में बहुत प्रभावी होती है। एंटीबायोटिक्स के अभाव में टाइफाइड बुखार की जटिलताओं जैसे- संक्रमण, निमोनिया, आंत में ब्लीडिंग और आंत में छिद्र हो जाने के कारण से लगभग 20 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हो जाती थी। लेकिन टाइफाइड बुखार के मरीज को एंटीबायोटिक्स देने और उसकी उचित देखभाल करने के बाद, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 1 से 2 प्रतिशत ही रह गई है।

आंत्र ज्वर के उपचार के तहत रोगी को सही तरीके से एंटीबायोटिक थेरेपी देने से उसकी हालत में एक से दो दिन के भीतर ही सुधार दिखाई देने लगता है। टाइफाइड बुखार का इलाज करने के लिए क्लोरम्फेनिकोल (Chloramphenicol) दवा का इस्तेमाल बहुत सालों से किया जा रहा है, क्योंकि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। टाइफाइड के इलाज के लिए अलग-अलग तरह के एंटीबायोटिक्स मरीज को दिये जाते हैं। ज्यादातर जगहों पर टाइफाइड के मरीज को सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) या ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) आदि दवाएं दी जाती हैं।

(और पढ़ें: टाइफाइड फीवर डाइट प्लान और चार्ट)

टाइफाइड बुखार से बचाव – Typhoid Fever prevention in Hindi

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि टाइफाइड बुखार सालमोनेला नामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो दूषित भोजन एवं पानी में पाया जाता है। इसलिए दूषित भोजन और पानी के सेवन में सावधानी बरतने से टाइफाइड बुखार से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा टाइफाइड से बचाव निम्न तरीको से किया जा सकता है-

  • इस बीमारी से बचने के लिए उच्च जोखिम वाली जगहों पर यात्रा करने से पहले टाइफाइड का वैक्सीन लगवाना चाहिए।
  • टाइफाइड बुखार से बचने के लिए हमेशा बोतल बंद पानी पीना चाहिए, या फिर उबले पानी का सेवन करना चाहिए।
  • अच्छी तरह से पका भोजन और गर्म भोजन करने से इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। ठंडा भोजन साल्मोनेला बैक्टीरिया पनपने के लिए अनुकूल हैं, इसलिए ठंडे भोजन से परहेज करें।
  • अधिक समय से कटे या छिले हुए फल खाने से बचना चाहिए। फलों को खाने से तुरंत पहले ही छिलका उतारें।  इस उपाय को अपनाकर आप इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।
  • खुली जगहों में रखे कोई भी खाद्य पदार्थ (foods) को खरीदकर न खाएं। यदि आप बाजार से पका हुआ भोज्य पदार्थ खरीद रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि वह ढका रखा हो और गर्म हो। 

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

टाइफाइड बुखार कारण, लक्षण और इलाज (Typhoid Fever, causes symptoms and treatment in hindi का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration