फैशन और स्टाइल

हैंडसम कैसे बने? जानें हैंडसम बनने की टिप्स – Handsome Kaise Bane Tips In Hindi

हैंडसम कैसे बने टिप्स - Handsome Kaise Bane Tips In Hindi

Handsome Kaise Bane: हर लकड़ा जानना चाहता है कि स्मार्ट और हैंडसम कैसे बने? स्टाइलिश बनने और सबसे अलग दिखने के लिए लड़के हर तरह की कोशिश करते है। यदि आप भी हैंडसम बनना चाहते है तो हम आपको हैंडसम बनने की टिप्स के बारे में जानकारी देंगे।

सबसे अलग दिखने वाले स्मार्ट और हैंडसम लड़के सभी लड़कियों को पसंद आते है। अगर आप भी किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो आपको अपने लुक्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैंडसम बनने के तरीके के बारे में बताएंगे।

हैंडसम बनने की टिप्स – Handsome Banne ki Tips in Hindi

हैंडसम बनने की टिप्स - Handsome Banne ki Tips in Hindi

अगर आप भी स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इसके लिए टिप्स को फॉलो करें।

(और पढ़े – लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम)

हैंडसम बनने के लिए ड्रेसिंग स्टाइल सुधारे – Improve dressing style to become handsome in Hindi

हैंडसम बनने के लिए ड्रेसिंग स्टाइल सुधारे - Improve dressing style to become handsome in Hindi

स्मार्ट और हैंडसम बनने के लिए आपको सबसे पहले आपकी ड्रेसिंग स्टाइल सुधार करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी पुरानी ड्रेसिंग स्टाइल आज से बदल डालिए और सबसे आउटडेटेड कपड़ों के बजाय लैटेस्ट और फैशनेबल कपड़े पहनें। इसके अलावा आप पूरी तरह से फिट कपड़े पहनें। लूस कपड़े आपके लुक्स को ख़राब कर देते है।

स्मार्ट बनने के लिए अपने पोस्चर पर ध्यान दें – Keep your postures perfect to be smart in Hindi

हैंडसम बनने की टिप्स पोस्चर को सही रखें। आप हमेशा कॉन्फिडेंट पोस्चर बनाए रखकर स्मार्ट लग सकते है। क्योंकि यह आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आपका पोस्चर यह निर्धारित करता है कि बाकी लोग आपको कैसे देखेंगे अगर आप सीधी तनी पीठ, शोल्डर्स स्ट्रेट रखकर, गहरी सांस लेकर और सर ऊपर करके चलेंगे तो आप हैंडसम दिखेगे।

हैंडसम बनने की टिप्स लुक्स पर ध्यान दें – Handsome Banne ki Tips improve your looks in Hindi

हैंडसम बनने की टिप्स लुक्स पर ध्यान दें - Handsome Banne ki Tips improve your looks in Hindi

स्टाइलिश बनने और सबसे अलग दिखने के लिए लुक को बेहतर करना बहुत जरूरी होता है। कुछ लड़के महीनों तक सेविंग नहीं करते हैं और दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर देवदास बने फिरते हैं। आप अपने लुक पर कितना ध्यान देते हैं और कितनी सफाई से रहते हैं यह हैंडसम बनने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। अगर आप चेहरे से सुस्त और आलसी लगते हैं तो ऐसे में स्मार्ट और हैंडसम नहीं देख सकते। अगर आप क्लिन सेव्ड रहना पसंद नहीं करते तो दाढ़ी सेट रखें ताकि चेहरे से स्टाइलिश दिखें।

(और पढ़े – दाढ़ी रखना फायदेमंद है या नुकसानदायक)

सुंदर दिखने के लिए हेयर स्टाइल अच्छी रखे – Keep the hairstyle nice to look Handsome in Hindi

सुंदर दिखने के लिए हेयर स्टाइल अच्छी रखे - Keep the hairstyle nice to look Handsome in Hindi

सुंदर और स्टाइलिश दिखने में आपके बाल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हैंडसम दिखने के लिए आप अपनी हेयर स्टाइल को अच्छी रखें। जब भी आप बाल कटाने जाए तो इस बात का ध्यान रखें की आपके लुक्स पर किस प्रकार की हेयर स्टाइल सूट होती है। किसी दूसरे की हेयर स्टाइल को देख कर उसके जैसे बाल न करें। यदि आप पर छोटे बाल अच्छे लगते है तो बाल छोटे रखें या बड़े रखें।

हैंडसम दिखने के लिए अपने चेहरे को साफ़ रखें – Keep your face clean to look Handsome in Hindi

हैंडसम दिखने के लिए अपने चेहरे को साफ़ रखें - Keep your face clean to look Handsome in Hindi

यदि आप फ्रेश और कूल दिखना चाहते है तो अपने फेस को क्लीन रखें। इसके लिए आप किसी अच्छे फेसवाश से अपने चेहरे को साफ़ करने और फिर फेस पर कोई अच्छी कंपनी वाला क्रीम लगाएं। आपकी दिन में कम से कम 2-3 बार अपने मुंह को धोना चाहिए। ऐसा करने से फेस पर जमा धूल, मिट्टी निकल जाएगी और आप हैंडसम दिखने लगेंगे।

हैंडसम बनने की टिप्स पर्सनालिटी सुधारे – Tips to become handsome, improve personality in Hindi

स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अपनी पर्सनालिटी सुधारना है। जब तक आपकी पर्सनालिटी सही नहीं होगी, हैंडसम दिखने के सभी तरीके बेकार रहेंगे। पर्सनालिटी सुधारने के लिए आप जिम कर सकते है। जिम करने से आपकी बॉडी को सही शेप मिलता है, मसल्स बनाने और सिक्स पैक बन जाते है। इसके बाद आपके ऊपर कपड़े भी फिट आते है और आप स्मार्ट दिखते है।

(और पढ़े – लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं…)

स्टाइलिश बनने के लिए फिटनेस अच्छी रखे – Keep fit to look Handsome in Hindi

स्टाइलिश बनने के लिए फिटनेस अच्छी रखे - Keep fit to look Handsome in Hindi

हैंडसम बनने के लिए अच्छी बॉडी फिटनेस बहुत जरूरी है। यदि आपका शरीर बहुत अधिक दुबला पतला है तो आपको अपनी बॉडी बनाने की जरूरत है। इसके अलावा यदि आपका शरीर भारी है और पेट बाहर निकल रहा है तो आपको अपने पेट को कम करने की जरूरत है। बॉडी बनाने के लिए और मोटापा कम करने के लिए आपको जिम ज्वाइन करना चाहिए।

स्मार्ट दिखने के लिए अच्छे शूज पहने – Wear nice shoes to look smart in Hindi

सिर्फ फिट शरीर और अच्छे कपड़े पहनने अकेल से आप हैंडसम नहीं दिख सकते है, इसके लिए आपको अच्छे शूज पहनना बहुत भी जरूरी होता है। एक कहावत है कि किसी व्यक्ति की औकाद उसके जूतों से जानी जा सकती है। आपको हैंडसम दिखने के लिए हमेशा अच्छे और साफ़ शूज पहनना चाहिए।

फेस पर स्माइल रख कर हैंडसम बनने – Be handsome with a smile on your face in Hindi

फेस पर स्माइल रख कर हैंडसम बनने - Be handsome with a smile on your face in Hindi

हँसता हुआ चेहरा सभी को अच्छा लगता है। आप भी स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए अपने फेस अपर स्माइल रखें।

हैंडसम कैसे बने टिप्स (Handsome Kaise Bane Tips In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration