फैशन और स्टाइल

अट्रैक्टिव कैसे दिखे – How To Look Attractive In Hindi

अट्रैक्टिव कैसे दिखे - How To Look Attractive In Hindi

How To Look Attractive In Hindi: अट्रैक्टिव कैसे दिखे? लड़का हो या लकड़ी हर किसी के मन में यह प्रश्न होता है। यदि आप भी स्टाइलिश और स्मार्ट कैसे दिखे इस बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको आकर्षक कैसे दिखे (Attractive Kaise Dikhe) इसके बारे में जानकारी देंगें।

किसी भी ओकेजन पर ट्रेंडी लुक पाने के लिए और आकर्षक दिखने के लिए यहाँ पर हम आपको कुछ टिप्स देंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से अट्रैक्टिव दिख सकते है। आइये स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखने के लिए टिप्स के बारे में विस्तार से जानते है।

अट्रैक्टिव कैसे दिखे – Attractive Kaise Dikhe

अट्रैक्टिव कैसे दिखे - Attractive Kaise Dikhe

आकर्षक दिखने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रखें।

(और पढ़ें – हैंडसम कैसे बने? जानें हैंडसम बनने की टिप्स)

अट्रैक्टिव दिखने के लिए बॉडी पोस्चर को सुधारे – Improve body posture to look attractive in Hindi

अट्रैक्टिव दिखने के लिए बॉडी पोस्चर को सुधारे - Improve body posture to look attractive in Hindi

यदि आप आकर्षक दिखना चाहते है तो शारीरिक मुद्रा का सही होने बहुत ही जरूरी होता है। इसके बिना आकर्षक लुक पाना मुश्किल है। आप हमेशा कॉन्फिडेंट पोस्चर बनाए रखकर अट्रैक्टिव दिख सकते है। क्योंकि यह आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आपका पोस्चर यह निर्धारित करता है कि बाकी लोग आपको कैसे देखेंगे अगर आप सीधी तनी पीठ, शोल्डर्स स्ट्रेट रखकर, गहरी सांस लेकर और सर ऊपर करके चलेंगे तो आप आकर्षक दिखेगे।

आकर्षक दिखने के लिए फेस क्लीन रखें – Keep face clean to look attractive in Hindi

आकर्षक दिखने के लिए फेस क्लीन रखें - Keep face clean to look attractive in Hindi

मनोवैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार कोई भी व्यक्ति आपके सबसे पहले आपके चेहरे को देखता है उसके बाद वह दूसरे अंगों को देखता है। इसलिए अपने फेस को साफ रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने चेहरे को साफ़ करने और फिर फेस पर कोई अच्छी कंपनी वाला क्रीम लगाएं। आपकी दिन में कम से कम 2-3 बार अपने मुंह को धोना चाहिए। ऐसा करने से फेस पर जमा धूल, मिट्टी निकल जाएगी और आप अट्रैक्टिव दिखने लगेंगे।

(और पढ़े – दाढ़ी रखना फायदेमंद है या नुकसानदायक)

स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहने – Improve dressing style to look stylish in Hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहने - Improve dressing style to look stylish in Hindi

स्मार्ट दिखने के लिए आप स्टाइलिश कपड़े पहनें। अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपको सबसे पहले आपकी ड्रेसिंग स्टाइल सुधार करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी पुरानी ड्रेसिंग स्टाइल आज से बदल डालिए और सबसे आउटडेटेड कपड़ों के बजाय लैटेस्ट और फैशनेबल कपड़े पहनें। इसके अलावा आप पूरी तरह से फिट कपड़े पहनें। लूस कपड़े आपके लुक्स को ख़राब कर देते है।

अट्रैक्टिव दिखने के लिए दांतों को साफ रखें – Keep teeth clean to look attractive in Hindi

अट्रैक्टिव दिखने के लिए दांतों को साफ रखें - Keep teeth clean to look attractive in Hindi

दांतों का पीलापन या फीकी चमक आपके आत्‍मविश्‍वास को कम कर सकता है। इसके लिए आप आने दातों को अच्छी तरह से साफ करें। साफ और सुंदर दांत रख कर आप अट्रैक्टिव दिख सकते है। जब आप किसी से बात करते है तो सबसे आपके दांत सबसे पहले नजर आते है। दांतों का पीलापन देखने में खराब लगता है जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ देता है। इसलिए आकर्षक दिखने के लिए किसी टीथ व्हाइटनिंग से दांतों को साफ रखें।

( यह भी पढ़ें – दांतों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय)

गुड लुकिंग दिखने के लिए फेस पर स्माइल रखें – Keep smile on face to look good in Hindi

गुड लुकिंग दिखने के लिए फेस पर स्माइल रखें - Keep smile on face to look good in Hindi

सुंदर मुस्कान हर किसी को आकर्षित करती है। फेस पर स्माइल रखना अट्रैक्टिव दिखने का सबसे आसान तरीका है। स्टाइलिश दिखने के लिए आप चेहरे पर मुस्कान रखें यह आपको सबसे अलग दिखने में भी मदद कर सकती हैं।

पुरुष अट्रैक्टिव कैसे दिखे – How To Look Attractive Men in Hindi

पुरुष अट्रैक्टिव कैसे दिखे - How To Look Attractive Men in Hindi

पुरुष हैंडसम और अट्रैक्टिव दिखने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें।

  • अट्रैक्टिव दिखने के लिए पुरुष अपनी हेयर स्टाइल अच्छी रखे। इसके लिए आप उस प्रकार की हेयर स्टाइल को चुने जो आप पर अच्छी लगती है।
  • स्मार्ट दिखने के लिए पुरुष अपनी दाड़ी को क्लीन करे, या आप दाड़ी को ट्रिम करके सेट भी कर सकते है।
  • लड़के अपनी पर्सनालिटी सुधार कर भी अट्रैक्टिव दिख सकते हैं। पर्सनालिटी सुधारने के लिए आप जिम कर सकते है। जिम करने से आपकी बॉडी को सही शेप मिलता है, मसल्स बनाने और सिक्स पैक बन जाते है।
  • लड़कों को स्मार्ट दिखने के लिए अच्छे शूज पहनना चाहिए। अच्छे और साफ़ शूज आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करते है।

(और पढ़े – लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम)

लड़कियां अट्रैक्टिव कैसे दिखे – How to look attractive girl in Hindi

लड़कियां अट्रैक्टिव कैसे दिखे - How to look attractive girl in Hindi

महिलाएं और लड़कियां ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • लड़कियां अट्रैक्टिव दिखने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे के बालों को हटाएं। ये आपके चेहरे की सुंदरता को ख़राब करते है। इसके लिए आप पार्लर भी जा सकती है।
  • आकर्षक दिखने के लिए महिलाएं अपर लिप्स और थ्रेडिंग कराएं।
  • लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए अपने बालों का खास ध्यान रखें, घने और लंबे बाल लड़कों को अधिक अट्रैक्ट करते है। आप सफेद बाल होने पर उनको कलर करें और एक अच्छे हेयर स्टाइल रखनें।
  • अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं अपने फिगर साइज को मेंटेन रखें। ब्रेस्ट एक्सरसाइज करके आप उनको सही शेप दे सकती है।
  • लड़ियाँ स्टाइलिश दिखने के लिए हाई हील सैंडल या चप्पल भी पहन सकती है।

(और पढ़े – लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं…)

अट्रैक्टिव कैसे दिखे (How To Look Attractive In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration