रिलेशनशिप टिप्स

जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें – What to do when love is one sided in Hindi

One sided love in Hindi माना जाता है कि वन साइडेड लव या एकतरफा प्यार वास्तव में प्यार नहीं होता है। इसका कारण यह है कि इसमें व्यक्ति का खुद पर नियंत्रण नहीं रहता है और वह एक ऐसे शख्स के प्यार में पागल रहने लगता है जिसको इसकी खबर तक नहीं होती है। शोध में पाया गया है कि एकतरफा प्यार में पड़ने के बाद जल्द ही इसके अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा कुछ मामलों में वन साइड लव काफी घातक हो सकता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप किसी से एकतरफा प्यार करते हैं तो आपको क्या करना चाहिए।

विषय सूची

1. एकतरफा प्यार क्या है – What is one-sided love in Hindi
2. एक तरफा प्यार होने पर करें ये काम – Tips for one sided love in Hindi

3. एकतरफा प्यार के नुकसान – Side effects of one sided love in hindi

एकतरफा प्यार क्या है – What is one-sided love in Hindi

जब हम किसी व्यक्ति से प्यार करते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि वह भी हमसे प्यार करता है या नहीं या जब हम किसी को चाहते हैं लेकिन उसके सामने कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं तो यह एकतरफा प्यार (one sided love) कहलाता है।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

एक तरफा प्यार होने पर करें ये काम – Tips for one sided love in Hindi

यह देखा गया है कि एकतरफा प्यार होने के बाद व्यक्ति सामने वाले से कुछ वैसी उम्मीद रखने लगता है जो कई मायनों में काफी फिल्मी हो जाता है। जैसे कि वे मेरी आंखों में देखकर पहचान ले कि मैं उसे प्यार करता या करती हूं आदि। वास्तव में इससे सिर्फ और सिर्फ अपना ही नुकसान होता है। आइये जानते हैं कि जब किसी से एकतरफा प्यार हो जाए तो क्या करें।

वन साइडेड लव होने पर दोस्ती करें – one sided love hone par dosti kare in hindi

अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो वन साइडेड लव में पड़ने से बेहतर है कि आप पहले उससे दोस्ती करें। दोस्ती हो जाने पर उससे अधिक से अधिक बातें करें, उसके साथ समय बीताएं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको उसे करीब से जानने का मौका तो मिलेगा ही साथ में वह भी आपको सही तरीके से समझ पाएगा। इससे आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि आप अब तक जिससे एकतरफा प्यार कर रही थीं वह सिर्फ आपसे दोस्ती रखना चाहता है या किसी और चीज का संकेत दे रहा है।

(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)

वन साइडेड लव होने पर प्यार का जल्द ही इजहार करें – one sided love hone par propose kare in hindi

यदि आप किसी लड़की को मन ही मन चाहते हैं या एकतरफा प्यार करते हैं तो उसे अपने प्यार का एहसास दिलाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, यानि आपको उसे अपने दिल की बात बतानी पड़ेगी। कई बार यह भी होता है कि सामने वाला बस आपका ही इंतजार कर रहा होता है कि आप अपने प्यार का इजहार करें। लेकिन जब आप अपनी तरफ से कोई संकेत नहीं दे पाते हैं तो उसे पता भी नहीं चल पाता है कि आप उससे प्यार करते हैं। इसलिए यह सोचने की बजाय की मेरा प्यार एकतरफा है या सिर्फ मैं ही प्यार करता हूं, वो नहीं, उससे अपने प्यार का इजहार करें। फिर आपका प्यार एक तरफा नहीं बल्कि दो तरफा हो जाएगा।

(और पढ़े –  लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)

एकतरफा प्यार में पड़ने पर सपने न बुनें – ek tarfa pyar hone par sapne na dekhe in hindi

कई बार यह भी होता है कि जब हमें कोई पसंद आ जाता है तो हम उसे लेकर मन ही मन ख्वाब बुनने लगते हैं और सपने देखने लगते हैं। एक स्टडी में पाया गया है कि एकतरफा प्यार वास्तव में बहुत ज्यादा खतरनाक होता है और कुछ परिस्थितियों में इसका प्रभाव डिप्रेशन के बराबर होता है। इसलिए जब तक यह न कन्फर्म हो जाए कि वह भी आपसे प्यार करता या करती है, आप उसे लेकर सपने न देखें। बेहतर हो कि आप जल्द से जल्द बात करके यह पता कर लें कि उसे भी आपसे प्यार है या नहीं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

एकतरफा मोहब्बत होने पर आशावादी बनें – ek tarfa pyar hone par aashavadi bane in hindi

ज्यादातर लोगों के साथ अक्सर यह होता है कि जब वह किसी के एकतरफा प्यार में होते हैं तो उधर से जवाब भी मिल जाता है कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता। इस स्थिति में आपको परेशान होने या हिम्मत हारने की बजाय उसे वहीं भूल जाना चाहिए। अगर वो आपको अस्वीकार कर देता है तो मातम बनाने की बजाय आशावादी बनें और यह सोचें कि आपकी जिंदगी में कोई बेहतर इंसान आने वाला है। इससे मन में नई उम्मीद जगेगी और एकतरफा प्यार के कारण आपका दिल नहीं टूटेगा।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

एक तरफा प्यार में पड़ने पर उससे जबरदस्ती न करें – ek tarfa pyar hone par zabardasti na kare in hindi

प्यार कोई जबरदस्ती की चीज नहीं है। इसलिए अगर आप किसी के साथ एकतरफा प्यार में हों और अंत में यह पता चले कि वह आपसे प्यार नहीं करता है या उसकी जिंदगी में पहले से ही कोई और है तो आप उसे प्यार करने के लिए जबरदस्ती न करें और ना ही कोई दबाव बनाएं। अगर वह पहले से ही किसी और को चाहता है तो वह आपकी जिंदगी में नहीं आ सकता। लेकिन जबरदस्ती करने पर आपकी टेंशन जरूर बढ़ सकती है। इसलिए बेहतर है कि अपना एकतरफा प्यार वहीं खत्म कर दें।

(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)

वन साइडेड लव होने पर पहले उसके बारे में पता कर लें – one sided love hone par uske bare mein jane in hindi

आप जिसे एकतरफा प्यार कर रहे हों जरूरी नहीं है कि वह आपके लायक हो। क्योंकि आजकल लोग सिर्फ सुंदरता देखकर एकतरफा प्यार में पड़ जाते हैं। इसलिए वन साइडेड लव में खुद को कष्ट देने से बेहतर है कि आप पहले उसके बारे में ठीक तरह से पता करें और जानें कि वह सच में प्यार करने लायक है या सिर्फ उसकी सुंदरता ही आपको आकर्षित कर रही है। यदि वह सच में अच्छा इंसान है तो उससे प्यार का इजहार करें अन्यथा एकतरफा प्यार से बाहर निकल आएं।

(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)

एक तरफा प्यार होने पर उसे लालच देकर करीब न लाएं – ek tarfa pyar hone par lalach dekar karib na aayein in hindi

कहा जाता है कि किसी का प्यार पाना इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख है। इसलिए अगर आप एकतरफा प्यार में हो और आपको यह पता चल जाए कि वह तो आपसे प्यार करता ही नहीं है तो उसे लालच देने की कोशिश न करें। कुछ लड़कियां और महिलाएं ‘मैं तुम्हें खुश कर दूंगी’ या ‘तुम्हारी हर इच्छा पूरी कर दूंगी’ जैसे शब्दों का सहारा लेकर प्यार पाना चाहती हैं। एकतरफा प्यार में आप ऐसा बिल्कुल भी न करें, वास्तव में यह बहुत खतरनाक होता है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)

एकतरफा प्यार के नुकसान – Side effects of one sided love in hindi

  • वन साइड लव में पड़ने के बाद व्यक्ति पहले की अपेक्षा ज्यादा परेशान रहने लगता है और उसके हावभाव भी बदल जाते हैं।
  • जब तक उसे यह नहीं पता चलता है कि सामने वाला भी उसे चाहता है या नहीं तब तक वह उसे लेकर मन ही मन रोमांटिक होता है और ख्वाब बुनने लगता है जिसका परिणाम घातक होता है।
  • एकतरफा प्यार में पड़ने पर जब सामने वाला व्यक्ति इग्नोर करता है तो इसका मन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है।
  • एक तरफा प्यार होने पर व्यक्ति कुछ भी सुनने को तैयार हो जाता है और कई बार अपनी सीमा लांघने की भी कोशिश करता है।
  • एकतरफा प्यार में जब यह पता चलता है कि सामने वाला उसे नहीं चाहता है तो वह खुद को या उसे चोट पहुंचाने की कोशिश करता है।
  • वन साइड लव में पड़ने पर व्यक्ति डिप्रेशन, चिंता और तनाव जैसी समस्याओं का शिकार हो जाता है।

(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago